- BY:RF competition (199)
- 5
- 2308
लोक शिक्षण संचनालय, मध्य प्रदेश के 4 फरवरी 2021 के पत्रानुसार कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा आयोजित होना है।
According to the letter of Public Education Directorate, Madhya Pradesh, 4 February 2021 Kamdhenu Gau Vigyan Prasar Pravesh Examination is to be conducted.
हम जानते हैं कि गाय के दूध, दही, घी, गौ–गोबर एवं गौ–मूत्र से निर्मित पंचगव्य को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ कृषि भूमि को रासायनिक के प्रभाव से मुक्त करने के लिए उपयोगिता सर्वविदित है। वर्तमान में विभिन्न उत्पादों यथा– फिनायल, सैनिटाइजर, साबुन, शैंपू, क्रीम, टूथपाउडर, फेस क्रीम इत्यादि में भी गौ–मूत्र एवं गौ-गोबर का उपयोग किया जा रहा है। इस प्रकार गौ की आर्थिक क्षेत्र में भी निसंदेह महत्वपूर्ण भूमिका है। गौधन के इस महत्व तथा वर्तमान समय में इसकी उपयोगिता एवं आर्थिक मूल्य के ज्ञान से हमारे विद्यार्थियों विशेष रूप से ग्रामीण कृषि क्षेत्र के विद्यार्थियों को जोड़ने से भविष्य में इसके अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकेंगे। उपरोक्त के संदर्भ में राष्ट्रीय कामधेनु आयोग पशुधन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा दिनांक 25 फरवरी 2021 को गौ–विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा सभी स्तर के शासकीय/अशासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों एवं सभी नागरिकों के लिए हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2021 है। अतः प्राथमिक से लेकर हर सेकेंडरी स्तर तक के विद्यार्थियों की इस परीक्षा में सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए।
Read more