Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण

उत्तर शीट - अंकगणित परीक्षण नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 | Navoday Pravesh pariksha Ankganit Parikshan


उत्तर शीट - अंकगणित परीक्षण नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 | Navoday Pravesh pariksha Ankganit Parikshan

उप शीर्षक:
इस भाग में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 अंकगणित परीक्षण की उत्तर शीट यहां दी गई है।

खण्ड — अंकगणित परीक्षण

निर्देश— प्रत्येक प्रश्न के लिए चार संभावित उत्तर दिए गए हैं, जिन्हें (A), (B), (C) और (D) क्रम दिया गया है। इनमें से केवल एक उत्तर ही सही है। सही उत्तर चुनें तथा अपने उत्तर को दशनि के लिए ओ० एम० आर० उत्तर-पत्रिका में प्रश्न की संगत संख्या के सामने बाले वृत्त को काला करें।

41. 3 + 3/100 + 3/1000 + 3/1000000 के बराबर दशमलव संख्या है—
(A) 3.0303333
(B) 3.033003
(C) 3.003303
(D) 3.0303003
उत्तर— (B) 3.033003

42. 20.0925 का सरलतम भिन्न रूप है—
(A) 803.7/400
(B) 8037/200
(C) 8037/400
(D) 8037/4000
उत्तर— (C) 8037/400

43. 300 mL की पानी की 17 बोतलों तथा 130 mL की जूस की 30 बोतलों को एक जग में खाली किया गया। जग में लीटर में कुल द्रव है—
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
उत्तर— (B) 9

44. सुरेश अपने चाचा से मिलने के लिए प्रातः 9:00 बजे अपने घर से चला। वह 10 मिनट पैदल चला, 1 घंटा 05 मिनट बस में यात्रा की और फिर 15 मिनट पैदल चलकर अपने चाचा के घर पहुँचा। वह वहाँ 3 घंटा 20 मिनट रुका और सायं 3:30 बजे अपने घर पहुँच गया। वापसी की यात्रा में उसे कितना समय लगा?
(A) 1 घंटा 30 मिनट
(B) 1 घंटा 35 मिनट
(C) 1 घंटा 40 मिनट
(D) 1 घंटा 45 मिनट
उत्तर— (C) 1 घंटा 40 मिनट

45. 8-[18-{16-(5-overline4-1}))] बराबर है—
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर— (C) 4

46. 33/40 में क्या घटाया जाए कि 11/40 प्राप्त हो? (A) 11/20
(B) 22
(C) 11/40
(D) 3/5
उत्तर— (A) 11/20

47. 5/22+7/22-3/22+9/22-1/22 को सरल करने पर प्राप्त होता है—
(A) 15/22
(B) 17/22
(C) 19/22
(D) 13/22
उत्तर— (B) 17/22

48. एक दुकानदार एक रुपये की 5 टॉफी की दर से खरीदता है तथा एक रुपये की 4 टॉफी की दर से बेचता है। ₹ 125 का लाभ कमाने के लिए वह कितनी टॉफी बेचता है?
(A) 1200
(B) 1500
(C) 2000
(D) 2500
उत्तर— (C) 2000

49. टीना ने एक स्कूटर ₹55,000 में खरीदा। उसने ₹3,400 स्कूटर की मरम्मत पर खर्च किए और स्कूटर अपने मित्र को ₹ 56,030 में बेचा। उसका लाभ या हानि है—
(A) ₹2,370 का लाभ
(B) ₹2,370 की हानि
(C) ₹1,030 का लाभ
(D) ₹ 1,030 की हानि
उत्तर— (B) ₹2,370 की हानि

50. एक वर्गाकार पार्क की भुजा 50m है। इसमें अंदर की ओर चारों ओर 2.5m चौड़ा पथ है। इस पथ को समतल कराने पर ₹ 10 प्रति वर्ग मीटर की दर से (₹ में) कितना व्यय होगा?
(A) 4,500
(B)4,750
(C) 5,000
(D) 5,250
उत्तर— (B)4,750

51. निम्नलिखित आयतों में से किसका क्षेत्रफल सबसे अधिक है और कितना है (sq. cm में)?
(A) आयत (c), 192
(B) आयत (b), 196
(C) आयत (d), 212
(D) आयत (a), 280
उत्तर— (B) आयत (b), 196

52. एक साइकिल के पहिए में कुल 24 तीलियाँ हैं। दो संलग्न तीलियों के बीच का कोण है—
(A) 10°
(B) 15°
(C) 24°
(D) 30°
उत्तर— (B) 15°

53. सायं 6:00 बजे, घंटे व मिनट की सुइयों के मध्य बना कोण है—
(A) न्यूनकोण
(B) समकोण
(C) अधिक कोण
(D) सरल कोण
उत्तर— (D) सरल कोण

54. P, Q, R और S द्वारा हल किए गए प्रश्नों की संख्या को दण्ड ग्राफ द्वारा दर्शाया गया है।
नोट— दण्ड ग्राफ प्रश्न पत्र में देखें।
उपर्युक्त दण्ड ग्राफ से, ज्ञात कीजिए और R ने मिलकर कितने प्रश्न P और S दोनों से अधिक हल किए।
(A) 4
(B) 2
(C) 16
(D) 12
उत्तर— (A) 4

55. सभी अंकों 4, 2,0 और 7 के प्रयोग से बनने बाली 4 अंकों की सबसे बड़ी संख्या और सबसे छोटी संख्या में अंतर है।
(A) 5000
(B) 5300
(C) 5373
(D) 5720
उत्तर— (C) 5373

56. भाग के एक प्रश्न में, यदि भाजक 51, भागफल 16 और शेषफल 27 है, तो भाज्य है—
(A) 843
(B) 483
(C) 9
(D) 1393
उत्तर— (A) 843

57. 90 का अभाज्य गुणनखण्डन है—
(A) 9×10
(B) 3×6×5
(C) 2×3³×5
(D) 2×3×15
उत्तर— (C) 2×3³ ×5

58. निम्नलिखित में से वह कौन-सी संख्या है जो सदैव प्रत्येक अभाज्य संख्या का एक गुणनखण्ड है?
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 7
उत्तर— (A) 1

59. यदि 9432+1.25-7545.6 हो, तो 9.432÷12.5 बराबर है—
(A) 7.5456
(B) 0.75456
(C) 75.456
(D) 754.56
उत्तर— (B) 0.75456

60. 1.1, 1.01, 1.001, 0.01, 11.01 तथा 111.1001 का योगफल है—
(A) 125.2312
(B) 126.2311
(C) 125.2311
(D) 125.2321
उत्तर— (C) 125.2311

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 का हल जानने हेतु यहाँ क्लिक करें।👇
1. मानसिक योग्यता परीक्षण 18 जनवरी 2025 प्रश्न पत्र का हल
2. उत्तर शीट भाषा परीक्षण नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025

यदि आप इसी प्रश्न पत्र (11 अप्रैल 2020) के इन प्रकरणों से संबंधित सवालों का अध्ययन करना चाहते हैं तो इन पर क्लिक करें।👇
(i) प्रतिशत (percentage) के सवाल
(ii) व्यंजकों का सरलीकरण के सवाल
(iii) लाभ प्रतिशत हानि प्रतिशत के सवाल
(iv) आयत एवं वर्ग से संबंधित के सवाल
(v) भिन्न आधारित प्रश्न
(vi) संख्याओं पर आधारित प्रश्न
(vii) JNVS 2020 HCF एवं LCM, आयतन, समय, ब्याज एवं परिमाप संबंधित सवाल

यदि आप नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से करना चाहते हैं तो इन प्रकरणों पर क्लिक करें।👇
(i) समय एवं कार्य वाले सवाल
(ii) समीकरण वाले सवाल
(iii) 2016 के प्रश्नपत्र से साधारणब्याज से संबंधित सवाल
(iv) 2016 के प्रश्नपत्र से दण्ड आलेख से संबंधित सवाल
(v) समीकरण बनाकर हल करना
(vi) गणित के सभी 20 प्रश्नों का हल NVS परीक्षा 11 अगस्त 2021

यदि आप नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह करना चाहते हैं तो विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों को डाउनलोड करें।👇
(i) 2016 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(ii) 2017 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(iii) 2018 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(iv) 2019 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(v) 2020 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (कक्षा 6 में प्रवेश हेतु) की तैयारी के लिए विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों के अनुच्छेदों का हल 👇
(i) हिन्दी भाषा अनुच्छेद कैसे हल करें
(ii) वर्ष 2016 के सभी 5 अनुच्छेदों का हल
(iii) वर्ष 2017 के सभी 5 अनुच्छेदों का हल
(vi) NVS वर्ष 2018 के हिंदी अनुच्छेदों का हल
(v) वर्ष 2019 के सभी अनुच्छेदों का हल
(vi) वर्ष 2020 के सभी अनुच्छेदों का हल
(vii)हिंदी अनुच्छेदों को हल करने के उदाहरण
(viii) हिंदी अनुच्छेद को हल करने का तरीका - उदाहरण 2016 का एक अनुच्छेद
(ix) हिंदी अनुच्छेदों को कैसे हल करें वह 2020 के पहले अनुच्छेद का हल
(x) हिंदी अनुच्छेद कैसे हल करें? वर्ष 2020 के एक अनुच्छेद का उदाहरण स्वरूप हल
(xi) 11 August 2021 NVS paper हिन्दी भाषा परीक्षण के अनुच्छेदों का हल

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (कक्षा 6 में प्रवेश हेतु) की तैयारी के लिए विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों के तर्कशक्ति से संबंधित प्रश्नों का हल 👇
(i) वर्ष 2020 में आये तर्कशक्ति के प्रश्नों का हल
(ii) 11 अगस्त 2021 के प्रश्न पत्र की रिजनिंग की 40 प्रश्नों का हल

JNVS प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु इन लिंक्स पर क्लिक करें
(i) नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्ति हेतु लिंक

(ii) नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

उत्तर शीट्स- नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 11 August 2021 देखें।
1. उत्तर शीट NVS परीक्षण पुस्तिका कोड– W 11 अगस्त 2021
2. उत्तर शीट NVS परीक्षण पुस्तिका कोड– X 11 अगस्त 2021
3. उत्तर शीट NVS परीक्षण पुस्तिका कोड– Y 11 अगस्त 2021
4. उत्तर शीट NVS परीक्षण पुस्तिका कोड– Z 11 अगस्त 2021
5. 2016 से 2020 तक के प्रश्नपत्र की जानकारी


आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
R. F. Tembhre
(Teacher)
infosrf.com

पाठकों की टिप्पणियाॅं (0)

अभी तक किसी पाठक ने कमेंट नहीं किया है, आप अपनी पहली टिप्पणी देने वाले बनें।

Leave a reply

सभी फ़ील्ड आवश्यक हैं। *


NOTE: कम से कम 5 और अधिकतम 100 शब्द। (0 शब्द लिखे गए)

9 - 2 = ?

You may also like

उत्तर शीट मानसिक योग्यता परीक्षण नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 | Navoday Pravesh pariksha reasoning

उत्तर शीट मानसिक योग्यता परीक्षण नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 | Navoday Pravesh pariksha reasoning

इस भाग में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 के रिजनिंग तर्कशक्ति के 40 प्रश्नों के उत्तर यहाँ पर दिए गए हैं।

Read more
अंक गणित परीक्षण के प्रश्नों का हल सहित उत्तर || नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022

अंक गणित परीक्षण के प्रश्नों का हल सहित उत्तर || नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022

30 अप्रैल 2022 को सम्पन्न नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में गणित परीक्षण के प्रश्नों का हल सहित उत्तर देखें।

Read more

Follow us

Recent post