An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



कौनसे अतिथि शिक्षक भर्ती हेतु अपात्र होंगे || इन तिथियों में होगी भर्ती || Guest Teachers Posting Month July

[A] शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण हेतु प्रक्रिया/कार्यवाही-
किसी विद्यालय में अतिथि शिक्षक भरे जाने की स्थिति/कारण -
(i) नियमित शिक्षक के कार्यरत नहीं होने के फलस्वरूप - एजूकेशन पोर्टल के अनुसार रिक्ति (स्वीकृत पद के विरुद्ध कार्यरत नियमित शिक्षक की संख्या को घटाने पर ) की सीमा के अंदर अतिथि शिक्षक की रिक्ति दर्ज की जा सकेगी।

(ii) नियमित शिक्षक के 15 दिन या उससे अधिक दिवस के अवकाश / प्रशिक्षण में जाने पर (Short-Term Vacancy) - नियमित शिक्षक के अवकाश / प्रशिक्षण इत्यादि के कारण नियमित शिक्षक के अनुपस्थिति अवधि हेतु अतिथि शिक्षक के लिये रिक्ति प्रदर्शित करने हेतु संकुल प्राचार्य द्वारा जानकारी अतिथि शिक्षक पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। जिसमे नियमित शिक्षक के प्रशिक्षण / अवकाश से वापिस आने की तिथि भी अंकित करना होगी नियमित शिक्षक की अनुपस्थिति अवधि के लिए अतिथि शिक्षक आमंत्रित किये जा सकेंगे।

[B] अतिथि शिक्षक पोर्टल पर रिक्तियों का प्रदर्शन- शैक्षणिक सत्र 2022-23 से विद्यालयों की रिक्ति को संकुल प्राचार्य द्वारा अतिथि शिक्षक पोर्टल में दर्ज किया जाएगा तदुपरांत जिला शिक्षा अधिकारी के ऑनलाईन अनुमोदन के उपरांत रिक्तियां अतिथि शिक्षक पोर्टल पर प्रदर्शित होंगी।

[C] विद्यालय जिनमें पैनल पूर्व से उपलब्ध है, उन विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण।
(i) विगत वर्ष के अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता - कण्डिका-2.1 में उल्लेखित निर्णय के परिपालन में विद्यालय में उपलब्ध पैनल से गत वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षक को ही प्राथमिकता के आधार पर रखा जायेगा। संबंधित से असहमति की स्थिति में लिखित में असहमति प्राप्त कर अभिलेख में संचारित किया जायेगा तथा पैनल से अगले क्रम के अभ्यर्थी को आमंत्रित किया जायेगा।

(ii) 30% से कम परीक्षा परिणाम वाले अतिथि शिक्षक पात्र नहीं - संदर्भित पत्र क्र- 3 की कण्डिका 3.1.2 के अनुसार गत वर्ष 30% से कम परिणाम वाले आवेदक को अतिथि शिक्षक हेतु आमंत्रित नहीं किया जाएगा।

[D] विद्यालय जिनमें पैनल पूर्व से उपलब्ध नहीं होने पर - किसी विद्यालय में किसी विषय का पैनल उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में GFMS पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्तियों में यह उल्लेखित होगा कि इस पद / विषय की रिक्ति का पैनल विद्यालय में उपलब्ध नहीं है। आवेदक इन विद्यालयों में नीचे दी गई समय सारणी अनुसार आवेदन प्रस्तुत करेंगे विद्यालय प्राप्त आवेदनों के स्कोर कार्ड के आधार पर पदवार-विषयवार पैनल तैयार कर संदर्भित निर्देशों के अनुसार अतिथि शिक्षक को आमंत्रित करेंगे।

[E] समय सारणी-

क्र. गतिविधियाँ समय-सीमा
1. रिक्तियों का अपडेशन 15.07.2022 से प्रारंभ
| अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध है एवं पद रिक्त है।
2. SMC / SMDC की बैठक (पद रिक्त होने की स्थिति में ही) 20.07.2022
3. निर्देशों के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करना 21.07.2022
अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध नहीं है।
4. अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्तियों का प्रदर्शन 20.07.2022 से
5. विद्यालय द्वारा आवेदन प्राप्त करना (जिनका स्कोर कार्ड उपलब्ध हो) 21-23 जुलाई 2022 तक
6. एस. एम.डी.सी. की बैठक 25.07.2022
7. अतिथि शिक्षक आमंत्रण तथा विद्यालय में ज्वाइनिंग 26.07.2022

[F] अन्य सामान्य निर्देश

(i) सी. एम. राईज विद्यालयों में भी भर्ती - सी. एम. राईज विद्यालयों में भी विषय शिक्षकों के रिक्त पद हेतु उक्त प्रक्रिया के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जायेंगे।

(ii) प्रयोगशाला, खेलकूद शिक्षकों की भर्ती हेतु अलग से निर्देश - विद्यालयों में प्रयोगशाला, खेलकूद तथा अन्य सह-अकादमिक पदों के लिए अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण के निर्देश पृथक से जारी किए जाएंगे।

(iii) स्कोर कार्ड वाले अतिथि शिक्षकों की ही भर्ती - अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने के पूर्व यह सुनिश्चित करें कि आवेदक की GFMS पोर्टल में पंजीकृत जानकारी सत्यापित है अर्थात आवेदक के पास स्कोर कार्ड है तथा स्कोर कार्ड में उस विषय के पैनल में स्कोर प्रदर्शित हो रहा है। संस्था प्रमुख GFMS पोर्टल से आवेदक का स्कोर कार्ड डाऊनलोड कर अभिलेख में संधारित किया जायेगा।

(iv) ऑफलाइन भर्ती नहीं - किसी भी स्थिति में ऑफलाइन रूप से अतिथि शिक्षक को आमंत्रित नहीं किये जायेंगे।

अधिक जानकारी के लिए लोक शिक्षण संचनालय के पत्र का अवलोकन करें।

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. कर्मचारियों/शिक्षकों के सेवा काल की प्रमुख तिथियाँ
2. मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017" के नियम किन कर्मचारियों पर लागू नहीं होते।
3. मप्र राज्य कर्मचारी गृहभाड़ा भत्ते की दरें।
4. शासकीय पत्रों एवं राजकाज में प्रयुक्त कठिन पारिभाषिक शब्दों के अर्थ
5. शिक्षा सत्र 2022 23 की गतिविधियां आर. एस. के. निर्देश
6. जानिए आपके जिले की शिक्षा के क्षेत्र में क्या है रैंकिंग
7. शिक्षकों की वरिष्ठता कब प्रभावित होती है
8. कर्मचारियों के लिए आदर्श आचरण संहिता के मुख्य बिंदु।
9. Date of birth (जन्मतिथि) अंग्रेजी शब्दों में कैसे लिखें।
10. विद्यालय Udise कैसे भरें
11. शासकीय कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति के अलावा मिलने वाली सुविधाएँ।
12. अशासकीय विद्यालय में क्रीड़ा शुल्क केवल 40% भाग रहेगा- निर्देश
13. मध्य प्रदेश योग आयोग का गठन

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1.मिशन अंकुर के लक्ष्य
2. स्कूल रेडीनेस क्या है, इसके घटक
3. साक्षरता क्या है? इसके सही मायने
4. साक्षरता विकास के घटक - मौखिक साक्षरता विकास
5. विभागीय जाँच निलम्बन एवं निलम्बन से बहाली प्रक्रिया
6. मोटर कारों पर तिरंगा फहराने का विशेषाधिकार किन्हें है?
7. समयमान वेतन एवं क्रमोन्नत वेतनमान
8. न्यू पेंशन स्कीम नियमावली।
9. पेंशन से आशय।

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)

Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

सत्र 2024-25 में 5 वीं 8 वीं का वार्षिक मूल्यांकन (वार्षिक परीक्षा) कैसे किया जायेगा | सतत व्यापक मूल्यांकन निर्देश

इस लेख में सत्र 2024-25 हेतु कक्षा पांचवी और आठवीं की वार्षिक परीक्षा के संचालन के संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र के सतत व्यापक मूल्यांकन के निर्देशों की जानकारी दी गई है।

Read more

सत्र 2024-25 में अर्द्ववार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा का प्रारूप एवं संचालन कैसे होगा?

इस लेख में सत्र 2024-25 से हेतु अर्धवार्षिक एवं वार्षिक मूल्यांकन किस तरह से होगा इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र के दिशा निर्देश से संबंधित जानकारी प्रदान की गई है।

Read more

सत्र 2024-25 में बच्चों का मासिक मूल्यांकन प्रक्रिया एवं प्रश्नपत्रों का ब्लूप्रिंट

इस लेख में सत्र 2024-25 में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के मासिक मूल्यांकन की प्रक्रिया एवं प्रश्न पत्र के ब्लूप्रिंट के संबंध में जानकारी दी गई है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe