An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



11 August 2021 NVS paper हिन्दी भाषा परीक्षण के अनुच्छेदों का हल | नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021

खंड III भाषा परीक्षण

निर्देश- इस खण्ड में चार अनुच्छेद हैं। प्रत्येक अनुच्छेद पर पाँच प्रश्न हैं। प्रत्येक अनुच्छेद को सावधानी से पढ़ें और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार संभावित उत्तर दिए गये हैं, जिनकी क्रम संख्या (A) (B), (C) और (D) है। इनमें से केवल एक उत्तर ही सही है सही उत्तर चुनें तथा अपने उत्तर को दर्शाने के लिए ओ.एम.आर. उत्तर-पत्रिका में प्रश्न के संगत संख्या के सामने वाले वृत को काला करें।

अनुच्छेद 1

दीपक उत्साहित था। यह अपने चाचाजी और चचेरे भाई बहन प्रीता और रिया के साथ रविवार को पिकनिक पर जा रहा था। उसने अपने तैराकी के सामान, नाश्ते और खेलने के सामान को अपने एक पिट्ठू बैग में रख लिया। ये सुबह छः बजे चल दिए। बहुत दूर तक गाड़ी चलाने के बाद वे पिकनिक के स्थान पर सुबह नौ बजे पाहुँच गए। वह गाँव में एक फार्महाउस था। उन्होंने गाँव के चारों ओर घूमकर धान के खेत देखे और जाना कि चावल कैसे उगाया जाता है। वे पेड़ों पर चढ़े और आम तथा अमरूद तोड़े। दोपहर को एक पेड़ के नीचे बैठकर उन्होंने दोपहर का भोजन किया। जब चाचाजी ने कहा कि अब घर लौटने का समय है तो वे और देर तक ठहरना चाहते थे क्योंकि उन्हें गाँव बहुत अच्छा लगा।

61. 'उत्साहित' शब्द का अर्थ है-
(A) विश्वस्त
(B) बहुत प्रसन्न
(C) व्यस्त
(D) निराश
उत्तर– (B) बहुत प्रसन्न

62. दीपक और उसके चचेरे भाई-बहन
(A) गाँव में ऊब गए।
(B) ने पिकनिक का आनंद लिया।
(C) घर वापस आना चाहते थे।
(D) पेड़ों पर न चढ़ सके।
उत्तर– (B) ने पिकनिक का आनंद लिया।

63. दीपक अपने ........ के साथ पिकनिक पर गया।
(A) माता-पिता
(B) चाचा और चचेरे भाई-बहन
(C) मित्रों
(D) बहन
उत्तर– (B) चाचा और चचेरे भाई-बहन

64. पिकनिक का स्थान एक .............. में था।
(A) पार्क
(B) समुद्र तट
(C) गाँव
(D) तरणताल
उत्तर– (C) गाँव

65. चाचाजी ने दीपक को दिखाया कि कैसे .......।
(A) हम खाते हैं।
(B) तैरते हैं।
(C) गाड़ी चलाते हैं।
(D) चावल उगाते हैं।
उत्तर– (D) चावल उगाते हैं।

उत्तर शीट्स- नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 11 August 2021 देखें।
1. उत्तर शीट NVS परीक्षण पुस्तिका कोड– W 11 अगस्त 2021
2. उत्तर शीट NVS परीक्षण पुस्तिका कोड– X 11 अगस्त 2021
3. उत्तर शीट NVS परीक्षण पुस्तिका कोड– Y 11 अगस्त 2021
4. उत्तर शीट NVS परीक्षण पुस्तिका कोड– Z 11 अगस्त 2021

अनुच्छेद 2

क्या आपने रस्साकशी खेल खेला है? यह एक रोचक खेल है। रस्सा-कशी का खेल खेलने के लिए आपको कुछ खुली जगह, एक लंबी एवं मजबूत रस्सी और खिलाड़ियों की दो टीमों को आवश्यकता होती है। खेल तभी रोचक होगा जब दोनों टीमें बराबर मजबूत होगी। दोनों टीमों के बीच एक रेखा खींच दी जाती है। जो टीम खींची जाती है और बीच की रेखा पार करने को बाध्य कर दी जाती है, खेल हार जाती है।
टीम के सबसे शक्तिशाली सदस्य को चाहिए कि वह रस्सी के अंतिम छोर को मजबूती से पकड़े रहे और टीम की संगठित होकर रस्सी को खींचना चाहिए। खेलने के स्थान से पत्थरों को साफ कर देना चाहिए। अन्यथा उनसे चोटें लग सकती है।

66. रस्सा-कशी .......... है।
(A) एक युद्ध
(B) एक रस्सी
(C) एक खेल
(D) एक लड़ाई
उत्तर– (C) एक खेल

67. 'रस्साकशी' में हम .............. ।
(A) मुक्केबाजी करते हैं।
(B) छुपा-छुपी करते हैं।
(C) रस्सी खींचते हैं।
(D) बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं।
उत्तर– (C) रस्सी खींचते हैं।

68. रस्सी के अंतिम छोर को पकड़ने वाला टीम .............. का सदस्य होता है।
(A) सबसे लम्बा
(B) सबसे छोटा
(C) सबसे शक्तिशाली
(D) सबसे युवा
उत्तर– (C) सबसे शक्तिशाली

69. टीम जो बीच रखा के पार खींच ली जाती है .................।
(A) विजयी होती है।
(B) हार जाती है।
(C) सफल होती है।
(D) दूसरा अवसर दिया जाता है।
उत्तर– (B) हार जाती है।

70. 'संगठित' शब्द का आशय है।
(A) साथ-साथ
(B) लड़ाई
(C) खींचना
(D) विजयी होना
उत्तर– (A) साथ-साथ

11 अगस्त 2021 के अंकगणित परीक्षण से संबंधित प्रश्नों का हल 👇
11 अगस्त 2021 के प्रश्न पत्र की रिजनिंग की 40 प्रश्नों का हल

अनुच्छेद 3

शरीर का भार कम करने या स्वस्थ भार बनाए रखने के लिए केवल दो साधारण नियम हैं। ये हैं कम वसा और शर्करा वाला संतुलित भोजन करना और अधिक व्यायाम करना। भार कम करने के लिए आपको भूखे रहने की कोई आवश्यकता नहीं है। यदि आप चीनी, केक, बिस्कुट कम लें तथा अधिक फल और सबिजयाँ खाएँ और पर्याप्त पानी पीएँ तो आपका भार कम हो जाएगा और आप अधिक स्वस्थ हो जाओगे। प्रतिदिन सैर के लिए जाएँ या साइकिल चलाएँ। टेलीविजन देखने या वीडियो गेम्स खेलने के स्थान पर अधिक क्रियाशील रहें।

71. हम स्वस्थ कैसे रह सकते हैं?
(A) केवल बिस्कुट खाकर।
(B) केवल व्यायाम करके।
(C) संतुलित भोजन खाकर और व्यायाम करके।
(D) अधिक फल खाकर।
उत्तर– (C) संतुलित भोजन खाकर और व्यायाम करके।

72. भार कम करने के लिए हमें क्या अधिक खाना चाहिए?
(A) चीनी और केक
(B) फल और सब्जियाँ
(C) बिस्कुट और चीनी
(D) बिस्कुट और फल
उत्तर– (B) फल और सब्जियाँ

73. स्वस्थ रहने के लिए हमें क्या अधिक पीना चाहिए?
(A) कोला पेय
(B) फलों का रस
(C) पानी
(D) सब्जियों का रस
उत्तर– (C) पानी

74. कौन सा व्यायाम सबके लिए अच्छा है?
(A) सैर करना और साइकिल चलाना।
(B) पतंग उड़ाना।
(C) वीडियो गेम्स खेलना।
(D) टेलीविजन देखना।
उत्तर– (A) सैर करना और साइकिल चलाना।

75. 'सक्रिय' शब्द का विलोम शब्द क्या है?
(A) मुस्त
(B) निष्क्रिय
(C) इच्छुक
(D) ऊर्जावान

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (कक्षा 6 में प्रवेश हेतु) की तैयारी के लिए विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों के अनुच्छेदों का हल 👇
(i) हिन्दी भाषा अनुच्छेद कैसे हल करें
(ii) वर्ष 2016 के सभी 5 अनुच्छेदों का हल
(iii) वर्ष 2017 के सभी 5 अनुच्छेदों का हल
(vi) NVS वर्ष 2018 के हिंदी अनुच्छेदों का हल
(v) वर्ष 2019 के सभी अनुच्छेदों का हल
(vi) वर्ष 2020 के सभी अनुच्छेदों का हल
(vii)हिंदी अनुच्छेदों को हल करने के उदाहरण
(viii) हिंदी अनुच्छेद को हल करने का तरीका - उदाहरण 2016 का एक अनुच्छेद
(ix) हिंदी अनुच्छेदों को कैसे हल करें वह 2020 के पहले अनुच्छेद का हाल
(x) हिंदी अनुच्छेद कैसे हल करें? वर्ष 2020 के एक अनुच्छेद का उदाहरण स्वरूप हल

अनुच्छेद 4

शरद ऋतु गर्मी और जाड़े के मौसम के बीच आती है। इस सुंदर ऋतु में बहुत से परिवर्तन होते हैं। दिन छोटे हो जाते हैं। पेड़ों की पत्तियाँ हरे रंग से बदलकर जीवंत लाल, पीली और नारंगी हो जाती हैं। वस्तुतः पत्तियों को हरा बनाए रखने के लिए पेड़ों को धूप चाहिए धूप के बिना पत्तियों पीली हो जाती हैं। पास पर अब ओस नहीं बिछी होती, बल्कि प्रायः प्रत्येक प्रातः काल को पाला पड़ता है क्योंकि तापमान हिम बिन्दु तक जा पहुँकचता है। पशु जाड़े के लंबे महीनों के लिए पर्याप्त भोजन एकत्र करने लगते हैं। ये परिवर्तन तब होते हैं जब हम ग्रीष्मकाल की गर्मी से शीतकाल की सर्दी के अनुकूल हो रहे होते हैं।

76. ग्रीष्म और .............. बीच शरद ऋतु आती है।
(A) जनवरी
(B) बसंत
(C) शीत
(D) अयनांत
उत्तर– (C) शीत

77. शरद ऋतु में निम्नलिखित में से क्या परिवर्तन हो सकता है?
(A) दिन छोटे होते हैं।
(B) इसमें बहुत गर्मी पड़ती है।
(C) दिन बड़े होते हैं।
(D) अधिक धूप होती है।
उत्तर- (A) दिन छोटे होते हैं।

78. शरद ऋतु में पत्तियाँ पीली हो जाती है क्योंकि-
(A) उन्हें पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलता।
(B) उन्हें पर्याप्त प्रकाश नहीं मिलता।
(C) उन्हें पर्याप्त जल नहीं मिलता।
(D) उनमें बहुत अधिक ऑक्सीजन एकत्रित होती है।
उत्तर– (B) उन्हें पर्याप्त प्रकाश नहीं मिलता।

79. शरद ऋतु के बीतने की तैयारी करते हुए पशु क्या करते हैं?
(A) भोजन एकत्र करते हैं।
(B) कम भोजन खाते हैं।
(C) फर गिरा देते हैं।
(D) रंग बदल लेते हैं।
उत्तर– (A) भोजन एकत्र करते हैं।

80. 'बिछी होती' के लिए दूसरा शब्द हो सकता है-
(A) घास वाली
(B) ऊनी
(C) ढकी हुई
(D) बढ़ती हुई
उत्तर– (C) ढकी हुई

यदि आप इसी प्रश्न पत्र (11 अप्रैल 2020) के इन प्रकरणों से संबंधित सवालों का अध्ययन करना चाहते हैं तो इन पर क्लिक करें।👇
(i) प्रतिशत (percentage) के सवाल.
(ii) व्यंजकों का सरलीकरण के सवाल.
(iii) लाभ प्रतिशत हानि प्रतिशत के सवाल.
(iv) आयत एवं वर्ग से संबंधित के सवाल.
(v) व्यंजकों का सरलीकरण के सवाल.
(vi) भिन्न आधारित प्रश्न.
(vii) संख्याओं पर आधारित प्रश्न.
(viii) JNVS 2020 HCF एवं LCM, आयतन, समय, ब्याज एवं परिमाप संबंधित सवाल

आशा है, उपरोक्त जानकारी परीक्षार्थियों / विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं परीक्षापयोगी होगी।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like




NVS Entrance 2021 हेतु महत्वपूर्ण निर्देश | नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 हेतु निर्देश हिन्दी में पढ़ें

NVS Entrance 2021 नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 की परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व दिशानिर्देशों हिन्दी में पढ़ें।

Read more



हिन्दी अनुच्छेद- प्रश्नपत्र 2018 (5 गद्यांश) | नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा | Hindi Anuchchhed NVS 2018

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु हिन्दी अनुच्छेद- प्रश्नपत्र 2018 के 5 गद्यांशों को हल कराया गया है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe