CM Rise Schools हेतु शिक्षक चयन परीक्षा में सम्मिलित शिक्षक विद्यालय विकल्प हेतु ब्लाक चयन की Choice filling करें।
लोक शिक्षण संचालनालय गौतमनगर, भोपाल म.प्र. के आदेश क्र. / अप संचा / समग्र शिक्षा /5/2021 193 के आदेश में सी एम राईज विद्यालयों हेतु शिक्षक चयन परीक्षा में सम्मिलित शिक्षकों द्वारा विद्यालय विकल्प का चयन (Choice filling) करने के बारे में जानकारी दी गई है।
आदेश में विवरण दिया गया है कि सी एम राइज विद्यालयों के लिये प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में कार्यरत नियमित शिक्षकों से आवेदन आमन्त्रित किये गये थे। आवेदन समय शिक्षकों से विकासखण्ड की Choice ली गई थी। स्कूलों की फाइनल सूची के आधार पर संबंधित आवेदक शिक्षकों जो परीक्षा में सम्मिलित हुए थे ऐसे सभी शिक्षको द्वारा विद्यालयों के चयन हेतु Choice filling दिनांक 09.01.2022 तक विमर्श पोर्टल पर अनिवार्यतः कराये जाने हेतु जिले अन्तर्गत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को सूचित करें। उक्त दिनाँक तक Choice filling न करने वाले शिक्षकों की पदस्थापना चयनित होने की स्थिति में अन्य किसी भी संस्था में की जा सकेंगी।
इस 👇 बारे में भी जानें।
100 Days "Reading Campaign" की सफलता हेतु लाइब्रेरी का निर्माण कैसे करें?
अतः उक्त आदेशानुसार जिन शिक्षकों ने सी.एम. राइज विद्यालय शिक्षक चयन हेतु परीक्षा दी है, उन्हें विद्यालय विकल्प हेतु विकासखण्ड के चयन हेतु चॉइस फिलिंग करना है। चॉइस फिलिंग करने हेतु नीचे विमर्श पोर्टल की लिंक पर क्लिक करके चॉइस फिलिंग कर सकते हैं।
'विमर्श पोर्टल की लिंक' यहाँ क्लिक करें।
आपकी सहायता के लिए नीचे वीडियो में जानकारी दी गई है कि किस तरह से चॉइस फिलिंग करें। नीचे दिशानिर्देश का अवलोकन कर सकते हैं।
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments