An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



उत्तर शीट भाषा परीक्षण नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 | Navoday Pravesh pariksha bhasha parikshan

भाषा परीक्षण

निर्देश:— इस खण्ड में चार अनुच्छेद हैं। प्रत्येक अनुच्छेद पर पाँच प्रश्न हैं। प्रत्येक अनुच्छेद को सावधानी से पढ़ें और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार संभावित उत्तर दिए गए हैं, जिनकी क्रम संख्या (A), (B), (C) और (D) है। इनमें से केवल एक उत्तर ही सही है। सही उत्तर चुनें तथा अपने उत्तर को दर्शाने के लिए ओ० एम० आर० उत्तर-पत्रिका में प्रश्न की संगत संख्या के सामने वाले वृत्त को काला करें।

अनुच्छेद-1

सुनहरा बाज़ अधिकतर अपने घने भूरे परों और सुनहरे पंखों के कारण सरलता से पहचाना जा सकता है। युवा पक्षियों में, मादा नर के समान ही होती है, किन्तु प्रायः बड़ी होती है।
यह शानदार प्राणी उत्तरी गोलार्ध में खुले क्षेत्रों में अपना घर बनाता है। वे पेड़ों पर या खड़ी चट्टानों की दीवारों पर अपना बड़ा घोंसला बनाते हैं जिससे उन्हें घात लगाने के लिए अधिक स्थान मिल जाता है। सुनहरा बाज़ तिरने में दक्ष होता है। अपने पंखों के विस्तृत फैलाव और गर्म हवा की ऊपर उठती मात्रा की सहायता से इसे बड़ी देर तक तिरता हुआ देखना बड़ा सुंदर दृश्य होता है। ऊपर उठती हवा इसके लिए महत्त्वपूर्ण होती है क्योंकि वह सुनहरे बाज़ को विशाल ऊँचाइयों तक बिना पंख फड़काए उठा सकती है।

61. सुनहरा बाज़ अधिकतर ------- में पाया जाता है।
(A) कम पवन व गर्म हवा वाले क्षेत्रों
(B) भवनों वाले क्षेत्रों
(C) दक्षिणी गोलार्ध
(D) उत्तरी गोलार्ध
उत्तर — (D) उत्तरी गोलार्ध

62. मादा सुनहरे बाज़ को ------ से पहचाना जा सकता है।
(A) अधिक घने रंग के परों
(B) अधिक चमकदार पंखों
(C) घने भूरे परों
(D) बड़े आकार
उत्तर — (D) बड़े आकार

63. घोंसला बनाने के लिए इस पक्षी को कैसा स्थान चाहिए?
(A) खुला क्षेत्र
(B) वनस्पति रहित क्षेत्र
(C) विशाल ऊँचाइयाँ
(D) भवनों वाला खुला क्षेत्र
उत्तर — (A) खुला क्षेत्र

64. 'शानदार' के समान अर्थ वाला शब्द कौन-सा है?
(A) स्वर्णिम
(B) विनम्र
(C) भव्य
(D) सुशील
उत्तर — (C) भव्य

65. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द 'विशाल' का विलोम नहीं है?
(A) छोटा
(B) विस्तृत
(C) नन्हा
(D) भारहीन
उत्तर — (B) विस्तृत

अनुच्छेद-2

पुस्तकें मानव प्रयत्नों के सर्वाधिक समय तक रहने वाले उत्पाद हैं। मंदिर खंडहरों के रूप में ढह जाते हैं, चित्र और मूर्तियाँ क्षय हो जाती हैं, किन्तु पुस्तकें जीवित रहती हैं। पुस्तकें महान विचारों को नष्ट नहीं होने देतीं जो आज भी उतने ही ताजा हैं जितने तब थे जब लेखक के मन में थे। ये विचार मुद्रित पृष्ठों के माध्यम से बोलते हैं। समय का केवल इतना प्रभाव होता है कि वह चलन से बाहर के अनुचित उत्पादों को बाहर कर देता है। साहित्य में ऐसी कोई चीज़ अधिक जीवित नहीं रहती जो अच्छी न हो। अच्छी पुस्तकों ने जीवन के अनेक क्षेत्रों में मनुष्य की सदा सहायता की है। इसमें आश्चर्य नहीं कि विश्व अपनी पुस्तकों को बड़ी सावधानी से रखता है।

66. मानव प्रयत्नों के सभी उत्पादों में पुस्तकें सबसे ------ कृतियाँ हैं।
(A) ध्यान रखने वाली
(B) अनुचित
(C) समय खर्च करने वाली
(D) उपयोगी
उत्तर — (D) उपयोगी

67. अच्छी पुस्तकें समय के परीक्षण में बची रह सकी हैं क्योंकि उनमें ----- है।
(A) लेखक का मन
(B) महान विचार
(C) अनुचित उत्पाद
(D) मुद्रित सामग्री
उत्तर — (D) मुद्रित सामग्री

68. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'अनुचित' का समानार्थी है?
(A) बीमारी
(B) अनजान
(C) उपयुक्त
(D) अनुपयुक्त
उत्तर — (D) अनुपयुक्त

69. विश्व अपनी पुस्तकों को सावधानी से सँभालता है, क्योंकि वे -------।
(A) हमें प्रशिक्षित करती हैं
(B) विविध क्षेत्रों में हमारी सहायता करती हैं
(C) समय से परे होती हैं
(D) मानवीय प्रयास का उत्सव मनाती हैं
उत्तर —

70. अनुच्छेद में 'ढहना' शब्द का प्रयोग ----- में हुआ है। के अर्थ
(A) बिखर जाना
(B) अलग कर देना
(C) हटा देना
(D) काटना
उत्तर — (A) बिखर जाना

अनुच्छेद-3

सभी मकड़ियाँ जाले बुनती हैं। जालों से मकड़ियों को तीन कार्य करने में मदद मिलती है। वें मकड़ियों के अंडे उठाए रखने में, खतरे से छिपने में और भोजन पकड़ने में सहायक होते हैं।
अधिकांश मकड़ियाँ गहरे मटमैले, भूरे या काले रंग की होती हैं, जबकि मकड़ी के जाले हल्के रंग के सफेद या धुंधले होते हैं। जब मकड़ियाँ अपने जाले में छिपती हैं, तो उन्हें देख पाना कठिन होता है। जाले मकड़ियों को भोजन पकड़ने में भी सहायक होते हैं। मकड़ी के जाले चिपचिपे होते हैं। कोई कीड़ा जाले में आया, तो चिपक जाता है। वह निकलना चाहता है, पर नहीं निकल सकता। वह फॅंस जाता है। जाले का हिलना अनुभव करके मकड़ियाँ समझ जाती हैं कि कीड़ा फँस चुका है।
इसलिए जाले के बिना मकड़ियाँ वैसे नहीं रह पातीं जैसे रहती हैं। सचमुच जाले मकड़ियों के अस्तित्व के लिए ज़रूरी हैं।

71. यह अनुच्छेद किसके बारे में है?
(A) मकड़ी के जाले का महत्त्व
(B) मकड़ियों के लिए कीड़ों का महत्त्व
(C) अंडे देने का महत्त्व
(D) मकड़ियों का स्वभाव
उत्तर — (A) मकड़ी के जाले का महत्त्व

72. मकड़ियों के जालों के बारे में क्या सही नहीं है?
(A) वे अंडे पकड़े रहते हैं
(B) वे भोजन पकड़ते हैं
(C) वे जल ढूँढ़ते हैं
(D) वे शत्रुओं से रक्षा करते हैं
उत्तर — (C) वे जल ढूँढ़ते हैं

73. 'फँसा' का समानार्थी शब्द है :
(A) चिपका
(B) छिपा
(C) खाया
(D) भागा
उत्तर — (A) चिपका

74. मकड़ियाँ कैसे जान लेती हैं कि उनके जाल में कुछ फँस गया है?
(A) वे सुन लेती हैं
(B) वे सूँघ लेती हैं
(C) वे अनुभव करती हैं
(D) वे चख लेती हैं
उत्तर — (C) वे अनुभव करती हैं

75. अनुच्छेद के अंतिम वाक्य में प्रयुक्त 'अस्तित्व' शब्द का भाव है
(A) जीवित रहना
(B) छिपा हुआ
(C) पकड़ा गया
(D) सुरक्षा
उत्तर — (A) जीवित रहना

अनुच्छेद-4

रोबोट एक विशेष यंत्र होता है। यह कम्प्यूटर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार चलता है और काम करता है। एक यंत्र होने के कारण यह न गलतियाँ करता है, न थकता है। यह कभी शिकायत नहीं करता।
रोबोट हमारे चारों ओर हैं। कुछ रोबोट चीजें बनाने में प्रयुक्त होते हैं। उदाहरणस्वरूप, रोबोट कारें बनाने में सहायता कर सकते हैं। कुछ रोबोट खतरनाक स्थानों के अन्वेषण में प्रयुक्त जैसे ज्वालामुखी। कुछ रोबोट घरों की साफ-सफाई में सहायता कर सकते हैं। कुछ रोबोट शब्दों को भी पहचान सकते हैं। वे टेलीफोन कॉल का उत्तर देने में सहायता कर सकते हैं। कुछ रोबोट मानव जैसे दिखाई देते हैं। अधिकांश रोबोट मशीनों जैसे ही दिखाई देते हैं।

76. 'थका' का समानार्थी शब्द ------ है ।
(A) अन्वेषण
(B) निढाल
(C) निर्वात
(D) खतरनाक
उत्तर — (B) निढाल

77. रोबोट गलतियाँ नहीं करते क्योंकि वे
(A) यंत्र हैं
(B) कम्प्यूटर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हैं
(C) मानव जैसे दिखाई देते हैं
(D) थके हुए नहीं दिखाई देते
उत्तर — (A) यंत्र हैं

78. अनुच्छेद के अनुसार, निम्नलिखित में से किस कार्य के लिए रोबोट का उपयोग नहीं होता?
(A) घर की साफ-सफाई करना
(B) टेलीफोन कॉल का उत्तर देना
(C) कारें बनाना
(D) बच्चों को पढ़ाना
उत्तर — (D) बच्चों को पढ़ाना

79. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द 'खतरनाक' का विपरीतार्थक है?
(A) अन्वेषण
(B) सुरक्षित
(C) थका हुआ
(D) पहचानना
उत्तर — (B) सुरक्षित

80. रोबोट के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) अधिकांश रोबोट यंत्र जैसे दिखाई देते हैं।
(B) रोबोट गलतियाँ नहीं करते हैं।
(C) रोबोट बहुत उपयोगी हैं।
(D) अधिकांश रोबोट मानव जैसे दिखाई देते हैं।
उत्तर — (D) अधिकांश रोबोट मानव जैसे दिखाई देते हैं।

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 का हल जानने हेतु यहाँ क्लिक करें।👇
मानसिक योग्यता परीक्षण 18 जनवरी 2025 प्रश्न पत्र का हल

यदि आप इसी प्रश्न पत्र (11 अप्रैल 2020) के इन प्रकरणों से संबंधित सवालों का अध्ययन करना चाहते हैं तो इन पर क्लिक करें।👇
(i) प्रतिशत (percentage) के सवाल
(ii) व्यंजकों का सरलीकरण के सवाल
(iii) लाभ प्रतिशत हानि प्रतिशत के सवाल
(iv) आयत एवं वर्ग से संबंधित के सवाल
(v) भिन्न आधारित प्रश्न
(vi) संख्याओं पर आधारित प्रश्न
(vii) JNVS 2020 HCF एवं LCM, आयतन, समय, ब्याज एवं परिमाप संबंधित सवाल

यदि आप नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से करना चाहते हैं तो इन प्रकरणों पर क्लिक करें।👇
(i) समय एवं कार्य वाले सवाल
(ii) समीकरण वाले सवाल
(iii) 2016 के प्रश्नपत्र से साधारणब्याज से संबंधित सवाल
(iv) 2016 के प्रश्नपत्र से दण्ड आलेख से संबंधित सवाल
(v) समीकरण बनाकर हल करना
(vi) गणित के सभी 20 प्रश्नों का हल NVS परीक्षा 11 अगस्त 2021

यदि आप नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह करना चाहते हैं तो विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों को डाउनलोड करें।👇
(i) 2016 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(ii) 2017 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(iii) 2018 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(iv) 2019 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(v) 2020 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (कक्षा 6 में प्रवेश हेतु) की तैयारी के लिए विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों के अनुच्छेदों का हल 👇
(i) हिन्दी भाषा अनुच्छेद कैसे हल करें
(ii) वर्ष 2016 के सभी 5 अनुच्छेदों का हल
(iii) वर्ष 2017 के सभी 5 अनुच्छेदों का हल
(vi) NVS वर्ष 2018 के हिंदी अनुच्छेदों का हल
(v) वर्ष 2019 के सभी अनुच्छेदों का हल
(vi) वर्ष 2020 के सभी अनुच्छेदों का हल
(vii)हिंदी अनुच्छेदों को हल करने के उदाहरण
(viii) हिंदी अनुच्छेद को हल करने का तरीका - उदाहरण 2016 का एक अनुच्छेद
(ix) हिंदी अनुच्छेदों को कैसे हल करें वह 2020 के पहले अनुच्छेद का हल
(x) हिंदी अनुच्छेद कैसे हल करें? वर्ष 2020 के एक अनुच्छेद का उदाहरण स्वरूप हल
(xi) 11 August 2021 NVS paper हिन्दी भाषा परीक्षण के अनुच्छेदों का हल

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (कक्षा 6 में प्रवेश हेतु) की तैयारी के लिए विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों के तर्कशक्ति से संबंधित प्रश्नों का हल 👇
(i) वर्ष 2020 में आये तर्कशक्ति के प्रश्नों का हल
(ii) 11 अगस्त 2021 के प्रश्न पत्र की रिजनिंग की 40 प्रश्नों का हल

JNVS प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु इन लिंक्स पर क्लिक करें
(i) नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्ति हेतु लिंक

(ii) नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

उत्तर शीट्स- नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 11 August 2021 देखें।
1. उत्तर शीट NVS परीक्षण पुस्तिका कोड– W 11 अगस्त 2021
2. उत्तर शीट NVS परीक्षण पुस्तिका कोड– X 11 अगस्त 2021
3. उत्तर शीट NVS परीक्षण पुस्तिका कोड– Y 11 अगस्त 2021
4. उत्तर शीट NVS परीक्षण पुस्तिका कोड– Z 11 अगस्त 2021
5. 2016 से 2020 तक के प्रश्नपत्र की जानकारी

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

उत्तर शीट भाषा परीक्षण नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 | Navoday Pravesh pariksha bhasha parikshan

इस भाग में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 के 4 हिन्दी अनुच्छेदों के 20 प्रश्नों की उत्तर शीट दी गई है।

Read more



NVS Entrance 2021 हेतु महत्वपूर्ण निर्देश | नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 हेतु निर्देश हिन्दी में पढ़ें

NVS Entrance 2021 नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 की परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व दिशानिर्देशों हिन्दी में पढ़ें।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe