स्कूल चलें हम अभियान 2023-24 प्रथम चरण (16 जून से 31 जुलाई) प्रमुख गतिविधियाँ || Teachers Students' presence at M-Shiksha Mitra app
मप्र शासन के निर्णय अनुसार अकादमिक सत्र 2023-24 ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात् 16 जून 2023 से पुन प्रारंभ किया जा रहा है। प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा लोकव्यापीकरण का मुख्य उददेश्य 8-18 आयुवर्ग के सभी बच्चों का आयु अनुरूप कक्षा 1 से 12 मे विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन एवं गुणवत्ता-युक्त शिक्षा सुनिश्चित करना है। जून माह में विद्यार्थियो के शत-प्रतिशत नामांकन एवं प्रदेश की विभिन्न योजनाओं हेतु पात्रता का निर्धारण सत्र 2023-24 में स्कूल चलें हम अभियान तीन चरणों में संचालित किया जायेगा।
प्रथम चरण 16 जून 2023 से 31 जुलाई 2023 तक संचालित किया जायेगा जिसमें निम्नानुसार गतिविधियाँ की जायेंगी―
1. सामुदायिक सहभागिता एवं प्रचार-प्रसार ―
(अ) व्यापक प्रचार-प्रसार ― जिला विकासखण्ड एवं स्थानीय स्तर पर स्थानीय समाचार पत्रों एवं अन्य गतिविधियों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा जिससे जन-समुदाय पालकों एवं विद्यार्थियों को ग्रीष्म अवकाश के पश्चात सत्र 16 जून से प्रारंभ होने की जानकारी होगी तथा विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित होगी।
(ब) शाला प्रबंधन समिति की बैठक ― शाला प्रबंधन समिति की बैठक 16 जून 2023 को प्रत्येक विद्यालय में शाला प्रबंधन समिति (SMC), शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (SMDC) की बैठक का आयोजन किया जायेगा जिसमें उपस्थित सदस्यों को अप्रैल माह में छात्रों के नामांकन, उपस्थिति, छात्रों के उपलब्धि स्तर तथा सत्र हेतु अध्ययन-अध्यापन की प्रस्तावित कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।
(स) बाल-सभा का आयोजन― बाल-सभा का आयोजन दिनांक 17 जून 2023 को बाल सभा का आयोजन किया जायेगा। बाल सभा में माँ की बगिया एवं विद्यालय परिसर एवं कक्षा-कक्षों की स्वच्छता तथा साज-सज्जा की जायेगी।
(द) पालकों से चर्चा― माह जून के तृतीय सप्ताह 19 जून से 26 जून के मध्य स्थानीय परिस्थिति अनुसार यथा संभव कक्षावार पालकों (विद्यार्थी के माता एवं पिता दोनों) को आमंत्रित किया जायेगा। सम्मेलन में प्रत्येक पालक से बच्चे की शैक्षणिक स्थिति (शैक्षिक स्तर विद्यार्थी की रूचि एवं नियमित उपस्थिति) के साथ-साथ शैक्षणिक कलेण्डर अनुसार वर्ष में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराते हुए उनसे आवश्यक सहयोग की अपील की जायेगी।
2. प्रवेशोत्सव एवं शाला की प्रारंभिक तैयारी―
(अ) प्रवेशोत्सव― 16 जून 2023 को प्रत्येक प्राथमिक / माध्यमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा एवं विशेष भोज (मध्यान्ह भोजन) का आयोजन किया जायेगा। 16 जून 2023 को सत्र 2022-23 में कक्षा 1 से 4 तक अध्ययनरत छात्रों को कक्षा 2 से 5 एवं कक्षा 6 से 7 में अध्ययनरत बच्चों को कक्षा 7 से 8 में पात्रतानुसार प्रवेश देकर प्रोफाईल अपडेट की जायेगा। कक्षा 5 एवं 8 में अध्ययनरत बच्चों को कक्षा 6 तथा कक्षा 9 में प्रवेश दिया जायेगा। कक्षा 9 से 11 तक अध्ययनरत छात्रों को कक्षा 10 से 12 में प्रवेश दिया जायेगा।
(ब) गृह सम्पर्क अभियान― गृह सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत जिले को शाला से बाहर लक्षित बच्चों का सर्वे 10 जून 2023 तक अनिवार्यतः कर लिया जायेगा। सर्वे में शाला प्रवेश हेतु चिन्हित एवं शाला में दर्ज परन्तु पोर्टल में अनमैप्ड बच्चों को दिनाक 16 जून 2023 को प्रवेश दिया जाकर पोर्टल पर मैप किया जायेगा।
(स) शिक्षा की मुख्य धारा जोड़ना― रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, हाट बाजार व्यवसायिक एवं धार्मिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ झुग्गी एव पिछडी बस्ती में रहने वाले शाला से बाहर बच्चों को चिन्हित कर उन्हें शिक्षा से शिक्षा की मुख्य धारा जोड़ने हेतु विशेष सर्वे किया जायेगा।
(द) कक्षा 1 में प्रवेश हेतु बच्चों का चिन्हांकन― पहली कक्षा में प्रवेश के लिए बच्चों और पालकों से सम्पर्क के लिए आँगनवाड़ी केन्द्र एक उपयुक्त जगह है। इसके अतिरिक्त कक्षा 1 में प्रवेश हेतु बच्चों की संभावित जानकारी नव प्रवेश प्रबंधन मॉड्यूल पर उपलब्ध है। अतः आयु अनुरूप 100 प्रतिशत बच्चों का कक्षा 1 में प्रवेश सुनिश्चित कराया जायेगा।
(ई) शाला भवन एवं प्रांगण की स्वच्छता― विद्यालय प्रारंभ होने से पूर्व शाला भवनों के आंतरिक एवं बाह्य स्वच्छता हेतु कार्य किया जायेगा।
(फ) क्रियाशील एवं उपयोगी शौचालय― शालाओं के बालक एवं बालिकाओं के शौचालय क्रियाशील एवं उपयोगी होना चाहिये। इस हेतु मुहिम बनाकर शाला शौचालय की नियमित साफ-सफाई, विसंक्रमण एवं आवश्यक रख-रखाव कर शौचालय की क्रियाशीलता सुनिश्चित की जायेगी। शाला शौचालयों की नियमित साफ-सफाई हेतु ग्राम पंचायत अथवा स्थानीय स्तर से अन्य मद से सफाई कर्मी की व्यवस्था तथा सफाई सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।
(ग) पेयजल सुविधा― शालाओं में पेयजल सुविधा सुरक्षित एवं बच्चों की पहुँच में हो इस हेतु पेयजल के बर्तनों की सफाई वाटर पोस्ट के आस-पास की सफाई सुनिश्चित की जायेगी।
(ह) ब्रिज कोर्स― ब्रिज कोर्स के लिये चिन्हित बच्चों हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र क्रमांक / राशिके/ ईएण्ड आर / 2023/3013 भोपाल दिनांक 18.04.2023 अनुसार आवासीय विशेष प्रशिक्षण केन्द्र (RST) प्रारंभ किया जायेगा।
(इ) व्यवसायिक शिक्षा ट्रेड में प्रवेश― व्यवसायिक शिक्षा में विभिन्न ट्रेड संचालित है। इन चयनित विद्यालयों में विद्यार्थियों को विभिन्न व्यवसायों के संबंध में उन्मुखीकरण, करके उन्हें ट्रेड को एक विषय के रूप में लेने हेतु प्रेरित किया जायेगा (कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं को आवश्यक रूप से व्यवसायिक शिक्षा के लिये उनकी रूचि के अनुसार प्रोत्साहित किया जायेगा)।
(ज) छात्रावासों में प्रवेश― शासन के प्रावधान अनुसार राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र क्र. / राशिके 2 ईएण्डआर / 2023/3013 दिनांक 18/4/2023 के अनुसार दिनांक 1 मई 2023 से 16 जून 2023 तक प्रत्येक जिले में अधिकतम 200 छात्र / छात्राओं के लिए (बालक छात्रावास 50 सीटर एवं 150 बालिकाएं) समर कैम्प का संचालन किया गया है। समर कैम्प में शामिल समस्त बालक/बालिकाओं को आयु अनुरूप कक्षा में प्रवेश कराया जाये। कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय एवं समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित छात्रावासों में कक्षा 6 से 8 तक एवं कक्षा 6 से 12 ( स्वीकृत संख्या) अनुसार बालक/बालिकाओं को छात्रावासों में प्रवेश दिलाया जायेगा। कक्षा 8 उत्तीर्ण बालिकाओं को समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित निकटस्थ बालिका छात्रावास अथवा जनजातीय कार्य विभाग के छात्रावासों में दर्ज कराया जायेगा।
(क) बाल स्वराज पोर्टल― बाल स्वराज पोर्टल में चिन्हित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाने हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र क / राशिके/ ईएण्डआर / 2023/3532 दिनांक 23/05/2023 के अन्तर्गत बाल स्वराज पोर्टल में दर्ज कोविड-19 बाल सेवा योजना के हितग्राहियों की सूची का सत्यापन करते हुये उनके प्रवेश हेतु समुचित कार्यवाही की जायेगा।
3. M शिक्षा मित्र से विद्यार्थियों के नामांकन की ट्रैकिंग ―
(अ) प्रत्येक स्कूल के प्राचार्य / प्रभारी प्राचार्य / प्रधानाध्यापक अथवा स्कूल प्रभारी द्वारा 16 जून 2023 से प्रतिदिन एम-शिक्षा मित्र ऐप पर शाला में उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या एवं शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करेंगे, ताकि सत्र प्रारंभ होने की स्थिति की नियमित ट्रेकिंग हो सकेगी। सत्र 2023-24 में शालावार प्राप्त पुस्तकों की ट्रेकिंग निःशुल्क पाठ्यपुस्तक ऐप के माध्यम से की जायेगी।
(ब) कक्षा 1 से 8 एवं 9 से 12 में अध्ययनरत छात्रों को प्रवेश पंजी में दर्ज किया जाये तथा यदि उनकी जानकारी यथा उम्र माता / पिता का नाम, जाति, पता, एवं जन्मतिथि में कोई परिवर्तन हो तो छात्र से संबंधित आवश्यक दस्तावेज संग्रहित कर सम्रग शिक्षा पोर्टल में तदानुसार अद्यतन की कार्यवाही की जायेगी।
(स) कक्षा 5 वीं से 6 वीं एवं कक्षा 8 वीं से 9 वीं में ट्रांजिशन लॉस को रोकने के लिए कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का अभिलेख (स्थानांतरण प्रमाण पत्र आदि) निकटस्थ माध्यमिक / हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक / प्राचार्य को हस्तांतरित किया जाएगा एवं उसकी जानकारी सबन्धित छात्र एवं उसके पालक को दी जाएगी ताकि उक्त छात्र उन शालाओं में नामांकन करा सकें। प्राचार्य हाईस्कूल एवं प्राचार्य हायर सेकेण्डरी द्वारा कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले छात्रों की ट्रैकिंग की जायेगी।
4. अकादमिक―
दिनांक 16 जून 2023 से नियमित कक्षा 1 से 8 के संचालन हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र क्र./पा.पु. / राशिके/ 2023/1850 दिनांक 31:03:2023 एवं पत्र क / पापु / राशिके / 2023/897. दिनांक 21.04.2023 के माध्यम से जारी किये गये निर्देशानुसार कार्यवाही की जाये। कक्षा 9 से 12 के लिये निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय के माध्यम से जारी किये जायेंगे।
5. समग्र शिक्षा पोर्टल / MPTAAS पर प्रविष्टि―
(अ) समग्र शिक्षा पोर्टल में प्रविष्टि का कार्य 16 जून 2023 तक अनिवार्यत पूर्ण किया जायेगा।
(ब) समय सीमा में प्रविष्टि पूर्ण कराने का उत्तरदायित्व जिला प्रोग्रामर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक का होगा। मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी एवं समय पर सम्पूर्ण कार्य पूर्ण कराने का उत्तरदायित्व जिला शिक्षा अधिकारी / सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग एवं जिला परियोजना समन्वयक की होगी।
(स) समग्र शिक्षा पोर्टल एप डाइस में शालाओं की संख्या एवं नामांकन एक समान होना चाहिए।
(द) आदिवासी जिलो में MPTAAS पर भी जिलो मे संचालित शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों का प्रोफाईल पंजीकरण किया जायेगा।
6. विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र विद्यार्थियों का निर्धारण―
प्रवेशित विद्यार्थियों को पात्रता के आधार पर प्रदान की जाने वाली सुविधाएँ यथा पाठ्यपुस्तक छात्रवृत्ति, साइकिल इत्यादि का निर्धारण पोर्टल पर प्रविष्टि उपरांत किया जायेगा। स्कूल चलें हम अभियान अन्तर्गत निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही संपादित करना सुनिश्चित करना होगा। स्कूल चलें हम अभियान 2023-24 के द्वितीय एवं तृतीय चरण के निर्देश पृथक से जारी किए जायेंगे।
उक्त जानकारी का स्त्रोत मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र क्रमांक /1375427/2023/20-2/1205/ भोपाल, दिनांक 09/06/2023 है। इस पत्र को एजुकेशन पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है।
इस 👇 बारे में भी जानें।
1. कैशबुक लिखने का तरीका जानें।
2. खाता बही किसे कहते हैं?
3. स्टॉक (भण्डारण) पंजी कितने प्रकार की होती है?
4. नया स्टॉक रजिस्टर कैसे बनायें?
5. सामग्री प्रभार पंजी कैसे बनाते हैं?
इस 👇 बारे में भी जानें।
1. उधार राशि या उधार सामग्री का उल्लेख कैशबुक में कैसे करें?
2. दाखिल खारिज रजिस्टर का लेखन कैसे करें
जन्मतिथि रजिस्टर के लेखन में ध्यान देने योग्य बातें।
4. विद्यालयों में क्रय की प्रक्रिया क्या है?
5. मुख्यालय त्याग पंजिका - विद्यालय के लिए क्यों आवश्यक है? प्रमुख कॉलम
6. अवकाश लेखा रजिस्टर कैसे तैयार करें?
7. विद्यालय का 'पुस्तक इस्यू रजिस्टर' कैसे तैयार करें
8. एम शिक्षा मित्र के अनुसार विद्यालय में रिकॉर्ड संधारण
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
other resources Click for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Comments