"हमारा घर हमारा विद्यालय" कार्यक्रम में शिक्षकों एवं प्रधान पाठक की क्या भूमिका है? || Hamara Ghar Hamara Vidyalaya
कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण शिक्षा सत्र 2021-22 में शालाएँ नियमित रुप से संचालित नहीं हो पाई हैं। शालाएँ विलंब से प्रारम्भ एवं 50% क्षमता के साथ प्रारम्भ की गई थी किन्तु पुनः कोविड के बढ़ते प्रकोप के कारण शालाओं को संदर्भित शासनादेश के द्वारा बन्द किया गया है। बच्चों का लर्निंग लास न हो इस हेतु पूर्व वर्षों की भाँति इस वर्ष भी "हमारा घर हमारा विद्यालय" का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसमें शिक्षकों एवं प्रधान पाठक की क्या भूमिकाएँ होंगी इस बारे में राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं आइए जानते हैं कौन-कौन से दायित्व हैं।
शिक्षकों की भूमिका/दायित्व
1. शिक्षकों के मोबाइल पर एक दिवस पूर्व शाम को 8:00 बजे तक DigiLEP के वीडियो भेजे जाएँगे जिन्हें अगले दिन आपको कक्षा के वाट्सएप ग्रुप पर प्रातः 10:00 बजे तक भेजना होगा। भेजने से पूर्व वीडियो देखें एवं बच्चों को लिखित / ऑडियो के माध्यम से व्हाट्स एप समूह पर सूचना / संदेश दें।
2. प्रतिदिन अपने विद्यालय के कम से कम 05 बच्चों से मोबाइल के माध्यम से पढ़ी गई सामग्री पर चर्चा कर अगले दिन की सामग्री के बारे में बताना तथा रिकार्ड संधारित करना।
इस 👇 बारे में भी जानें।
100 Days "Reading Campaign" की सफलता हेतु लाइब्रेरी का निर्माण कैसे करें?
3. प्रतिदिन विद्यालय समय में गाँव / शहर के एक मोहल्ले में 05 बच्चों (जिनके पास मोबाइल उपलब्ध नहीं है) के घर जाकर गृह सम्पर्क के रूप में हमारा घर-हमारा विद्यालय के कार्य का अवलोकन एवं आकलन करेंगे तथा फीडबैक देंगें।
4 बच्चों से उनकी समस्याएँ पूछेंगे तथा उनका समाधान करेंगे।
5 समय सारिणी अनुसार गतिविधियों का अवलोकन एवं आंकलन करना तथा अपना फीडबैक डायरी में प्रस्तुत करेंगे। इसी के साथ शिक्षक बच्चों से गृहकार्य जैसे- एट ग्रेड अभ्यास पुस्तिका बच्चों के प्रतिदिन पढ़ने एवं लिखने की कॉपी की जाँच करेंगें, भौखिक गणित पर चर्चा करेंगे एवं उनकी समस्याओं का समाधान करेंगें।
इस 👇 बारे में भी जानें।
रीडिंग कैम्पेन साप्ताहिक गतिविधियाँ (सप्ताह 1 व 2)
प्रधानाध्यापकों की भूमिका/दायित्व
1. विद्यालय के शिक्षकों से चर्चा कर उनसे समय सारिणी के अनुसार "हमारा घर-हमारा विद्यालय" के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे।
2. प्रतिदिन कम से कम 05 अभिभावकों से चर्चा कर उन्हें "हमारा घर-हमारा विद्यालय" के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत करायेंगे तथा बच्चों को उसके अनुसार पढ़ाई करवाने हेतु प्रेरित करेंगे।
इस 👇 बारे में भी जानें।
बिना टीसी के विद्यालय में प्रवेश नहीं आदेश
3. DigiLEP वीडियो के माध्यम से प्राप्त सामग्री के अध्ययन के लिये सुविधानुसार बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित करेंगे।
4. पाँच विद्यार्थियों के घर जाकर बच्चों के प्रतिदिन पढ़ने एवं लिखने की कॉपी की जाँच करेंगे, मौखिक गणित पर चर्चा करेंगे शिक्षकों को सम्पादित किये गये आवंटित कार्यों को देखेंगे एव रिकार्ड रखेंगे।
इस तरह राज्य शिक्षा केन्द्र के दिशानिर्देश में शिक्षकों एवं प्रधान पाठक के दायित्वों को निर्धारित किया गया है, जिनका निर्वहन करना शिक्षकों एवं प्रधान पाठकों का कर्तव्य है।
नीचे दिशा निर्देश को लिन्क के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस 👇 बारे में भी जानें।
प्रतिभा पर्व 2022 RSK पूरक दिशा निर्देश
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Download the above referenced information
(उपरोक्त सन्दर्भित जानकारी को डाउनलोड करें।)
Click here to downlod
Comments