An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



13 जून 2022 को सत्र प्रारंभ || विशेष कक्षाओं के माध्यम से अनुपस्थित एवं अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की विशेष कक्षाएँ

राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्रानुसार कक्षा पाँचवी और आठवीं की राज्य स्तरीय परीक्षा सत्र 2021-22 में जिलों की ग्रेडिंग की गई है, जिसमें कक्षा पाँचवी में प्रथम 3 जिले नरसिंहपुर, अनूपपुर, सिवनी हैं। जबकि आठवीं में प्रथम 3 जिले नरसिंहपुर, अनूपपुर, सीहोर हैं। जो विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित एवं अनुत्तीर्ण रहे हैं उनकी विशेष कक्षाएँ सत्र प्रारम्भ होने पर लगाने के लिए कहा गया है। पत्र में जो जानकारी दी गई है उसका अक्षरशः विवरण नीचे दिया गया है।

राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल, दिनांक 01/6/2022 के आदेश क्र. / रा.शि. के. / मूल्यांकन / 2022/ 3534 के अनुसार कक्षा 5 एवं 8 की राज्य स्तरीय परीक्षा 2021-22 के आधार पर जिलों की ग्रेडिंग के संबंध में निर्देश हैं।

इस दिशानिर्देश का लेख है कि सत्र 2021-22 की कक्षा 5 एवं 8 की राज्य स्तरीय परीक्षा का आयोजन दिनांक 01/04/2022 से 11/04/2022 तक किया गया, जिसका परिणाम दिनांक 13/05/2022 को घोषित किया गया है।

म.प्र. के समस्त जिलों की 2 सूचकांक पर ग्रेडिंग राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा की गई है। इनमें दर्ज परीक्षार्थी एवं परीक्षा में उपस्थित परीक्षार्थी तथा Appearance in exam A+ एवं A ग्रेड में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत दर्शाया गया है। उल्लेखनीय है कि कक्षा 5 में राज्य की औसत उपस्थिति 92.86% हैं एवं A+ तथा A ग्रेड में उत्तीर्णता का प्रतिशत 5.21 है। कक्षा 8 में राज्य की औसत उपस्थिति 89.55% है एवं A+ तथा A ग्रेड में उत्तीर्णता का प्रतिशत 11.99 है।

jilewar rank mp 5th 8th annual exam

कक्षा 5 की परीक्षा में छात्र उपस्थिति के आधार पर प्रथम 3 जिले नरसिंहपुर, अनूपपुर, सिवनी हैं एवं छिंदवाड़ा, डिण्डौरी, सीहोर, मण्डला, शहडोल, बालाघाट, बैतूल, मुरैना, मंदसौर, होशंगाबाद, श्योपुर जबलपुर, भिण्ड, सिंगरौली, देवास, रायसेन, सीधी, हरदा, दमोह, दतिया, रीवा,शाजापुर, ग्वालियर, शिवपुरी, उमरिया, इंदौर, सागर, नीमच की उपस्थिति राज्य के औसत से बेहतर है। साथ ही A+ तथा A ग्रेड प्राप्त परीक्षार्थियों के सूचकांक पर प्रथम तीन जिले नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल हैं एवं अनूपपुर, बालाघाट, खण्डवा, मण्डला डिण्डौरी, सीहोर, सतना, कटनी, उमरिया, देवास, छतरपुर, भोपाल सिवनी शहडोल, दमोह, नीमच, इंदौर, होशंगाबाद, रीवा, पन्ना ने औसत से बेहतर प्रदर्शन किया है। उक्त सभी जिले विशेष बधाई के पात्र हैं।

कक्षा 8 की परीक्षा में छात्र उपस्थिति के आधार पर प्रथम 3 जिले नरसिंहपुर, अनूपपुर, सीहोर हैं एवं सिवनी, बैतूल, छिंदवाड़ा, मदसौर, बालाघाट, मण्डला, भिण्ड, डिण्डौरी, होशंगाबाद, शहडोल, देवास, जबलपुर, ग्वालियर, रायसेन, मुरैना, इंदौर, भोपाल, हरदा शाजापुर, सागर, दमोह, दतिया, रीवा, श्योपुर, सीधी सिंगरौली, आगर मालवा, उमरिया की उपस्थिति राज्य के औसत से बेहतर है। साथ ही A+ तथा A ग्रेड प्राप्त परीक्षार्थियों के सूचकांक पर प्रथम तीन जिले नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल है एवं बालाघाट, इंदौर, सीहोर, खण्डवा, डिण्डौरी, मंदसौर, देवास, होशंगाबाद, अनूपपुर, दतिया, मण्डला शाजापुर, कटनी, दमोह, ग्वालियर, नीमच, मुरैना, पन्ना ने औसत से बेहतर प्रदर्शन किया है। उक्त सभी जिले विशेष बधाई के पात्र हैं।

इसी अनुक्रम में आपसे अनुरोध है कि अनुपस्थित तथा अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों से संपर्क कर ग्रीष्मकालीन अवकाश में परीक्षार्थियों को 'डिजिलेप' के माध्यम से तैयारी कराई जाए तथा 13 जून 2022 को सत्र प्रारंभ होने पर विशेष कक्षाओं के माध्यम से परीक्षार्थियों को परीक्षा हेतु तैयार कराया जाए, जिसके फलस्वरूप परीक्षार्थी पुन परीक्षा में उत्तीर्ण अंक प्राप्त कर अगली कक्षा में प्रवेश पा सकें।

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. कर्मचारियों/शिक्षकों के सेवा काल की प्रमुख तिथियाँ
2. मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017" के नियम किन कर्मचारियों पर लागू नहीं होते।
3. मप्र राज्य कर्मचारी गृहभाड़ा भत्ते की दरें।
4. शासकीय पत्रों एवं राजकाज में प्रयुक्त कठिन पारिभाषिक शब्दों के अर्थ
5. शिक्षा सत्र 2022 23 की गतिविधियां आर. एस. के. निर्देश
6. जानिए आपके जिले की शिक्षा के क्षेत्र में क्या है रैंकिंग
7. शिक्षकों की वरिष्ठता कब प्रभावित होती है
8. कर्मचारियों के लिए आदर्श आचरण संहिता के मुख्य बिंदु।
9. Date of birth (जन्मतिथि) अंग्रेजी शब्दों में कैसे लिखें।
10. विद्यालय Udise कैसे भरें
11. शासकीय कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति के अलावा मिलने वाली सुविधाएँ।

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

सत्र 2024-25 में 5 वीं 8 वीं का वार्षिक मूल्यांकन (वार्षिक परीक्षा) कैसे किया जायेगा | सतत व्यापक मूल्यांकन निर्देश

इस लेख में सत्र 2024-25 हेतु कक्षा पांचवी और आठवीं की वार्षिक परीक्षा के संचालन के संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र के सतत व्यापक मूल्यांकन के निर्देशों की जानकारी दी गई है।

Read more

सत्र 2024-25 में अर्द्ववार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा का प्रारूप एवं संचालन कैसे होगा?

इस लेख में सत्र 2024-25 से हेतु अर्धवार्षिक एवं वार्षिक मूल्यांकन किस तरह से होगा इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र के दिशा निर्देश से संबंधित जानकारी प्रदान की गई है।

Read more

सत्र 2024-25 में बच्चों का मासिक मूल्यांकन प्रक्रिया एवं प्रश्नपत्रों का ब्लूप्रिंट

इस लेख में सत्र 2024-25 में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के मासिक मूल्यांकन की प्रक्रिया एवं प्रश्न पत्र के ब्लूप्रिंट के संबंध में जानकारी दी गई है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe