An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



गणित ओलम्पियाड प्रतियोगिता 2023-24 कक्षा 2 व 3 हेतु 100 अभ्यास प्रश्न || Mathematics Olympiad for class 2 and 3

1. राधिका के पास कुछ बीज हैं। यदि उसे 6 बीज और मिल जाते हैं, तो उसके बीजों की संख्या 16 हो जाती है। राधिका के पास कितने बीज पहले से थे?
(a) 22
(b) 10
(c) 16
(d) 6
उत्तर– 10

2. एक खिलाड़ी क्रिकेट खेल रहा है। उसके 96 रन बन चुके हैं। उसे शतक बनाने के लिए कितन रन और बनाने होंगे?
(a) 96
(b) 100
(c) 4
(d) 2
उत्तर– 4

3. 100 में 10 कितनी बार शामिल है?
(a) 100
(b) 10
(c) 110
(d) 90
उत्तर– 10

4. संख्या 103 को इस तरह भी लिखा जा सकता है-
(a) 10+3
(b) 100+3
(c) 1+0+3
(d) 3+0+1
उत्तर– 100+3

5. आदित्य के पास निम्नलिखित तीन संख्या कार्ड हैं–
□ 6
□ 8
□ 9
इन सभी कार्डों का इस्तेमाल करते हुए वह तीन अंकों वाली कौन-सी सबसे बड़ी संख्या बना सकता है?
(a) 869
(b) 986
(c) 698
(d) 968
उत्तर– 986

6. 552 में दहाई के स्थान पर लिखे 5 का स्थानीय मान क्या होगा?
(a) 50
(b) 552
(c) 500
(d) 5
उत्तर– 50

7. 600+60+6 से बनने वाली संख्या है–
(a) 600
(b) 60
(c) 6
(d) 666
उत्तर– 666

8. 200, 190, 180, ............ इसी क्रम की अगली संख्या है-
(a) 200
(b) 170
(c) 180
(d) 190
उत्तर– 170

9. एक डीजल के टैंकर में 800 लीटर डीजल है, कुछ डीजल को एक दुकान पर दे दिया गया। अब टैंकर में 365 लीटर डीजल रह जाता है। टैंकर से कितना डीजल दिया गया?
(a) 800 लीटर
(b) 1165 लीटर
(c) 365 लीटर
(d) 435 लीटर
उत्तर– 435 लीटर।

10. राकेश के पास ₹872 थे। इसमें से राकेश ने ₹356 का एक खिलौना खरीदा अब राकेश के पास कितने रुपये शेष बचे?
(a) ₹516
(b) ₹426
(c) ₹615
(d) ₹120
उत्तर– ₹516

11. सचिन ने नीचे दी गई सब्जियाँ खरीदी।
गाजर ₹60 🥕🥕🥕🥕🥕
टमाटर ₹80 🍅🍅🍅🍅🍅
आलू ₹40 🥔🥔🥔🥔🥔
इन तीनों के लिए सचिन ने कितने रुपये चुकाये?
(a) ₹180
(b) ₹100
(c) ₹160
(d) ₹200
उत्तर– ₹180

12. नीचे कुछ आकृतियाँ दी गई हैं। इनमें से कितनी आकृतियों में केवल तीन भुजाएँ हैं?
◇□○☆∆○□◇∆◇☆ (a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर– दो।

13. एक स्कूल में 52 लड़के और 56 लड़कियाँ पढ़ रहे है, तो कुल कितने बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं?
(a) 106
(b) 108
(c) 110
(d) 98
उत्तर– 108

14. एक जंगल में 27 खरगोश तथा 48 गिलहरी हैं। दोनों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 75
(b) 615
(c) 27
(d) 48
उत्तर– 75

15. किसी ट्रेन के पहले डिब्बे में 132 व्यक्ति हैं। दूसरे डब्बे में 129 व्यक्ति हैं। पहले डिब्बे में दूसरे डिब्बे से कितने अधिक व्यक्ति हैं?
(a) 3
(b) 129
(c) 132
(d) 261
उत्तर– 3

16. एक नन्हा कछुए का बच्चा 33 साल का है। उसकी माँ 150 साल की है। उसकी माँ से नन्हा कछुआ कितना छोटा है?
(a) 117 साल
(b) 123 साल
(c) 17 साल
(d) 183 साल
उत्तर– 117 साल।

17. एक फूल की 4 पंखुड़ियाँ हैं। फूलों के एक गुच्छे में 12 फूल है। बताइये गुच्छे में कुल कितनी पंखुड़ियाँ हैं?
(a) 3
(b) 8
(c) 16
(d) 48
उत्तर– 48

18. अमर के पास 10 रुपये के 10 सिक्के हैं। बताइये उसके पास कुल कितने रुपये है?
(a) 10 रुपये
(b) 20 रुपये
(c) 100 रुपये
(d) 50 रुपये
उत्तर– 100 रुपये।

19. विद्यालय की एक बेंच पर 4 बच्चें बैठते हैं। बताइये ऐसी ही 12 बेंचो पर कितने बच्चे बैठेंगे?
(a) 48
(b) 412
(c) 16
(d) 12
उत्तर– 48

20. गीता फूलों के 10 गुच्छे लेकर आई। हर गुच्छे में 5 फूल हैं। बताइये गीता के पास कुल कितने फूल हैं?
(a) 5
(b) 50
(c) 2
(d) 15
उत्तर– 50

21. रेखा ने 132 राखियाँ बनाई। यदि वह एक पैकेट में 12 राखियों को पैक करती है, तो उसे कुल कितने पैकेट की आवश्यकता होगी?
(a) 144 पैकेट
(b) 1584 पैकेट
(c) 11 पैकेट
(d) 120 पैकेट
उत्तर– 11 पैकेट।

22. एक विद्यालय के प्रत्येक कमरे में 2 दरवाजे हैं। तो 5 कमरों में कुल कितने दरवाजे होंगे?
(a) 7
(b) 10
(c) 5
(d) 3
उत्तर– 10

23. 4 × 10 का मतलब है-
(a) 4 को 10 बार जोड़ के रूप में लिखना
(b) 10 को 4 बार जोड़ के रूप में लिखना
(c) 4 को 4 बार जोड़ के रूप में लिखना
(d) 10 को 10 बार जोड़ के रूप में लिखना
उत्तर– 10 को 4 बार जोड़ के रूप में लिखना।

24. चित्र में प्रत्येक पंक्ति में 5 फूल हैं। तो गुणन तथ्य के आधार पर कुल फूलों की संख्या होगी-
🌻🌻🌻🌻🌻
🌻🌻🌻🌻🌻
🌻🌻🌻🌻🌻
🌻🌻🌻🌻🌻
🌻🌻🌻🌻🌻
🌻🌻🌻🌻🌻
(a) 5 × 4
(b) 4 × 5
(c) 6 × 5
(d) 6 × 3
उत्तर– 6 × 5

25. गोलू प्रतिदिन 9 घंटे सोता है। एक सप्ताह में वह कुल कितने घंटे सोता है-
(a) 63
(b) 54
(c) 72
(d) 56
उत्तर– 63

26. एक ट्रे में 25 लड्डू हैं। यदि हम एक डिब्बे में 5 लड्डू रखें, तो सभी लड्डुओं को भरने के लिए कितने डिब्बों की आवश्यकता होगी?
(a) एक डिब्बा
(b) दो डिब्बे
(c) पाँच डिब्बे
(d) सात डिब्बे
उत्तर– पाँच डिब्बे।

27. संजू की कक्षा में पहले दिन 28 लड़के व 25 लड़कियाँ उपस्थित हुए तथा अगले दिन 49 लड़के व 42 लड़कियाँ उपस्थित हुए। बताइये दोनों दिनों में कुल कितने बच्चे उपस्थित हुए?
(a) 53
(b) 91
(c) 144
(d) 74
उत्तर– 144

28. राकेश के पास कुछ फूल हैं। यदि वह उसमें 15 फूल और मिला देता है, तो उसके फूलों की संख्या 32 हो जाती है। राकेश के पास पहले से कितने फूल थे?
(a) 32
(b) 15
(c) 17
(d) 47
उत्तर– 17

29. एक क्रिकेट खिलाड़ी 87 रन बना कर खेल रहा है। उसे शतक बनाने के लिए कितने रन चाहिए?
(a) 87 रन
(b) 13 रन
(c) 100 रन
(d) 187 रन
उत्तर– 13 रन।

30. एक खिलाड़ी 206 रन पर खेल रहा है। उसे तीसरा शतक बनाने के लिए कितने रन चाहिए?
(a) 300 रन
(b) 94 रन
(c) 194 रन
(d) 100 रन
उत्तर– 94 रन।

31. एक शतक और एक आधो शतक के बराबर कितने रन होते हैं?
(a) 100 रन
(b) 50 रन
(c) 150 रन
(d) 200 रन
उत्तर– 150 रन।

32. एक बल्लेबाज ने एक शतक और आधे शतक से दो ज्यादा रन बनाये, तो बल्लेबाज ने कुल कितने रन बनाये ?
(a) 52
(b) 152
(c) 102
(d) 150
उत्तर– 152

33. दो सौ इकसठ को ऐसे भी लिखा जा सकता है–
(a) 20061
(b) 261
(c) 2061
(d) 200061
उत्तर– 261

34. चार सौ पैंतालीस को ऐसे भी लिखते हैं–
(a) 400+40+5
(b) 40045
(c) 4045
(d) 400+400+45
उत्तर– 400+40+5

35. संख्या 110 को इस तरह भी लिखा जा सकता है–
(a) 11+0
(b) 10+1
(c) 100+10
(d) 1+1+0
उत्तर– 100+10

36. संख्या 642 में दहाई के स्थान पर लिखे अंक का स्थानीय मान क्या होगा?
(a) 600
(b) 40
(c) 400
(d) 2
उत्तर– 40

37. संख्या 374 में दहाई के स्थान पर लिखे अंक का स्थानीय मान होगा?
(a) 30
(b) 70
(c) 4
(d) 300
उत्तर– 70

38. संख्या 777 में इकाई के स्थान पर लिखे अंक 7 का स्थानीय मान होगा?
(a) 7
(b) 77
(c) 70
(d) 700
उत्तर– 7

39. संख्या 555 में सैकड़े के स्थान पर लिखे अंक 5 का स्थानीय मान होगा–
(a) 555
(b) 550
(c) 500
(d) 5
उत्तर– 500

40. शानू को 154 पत्थर मिले। करीम को कुल 48 पत्थर मिले। दोनों को कुल कितने पत्थर मिले?
(a) 202
(b) 2002
(c) 106
(d) 154
उत्तर– 202

41. ट्रेन के एक डिब्बे में 148 लोग हैं। दूसरे डिब्बे में 139 लोग हैं। दोनों डिब्बों में कुल मिलाकर कितने लोग हैं?
(a) 9
(b) 287
(c) 2717
(d) 148
उत्तर– 287

42. एक कारखाने में पहले दिन 390 बल्ब बने। दूसरे दिन 125 बल्ब बनें कारखाने में पहले दिन दूसरे दिन की अपेक्षा कितने अधिक बल्ब बनें?
(a) 255
(b) 265
(c) 515
(d) 390
उत्तर– 265

43. 10-10 के 15 नोटों के बराबर होगा–
(a) 150
(b) 15
(c) 100
(d) 1500
उत्तर– 150

44. आयताकार कागज में कोनों की संख्या होगी?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
उत्तर– 4

45. एक पैंट बनाने में 1 मीटर 20 सेंटीमीटर कपड़ा लगता है। यदि राकेश को 3 पैंट बनवाना है और उसके पास 2 मीटर 40 सेंटीमीटर कपड़ा है, तो उसे और कितने कपड़े की जरूरत होगी?
(a) 1 मीटर 20 सेंटीमीटर
(b) 2 मीटर 40 सेंटीमीटर
(c) 3 मीटर 60 सेंटीमीटर
(d) 3 मीटर
उत्तर– 1 मीटर 20 सेंटीमीटर।

46. 90 में 10 कितने बार शामिल है?
(a) 9
(b) 10
(c) 90
(d) 100
उत्तर– 9

47. 125 में 25 कितने बार शामिल है?
(a) 25
(b) 5
(c) 20
(d) 150
उत्तर– 5

48. एक टेबिल की लंबाई 4 पेंसिल के बराबर है यदि पेन्सिल की लम्बाई 18 से.मी. हो, तो टेबिल की लम्बाई क्या होगी?
(a) 52 से.मी.
(b) 72 से.मी.
(c) 4 मीटर
(d) 3 मीटर
उत्तर– 72 से.मी.।

49. एक कक्षा-कक्ष की लम्बाई एक बाँस से मापी गई। कुल लम्बाई मापने के लिए 10 बार बाँस का उपयोग हुआ। अगर बाँस की लम्बाई 50 से.मी. है, तो कमरे की लम्बाई होगी?
(a) 50 मीटर
(b) 5 मीटर
(c) 500 मीटर
(d) 6 मीटर
उत्तर– 5 मीटर।

50. एक स्कूल में 59 लड़कें और 69 लड़कियाँ पढ़ रहे हैं, तो उस स्कूल में कुल कितने बच्चे पढ़ते हैं?
(a) 138
(b) 128
(c) 10
(d) 118
उत्तर– 128

51. दीपा के पास 432 रुपये थे। उसने 125 रुपये के खिलौने खरीदे। अब दीपा के पास कितने रुपये बचे?
(a) 307 रुपये
(b) 557 रुपये
(c) 432 रुपये
(d) 125 रुपये
उत्तर– 307 रुपये।

52. 40 और 50 के बीच संख्या कौन सी होगी, जिसमें इकाई का अंक 5 हो।
(a) 45
(b) 54
(c) 95
(d) 55
उत्तर– 45

निर्देश– निम्न जानकारी व नक्शा देखकर प्रश्न क्रमांक 53 से 56 तक के प्रश्न के उत्तर दीजिए।
1. कॉलेज से इंजीनियरिंग कॉलेज की दूरी 5 कि.मी. है।
2. इंजीनियरिंग कॉलेज से स्कूल की दूरी 2 कि.मी. है।
3. स्कूल से कोठी चौराहा 500 मीटर है।
4. कोठी चौराहा से बाजार और बालिका स्कूल की दोनों की दूरी 500 मीटर है।
5. कॉलेज से कोठी चौराहा की दूरी 2 km 500 m है।
6. स्कूल से कॉलेज की दूरी 3 km है।
7. कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज के कोठी चौराहा क्या स्थित है।
8. बाजार से बालिका स्कूल की दूरी 2 km है।
9. कोठी चौराहा सबसे मध्य में स्थित है।

53. कॉलेज से कोठी चौराहा की दूरी क्या होगी?
(a) 5 km
(b) 2 km
(c) 2 km 500 m
(d) 500 km
उत्तर– 2 km 500 m

54. स्कूल से कॉलेज की दूरी होगी–
(a) 3 km
(b) 2 km
(c) 500 m
(d) 5 km
उत्तर– 3 km

55. कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज के बीचों-बीच क्या स्थित है?
(a) स्कूल
(b) बाजार
(c) कोठी चौराहा
(d) बालिका स्कूल
उत्तर– कोठी चौराहा।

56. बाजार से बालिका स्कूल की दूरी होगी–
(a) 500 मीटर
(b) 2 किलोमीटर
(c) 5 किलोमीटर
(d) 2 किलोमीटर 500 मीटर
उत्तर– 2 किलोमीटर।

57. रवि पहले 30 मिनट में रोटी और फिर अगले 20 मिनट में दाल बनाता है। रवि को दोनों बनाने में कुल कितना समय लगा?
(a) 30 मिनट
(b) 20 मिनट
(c) 50 मिनट
(d) 10 मिनट
उत्तर– 50 मिनट।

58. पोस्ट ऑफिस शाहिद के घर से 1 किलोमीटर दूर है और पोस्ट ऑफिस से स्कूल की दूरी 3 किलोमीटर है, तो बताइये उसको स्कूल जाने में घर से कितना चलना होगा?
(a) 1 किलोमीटर
(b) 2 किलोमीटर
(c) 3 किलोमीटर
(d) 4 किलोमीटर
उत्तर– 4 किलोमीटर।

59. स्कूल के पुस्तकालय से गत वर्ष में बंटी ने 27 किताबें पढ़ी और बबली ने 34 किताबें पढ़ी, तो बंटी ने बबली से कितनी कम किताबें पढ़ी?
(a) 27 किताबें
(b) 34 किताबें
(c) 61 किताबें
(d) 7 किताबें
उत्तर– 7 किताबें।

60. सचिन ने ₹185.50 को रेलवे का टिकट लिया। उसने ₹500 का नोट दिया। उसे टिकट के साथ कितने रुपए वापस मिलेंगे?
(a) ₹185.50
(b) 500 रूपये
(c) ₹685.50
(d) 314.50 रुपये
उत्तर– 314.50 रुपये।

61. दीपा अपने दोस्तों के साथ बाजार गई। उसने ₹60, ₹35 और ₹22 का सामान खरीदा। दीपा के पास ₹100 का नोट है। उसे बिल चुकाने के लिए अपने दोस्तों से कितने पैसे लेने होंगे?
(a) 100 रुपये
(b) 117 रुपये
(c) 17 रुपये
(d) 22 रुपये
उत्तर– 17 रुपये।

62. तीन दोस्त मिलकर क्रिकेट का एक बैट और गेंद खरीदना चाहते हैं बीना के पास 58.50 रुपये, रमन के पास 55.50 रुपये और वेणु के पास 28 रुपये हैं। कुल मिलाकर उनके पास कितने रुपये हैं?
(a) 142 रुपये
(b) 114 रुपये
(c) 58.50 रुपये
(d) 55.50 रुपये
उत्तर– 142 रुपये।

63. आयुष, अभिषेक और मोहनीश को छतरपुर से खजुराहो जाना है। छतरपुर से खजुराहो का टिकट 65 रुपये का है। तीन टिकटों के लिए उन्होंने 200 रुपये का नोट दिया, तो उन्हें टिकटों के साथ कितने रुपये वापस मिलेंगे?
(a) 200 रुपये
(b) 65 रुपये
(c) 5 रुपये
(d) 135 रुपये
उत्तर– 5 रुपये।

64. एक क्रिकेट मैच में श्रीलंका ने 310 रन बनाए और अभी तक भारत ने 160 रन बनाए हैं। भारत को जीतने के लिए और कितने रन चाहिए?
(a) 160
(b) 150
(c) 310
(d) 311
उत्तर– 150

65. राकेश के पास 370 रूपये हैं। उसने 120 रूपये की किताब और 5 रूपये का एक पेन खरीदा। अब उसके पास कितने रूपये बचे?
(a) 245
(b) 125
(c) 370
(d) 120
उत्तर– 245

66. राहुल और राज बीजों खेल रहे हैं। राहुल के पास 376 बीज और राज के पास 268 बीज हैं, राहुल के पास राज से कितने बीज अधिक हैं?
(a) 268
(b) 108
(c) 376
(d) 644
उत्तर– 108

67. टीना के पास 268 फूल है, शबनम के पास 159 फूल हैं, तो टीना के पास शबनम से कितने अधिक फूल हैं?
(a) 109
(b) 159
(c) 427
(d) 268
उत्तर– 109

68. माही के पास 950 रुपये हैं। उसने बाजार से 160 रुपये के लड्डू और 540 रुपये के कपड़े खरीदे। माही के पास अब कितने रुपये होंगे?
(a) 160 रुपये
(b) 250 रुपये
(c) 700 रुपये
(d) 950 रुपये
उत्तर– 250 रुपये।

69. लोकेश के पास 500 रूपये का नोट है। उसने 140 और 138 रूपये का सामसन खरीदा। अब उसके पास कितने रूपये शेष बचे?
(a) 278 रुपये
(b) 140 रुपये
(c) 222 रुपये
(d) 138 रुपये
उत्तर– 222 रुपये।

70. एक रेल के डिब्बे में 8 पहिए हैं। इंजन के साथ 18 डिब्बे लगे हैं, तो उसके डिब्बों में कुल कितने पहिए होंगे?
(a) 18
(b) 144
(c) 26
(d) 10
उत्तर– 144

71. बगीचे में 8 क्यारियाँ हैं। हर क्यारी में 12 पेड़ हैं। बगीचे में कुल पेड़ों की संख्या होगी?
(a) 12
(b) 8
(c) 96
(d) 20
उत्तर– 96

72. एक बगीचे में 7 आम के पेड़ हैं। हर एक पेड़ पर 56 आम के फल लगे हुए हैं, तो बगीचे में कुल कितने आम के फल लगे हैं?
(a) 392 आम
(b) 56 आम
(c) 156 आम
(d) 360 आम
उत्तर– 392 आम।

73. कक्षा में हर छात्र को 4 टॉफियाँ दी गईं। अगर कक्षा में 12 छात्र हैं, तो कुल कितनी टॉफियाँ बाँटी गईं?
(a) 12
(b) 48
(c) 16
(d) 4
उत्तर– 48

74. एक शाला प्रभारी द्वारा शाला के प्रत्येक छात्र को 6 कॉपी प्रदान की गई। अगर शाला में 44 छात्र हैं, तो शाला प्रभारी ने कुल कितनी कॉपी प्रदान की?
(a) 50
(b) 44
(c) 264
(d) 38
उत्तर– 264

75. राधा के पास बिस्कुट के 4 पैकेट हैं। हर पैकेट में 16 बिस्कुट हैं, राधा के पास कुल कितने बिस्कुट हैं?
(a) 4
(b) 16
(c) 64
(d) 12
उत्तर– 64

76. अंजली के पास 8 गाय और 4 भैंस हैं। हर एक गाय 3 लीटर और हर एक भैंस 5 लीटर दूध देती है, तो अंजली के पास कितना दूध होता होगा?
(a) 24 लीटर
(b) 44 लीटर
(c) 20 मीटर
(d) 8 लीटर
उत्तर– 44 लीटर।

77. एक किलो लड्डू में 16 लड्डू आते हैं। एक स्कूल में 32 बच्चे हैं। हर एक बच्चे को दो-दो लड्डू दिये जाने हैं, तो कितने किलो लड्डू की आवश्यकता होगी?
(a) 16 kg
(b) 64 kg
(c) 4 kg
(d) 2 kg
उत्तर– 4 kg

78. एक गौशाला में 158 गायें और 136 बैल हैं, तो गौशाला में दोनों मिलाकर कितने हुए?
(a) 294
(b) 158
(c) 136
(d) 22
उत्तर– 294

79. मोहित की दुकान में 144 आम, 74 संतरे, 25 तरबूज और 468 अमरुद हैं, तो उसकी दुकान में फलों की संख्या कितनी होगी?
(a) 243
(b) 711
(c) 686
(d) 468
उत्तर– 711

80. एक गाँव में 182 पुरुष, 168 महिलाएँ और 72 बच्चे हैं। उस गाँव की कुल जनसंख्या होगी?
(a) 182
(b) 168
(c) 422
(d) 350
उत्तर– 422

81. रहीम ने बाजार से 340 रुपये का गेहूँ और 256 रुपये का चना व 220 रुपये का चावल खरीदा। बताइए उसने बाजार से कितने रुपये का सामान खरीदा?
(a) 816 रुपये
(b) 596 रुपये
(c) 340 रुपये
(d) 256 रुपये
उत्तर– 816 रुपये।

82. महेश के पास 286 कंचे, राकेश के पास 289 कंचे और उमेश के पास 298 कंचे हैं, तो तीनों के पास कुल कितने कंचे हैं?
(a) 873
(b) 575
(c) 600
(d) 6243
उत्तर– 873

83. एक गाँव की प्राथमिक शाला में 108 बालिका, 98 बालक तथा माध्यमिक शाला में 96 बालक, 102 बालिका हैं। दोनों शालाओं के कुल कितने बच्चे हैं?
(a) 302
(b) 404
(c) 1304
(d) 2204
उत्तर– 404

84. एक स्कूल में 332 साइकिलें थी। अभी तक 98 बालकों और 108 बालिकाओं को साइकिलें बाँटी गई हैं, तो स्कूल में अब कितनी साइकिलें शेष रही?
(a) 332
(b) 206
(c) 126
(d) 108
उत्तर– 126

85. एक स्कूल में 146 बेंच एवं 46 कुर्सियाँ हैं, तो बेंच और कुर्सी की कुल संख्या होगी
(a) 100
(b) 192
(c) 146
(d) 46
उत्तर– 192

86. एक दुकान से रमन ने कुछ सामान खरीदा। एक गेंद 7 रुपये, 3 पेंसिल 5 रुपये प्रति पेंसिल, 7 टॉफी 1 रुपये प्रति टॉफी, तो रमन दुकानदार को कितने रुपये देगा?
(a) 13 रुपये
(b) 29 रुपये
(c) 24 रुपये
(d) 39 रुपये
उत्तर– 29 रुपये।

87. एक प्राथमिक शाला में पोषण के रूप में दी जाने वाली रोटी प्रति छात्र 125 ग्राम है, तो शाला में उपस्थित 182 छात्रों के लिए कितना आटा व्यय होगा?
(a) 182 ग्राम
(b) 125 ग्राम
(c) 22750 ग्राम
(d) 307 ग्राम
उत्तर– 22750 ग्राम।

88. राकेश ने 8 गेंद, 20 रुपये प्रति गेंद के भाव खरीदी और रमेश ने भी ऐसी ही 8 गेंद 25 रुपये के भाव से खरीदी तो रमेश ने राकेश से कितने रुपये अधिक उन गेंदों के लिए दिये?
(a) 20 रुपये
(b) 40 रुपये
(c) 25 रुपये
(d) 75रुपये
उत्तर– 40 रुपये।

89. मोनू ने 2 किलोग्राम मटर खरीदी। 300 ग्राम मटर का उपयोग सब्जी में कर लिया। अब उसके पास कितनी मटर रह गई?
(a) 2 किलो 300 ग्राम
(b) 300 ग्राम
(c) 1 किलो 700 ग्राम
(d) 2 किलो
उत्तर– 1 किलो 700 ग्राम।

90. बब्लू ने एक दुकान पर 2 किलो मूँग, 3 किलो 500 ग्राम गेहूँ और 4 किलो 200 ग्राम चावल बेचे। उसने कुल कितना अनाज बेचा?
(a) 9 किलो
(b) 9 किलो 700 ग्राम
(c) 5 किलो 500 ग्राम
(d) 5 किलो
उत्तर– 9 किलो 700 ग्राम।

91. मोहिनी ने 2 किलो ग्राम मूंग दाल, 6 किलो 300 ग्राम चावल और 6 किलो 700 ग्राम अरहर दाल खरीदी, तो उसने कुल कितने ग्राम अनाज खरीदा?
(a) 14 किलोग्राम
(b) 15 किलोग्राम
(c) 12 किलोग्राम
(d) 16 किलोग्राम
उत्तर– 15 किलोग्राम।

92. मिंकू के पास 40 लड्डू हैं। वह उन्हें 8 बक्सों में बराबर-बराबर रखती है। हर बक्सों में लड्डू की संख्या होगी?
(a) 5
(b) 8
(c) 4
(d) 32
उत्तर– 5

93. 36 केलों को 6 बंदरों में बराबर-बराबर बाँटने पर, हर बन्दर को कितने केले मिलेंगे?
(a) 30
(b) 6
(c) 36
(d) 42
उत्तर– 6

94. एक मेज पर 42 मोमबत्तियाँ हैं, उन्हें 3 बक्सों में बराबर-बराबर रखने पर हर बाक्स में मोमबत्तियों की संख्या होगी?
(a) 3
(b) 7
(c) 14
(d) 45
उत्तर– 14

95. 25 तितलियों को 5 समूह में बराबर-बराबर बाँटने पर, हर समूह में तितलियों की संख्या होगी ?
(a) 20
(b) 5
(c) 25
(d) 30
उत्तर– 5

96. नेहा ने 36 किलो आलू बेचे। तीन व्यक्तियों ने बराबर-बराबर मात्रा में आलू खरीदे। प्रत्येक व्यक्ति ने कितने किलो आलू खरीदे?
(a) 12 किलो
(b) 36 किलो
(c) 30 किलो
(d) 39 किलो
उत्तर– 12 किलो।

97. 27 किलो आम को 9 लोगों ने बराबर-बराबर मात्रा में बाँटने पर, प्रत्येक को कितने-कितने आम मिलेंगे?
(a) 27 किलो
(b) 3 किलो
(c) 9 किलो
(d) 18 किलो
उत्तर– 3 किलो।

98. रीना ने 83 रुपये का रेलवे का टिकट लिया। उसने 200 रुपये का नोट दिया। उसे टिकट के साथ कितने रुपये वापस मिलेंगे?
(a) 117
(b) 17
(c) 200
(d) 83
उत्तर– 117

99. यदि एक मकड़ी के आठ पैर हैं, तो 3 मकड़ियों के पैरों की संख्या होगी?
(a) 3 × 8
(b) 3 + 8
(c) 3 ÷ 8
(d) 3 - 8
उत्तर– 3 × 8

100. एक कक्षा में 12 टेबिल हैं। हर टेबिल की 4 टाँगे हैं। कक्ष में सभी टेबिलों की कुल कितनी टाँगे हैं?
(a) 12 × 4
(b) 12 ÷ 4
(c) 12 + 4
(d) 12 - 4
उत्तर– 12 × 4

ओलंपियाड क्विज 2023-24 की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. ओलम्पियाड rsk द्वारा निर्धारित कक्षा 6 से 8 हेतु सभी 8 लाइब्रेरी पुस्तकों की कहानियाँ व प्रश्न
2. RSK निर्धारित पुस्तक "माफ नहीं करने वाला बंदर" कहानी व अभ्यास प्रश्न
3. पर्यावरण ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा 4 व 5 के लिए 100 प्रश्न
2. प्रश्न मंच ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा हेतु अभ्यास के लिए 100 प्रश्न
3. कक्षा 6 से 8 हेतु प्रश्न मंच की तैयारी हेतु 100 प्रश्न
4. कक्षा 6 से 8 हेतु प्रश्न मंच (सामाजिक विज्ञान) की तैयारी हेतु 100 प्रश्न

ओलंपियाड क्विज 2023-24 की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. कक्षा 2 एवं 3 हेतु हिंदी ओलंपियाड के लिए 100 प्रश्न
2. ओलम्पियाड हेतु पुस्तकें पूँछ की पूछ कहानी एवं अभ्यास प्रश्न
3. प्रश्न मंच ओलंपियाड प्रतियोगिता हंड्रेड क्वेश्चंस
4. पर्यावरण के 100 प्रश्न ओलम्पियाड प्रतियोगिता2023-24
5. प्रश्न बैंक से गणित कक्षा 6 के 70 प्रश्न
6. प्रश्न बैंक से गणित कक्षा 6 के 100 प्रश्न
7. 100 प्रश्न वर्ड पावर चैम्पियनशिप कक्षा 2 व 3
8. ओलंपियाड प्रतियोगिता की तैयारी हेतु कक्षा 6 से 8 के लिए विज्ञान के प्रश्न
9. ओलंपियाड प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 हिंदी विशिष्ट 100 प्रश्न
10. ओलंपियाड आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण 27 बिंदु

अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 2023-24 की तैयारी हेतु प्रश्नोत्तरी की लिंक्स👇
1. अंग्रेजी ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 अभ्यास हेतु 100 प्रश्न
2. ओलम्पियाड सत्र 2023-24 100 प्रश्न कक्षा 2 व 3
3. ओलम्पियाड 2023-24 अंग्रेजी (कक्षा 4 व 5 हेतु अभ्यास प्रश्न पत्र)
4. कक्षा 2 व 3 की तैयारी हेतु ओलंपियाड 2023-24 पत्र पत्र
5. ओलंपियाड 2023-24 कक्षा 2 व 3 की तैयारी हेतु पत्र पत्र
6. कक्षा 2 व 3 के लिए ओलंपियाड 2023-24 की तैयारी हेतु पत्र पत्र
7. कक्षा 2 English Reader से ओलम्पियाड हेतु प्रश्न
8. ओलम्पियाड 2023-24 अंग्रेजी अभ्यास प्रश्न पत्र (Word power championship) कक्षा 2 व 3
9. अंग्रेजी कक्षा 4 व 5 ओलम्पियाड 2023-24 अभ्यास प्रश्न पत्र (Word power championship)
10. ओलम्पियाड परीक्षा 2023-24 कक्षा 6 से 8 विषय गणित तैयारी

मॉडल आंसर शीट ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा 2022-23
1. मॉडल उत्तर शीट- ENGLISH ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
2. मॉडल उत्तर शीट- ENGLISH ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
3. मॉडल उत्तर शीट- सामान्य ज्ञान ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
4. मॉडल उत्तर शीट- अंग्रेजी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 4 एवं 5 सत्र 2022-23
5. मॉडल उत्तर शीट- अंग्रेजी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 2 एवं 3 सत्र 2022-23
6. मॉडल उत्तर शीट- गणित ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
7. मॉडल उत्तर शीट-हिन्दी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23

अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज (प्राथमिक स्तर) से संबंधित वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें
1. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 100 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -1
2. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -2
3. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -3
4. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 75 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -4
5. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 25 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -5
6. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -6
7. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -7
8. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -8
9. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -9
10. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 4th व 5th के लिए 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -10
11. कक्षा 2 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -11
12. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -12
13. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 13
14. कक्षा 2 व 3 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 14
15. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 15
16. प्राइमरी स्तर के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 16
17. प्राइमरी स्तर कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 17
18. प्राइमरी स्तर अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 18
19. प्राइमरी स्तर कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 19
20. कक्षा 3 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 20
21. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -21
22. ग्रामर पार्ट प्राइमरी स्तर अंग्रेजी ओलंपियाड वैकल्पिक प्रश्न भाग -22
23. अंग्रेजी रीडर से ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -23
24. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -24
25. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 100 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -25
26. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -26

ओलम्पियाड क्विज हेतु विज्ञान विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 1
2. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 02
3. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 03
4. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04
5. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 05
6. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 06
7. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 07
8. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 08
9. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 09
10. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 10
11. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 11
12. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 12
13. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 13
14. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 25 उत्तर सहित, भाग - 14
15. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 100 उत्तर सहित, भाग - 15

माध्यमिक स्तर ओलम्पियाड क्विज हेतु अंग्रेजी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. अंग्रेजी ओलंपियाड - माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 कुल 100 प्रश्न, भाग -01
2. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 25 प्रश्न हल सहित, भाग -02
3. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 03
4. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04

ओलम्पियाड क्विज हेतु हिन्दी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. हिन्दी ओलंपियाड 110 प्रश्न कक्षा 6 से 8,भाग - 1
2. हिन्दी ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 2
3. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 3
4. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 4
5. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 100 प्रश्न, भाग - 5

ओलम्पियाड क्विज हेतु गणित विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 हल सहित प्रश्न भाग - 1
2. गणित वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 50 प्रश्न, भाग - 2
3. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) प्रश्न, भाग - 3
4. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 4
5. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 5
6. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 06
7. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 07
8. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 08
9. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 09
10. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 10
11. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 11
12. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 12
13. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 13
14. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 14
15. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 15

ओलम्पियाड क्विज हेतु सामान्य ज्ञान के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 112 प्रश्न (हल सहित), भाग - 1
2. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 2
3. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 3
4. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 4
5. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 5 6. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 6
7. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 7
8. ओलम्पियाड 2023-24 पर्यावरण अध्ययन कक्षा 3 से 5 || Olympiad 2023-24 Environmental Studies Class 3 to 5
9. ओलम्पियाड 2023-24 गणित कक्षा 6 से 8 || Olympiad 2023-24 Maths Class 6 to 8
10. English Olympiad 2023-24 Class 6 to 8

ओलम्पियाड क्विज हेतु सामान्य ज्ञान के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. English Olympiad 2023-24 Class 6 to 8
2. Olympiad 2023-24 English Class 6 to 8

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 सामाजिक विज्ञान Modal Answer शीट जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2023-24 || Modal answer sheet Olympiad

जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता सत्र 2023-24 कक्षा 6 से 8 विषय सामाजिक विज्ञान प्रश्न मंच की मॉडल आंसर शीट यहाँ देखें।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe