An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



दशमलव से संबंधित प्रश्नों का हल -(Question Paper -11th April 2020) Admission in JNV 6th (Navodaya) entrance- अंक गणित परीक्षण

प्रिय विद्यार्थियों,

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 'तर्कशक्ति' और 'हिन्दी भाषा परीक्षण' के साथ-साथ 'अंक गणित परीक्षण' का विशेष महत्व है। गणित में अलग-अलग प्रकरणों (अवधारणाओं) से संबंधित प्रश्नों को पूछा जाता है। प्रतिवर्ष अलग-अलग अवधारणा क्षेत्रों से संबंधित प्रश्नों को पूछा जाता है, जिसमें यह जांच की जाती है कि विद्यार्थी को उस अवधारणा की कितनी समझ है।

यहां पर दशमलव से संबंधित सत्र 11अप्रैल 2020 को आए दशमलव से संबंधित 3 प्रश्नों को हल करके बताया गया है। इन प्रश्नों को आप कैसे हल करें ताकि समय की बचत हो और अन्य प्रश्नों को समय पर हल कर सकें।

प्र.1:- 0.9÷(0.3×0.3) का मान है।

(अप्रैल 2020)

(A) 0.01

(B) 0.1

(C) 1

(D) 10

हल:-

0.9 ÷ (0.3×0.3)

कोकाभागुयोघ नियम< के अनुसार-

पहले कोष्टक हल करेंगे

= 0.9÷ 0.09

= 0.9/0.09

भिन्न के रूप में अभिव्यक्त करने पर

= 9/10/9/100

गुणा के रूप में व्यक्त करने पर

= 9/10×100/9

=900/90

=900÷90

=10

उत्तर = 10

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

प्रश्न-2 - निम्न व्यंजक का निकटतम परिणाम पूर्ण संख्या में है।

49.6 × 10.2 - 7.1 × 29.7 - 5.1 × 20.1

(अप्रैल 2020)

(A) 390

(B) 290

(C) 209

(D) 190

हल -

49.6×10.2 - 7.1 × 29.7 - 5.1×20.1

ऐसे प्रश्नों में निकटतम मान निकालने के लिए दिए गए व्यंजक के पदों में दी गई संख्याओं का पूर्णांक में निकटन मान लिख लेते हैं।

जैसे-

49.6 = 50,

10.2 = 10,

7.1 = 7,

29.7 = 30

5.1 = 5

20.1 = 20

अब पूर्णांकों को व्यंजक के रूप में अभिव्यक्त कर लेते हैं।

=50×10 - 7×30 - 5×20

=500 - 210 -100 (ऋणात्मक संख्याएं जुड़ेंगी)

=500 - 310

=290

उत्तर = 290

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

Q 3:- 140.75 × 0.01 बराबर है।

(अप्रैल2020)

(A) 140.75

(B) 14000.75

(C) 1.4075

(D) 0.14075

हल :-

140.75 × 0.01

= 14075/100× 1/100

=14075/10000

=1.4075

उत्तर = 1.4075

■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■

Solved Questions Related to Decimal

(Question Paper -11th April 2020)

Admission in JNV 6th (Navodaya)

Dear students,

In Navodaya Vidyalaya entrance exam 'Reasoning' and 'Hindi Language' test as well as 'Arithmetic Test' are of special importance. In mathematics questions related to different topics (concepts) are asked. Every year questions related to different concept areas are asked, in which it is checked that the students how much understanding of that concepts. Here the session related to 'Decimal' is solved by solving three questions related to Decimal which came in on 11th April 2020.

How to solve these questions so that you save time and solve other questions on time.

Q.1- Value of 0.9÷(0.3×0.3) is...

(April 2020)

(A) 0.01

(B) 0.1

(C) 1

(D) 10

Solution :-

0.9 ÷ (0.3×0.3)

According to the BODMAS rule-

First bracket will solve-

= 0.9÷ 0.09

= 0.9/0.09

On expressing as a fraction

= 9/10/9/100

On expressing as multiplication

= 9/10×100/9

=900/90

=900÷90

=10

Answer = 10

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

Q.2 - The nearest result of the following expression is whole number.

49.6 × 10.2 - 7.1 × 29.7 - 5.1 × 20.1

(A) 390

(B) 290

(C) 209

(D) 190

Solution-

49.6×10.2 - 7.1 × 29.7 - 5.1×20.1

To find the nearest value in such questions as the numbers given in the given expression terms.

Let us write the nearest (nikattam) value

Like- 49.6 = 50,

10.2 = 10,

7.1 = 7,

29.7 = 30

5.1 = 5

20.1 = 20

Now expression the integers as expression.Lets take it

=50×10 - 7×30 - 5×20

=500 - 210 -100

(Negative numbers will be added)

=500 - 310

=290

Answer = 290

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

Q 3:- 140.75 × 0.01 is equal.

(April 2020)

(A) 140.75

(B) 14000.75

(C) 1.4075

(D) 0.14075

Solution:-

140.75 × 0.01

= 14075/100× 1/100

=14075/10000

=1.4075

Answer = 1.4075

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

RF competition
INFOSRF

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)

Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

अंक गणित परीक्षण के प्रश्नों का हल सहित उत्तर || नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022

30 अप्रैल 2022 को सम्पन्न नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में गणित परीक्षण के प्रश्नों का हल सहित उत्तर देखें।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe