बच्चों की पुस्तकों में कवर चढ़ाने हेतु राशि का व्यय || Composite Garant ka other amounts me kharch
राज्य शिक्षा केंद्र म.प्र. भोपाल के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार विद्यालयों को प्रदान किए जाने वाले अनुदान में एकीकृत शाला निधि से अन्य किन किन मदों में राशि व्यय की जा सकती है, इस बारे में जानकारी प्रदान की गई है। पत्र में विवरण है–
राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा अन्य मदों में दी जाने वाली राशि के अतिरिक्त एकीकृत शाला निधि से शालेय सुविधाओं के विकास एवं विस्तार हेतु सुझावात्मक दिशा-निर्देश निम्नानुसार है–
(1) विद्यालय में नियमित साफ-सफाई हो, बच्चों को बैठने के लिए प्लास्टिक मेट हो, जो पूरे कमरे के लायक हो, जिस पर बच्चों को पारस्परिक दूरी को ध्यान में रखते हुये बिठाया जा सके तथा जिसे आसानी से साफ भी किया जा सकें।
(2) शासन द्वारा शाला एवं बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की सूचना शाला से बाहर दीवार बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएँ ताकि जनसमुदाय, ग्राम के लोगों को इसकी जानकारी हो जाए। इसे शाला की बाहरी दीवार पर काला पेन्ट पुतवाकर उस पर सफेद पेन्ट से लिखवायें।
इस 👇 बारे में भी जानें।
सत्र 2021-22 हेतु SMC खाते में किन किन मदों की राशियों का होगा आवंटन?
इस 👇 बारे में भी जानें।
शालाओं को प्रदाय अनुदान की कुल राशि में से कितनी कहाँ व्यय करनी है?
(3) यह भी देखने में आता है कि अधिकाश बच्चों की किताबें 1-2 माह माह में ही फटने लगती है तथा उनके आगे के पाठ गायब हो जाते है। अतः यह आवश्यक है कि सभी बच्चों की पाठ्यपुस्तकों पर कवर चढ़वाया जाए ताकि बच्चे उसे सालभर अच्छे से इस्तेमाल कर सकें। इसके लिए कवर इत्यादि चढ़ाने हेतु राशि का व्यय शाला निधि से किया जा सकता है। कवर को सेलोटेप से चिपकाया जाना भी उचित होगा ताकि यह लंबे समय तक टिका रहें।
(4) शाला में तापमापी एवं वर्षा मापक यंत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि बच्चे उससे दैनिक तापमान एवं वर्षा की जानकारी प्राप्त कर, उसे अंकित करें तथा उसके माध्यम से नियमित मौसम का ज्ञान प्राप्त करें।
इस 👇 बारे में भी जानें।
7 वें वेतनमान के एरियर की राशि का होगा भुगतान
इस 👇 बारे में भी जानें।
मध्याह्न भोजन कार्यक्रम परिषद का दिशानिर्देश
इस 👇 बारे में भी जानें।
सत्र 2021-22 एकीकृत शाला निधि (School Composite Grant) किस विद्यालय को कितनी राशि मिलेगी
अधिक जानकारी के लिए डाउनलोडेबल मटेरियल से राज्य शिक्षा केंद्र के दिशा निर्देश को डाउनलोड करें एवं नीचे दिए गए वीडियो को देखें।
आशा है, उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
R F Temre
rfcompetition.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Download the above referenced information
(उपरोक्त सन्दर्भित जानकारी को डाउनलोड करें।)
Click here to downlod
Brijendra singh
Posted on October 16, 2021 02:10AM
Sala mea drj sabhi baccho ko dachhata poorn siksha deana phli prathmikta