An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



विज्ञान ओलम्पियाड प्रतियोगिता अभ्यास प्रश्न (हल सहित) || Science Olympiad 100 Questions for practice

1. किस पौधे की जड़ को भोजन के रूप में उपयोग करते है?
(a) आम
(b) पालक
(c) मूली
(d) ककड़ी
उत्तर– मूली।

2. बाघ कैसा प्राणी है–
(a) शाकाहारी
(b) मांसाहारी
(c) सर्वाहारी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– मांसाहारी।

3. पनीर कहाँ से प्राप्त होता है?
(a) पौधे से
(b) जन्तु से
(c) दोनों से
(d) कोई नहीं
उत्तर– जन्तु से।

4. चावल में उपस्थित होता है–
(a) स्टार्च
(b) प्रोटीन
(c) वसा
(d) विटामिन्स
उत्तर– स्टार्च।

5. विटामिन सी की कमी से होने वाला प्रमुख रोग है–
(a) रतौंधी
(b) घेंघा
(c) स्कर्वी
(d) बेरी-बेरी
उत्तर– स्कर्वी।

6. निम्नांकित में से भोजन में आयरन का स्त्रोत होते हैं–
(a) फल एवं हरी पत्तेदार सब्जियाँ
(b) अनाज
(c) दूध
(d) दही
उत्तर– फल एवं हरी पत्तेदार सब्जियाँ।

7. सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में बनने वाले विटामिन का नाम है–
(a) विटामिन सी
(b) विटामिन डी
(c) विटामिन ए
(d) विटामिन के
उत्तर– विटामिन डी।

8. मोटापे का प्रमुख कारण हमारे भोजन में किस पदार्थ की अधिकता से होता है–
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) प्रोटीन
(c) वसा
(d) खनिज
उत्तर– वसा।

9. नारियल तंतु से बनी वस्तु है–
(a) सूती वस्त्र
(b) रस्सी
(c) खिलौना
(d) कुछ भी नहीं
उत्तर– रस्सी।

10. पॉली एस्टर एक तंतु है–
(a) प्राकृतिक तंतु
(b) संश्लिष्ट तंतु
(c) मिश्रित तंतु
(d) कोई नहीं
उत्तर– संश्लिष्ट तंतु।

11. कपास के पौधे के कौन से भाग से रूई प्राप्त होती है–
(a) तना से
(b) फल से
(c) पुष्प से
(d) पत्ती से
उत्तर– फल से।

12. निम्नलिखित में से अल्प पारदर्शी (पारभासी वस्तु है–
(a) काँच
(b) कागज
(c) बटर पेपर
(d) चद्दर
उत्तर– बटर पेपर।

13. जल में विलेय पदार्थ कौन सा है?
(a) मिट्टी
(b) शक्कर
(c) तेल
(d) चाक पावडर
उत्तर– शक्कर।

14. दाल में से कंकड़ हाथ द्वारा अलग करना पृथक्करण की कौन सी विधि है?
(a) निष्पावन
(b) थ्रेसिंग
(c) चालन
(d) हस्तचयन
उत्तर– हस्तचयन।

15. पानी में घुले हुए नमक को पृथक करने के लिए कौन सी विधि उपयोग में लायी जाती है?
(a) निष्पावन
(b) वाष्पन
(c) चालन
(d) निस्पंदन
उत्तर– वाष्पन।

16. डंडियों से अनाज कणों को पृथक करना कहलाता है–
(a) थ्रेसिंग
(b) निष्पावन
(c) अवसादन
(d) निस्तारण
उत्तर– थ्रेसिंग।

17. उत्क्रमणीय परिवर्तन का उदाहरण है–
(a) आटे से रोटी बनाना
(b) पानी से बर्फ का बनना
(c) लकड़ी का जलना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– पानी से बर्फ का बनना।

18. बैलगाड़ी में पहिए पर लोहे की पट्टी को गर्म करके चढ़ाया जाता है, जो एक उदाहरण है–
(a) उत्क्रमणीय परिवर्तन का
(b) अनुत्क्रमणीय परिवर्तन
(c) दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– उत्क्रमणीय परिवर्तन का।

19. कागज को मोड़कर विभिन्न प्रकार के खिलौने बनाये जा सकते हैं, जिसे पुनः कागज में बदला जा सकता है। यह कैसा परिवर्तन है–
(a) उत्क्रमणीय परिवर्तन
(b) अनुत्क्रमणीय परिवर्तन
(c) दोनों प्रकार का
(d) कोई नहीं
उत्तर– उत्क्रमणीय परिवर्तन।

20. शाक पौधे का उदाहरण कौन सा है?
(a) आम
(b) अमरूद
(c) पालक
(d) पीपल
उत्तर– पालक।

21. ऐसे पौधे जिनका तना भूमि पर फैल कर वृद्धि करता है। उन्हें कहते हैं–
(a) आरोही पौधा
(b) अवरोही पौधा
(c) विसर्पी लता
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– विसर्पी लता।

22. पत्ती का वह भाग जिसके द्वारा वह तने से जुड़ी रहती है, कहलाता है–
(a) पर्णवृन्त
(b) पर्णाधार
(c) शिरा
(d) फलक
उत्तर– पर्णवृन्त।

23. पौधे प्रकाश संश्लेषण के दौरान कौन सी गैस उत्सर्जित करते है?
(a) कार्बन डाई ऑक्साइड
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन
(d) सल्फर डाई ऑक्साइड
उत्तर– ऑक्सीजन।

24. पौधे की पत्तियों द्वारा जल वाष्प का निकलना, ......... कहलाता है
(a) वाष्पीकरण
(b) वाष्पोत्सर्जन
(c) उत्सर्जन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– वाष्पोत्सर्जन।

25. निम्नलिखित में से किसमें मूसला जड़ पाई जाती है?
(a) गेहूँ
(b) मक्का
(c) चावल
(d) चना
उत्तर– चना।

26. पुष्प का रंगीन भाग कहलाता है–
(a) बाह्य दल
(b) पंखुड़ी
(c) पुंकेसर
(d) पुष्पवृन्त
उत्तर– पंखुड़ी।

27. पुष्प के केन्द्रीय भाग को क्या कहते हैं?
(a) पुमंग
(b) अण्डाशय
(c) बाह्य दल
(d) पुष्पासन
उत्तर– अण्डाशय।

28. जड़ों से पत्तियों तक जल एवं खनिज किसके द्वारा स्थानान्तरित होते हैं?
(a) फल द्वारा
(b) तने द्वारा
(c) पुष्प द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– तने द्वारा।

29. हमारे शरीर में कब्जा संधि कहाँ पाई जाती है?
(a) कुहनी एवं घुटने में
(b) कंधे में
(c) गर्दन में
(d) खोपड़ी की अस्थियों में
उत्तर– कुहनी एवं घुटने में।

30. हमारे शरीर में उपास्थि किस अंग के साथ पाई जाती है?
(a) खोपड़ी के ऊपर
(b) नाक एवं कान का अग्र भाग
(c) उंगलियों में
(d) कहीं नहीं
उत्तर– नाक एवं कान का अग्र भाग।

31. मछलियों में श्वसन के लिए गिल्स पाये जाते हैं, जो किस प्रकार का अनुकूलन है–
(a) मरूस्थलीय अनुकूलन
(b) जलीय अनुकूलन
(c) स्थलीय अनुकूलन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– जलीय अनुकूलन।

32. चट्टान, मिट्टी, वायु एवं जल क्या हैं?
(a) जैविक घटक
(b) अजैविक घटक
(c) जीव
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– अजैविक घटक।

33. मरूस्थलीय पौधों की पत्तियाँ काँटों में रूपान्तरित हो जाती हैं–
(a) जल हानि को रोकने के लिए
(b) पशुओं से बचने के लिए
(c) उक्त दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर– जल हानि को रोकने के लिए।

34. कुछ जलीय पौधे पानी की सतह पर तैरते हैं, इनका तना होता है–
(a) मांसल एवं वायु अवकाश युक्त
(b) ठोस
(c) लंबा
(d) पतला
उत्तर– मांसल एवं वायु अवकाश युक्त।

35. गमले में लगा पौधा खिड़की से आते हुए सूर्य के प्रकाश की ओर मुड़ जाता है। क्यों?
(a) जल उद्दीपन के कारण
(b) वायु उद्दीपन के कारण
(c) प्रकाश उद्दीपन के कारण
(d) खनिज के कारण
उत्तर– प्रकाश उद्दीपन के कारण।

36. एक मीटर में कितने सेन्टीमीटर होते हैं?
(a) 50 से.मी.
(b) 100 से.मी.
(c) 1000 से.मी.
(d) 1500 से.मी.
उत्तर– 100 से.मी.।

37. किसी वक्रीय (टेडी मेड़ी) रेखा की लम्बाई कैसे मापते हैं?
(a) स्केल के द्वारा
(b) वालिस्त से
(c) धागों की सहायता से
(d) डंडे से
उत्तर– धागों की सहायता से।

38. वर्तुल गति का उदाहरण है–
(a) बस की गति
(b) चींटी की गति
(c) झूले की गति
(d) पंखे की गति
उत्तर– पंखे की गति।

39. झूले की गति कौन सी गति का उदाहरण है?
(a) रैखिक गति
(b) वृत्ताकार गति
(c) आवर्ती गति
(d) वक्रीय गति
उत्तर– आवर्ती गति।

40. 5000 मीटर बराबर कितने किलोमीटर होते हैं?
(a) 500 कि.मी.
(b) 50 कि.मी.
(c) 5 कि.मी.
(d) एक कि.मी.
उत्तर– 5 कि.मी.।

41. सूर्यग्रहण के समय हमें सूर्य की तरफ सीधे कदापि नहीं देखना चाहिये। क्योंकि–
(a) तीव्र तापक्रम उत्पन्न होता है
(b) पराबैंगनी किरणें निकलती हैं
(c) सूर्य में धब्बे होते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– पराबैंगनी किरणें निकलती हैं।

42. दर्पण के सामने जाने पर उसमें अपना प्रतिबिम्ब दिखता है। इस घटना को क्या कहते हैं?
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) पारदर्शिता
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– परावर्तन।

43. पेरिस्कोप में लगे होते हैं–
(a) दर्पण
(b) लैंस
(c) दर्पण एवं लैंस
(d) काँच
उत्तर– दर्पण।

44. छाया बनाने वाले वस्तुएँ होती हैं–
(a) पारदर्शी
(b) पारभासी
(c) अपारदर्शी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– अपारदर्शी।

45. एक विद्युत सेल में कितने टर्मिनल होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर– दो।

46. बल्ब केवल तभी दीप्त होता है, जब परिपथ में–
(a) विद्युत प्रवाह रूक जाता है
(b) विद्युत प्रवाहित होती है
(c) स्विच बंद होता है
(d) फ्यूज गल जाता है
उत्तर– विद्युत प्रवाहित होती है।

47. वे पदार्थ जो चुम्बक को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, कहलाते हैं-
(a) अनुचुम्बकीय
(b) अचुम्बकीय
(c) चुम्बकीय
(d) विद्युत चालक
उत्तर– चुम्बकीय।

48. चुम्बकीय सुई किस दिशा में ठहरती है?
(a) उत्तर दिशा
(b) दक्षिण दिशा
(c) उत्तर-दक्षिण दिशा
(d) पूर्व-पश्चिम दिशा
उत्तर– उत्तर-दक्षिण दिशा।

49. जल को वाष्प में परिवर्तित करने का प्रक्रम कहलाता है–
(a) वाष्पोत्सर्जन
(b) वाष्पीकरण
(c) हिमीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– वाष्पीकरण।

50. पृथ्वी के चारों ओर फैली वायु की परत को कहते हैं–
(a) वायुमण्डल
(b) जलमण्डल
(c) स्थलमण्डल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– वायुमण्डल।

51. भूमि में पोषक तत्वों की पूर्ति किसके द्वारा होती है–
(a) उर्वरक
(b) फसल चक्र
(c) खाद
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर– उपर्युक्त सभी।

52. पौधों में जल का स्थानान्तरण जड़ों से पत्तियों की ओर लम्बी पतली नलिकाओं द्वारा होता हैं, जिन्हें कहते हैं–
(a) स्टोमेटा
(b) जाइलम
(c) फ्लोएम
(d) तना
उत्तर– जाइलम।

53. प्रकाश संश्लेषण में क्या आवश्यक नहीं है?
(a) सूर्य का प्रकाश
(b) क्लोरोफिल
(c) पानी
(d) नाइट्रोजन
उत्तर– नाइट्रोजन।

54. ऐसे जीव जो पादप एवं जन्तु दोनों का भोजन के रूप में उपयोग करते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
(a) शाकाहारी
(b) मांसाहारी
(c) सर्वाहारी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– सर्वाहारी।

55. बच्चों में दाँतों की संख्या होती है–
(a) 32
(b) 30
(c) 20
(d) 12
उत्तर– 20

56. मानव शरीर की सबसे बड़ी अंतःस्त्रावी ग्रन्थि का क्या नाम है?
(a) अग्नाशय
(b) यकृत
(c) लार ग्रंथि
(d) पित्ताशय
उत्तर– यकृत।

57. निम्नांकित में से एक प्राकृतिक रेशा कौन-सा है?
(a) रेयान
(b) कॉटन
(c) प्लास्टिक
(d) नायलॉन
उत्तर– कॉटन।

58. रेशम प्राप्त किया जाता है–
(a) भेड़ के बालों से
(b) जूट से
(c) कोकून से
(d) कॉटन बॉल से
उत्तर– कोकून से।

59. ऊन कहाँ से मिलता है?
(a) जन्तुओं से
(b) पौधों से
(c) दोनों से
(d) कोई नहीं
उत्तर– जन्तुओं से।

60. रेशम कीट को भोजन कहाँ से मिलता है?
(a) आम की पत्तियों से
(b) शहतूत की पत्ती से
(c) नीम की पत्तियों से
(d) शीशम की पत्तियों से
उत्तर– शहतूत की पत्ती से।

61. ऊष्मा ऊर्जा के मापन की इकाई क्या है?
(a) जूल
(b) एम्पीयर
(c) न्यूटन
(d) सेल्सियस
उत्तर– जूल।

62. निम्नलिखित में से सबसे कमजोर चालक है–
(a) स्टील
(b) एल्युमीनियम
(c) हवा
(d) टिन
उत्तर– हवा।

63. मनुष्य के शरीर का ताप कौन से थर्मामीटर द्वारा मापा जाता है?
(a) डिजीटल थर्मामीटर
(b) प्रयोगशाला धर्मामीटर
(c) क्लीनिकल थर्मामीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– क्लीनिकल थर्मामीटर।

64. पदार्थ की छोटी से छोटी इकाई क्या है?
(a) अणु
(b) परमाणु
(c) तत्व
(d) मिश्रण
उत्तर– परमाणु।

65. कैल्शियम का संकेत है–
(a) CI
(b) Cu
(c) Ca
(d) Ce
उत्तर– Ca

66. जल का रासायनिक सूत्र क्या है?
(a) H२O
(b) CO२
(c) H२O२
(d) HCl
उत्तर– H२O

67. लिटमस एक प्राकृतिक सूचक है, जिसे निम्नांकित में से किसके रस से तैयार किया जाता है?
(a) लाइकेन्स
(b) नींबू
(c) हल्दी
(d) अदरक
उत्तर– लाइकेन्स।

68. पोटेशियम हाइड्रॉक्साइड एवं सोडियम हाइड्रॉक्साइड उदाहरण हैं–
(a) कमजोर क्षार
(b) खनिज अम्ल
(c) शक्तिशाली क्षार
(d) कार्बनिक अम्ल
उत्तर– शक्तिशाली क्षार।

69. आमाशय में स्त्रावित होने वाला एवं पाचन में सहायक अम्ल कौन सा है?
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) एसीटिक अम्ल
उत्तर– हाइड्रोक्लोरिक अम्ल।

70. एक व्यक्ति अपनी कुल्हाड़ी से एक पेड़ काट देता है, यह कौन सा परिवर्तन कहलाता है?
(a) रासायनिक परिवर्तन
(b) भौतिक परिवर्तन
(c) रासायनिक अभिक्रिया
(d) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर– भौतिक परिवर्तन।

71. चूने के पानी में कार्बन डाइ ऑक्साइड गैस प्रवाहित करने पर चूने का पानी कैसे रंग का हो जाता है?
(a) काला
(b) नारंगी
(c) दूधिया
(d) नीला
उत्तर– दूधिया।

72. लोहे में जंग लगना कौन सा परिवर्तन है?
(a) ऐच्छिक परिवर्तन
(b) रासायनिक परिवर्तन
(c) भौतिक परिवर्तन
(d) उत्क्रमणीय परिवर्तन
उत्तर– रासायनिक परिवर्तन।

73. भौतिक परिवर्तन के दौरान किसी वस्तु में कौन सा परिवर्तन होता है?
(a) आकार
(b) आकृति
(c) बनावट
(d) उक्त सभी
उत्तर– उक्त सभी।

74. पृथ्वी अपने घूर्णन अक्ष पर कितने अंश झुकी है?
(a) 15°
(b) 18°
(c) 23.5°
(d) 90°
उत्तर– 23.5°

75. पेंग्यूइन्स किस वातावरण में रहने के लिए अनुकूलित होते हैं?
(a) मरूस्थलीय वातावरण
(b) ध्रुवीय वातावरण
(c) भूमध्य रेखीय भाग
(d) वर्षावन
उत्तर– ध्रुवीय वातावरण।

76. किसी स्थान पर वर्षा को नापने के लिए किस उपकरण का उपयोग करते हैं?
(a) थर्मामीटर
(b) रैन गेज
(c) हाइग्रोमीटर
(d) एनीमोमीटर
उत्तर– रैन गेज।

77. मौसम की भविष्यवाणी करने में किस यन्त्र का उपयोग होता है–
(a) कम्प्यूटर
(b) ग्राफ पेपर
(c) सेस्मोग्राफ
(d) रूलर
उत्तर– कम्प्यूटर।

78. पानी एवं हवा द्वारा भूमि की ऊपरी सतह की उपजाऊ मिट्टी का बह जाना, कहलाता है–
(a) मृदा अपरदन
(b) मृदा प्रदूषण
(c) गाद का निर्माण
(d) उपज
उत्तर– मृदा अपरदन।

79. पौधों की जड़ें मिट्टी में किस स्तर तक प्रवेश करती हैं?
(a) ए-होरीजन
(b) बी-होरीजन
(c) आर-होरीजन
(d) सी-होरीजन
उत्तर– बी-होरीजन।

80. मृदा अपरदन किसके द्वारा होता है?
(a) पशुओं के चरने से
(b) बाढ़
(c) पेड़ो की कटाई
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर– उपरोक्त सभी।

81. भूमि में मिट्टी में अलग-अलग स्तर कहलाते हैं?
(a) मृदा प्रोफाइल
(b) होरीजन्स
(c) डिवीजन
(d) बनावट
उत्तर– होरीजन्स।

82. मानव में श्वसन नली को निम्नलिखित नाम से क्या जाना जाता है–
(a) ट्रेकिया
(b) फैरिंक्स
(c) लैरिंक्स
(d) ब्रोन्काई
उत्तर– ट्रेकिया।

83. थकान के दौरान मनुष्य की पेंशियों में उत्पादित होता है–
(a) पानी
(b) कार्बन डाय ऑक्साइड
(c) लैक्टिक एसिड
(d) एल्कोहल
उत्तर– लैक्टिक एसिड।

84. हमारे शरीर में रक्त के वे कौन से घटक हैं, जो हमारे शरीर में प्रतिरक्षा उत्पन्न करते हैं।
(a) आरबीसी
(b) डब्ल्यूबीसी
(c) प्लेटलेट्स
(d) प्लाज्मा
उत्तर– डब्ल्यूबीसी।

85. हमारे हृदय का दाँया एवं बाँया भाग निम्नलिखित में से किसके द्वारा अलग-अलग रहता है?
(a) कैपीलरी
(b) बाल्व
(c) प्लाज्मा
(d) सेप्टम
उत्तर– सेप्टम।

86. हृदय से शरीर के विभिन्न भागों की ओर रक्त ले जाने वाली वाहिनियाँ कहलाती हैं–
(a) धमनियाँ
(b) शिरायें
(c) केशिकायें
(d) पेशियाँ
उत्तर– धमनियाँ।

87. फल का निर्माण पुष्प के किस भाग द्वारा होता है?
(a) पुंकेसर
(b) अण्डाशय
(c) दल
(d) अण्डप
उत्तर– अण्डाशय।

88. आलू एक है–
(a) राइजोम
(b) तना कन्द
(c) घनकन्द
(d) जड़ कन्द
उत्तर– तना कन्द।

89. पौधों में जनन की वह विधि जिसमें नई किस्म का निर्माण होता है–
(a) ग्राफ्टिंग
(b) कटिंग
(c) खण्डन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– ग्राफ्टिंग।

90. गति का एस.आई. मात्रक क्या है?
(a) किमी./घण्टा
(b) सेमी./से.
(c) मीटर/से.
(d) मीटर/घंटा
उत्तर– मीटर/से.।

91. विद्युत हीटर में लगी स्प्रिंग किस तत्व की बनी होती है?
(a) कॉपर
(b) एल्युमीनियम
(c) नाइक्रोम
(d) काँच
उत्तर– नाइक्रोम।

92. विद्युत का चुम्बकीय प्रभाव किसके द्वारा खोजा गया?
(a) ऑर्स्टेड
(b) न्यूटन
(c) पास्कल
(d) एम्पीयर
उत्तर– ऑर्स्टेड।

93. विद्युत के ऊष्मीय प्रभाव को कम करने के लिए किस युक्ति का उपयोग किया जाता है?
(a) प्रशीतक
(b) विद्युत फ्यूज
(c) विद्युत अलार्म
(d) माइक्रोवेव
उत्तर– विद्युत फ्यूज।

94. चक्रवात सामान्यतः उत्पन्न होते हैं–
(a) गर्म एवं आर्द्र क्षेत्रों में
(b) गर्म एवं सूखे भागों में
(c) ठण्डे एवं आर्द्र प्रदेशों में
(d) ठण्डे एवं सूखे भागों में
उत्तर– गर्म एवं आर्द्र क्षेत्रों में।

95. गर्म मौसम में हवा का रूख होता है–
(a) भूमि से समुद्र की ओर
(b) समुद्र से भूमि की ओर
(c) जंगलों से पहाड़ी की ओर
(d) पहाड़ों से जंगल की ओर
उत्तर– समुद्र से भूमि की ओर।

96. अवतल लेंस द्वारा बनने वाला प्रतिबिम्ब होता है–
(a) वास्तविक
(b) उल्टा
(c) सीधा
(d) बड़ा
उत्तर– सीधा।

97. सेविंग के लिए उपयोग किया जाने वाला दर्पण कौन-सा होता है?
(a) प्लेन
(b) उत्तल
(c) अवतल
(d) काँच
उत्तर– अवतल।

98. सबसे शुद्ध जल है–
(a) वर्षा का जल
(b) भूमिगत जल
(c) समुद्र जल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– वर्षा का जल।

99. पौधे कौन सी क्रिया द्वारा जल चक्र को पूर्ण करते हैं?
(a) प्रकाश संश्लेषण
(b) वाष्पोत्सर्जन
(c) संघनन
(d) श्वसन
उत्तर– वाष्पोत्सर्जन।

100. एक खाद्य श्रृंखला में होते हैं–
(a) उत्पादक
(b) उपभोक्ता
(c) अपघटक
(d) सभी
उत्तर– सभी।

अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज (प्राथमिक स्तर) से संबंधित वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें
1. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 100 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -1
2. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -2
3. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -3
4. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 75 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -4
5. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 25 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -5
6. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -6
7. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -7
8. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -8
9. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -9
10. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 4th व 5th के लिए 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -10
11. कक्षा 2 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -11
12. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -12
13. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 13
14. कक्षा 2 व 3 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 14
15. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 15
16. प्राइमरी स्तर के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 16
17. प्राइमरी स्तर कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 17
18. प्राइमरी स्तर अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 18
19. प्राइमरी स्तर कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 19
20. कक्षा 3 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 20
21. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -21
22. ग्रामर पार्ट प्राइमरी स्तर अंग्रेजी ओलंपियाड वैकल्पिक प्रश्न भाग -22
23. अंग्रेजी रीडर से ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -23
24. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -24
25. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 100 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -25
26. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -26

ओलम्पियाड क्विज हेतु विज्ञान विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 1
2. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 02
3. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 03
4. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04
5. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 05
6. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 06
7. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 07
8. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 08
9. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 09
10. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 10
11. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 11
12. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 12
13. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 13
14. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 25 उत्तर सहित, भाग - 14

माध्यमिक स्तर ओलम्पियाड क्विज हेतु अंग्रेजी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. अंग्रेजी ओलंपियाड - माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 कुल 100 प्रश्न, भाग -01
2. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 25 प्रश्न हल सहित, भाग -02
3. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 03
4. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04

ओलम्पियाड क्विज हेतु हिन्दी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. हिन्दी ओलंपियाड 110 प्रश्न कक्षा 6 से 8,भाग - 1
2. हिन्दी ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 2
3. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 3
4. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 4
5. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 100 प्रश्न, भाग - 5

ओलम्पियाड क्विज हेतु गणित विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 हल सहित प्रश्न भाग - 1
2. गणित वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 50 प्रश्न, भाग - 2
3. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) प्रश्न, भाग - 3
4. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 4
5. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 5
6. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 06
7. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 07
8. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 08
9. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 09
10. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 10
11. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 11
12. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 12
13. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 13
14. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 14
15. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 15

ओलम्पियाड क्विज हेतु सामान्य ज्ञान के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 112 प्रश्न (हल सहित), भाग - 1
2. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 2
3. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 3
4. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 4
5. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 5 6. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 6
7. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 7

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 सामाजिक विज्ञान Modal Answer शीट जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2023-24 || Modal answer sheet Olympiad

जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता सत्र 2023-24 कक्षा 6 से 8 विषय सामाजिक विज्ञान प्रश्न मंच की मॉडल आंसर शीट यहाँ देखें।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe