प्रतिभा पर्व मूल्यांकन - शालाएँ पूर्णतः बन्द होने की स्थिति में || विषयों की वर्कशीट व प्रोजेक्ट बुकलेट एक साथ प्रदान की जाए
यह सर्वविदित है कि वर्तमान में कोविड संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है जिस कारण शासन के निर्देशानुसार विद्यालय बन्द कर दिए गए हैं। इस स्थिति में प्रतिभा पर्व का मूल्यांकन अब इस प्रकार किया जाएगा।
गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कक्षावार एवं विषयवार वर्कशीट (खण्ड-अ लिखित कार्य) व कक्षावार प्रोजेक्ट बुकलेट (खण्ड-ब) प्रत्येक बच्चे को कक्षा-शिक्षक द्वारा बच्चों को घर पर उपलब्ध कराई जाएगी।
मुद्रित बुकलेट्स का बच्चों को वितरण, बच्चों द्वारा पूर्ण बुकलेट्स शिक्षकों को जमा कराना व पूर्ण बुकलेट्स का मूल्यांकन कराने हेतु समय-सारिणी कक्षावार दर्ज बच्चों के मान से शिक्षकों द्वारा वर्कशीट व बुकलेट बच्चों को घर पर उपलब्ध कराने, पूर्णकर शाला में जमा कराने व पूर्ण बुकलेट के मूल्यांकन हेतु समय-सारिणी निम्नानुसार है–
मूल्यांकन हेतु समय-सारिणी
(1) वर्कशीट प्रोजेक्ट व प्रोजेक्ट बुकलेट्स का शालाओं को वितरण - 13 जनवरी से पूर्व।
(2) वर्कशीट फॉर प्रोजेक्ट बुकलेट्स का बच्चों को वितरण - 13 से 14 जनवरी 2022 तक।
(3) बच्चों द्वारा बुकलेट को पूर्ण करना- 15 जनवरी से 5 फरवरी 2022 तक।
(4) पूर्ण वर्कशीट्स व प्रोजेक्ट बुकलेट्स को बच्चों से शाला में जमा कराना - 6 से 15 फरवरी 2022 तक।
(5) पूर्ण वर्कशीट फॉर प्रोजेक्ट बुकलेट्स को शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन करना - 16 से 25 फरवरी 2022।
(6) शैक्षिक मूल्यांकन प्रपत्र भरना व डाटा एंट्री करना- 25 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक।
मुद्रित वर्कशीट का बच्चों को वितरण व जमा कराना
कक्षाशिक्षक द्वारा अपनी कक्षा के प्रत्येक बच्चे को वर्कशीट एवं प्रोजेक्ट बुकलेट की हार्ड कॉपी प्रदाय की जाएगी। वर्कशीट पूर्ण कर उक्त समय सारणी अनुसार बच्चे द्वारा अपने कक्षाशिक्षक के पास जमा कराया जाएगा।
वर्कशीट को बच्चों को वितरण के समय यह ध्यान रखा जाए कि बच्चे को सभी विषयों की वर्कशीट व प्रोजेक्ट बुकलेट एक साथ प्रदान की जाए। वर्कशीट एवं प्रोजेक्ट बुकलेट बच्चों को घर पर हल करने हेतु देते समय उसको हल करने की प्रक्रिया व आवश्यक मार्गदर्शन शिक्षकों द्वारा अनिवार्य रूप से दिया जाए ताकि बच्चों में यह समझ विकसित हो जाए कि क्या करना है? और कैसे करना है?
बार-बार आने जाने को सीमित करने की दृष्टि से स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप शाला प्रधानाध्यापक द्वारा इस प्रकार की व्यवस्था की जाए कि कोविड संक्रमण की स्थिति न बने। किसी भी स्थिति में पूर्ण की गई वर्कशीट शाला में जमा करने हेतु बच्चे को शाला में न बुलाया जाए।
कक्षा 1 और 2 का प्रतिभापर्व मूल्यांकन
(i) कक्षा 1 और 2 के मूल्यांकन में बच्चों को उपलब्ध कराई गयी प्रयास अभ्यास पुस्तिका के अंतर्गत दी गई किन्हीं पाँच अभ्यास वर्कशीट के आधार पर मूल्यांकन किया जा सकेगा एवं अभ्यास पुस्तिका (वर्क बुक) में प्रारंभिक पाँच वर्कशीट्स का उपयोग किया जाएगा। दोनों वर्कबुक में अंकों का अधिभार 25 - 25 अङ्क का होगा तथा प्रत्येक विषय में पूर्णांक 50 होंगे।
स्कूल बन्द रहने की स्थिति में प्रयास एवं अभ्यास पुस्तिका (वर्कबुक) में संलग्र मूल्यांकन वर्कशीट घर में रहकर बड़े भाई-बहिन, माता-पिता आदि की सहायता से बच्चे द्वारा हल की जाएगी तथा उक्त समय सारणी अनुसार पूर्ण करने के उपरान्त शाला में जमा कराई जाएगी। शिक्षकों द्वारा उनका मूल्यांकन कर परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा।
इस 👇 बारे में भी जानें।
प्रतिभा पर्व 2022 RSK पूरक दिशा निर्देश
इस 👇 बारे में भी जानें।
शिक्षकों एवं प्रधान पाठक के दायित्व HGHV में
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
other resources Click for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Comments