An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



NVS Entrance 2021 हेतु महत्वपूर्ण निर्देश | नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 हेतु निर्देश हिन्दी में पढ़ें

उम्मीदवार के लिए निर्देश

1. किसी भी परिस्थिति में किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
2. एडमिट कार्ड में दिए गए विवरणों को ध्यान से देखें। त्रुटि, यदि कोई हो, तो तुरंत संबंधित JNV के प्रधानाचार्य को ईमेल द्वारा [email protected] पर सूचित किया जाना चाहिए।
3. परीक्षा हॉल में सामान्य कलाई घड़ी को छोड़कर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण/गैजेट की अनुमति नहीं है।
4. परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र और काले/नीले बॉल पेन के अलावा कोई भी वस्तु न ले जाएँ।
5. उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर सुबह 10:30 बजे तक रिपोर्टिंग करना आवश्यक है।
6. यदि रिपोर्टिंग देर से होती है तो उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे (सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक) है। हालांकि, विशेष आवश्यकता वाले उम्मीदवारों (दिव्यांग) के संबंध में, 40 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा। सुबह 11.15 बजे से 11.30 बजे तक निर्देश पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है।
7. उत्तर देने से पहले, उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रश्न पुस्तिका में 80 प्रश्न क्रमांक 1 से 80 तक हैं। विसंगति के मामले में, उम्मीदवार को प्रश्न पत्र के प्रतिस्थापन के लिए तुरंत मामले की सूचना निरीक्षक को देनी चाहिए।
8. OMR शीट पर लिखने के लिए केवल नीले/काले बॉल प्वाइंट पेन का प्रयोग करें। पेंसिल का प्रयोग सख्त वर्जित है।
9. प्रत्येक प्रश्न के बाद चार वैकल्पिक उत्तर दिए गए हैं, जिन्हें A, B, C और D के रूप में चिह्नित किया गया है। उम्मीदवार को सही विकल्प का चयन करना आवश्यक है और OMR उत्तर पत्रक पर चुने गए उत्तर के संगत गोले को काला करें। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
10. प्रवेश पत्र में उल्लिखित परीक्षा के उसी माध्यम का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। प्रश्न पत्र के माध्यम में परिवर्तन की अनुमति नहीं है।
11. उम्मीदवार को प्रत्येक खंड के सभी प्रश्नों का प्रयास करना चाहिए। प्रत्येक सेक्शन में अलग - अलग क्वालिफाई करना होता है।
12. उम्मीदवारों को OMR शीट के साथ-साथ प्रश्न पत्र पर रोल नंबर भरना होगा।
13. एक बार चिह्नित किए गए उत्तर में कोई बदलाव की अनुमति नहीं है। ओवरराइटिंग, कटिंग एवं मिटाने की अनुमति नहीं है।
14. OMR शीट पर व्हाइटनर/करेक्शन फ्लुइड/इरेज़र के प्रयोग की अनुमति नहीं है।
15. OMR शीट पर कोई निशान न बनाएँ।
16. उम्मीदवार दोपहर 01.30 बजे से पहले और OMR शीट बिना सुपुर्द किए हॉल से बाहर नहीं जाएंगे।
17. परीक्षा के दौरान सहायता देने या प्राप्त करने या अनुचित साधनों का उपयोग करने वाले किसी भी उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
18. प्रतिरूपण का कोई भी प्रयास भी उम्मीदवारी को अयोग्य घोषित कर देगा।
19. चयन के बाद JNVS में कक्षा VI में प्रवेश के समय उम्मीदवार को परीक्षा के लिए अनंतिम रूप से पात्रता मानदंड की पूर्ति पश्चात उपस्थित होने की अनुमति है।
20. संबंधित JNV में प्रवेश के लिए उम्मीदवार का चयन निर्धारित NVS मानदंडों के अनुसार है।

यदि आप इसी प्रश्न पत्र (11 अप्रैल 2020) के इन प्रकरणों से संबंधित सवालों का अध्ययन करना चाहते हैं तो इन पर क्लिक करें।👇
(i) प्रतिशत (percentage) के सवाल.
(ii) व्यंजकों का सरलीकरण के सवाल.
(iii) लाभ प्रतिशत हानि प्रतिशत के सवाल.
(iv) आयत एवं वर्ग से संबंधित के सवाल.
(v) व्यंजकों का सरलीकरण के सवाल.
(vi) भिन्न आधारित प्रश्न.
(vii) संख्याओं पर आधारित प्रश्न.
(viii) JNVS 2020 HCF एवं LCM, आयतन, समय, ब्याज एवं परिमाप संबंधित सवाल

(i) नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्ति हेतु लिंक

(ii) नवोदय विद्यालय प्रवेश पत्र 2021 डाउनलोड करने हेतु लिंक

यदि आप नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से करना चाहते हैं तो इन प्रकरणों पर क्लिक करें।👇
(i) समय एवं कार्य वाले सवाल.
(ii) समीकरण वाले सवाल.
(iii) 2016 के प्रश्नपत्र से साधारणब्याज से संबंधित सवाल.
(iv) 2016 के प्रश्नपत्र से दण्ड आलेख से संबंधित सवाल.
(v) समीकरण बनाकर हल करना.

उम्मीदवारों के लिए विशेष निर्देश

उम्मीदवार–

1. पारदर्शी बोतल में हैंड सैनिटाइज़र (50 मिली) ले जा सकते हैं।
2. अपनी नाक और मुँह को हमेशा बीच में मास्क से ढकेंगे।
3. सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का सख्ती से पालन करेंगे।
4. परीक्षा कक्ष के अंदर वस्तुओं (पेन, पेंसिल, रूलर, इरेज़र आदि जैसी स्थिर वस्तुएँ) का आदान-प्रदान या उधार नहीं लेंगे।
5. अपने साथ पीने के पानी की बोतल ले जा सकते हैं।
6. अनजान व्यक्तियों के संपर्क से बचने की कोशिश करनी चाहिए।
7. इस्तेमाल के तुरंत बाद इस्तेमाल किए गए टिश्यू/फेस मास्क, यदि कोई हो, को बंद डिब्बे में फेंक देंगे।
8. उपयोग के दौरान और बाद में शौचालयों में अच्छी स्वच्छता बनाए रखेंगे।
9. बिना धुले हाथों से आँख, नाक या मुँह को नहीं छूना चाहिए।
10. अभिवादन करते समय किसी भी कीमत पर हाथ नहीं मिलाएंगे या गले नहीं लगाएंगे।
11. सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकेंगे।
12. आश्वस्त होना चाहिए कि आप संक्रमित नहीं हैं या आपमें COVID-19 के कोई लक्षण नहीं हैं।
13. परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले अपने माता-पिता से COVID-19 के बारे में सलाह लेंगे।
14. सेंटर में प्रवेश करने से पहले सेनिटाइजर से हाथ साफ करेंगे। केंद्र में हैंड सैनिटाइज़र नियत स्थान पर उपलब्ध होंगे।
15. सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रवेश के समय केंद्र में किसी भी भीड़भाड़ से बचने के लिए एडमिट कार्ड में उल्लिखित रिपोर्टिंग/प्रवेश समय के अनुसार केंद्र पर पहुँचना चाहिए।

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (कक्षा 6 में प्रवेश हेतु) की तैयारी के लिए विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों के अनुच्छेदों का हल 👇
(i) हिन्दी भाषा अनुच्छेद कैसे हल करें
(ii) वर्ष 2016 के सभी 5 अनुच्छेदों का हल
(iii) वर्ष 2017 के सभी 5 अनुच्छेदों का हल
(vi) NVS वर्ष 2018 के हिंदी अनुच्छेदों का हल
(v) वर्ष 2019 के सभी अनुच्छेदों का हल
(vi) वर्ष 2020 के सभी अनुच्छेदों का हल
(vii)हिंदी अनुच्छेदों को हल करने के उदाहरण
(viii) हिंदी अनुच्छेद को हल करने का तरीका - उदाहरण 2016 का एक अनुच्छेद
(ix) हिंदी अनुच्छेदों को कैसे हल करें वह 2020 के पहले अनुच्छेद का हाल
(x) हिंदी अनुच्छेद कैसे हल करें? वर्ष 2020 के एक अनुच्छेद का उदाहरण स्वरूप हल
(xi) वर्ष 2020 में आई तर्कशक्ति के प्रश्नों का हल

माता-पिता/अभिभावकों के लिए विशेष निर्देश-

माता-पिता को –

1. आश्वस्त होना चाहिए कि उनका वार्ड संक्रमित नहीं है या उनमें COVID-19 के लक्षण नहीं हैं। मामले में उनका वार्ड नहीं है। अच्छा महसूस कर रहे हैं, माता-पिता को डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए और सलाह के अनुसार कार्य करना चाहिए।
2. यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका वार्ड केवल प्रवेश पत्र में उल्लिखित रिपोर्टिंग समय पर केंद्र तक पहुँच जाए। केंद्र पर भीड़ से बचें।
3. अनुरोध है कि नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें और सुनिश्चित करें कि उनका वार्ड भी इनका पालन करें।
(i) मास्क पहनें।
(ii) उसके हाथों को सेनेटाइज करें।
(iii) अपने बच्चों को केंद्र में छोड़ते और उठाते समय सामाजिक दूरी बनाए रखें।
4. किसी भी प्रकार की सहायता/स्पष्टीकरण के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क किया जा सकता है।

टीप- प्रवेश पत्र कंप्यूटर के द्वारा जनरेट किया गया है और किसी हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है।

यदि आप नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह करना चाहते हैं तो विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों को डाउनलोड करें।👇
(i) 2016 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(ii) 2017 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(iii) 2018 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(iv) 2019 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें
(v) 2020 का प्रश्नपत्र डाउनलोड करें

आशा है, उपरोक्त जानकारी परीक्षार्थियों / विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं परीक्षापयोगी होगी।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

other resources Click for related information

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)

Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

  • img

    Vinay Kumar Vishwakarma

    Posted on August 10, 2021 10:08AM

    R

    Reply

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like




NVS Entrance 2021 हेतु महत्वपूर्ण निर्देश | नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 हेतु निर्देश हिन्दी में पढ़ें

NVS Entrance 2021 नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 की परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व दिशानिर्देशों हिन्दी में पढ़ें।

Read more



हिन्दी अनुच्छेद- प्रश्नपत्र 2018 (5 गद्यांश) | नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा | Hindi Anuchchhed NVS 2018

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु हिन्दी अनुच्छेद- प्रश्नपत्र 2018 के 5 गद्यांशों को हल कराया गया है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe