Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण

वर्ष 2022 हेतु कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की मुख्य परीक्षा का आयोजन हेतु इन बिन्दुओं का पालन अनिवार्य || 5th and 8th annual exam


वर्ष 2022 हेतु कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की मुख्य परीक्षा का आयोजन हेतु इन बिन्दुओं का पालन अनिवार्य || 5th and 8th annual exam

उप शीर्षक:
वर्ष 2022 हेतु कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की मुख्य परीक्षा का आयोजन हेतु जिला शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार निम्न बिन्दुओं का पालन अनिवार्यहोगा।

वर्ष 2022 हेतु कक्षा 5 वीं एवं कक्षा 8 वी की मुख्य परीक्षा का आयोजन दिनांक 01.04.2022 से दिनांक 11.04.2022 तक प्रातः 900 बजे से प्रातः 11:30 बजे तक आयोजित की जाना है, उक्त परीक्षा के संचालन हेतु निम्नानुसार बिन्दुओं का पालन किया जाना आवश्यक है। जिला शिक्षा केन्द्र, जिला - सिवनी के निर्देशानुसार निम्न बिन्दुओं का पालन किया जाना अपेक्षित होगा।

1. छात्रों को प्रवेश पत्र का वितरण - समस्त संकुल प्राचार्य अपने आश्रित शालाओं के अंतर्गत कक्षा 5 वीं एवं कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के पोर्टल से प्रवेश पत्र जनरेट करेंगे व उसका प्रिंट आउट निकालकर संबंधित आश्रित शालाओं के प्रधानपाठकों को सौंपेगे एवं प्रधानपाठक संबंधित को प्रवेश पत्र का वितरण करेंगे।

2. प्रश्नपत्र प्राप्त करना एवं वितरण एवं परीक्षार्थियों की विषयवार उपस्थिति पत्रक - समस्त विकास खंड स्त्रोत समन्यवक अपने-अपने विकासखण्ड अंतर्गत आने वाली प्राथ/माध्य, शालाओं के कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं में दर्ज संख्या व विषयवार / माध्यमवार से प्रश्नपत्र जिलास्तर से प्राप्त करेंगे, तथा विकास खंड स्त्रोत समन्यवक अपने-अपने संकुल अंतर्गत समस्त प्राचार्यों को गोपनीय सामग्री का वितरण किया जावेगा। एवं संकुल प्राचार्य परीक्षा तिथियों में ही संबंधित विषयों के प्रश्नपत्र केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष को सौपेंगे तथा परीक्षा संपन्न होने के उपरांत संबंधित केन्द्राव्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष उसी दिवस उत्तरपुस्तिकाओं के पैकेट सील कर उपस्थिति पत्रक सहित संकुल प्राचार्य के पास जमा करेंगे व संकुल प्राचार्य उसी दिवस केन्द्रवार प्राप्त उपस्थिति पत्रक की प्रविष्टि पोर्टल ऑनलाईन प्रविष्टि करेंगे।

3. केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष के दायित्व -
(i) परीक्षा तिथि पर कक्षावार परीक्षार्थी की बैठक व्यवस्था तथा पर्यवेक्षक की बैठक निर्धारण करना।

(ii) परीक्षा की गोपनीय सामग्री सुनिश्चित करते हुये संकुल केन्द्र से परीक्षा दिवस को संबंधित विषय के प्रश्नपत्रों के पैकेट परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनिट पूर्व प्राप्त करना।

(iii) परीक्षा को नियत समय पर प्रारंभ एवं समाप्त करना तथा पर्यवेक्षक पर सामान्य निगरानी रखना।

(iv) परीक्षा समाप्त होते ही 01 घंटे के भीतर उत्तरपुस्तिकाओं के पैकेट (कक्षा 5वी के लिये सफेद और कक्षा 8 वी के लिये पीले रंग की कपड़े की थैली में) तैयार कर उन्हें सील करते हुये उसी दिन संकुल केन्द्र जमा करवायेंगे।

इस 👇 बारे में भी जानें।
मोगली की कहानी- मोगली लैण्ड सिवनी

इस 👇 बारे में भी जानें।
एतिहासिक पर्यटन स्थल- आष्टा का महाकाली मंदिर

इस 👇 बारे में भी जानें।
टैनग्राम क्या है? इसका आविष्कार एवं विकास

इस 👇 बारे में भी जानें।
मध्य प्रदेश के प्रमुख स्थल एवं उनकी प्रसिद्धि के कारण

इस 👇 बारे में भी जानें।
अवकाश हेतु आवेदन का प्रारुप

4. परीक्षा के दौरान नकल अथवा अनुचित साधनों के उपयोग पर कार्यवाही -
(i) यदि कोई परीक्षार्थी नकल करते हुये पकड़ा जाता है, तो पर्यवेक्षक द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं को जब्त कर अपनी टीप के साथ केन्द्राध्यक्ष को सौपा जायेगा, यदि केन्द्राध्यक्ष / पर्यवेक्षक की टीप से सहमत होते हुये यह पाते है कि परीक्षार्थी द्वारा वाकई नकल की गई अथवा प्रतिबंधित / अनुचित साधनो का उपयोग किया गया तो परीक्षार्थी की परीक्षा निरस्त करते हुये उसकी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं किया जावेगा, तदापि ऐसे छात्रों के अन्य विषय की परीक्षा पर इसका प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।

(ii) इस संबंधित में केन्द्राध्यक्ष का निर्णय अंतिम होगा। जिस विषय की परीक्षा निरस्त की गई हो उस विषय हेतु परीक्षार्थी को 02 माह पश्चात पुनः परीक्षा का अवसर प्रदाय किया जावेगा।

दिव्यांग / विकलांग परीक्षार्थी को दी जाने वाली सुविधायें - दिव्यांग / विकलांग परीक्षार्थी को निर्धारित परीक्षा अवधि से 30 मिनिट का अधिकसमय दिया जावेगा।
दृष्टिहीन, हांथ से दिव्यांग व लिखना में असमर्थ अथवा लिखने वाले हांथ के हड्डी टूटे होने पर लेखक परीक्षक उपलब्ध कराया जा सकता है, लेखक परीक्षार्थी की कक्षा से कम से कम 01 वर्ष पूर्व की कक्षा का होना आवश्यक होगा। इस संबंध में निर्णय का अधिकार केन्द्राध्यक्ष को रहेगा। लेखक एवं परीक्षार्थी दोनों को अलग कक्ष में बैठाया जावेगा।

5- मूल्यांकन प्रक्रिया - उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी के नियंत्रण में किया जावेगा, मूल्यांकनर्ता उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन उपरांत प्राप्तांको की प्रविष्टि पोर्टल से जनरेट प्रपत्र में दर्ज कर हस्ताक्षरित प्राप्तांक प्रपत्र मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी को सौपेंगे तत्पश्चात मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी द्वारा उसी दिवस प्राप्तांको को पोर्टल पर परीक्षार्थीवार दर्ज किया जावेगा।

प्रोजेक्ट कार्य आंतरिक मूल्यांकन - शाला प्रभारी द्वारा शाला जिस संकुल में स्थित है, उस संकुल केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रोजेक्ट कार्य के प्राप्तांकों का पत्रक जमा कराया जायेगा तथा संकुल प्राचार्य द्वारा अपने संकुल की समस्त शालाओं के परीक्षार्थियों के प्रोजेक्ट कार्य के प्राप्तांक पोर्टल में दर्ज किये जायेंगे।

6. परीक्षा परिणाम - मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी द्वारा परीक्षा प्राप्तांको के आधार पर छात्रों का प्रगति पत्रक पोर्टल से जनरेट किया जायेगा तदपश्चात वि.खं. स्त्रोत समंवयक प्रगति पत्रक के प्रिंट निकालकर संबंधित शाला प्रभारी को सौंपेगे एवं शाला प्रभारी द्वारा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ही प्रगति पत्रक परीक्षार्थियों को वितरित किये जायेगे।

7. कंट्रोल रुप स्थापित करना - समस्त विकास खंड स्त्रोत समन्यवक अपने-अपने विकासखण्ड अंतर्गत आने वाली समस्त परीक्षा केन्द्रों की दैनिक उपस्थिति प्रतिदिवस जिला शिक्षा अधिकारी / जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।

इस 👇 बारे में भी जानें।
Email और Gmail में क्या अन्तर है

इस 👇 बारे में भी जानें।
विद्यालय Udise कैसे भरें

इस 👇 बारे में भी जानें।
लॉकडाउन क्या है? इसके लाभ और हानि


आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
R. F. Tembhre
(Teacher)
infosrf.com

पाठकों की टिप्पणियाॅं (0)

अभी तक किसी पाठक ने कमेंट नहीं किया है, आप अपनी पहली टिप्पणी देने वाले बनें।

Leave a reply

सभी फ़ील्ड आवश्यक हैं। *


NOTE: कम से कम 5 और अधिकतम 100 शब्द। (0 शब्द लिखे गए)

8 + 8 = ?

You may also like

असाक्षरों का सर्वे एवं साक्षरता पंजी का संधारण सत्र 2025-26

असाक्षरों का सर्वे एवं साक्षरता पंजी का संधारण सत्र 2025-26

इस लेख में राज्य शिक्षा केंद्र के पत्र अनुसार असाक्षरों का सर्वेक्षण तथा साक्षरता पंजी के संदर्भ हेतु उसके प्रारूप के संदर्भ में जानकारी दी गई है।

Read more
स्कूल-चलें-हम अभियान 2025-26 अप्रैल 1 से 4 तक कुल 14 गतिविधियाँ | मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश

स्कूल-चलें-हम अभियान 2025-26 अप्रैल 1 से 4 तक कुल 14 गतिविधियाँ | मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश

इस अंश में स्कूल-चलें-हम अभियान 2025-26 अप्रैल 1 से 4 तक कुल 14 गतिविधियाँ (मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश) की जानकारी दी गई है।

Read more

Follow us

Recent post