An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



उत्तर शीट जन शिक्षा केंद्र स्तरीय प्रश्न पत्र कक्षा 2 और 3 हिंदी प्रभाग ओलंपियाड 2024 25 | word power championship

प्र-1. जिस चित्र की मध्य ध्वनि 'ल' है उस पर घेरा लगाइए
(A) गेंदा🏵️
(B) पेन🖊️
(C) गुलाब🌹
(D) सूरजमुखी🌻
उत्तर― (C) गुलाब

प्र-2. "वरुण" शब्द की प्रथम ध्वनि है-
(A) रू
(B) ल
(C) ण
(D) व
उत्तर― (D) व

प्र-3. दिए गए चित्र के लिए सही शब्द चुनिए-
🐰
(A) गाय
(B) खरगोश
(C) बिल्ली
(D) बकरी
उत्तर― (B) खरगोश

प्र-4. नीचे दिए शब्द में सही वर्ण से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए- "ज.........ज"
(A) हा
(B) का
(C) सा
(D) घा
उत्तर― (A) हा

प्र-5. "सौरभ" शब्द में कौन-सी मात्रा है-
(A)"ई" की मात्रा
(B) "औ" की मात्रा
(C)"ओ" की मात्रा
(D)"आ" को मात्रा
उत्तर― (B) "औ" की मात्रा

प्र.6. "अ+र+ह+र+" दिए गए वणों के मेल से बना शब्द है-
(A) अजगर
(B) शरबत
(C) अरहर
(D) टमाटर
उत्तर― (C) अरहर

प्र-7. "मकान" शब्द में शब्दांश है-
(A) का
(B) म
(C) न
(D) आन
उत्तर― (D) आन

प्र-8. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) भ्रमवीर
(B) धर्मवीर
(C) र्धमवीर
(D) धम्रवीर
उत्तर― (B) धर्मवीर

प्र-9. 'पाताल' शब्द का विलोम है-
(A) आकाश
(B) धरा
(D) पृथ्वी
(C) भूमिजा
उत्तर― (A) आकाश

प्र-10. "कड़क" शब्द का समान ध्वनि वाला शब्द चुनिए-
(A) भनक
(B) सड़क
(C) धनक
(D) मनन
उत्तर― (B) सड़क

प्र-11. अलग मात्रा वाला शब्द चुनकर घेरा लगाइए-
(A) भ्रम
(B) ग्रह
(C) शर्त
(D) क्रम
उत्तर― (C) शर्त

प्र-12. चार वर्ण ध्वनियों का समूह है-
(A) अचकन
(B) अचल
(C) अमन
(D) सजल
उत्तर― (A) अचकन

प्र-13. 'श्र' वर्ण है-
(A) स्वर
(B) द्वित्व व्यंजन
(C) संयुक्ताकार
(D) व्यंजन
उत्तर― (C) संयुक्ताकार

प्र- 14. "गीता जयपुर पहुँच गई होगी।" वाक्य में काल है-
(A) भविष्यकाल
(B) भूतकाल
(C) अनंतकाल
(D) वर्तमान काल
उत्तर― (A) भविष्यकाल

प्र-15. "आनंद" का समानार्थी शब्द है-
(A) हर्ष
(B) आश्चर्य
(C) विस्मय
(D) विषाद
उत्तर― (A) हर्ष

पद्यांश
दिए गए पद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
"चुन-चुन करके चिड़िया, अपना नीड़ बनाती है।
नन्ही सी चींटी को देखो, हर दम चलती जाती है।
मधुमक्खी ने कण-कण, करके अपना छत्ता जोड़ा।
गिर-गिर कर भी ऊपर चढ़ना, मकड़ी ने कब छोड़ा।"

प्र-16. दिए गए पद्यांश में लगातार चलने की बात किसके लिए की गई है-
(A) चिड़िया के
(B) चींटी के
(C) मधुमक्खी के
(D) मकड़ी के
उत्तर― (B) चींटी के

प्र-17. दिए गए पद्यांश में मकड़ी क्या करती है?
(A) अपना घर बनाती है।
(B) लगातार चलना सिखाती है।
(C) जोड़ना सिखाती है।
(D) गिरकर ऊपर चढ़ना सिखाती है।
उत्तर― (D) गिरकर ऊपर चढ़ना सिखाती है।

प्र-18. दिए गए पद्यांश में कौन-कौन से जीव जंतु आए हैं?
(A) चिड़िया, चींटी, मकड़ी, मच्छर
(B) चिड़िया, चींटी, बिल्ली, कबूतर
(C) चिड़िया, चींटी, मधुमक्खी, मकड़ी
(D) चिड़िया, चींटी, मक्खी, मकड़ी
उत्तर― (C) चिड़िया, चींटी, मधुमक्खी, मकड़ी

प्र-19. 'नीड़' शब्द का अर्थ है-
(A) घोंसला
(B) बाड़ा
(C) भवन
(D) गुफा
उत्तर― (A) घोंसला

प्र-20. मधुमक्खी ने अपना छत्ता कैसे जोड़ा-
(A) चुन-चुन कर
(B) बुन-बुन कर
(C) कण-कण कर
(D) चल चल कर
उत्तर― (C) कण-कण कर

ओलंपियाड क्विज हिन्दी की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. कक्षा 2 एवं 3 हेतु हिंदी ओलंपियाड के लिए 100 प्रश्न

कक्षा 2 एवं 3 हेतु हिंदी ओलंपियाड के लिए 100 प्रश्न https://edudurga.com/blog-single.php?i=185

ओलंपियाड क्विज अंग्रेजी कक्षा 2 व 3 की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. 100 प्रश्न अंग्रेजी (वर्ड पावर चैम्पियनशिप) कक्षा 2 व 3
2. अंग्रेजी ओलंपियाड 2023-24 कक्षा 2 व 3 की तैयारी हेतु प्रश्न पत्र
3. अंग्रेजी कक्षा 2 व 3 के लिए ओलंपियाड 2023-24 की तैयारी हेतु प्रश्न पत्र
4. जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा- 2 व 3 मॉडल उत्तर शीट विषय- अंग्रेजी 2022-23
5. मॉडल उत्तर शीट- अंग्रेजी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 2 एवं 3 सत्र 2022-23
7. ओलम्पियाड सत्र 100 प्रश्न अंग्रेजी (वर्ड पावर चैम्पियनशिप) कक्षा 2 व 3
8. ओलंपियाड अभ्यास प्रश्नपत्र अंग्रेजी (वर्ड पावर चैम्पियनशिप) कक्षा 2 व 3
9. ओलम्पियाड 2023-24 अंग्रेजी अभ्यास प्रश्न पत्र (Word power championship) कक्षा 2 व 3

ओलंपियाड क्विज गणित कक्षा 2 व 3 की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. कक्षा 2 व 3 हेतु गणित ओलम्पियाड 100 प्रश्न

ओलंपियाड क्विज 2023-24 की तैयारी हेतु कक्षा 2 व 3 की लिंक्स👇
1. ओलम्पियाड हेतु पुस्तकें एवं कक्षा 2 व 3 पूँछ की पूछ कहानी एवं अभ्यास प्रश्न

ओलंपियाड क्विज कक्षा 2 से 5 हिन्दी की तैयारी हेतु लिंक्स👇
कक्षा 2 से 5 तक हिंदी ओलंपियाड हेतु 100 प्रश्न

ओलंपियाड क्विज अंग्रेजी कक्षा 2 से 5 की तैयारी हेतु लिंक्स👇
2. कक्षा 2 से 5 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 16
3. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -2
4. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 25 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -5
5. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 75 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -4
6. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 100 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -1
7. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -9
8. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -8
9. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -7
10. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -6
11. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -3

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

उत्तर शीट जिला स्तरीय ओलम्पियाड 22 जनवरी 2025 विषय हिन्दी कक्षा 6th एवं 8th | District Level Olympiad 2025 Hindi Class 6th to 8th

इस भाग में जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता सत्र 2024-25 कक्षा 6 से 8 के विषय हिंदी के 50 प्रश्नों की उत्तर शीट यहां पर दी गई है।

Read more

जिला स्तरीय ओलंपियाड वर्ष 2023-24 कक्षा 4 और 5 विषय हिंदी के 50 प्रश्नों की उत्तर शीट | District Level olympiad Hindi class 4th and 5th

इस भाग में जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता कक्षा 4 एवं 5 के हिंदी भाग के 50 प्रश्नों के उत्तर शीट यहाँ अभ्यास हेतु दी गई है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe