An effort to spread Information about acadamics

Install - pawari dictionary app  
Install - vidyarthi sanskrit dictionary app  

Blog ( लेख )

  • BY:RF Temre (930)
  • 0
  • 2331

अंक गणित परीक्षण के प्रश्नों का हल सहित उत्तर || नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022

30 अप्रैल 2022 को सम्पन्न नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में गणित परीक्षण के प्रश्नों का हल सहित उत्तर देखें।

Read more
  • BY:RF Temre (586)
  • 2
  • 2305

मानसिक योग्यता परीक्षण JNVS परीक्षा 11 August 2021 का हल (उत्तर) | Mental Ability Test Solved JNVS Exam 2021

11 August 2021 को हुए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र में मानसिक योग्यता परीक्षण 40 प्रश्नों को हल करके बताया गया है।

Read more
  • BY:RF Temre (360)
  • 0
  • 2305

sankhyao ka ghan | संख्याओं पर आधारित प्रश्न | नवोदय पेपर 2021

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए संख्याओं पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ पर वर्ष 2020 में sankhyao ka gyan के अंतर्गत है पूछे गए प्रश्नों का हल इस प्रकार है।

Read more
  • BY:RF Temre (357)
  • 1
  • 2326

भिन्न के सवाल NVS नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा | Ankganit me Bhinna (fraction)

11 अप्रैल 2020 को हुए प्रश्न पत्र में से भिन्न से संबंधित प्रश्नों को हल करके बताया गया है। अंकगणित परीक्षण के अन्तर्गत fraction के प्रश्नों को हल करना सीखें।

Read more
  • BY:RF Temre (341)
  • 3
  • 2539

Navodaya exam previous year question paper- maths | नवोदय गणित के सवाल class 5, प्रतिशत वाले सवाल

navodaya exam previous year question paper के प्रतिशत वाले सवाल year 2020 के प्रश्नपत्र से प्रश्न
(1) 175 ग्राम के 10% का 5% बराबर है।
(2) यदि एक संख्या B एक अन्य संख्या C से 10% कम है तथा C, 150 से 5% अधिक है तो B का मान है।

Read more
  • BY:RF competition (330)
  • 0
  • 2373

लाभ प्रतिशत, हानि प्रतिशत (labh- hani pratishat) Navodaya Exam– 2021 Question Paper 2020

प्रश्न43- अमित ने एक मेज ₹1200 में खरीदा तथा इसकी मरम्मत पर ₹200 व्यय किए। फिर इसको ₹1680 में बेच दिया। अमित की प्रतिशत लाभ अथवा हानि है।

(A) 12% लाभ
(B) 16व2/3% लाभ
(C) 20% हानि
(D) 20% लाभ

Read more
  • BY:RF competition (321)
  • 1
  • 2314

JNVS (नवोदय) Arithmetic || समय और कार्य वाले प्रश्न || Questions of time and work

किसी सड़क निर्माण कार्य को 20 व्यक्ति 25 दिनों में पूरा करते हैं तो 16 व्यक्ति उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे?

JNVS (नवोदय) Arithmetic - समय और कार्य वाले प्रश्न , Questions of time and work

Read more
  • BY:RF competition (148)
  • 0
  • 2307

JNV 2020 paper वर्ग एवं आयत सहसंबंधित प्रश्नों का हल Solution of the question of relation of Square and Rectangle.

प्रश्न-41:-

एक वर्ग तथा एक आयत के परिमाप समान हैं। वर्ग की भुजा 16 मीटर है तथा आयत की लंबाई 18 मीटर है। आयत की चौड़ाई है?

(A) 14 मीटर

(B)15 मीटर

(C) 16 मीटर.

(D) 17 मीटर

प्रश्न 42:-

640 का अभाज्य गुणनखंडन है।

(A) 2×2×2×2×2×5

(B) 2×2×2×2×2×2×5

(C) 2×2×2×2×2×5×5

(D) 2×2×2×2×2×2×2×5

Read more
  • BY:RF competition (147)
  • 0
  • 2328

Paper 2020~ NVS Entrance - Reasoning Solution<br> तर्कशक्ति -नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 प्रश्नपत्र का हल

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रत्येक परीक्षार्थी प्रयत्नशील रहता है, किंतु वही विद्यार्थी प्रवेश ले पाता है जिसकी तार्किक शक्ति कुशल होती है। हम यह कह सकते हैं कि जो विद्यार्थी सतत रूप से तर्कशक्ति के प्रश्नों को हल करता है, बार-बार अभ्यास करता है तो वही सफल भी होता है। If you want to solve the questions easily during the exam, then it is very important to practice the picture reasoning given in the practice paper along with the questions of the previous year 2020. Navodaya Vidyalaya entrance exams under reasoning ie 'Mental Ability Test' in 10 types, which are as follows :-

Read more
  • BY:RF competition (143)
  • 1
  • 2309

NVS 2016 अंक गणित परीक्षण का प्रश्न-इस प्रश्न को कैसे हल करेंगे? Solution of Arithmetic Question 2016

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफल होने के लिए आवश्यक है कि रिजनिंग और हिन्दी अनुच्छेदों को सफलतापूर्वक हल करने के साथ अंकगणित परीक्षण में सफल होना आवश्यक है। यदि गणित के प्रश्नों को सतत् रूप से अभ्यास करते हुए अध्ययन करते हैं तो परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को आसानी के साथ में हल भी कर सकते हैं।

Read more
  • BY:RF competition (137)
  • 0
  • 2312

NVS 2016 अंक गणित परीक्षण का प्रश्न-इस प्रश्न को कैसे हल करेंगे? Solution of Arithmetic Question 2016

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफल होने के लिए आवश्यक है कि रिजनिंग और हिन्दी अनुच्छेदों को सफलतापूर्वक हल करने के साथ अंकगणित परीक्षण में सफल होना आवश्यक है। यदि गणित के प्रश्नों को सतत् रूप से अभ्यास करते हुए अध्ययन करते हैं तो परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को आसानी के साथ में हल भी कर सकते हैं।

आइए वर्ष 2016 में अंकगणित परीक्षण के अंतर्गत आए एक प्रश्न को यहां पर हल करते हैं। प्रश्न नीचे दिया गया है।

प्रश्न 62:- किस वार्षिक दर प्रतिशत से ₹3650 का साधारण ब्याज 3 वर्ष पश्चात ₹1314 हो जाए ?

Read more
  • BY:RF competition (118)
  • 1
  • 2313

NVS (नवोदय) Arithmetic- समय और कार्य वाले प्रश्नों को कैसे हल करेंगे? Questions of time and work

Question:- किसी सड़क निर्माण कार्य को 20 व्यक्ति 25 दिनों में पूरा करते हैं तो 16 व्यक्ति उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे?

हल:-

जबकि 20 व्यक्ति 25 दिनों में पूरा करते हैं?

Read more
  • BY:RF competition (109)
  • 0
  • 2320

दशमलव से संबंधित प्रश्नों का हल -(Question Paper -11th April 2020) Admission in JNV 6th (Navodaya) entrance- अंक गणित परीक्षण

यहां पर दशमलव से संबंधित सत्र 11अप्रैल 2020 को आए दशमलव से संबंधित 3 प्रश्नों को हल करके बताया गया है। इन प्रश्नों को आप कैसे हल करें ताकि समय की बचत हो और अन्य प्रश्नों को समय पर हल कर सकें।

Q.1- Value of 0.9÷(0.3×0.3) is...

(April 2020)

(A) 0.01

(B) 0.1

(C) 1

(D) 10

Q.2 - The nearest result of the following expression is whole number.

49.6 × 10.2 - 7.1 × 29.7 - 5.1 × 20.1

(A) 390

(B) 290

(C) 209

(D) 190

Q 3:- 140.75 × 0.01 is equal.

(April 2020)

(A) 140.75

(B) 14000.75

(C) 1.4075

(D) 0.14075

Read more
  • BY:RF competition (97)
  • 0
  • 2310

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा अंकगणित परीक्षण - वर्ष 2016 के प्रश्न पत्र का हल : दण्ड आरेख

प्र. (52) :- निम्न दण्ड आरेख एक विद्यार्थी के विभिन्न विषयों में प्राप्त किए अंक दर्शाता है। उसे सभी विषयों में कुल कितने अंक प्राप्त हुए ?

(1) 150

(2) 170

(3)190

(4) 200

Solution :- Scores in the bar diagram are vertical and subjects are indicated in a horizontal position.

Read more
  • BY:RF competition (77)
  • 0
  • 2311

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा अंकगणित परीक्षण वर्ष 2016 का प्रश्न पत्र- (समीकरण का निर्माण कर हल करना) Question Paper of Navodaya Vidyalay Entrance Test Arithmetic Test Year 2016 (Constructing Question And Solving)

जुराब के जोड़े का मूल्य एक टोपी के मूल्य से दुगना है यदि 5 जुराब के जोड़ों का मूल्य 1,250 है तो 2 जोड़ी जुराब तथा चार टोपी का कुल मूल्य क्या होगा ?
1 - 1,050
2- 1,000
3- 950
4- 1,250
Solution :- Let the value of a cap be x. According to question- the value of nudes will be = 2x.
5 pairs of nudes =
5 ×(2x) = 1,250

Read more

Follow us

Catagories

subscribe