An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



1 अक्टूबर से निष्ठा FLN 3.0 ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रारंभ || ₹1000 राशि की पात्रता शर्तें

राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार कक्षा 1 से 5 तक के समस्त शिक्षकों का निष्ठा (NISHTHA FLN 3.0) दीक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन प्रशिक्षण के आयोजन एवं प्रभावी क्रियान्वयन किया जाना है।
दिशानिर्देश कहा गया है कि शिक्षा मंत्रालय भारत शासन की गाइडलाइन के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक के समस्त शिक्षकों के लिए NCERT द्वारा निर्मित गाड्यूल्स पर निष्ठा (FLN) 3.0 ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम 1अक्टूबर 2021 से प्रारंभ किया जा रहा है। FLN का फुलफार्म Foundational Literacy and Numeracy है, जिसका हिन्दी अर्थ 'मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान' है।

नई शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा के आधार पर निष्ठा (FLN) 3.0 ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से "मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान" के निम्नलिखित उद्देश्यों को प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

(A) खेल, खोज और गतिविधि-आधारित शिक्षा शास्त्र को शामिल करके बच्चों की दैनिक जीवन की स्थितियों से जोड़कर और बच्चों की घरेलू भाषाओं को औपचारिक रूप से शामिल कर एक समावेशी कक्षा का वातावरण सुनिश्चित करना।

(B) बच्चों के लेखन कौशल रखने वाली समझ के साथ प्रेरित स्वतंत्र पाठक और लेखक बनने में सक्षम बनाना।

इस 👇 बारे में भी जानें।
बेसलाइन टेस्ट के प्रपत्रों की जानकारी

(C) बच्चों को संख्या माप और आकार के क्षेत्र में तर्क को समझाने के लिए और उन्हें संख्यात्मकता और स्थानिक समझ कौशल के माध्यम से समस्या समाधान में स्वतंत्र बनने में सक्षम बनाना।

(D) बच्चों की परिचित / घर/ मातृभाषा (भाषाओं में उच्च गुणवत्ता और सांस्कृतिक रूप से उत्तरदायी शिक्षण सामग्री की उपलब्धता और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना।

(E) शिक्षकों प्रधानाध्यापकों, शैक्षणिक संस्थानों के विशेषज्ञों और सभी स्तरों के शिक्षा प्रशासकों के सतत क्षमता निर्माण पर ध्यान देना।

(F) आजीवन सीखने की एक मजबूत नींव बनाने के लिए सभी हितधारकों अर्थात शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों और समुदाय, नीति निर्माताओं के साथ सक्रिय रूप से जुड़ना।

(G) पोर्टफोलियो, समूह और सहयोगात्मक कार्य, प्रोजेक्ट कार्य प्रश्नोत्तरी रोल प्ले खेल, मौखिक प्रस्तुतीकरण लघु परीक्षण आदि के माध्यम से सीखने के लिए मूल्यांकन सुनिश्चित करना।

इस 👇 बारे में भी जानें।
20 सितम्बर से खुल रहे विद्यालय - कौन-कौन सी तैयारी व सुविधाएँ रखें?

(H) सभी छात्रों के सीखने के स्तर की ट्रैकिंग सुनिश्चित करना। उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति हेतु कक्षा 1 से 5 पढ़ाने वाले सभी शिक्षक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सभी डिजिटल कोर्स पूर्ण करेंगे। कोर्स पूर्ण करने के पश्चात् अपनी सीख को विभिन्न डिस्कशन फोरम व अन्य माध्यमों से अपनी कक्षा के बच्चों की बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को समृद्ध बनाने की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करेंगे ऐसी आशा व्यक्त की गई है।

निष्ठा (FLN) 3.0 हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश
[अ] प्रशिक्षण विवरण एवं समय सीमा –

1. निष्ठा (FLN 3.0) अंतर्गत शिक्षकों का ऑनलाईन प्रशिक्षण 1 अक्टूबर 2021 से दीक्षा एप के माध्यम से प्रारंभ होंगे इस डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 12 गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण माड्यूल NCERT के विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किये गए हैं।

2. प्रत्येक माह की 1 तारीख को एक साथ दो (2) कोर्स प्रारंभ किए जाएंगे जिनकी लिंक आगामी तीस दिनों (एक माह) तक खुली रहेगी अर्थात एक माह में दो प्रशिक्षण शिक्षकों द्वारा पूर्ण किये जाना है। इसमें इस बात का ध्यान रखें कि प्रथम माड्यूल पूर्ण होने पर ही दूसरा माड्यूल ओपन करेंगे। इस प्रकार सभी 12 कोर्स में निर्धारित प्रशिक्षणों को छः महीने में पूर्ण किया जायेगा।

इस 👇 बारे में भी जानें।
किचन गार्डन (माँ की बगिया) की तैयारी में क्या-क्या?

3. एक माड्यूल को पूरा करने में शिक्षकों को अनुमानित 3 से 4 घंटे का समय लगेगा चूँकि वर्तमान में विद्यालय प्रारंभ हो चुके हैं तथा NAS हेतु गतिविधियाँ भी संचालित है, अतएव शिक्षक उपरोक्त प्रशिक्षण स्कूल समय के पूर्व एवं पश्चात् तथा अवकाश दिवसों में प्राप्त करेंगे ऐसा निर्देशित किया गया है, जिससे NAS एवं शाला की गतिविधियाँ प्रभावित न हो।
आगे कहा गया है कि यहाँ विशेष रूप से ध्यान देने की बात है कि केवल प्रशिक्षण माड्यूल पूर्ण करना इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य नहीं है अपितु इन सभी गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम कोर्स के माध्यम से अपने ज्ञान कौशल निर्माण को समृद्ध कर बच्चों के मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के स्तर में सुधार लाना है।

4. मार्च 2022 के अंत तक प्रदेश के कक्षा 1 से 5 तक के सभी शिक्षक निष्ठा (FLN) (3.0) ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम के 12 माड्यूल्स पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

[ब] प्रशिक्षण का सर्टिफिकेशन / प्रमाण पत्र प्राप्ति -

शिक्षकों द्वारा प्रत्येक माड्यूल के अंत में एक मूल्यांकन प्रश्नावली आयेगी जिसको पूर्ण करने के बाद 70 प्रतिशत अंक आने पर ही पूर्णता प्रमाण पत्र संबंधित शिक्षक को ऑनलाईन प्राप्त होगा। ऑनलाईन प्रमाण पत्र प्राप्त करने में 0-15 दिवस का समय लग सकता है 70 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले शिक्षकों को ही 1000.00 रू की पात्रता होगी।

इस 👇 बारे में भी जानें।
आगामी आदेश तक सूखा राशन ही वितरित होगा

[स] प्राचार्य डाईट एवं जिला परियोजना समन्वयक के दायित्व –
दिशा निर्देश में डाइट प्राचार्य एवं जिला परियोजना समन्वयक के दायित्व के बारे में जानकारी दी गई है।

[द] प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों का पंजीयन

-

पूर्व में जिन शिक्षकों द्वारा CM Rise डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत दीक्षा एम पर अपने विभागीय यूनिक आईडी (SSO) और पासवर्ड का उपयोग कर प्रशिक्षण पूर्ण किये हैं उन्हें पृथक से कोई नया पंजीयन नहीं करना होगा। परंतु जिन शिक्षकों द्वारा दीक्षा एप पर विभागीय यूनिक आईडी (SSO) और पासवर्ड का उपयोग किये बिना CM Rise डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षण किये हैं या नहीं किये गए हैं उन्हें अनिवार्यता दीक्षा एप पर विभागीय यूनिक आईडी (SSO) और पासवर्ड का उपयोग करते हुए ही निष्ठा ऑनलाईन प्रशिक्षण के सभी माडल पूर्ण करने हैं। इस हेतु CM Rise डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत पूर्व में एक मार्गदर्शिका सभी के साथ साझा की गई है। उसी मार्गदर्शिका में दिए गये निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगे।

इस 👇 बारे में भी जानें।
कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (computer proficiency certification test-CPCT) की वैद्यता अवधि में वृद्धि

[ई] राज्य के तकनीकी नोडल अधिकारी प्रोग्राम द्वारा प्रत्येक प्रशिक्षण माड्यूल की लिंक, पोस्टर्स एवं महत्त्वपूर्ण सन्देश जिले के तकनीकी नोडल अधिकारी को SSA एवं डाईट के WhatsApp समूहों के माध्यम से प्रत्येक जिले को भेजी जाएगी। जिले के तकनीकी नोडल अधिकारी (प्रोग्रामर जिला शिक्षा केन्द्र) एवं प्राचार्य डाईट / प्रशिक्षण प्रभारी द्वारा विकासखण्ड के बीआरसी को प्रेषित की जाएगी। बीआरसी अपने तकनीकी नोडल अधिकारी एमआईएस को-आर्डीनेटर के माध्यम से समस्त जनशिक्षकों को प्रेषित करेंगे। जनशिक्षक अपने जनशिक्षा केंद्र के सभी शिक्षकों के साथ प्रशिक्षण लिंक साझा किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई है।

[फ] राज्य स्तरीय शैक्षिक संवाद (You tube Live के माध्यम से) – प्रत्येक माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होने के उपरांत तीसरे सप्ताह में राज्य स्तर से एफएलएन सेल तथा पीपल संस्था एवं डाईट एसआरजी के माध्यम से शैक्षिक संवाद का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु विस्तृत दिशा निर्देश शीघ्र साझा किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई है।

[ग] जिला स्तरीय शैक्षिक संवाद (Voutube Live के माध्यम से) - राज्य स्तर से शैक्षिक संवाद के आयोजन के पश्चात प्रतिमाह जिला कोर समिति द्वारा जिला स्तरीय शैक्षिक संवाद आयोजित किया जायेगा। इस हेतु विस्तृत दिशा निर्देश शीघ्र साझा किये जाने को कहा गया है।

इस 👇 बारे में भी जानें।
1. लर्निंग आउटकम्स मैपिंग कैसे करें
2. लर्निंग आउटकम मैपिंग का प्रारूप - कक्षा 1 से 8 तक निर्धारित आउटकम्स
3. गणित के लर्निंग आउटकम्स मैपिंग के लिए क्या-क्या करें
4. पर्यावरण विषय के 13 लर्निंग आउटकम्स किन पाठों से मैप करें
5. गणित के सभी लर्निंग आउटकम्स की पाठों से मैपिंग
6. हिन्दी के सभी लर्निंग आउटकम्स की मैपिंग

[ह] बजट प्रावधान –

(i) प्रत्येक शिक्षक को एक पेनड्राईव तथा डाटा पैक एवं स्टेशनरी फोटोकापी तथा अन्य आवश्यक सामग्री हेतु 1000.00 रूपया जिले की डाइट के माध्यम से उनके खातों में सीधे मई 2022 के द्वितीय सप्ताह में प्रेषित किये जायेंगे।

(ii) यह राशि उन्हीं को पात्रता होगी जो कोर्स पूर्ण करके NCERT से प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे। इस हेतु पूर्व वर्षानुसार कक्षा 1 से 5 के शिक्षक अपना खाता जिसमें वेतन प्राप्त होता है उसकी पासबुक की कापी जनशिक्षक को उपलब्ध करायेंगे तथा कोर्स पूर्णता का प्रमाण-पत्र जनशिक्षक को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

(iii) बीआरसी लेखापाल एवं एमाआईएस कोआर्डीनेटर एक्सेल शीट में जनशिक्षक से प्राप्त विवरण तैयार कर 12 कोर्स सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले शिक्षकों का विवरण तथा जनशिक्षक के माध्यम से प्राप्त पूर्णता प्रमाण-पत्र प्रमाणीकरण के साथ बीआरसी में जमा करेंगे। बीआरसी द्वारा एक्सल शीट मय पेन ड्राइव के साथ प्रमाणित हुई राशि संबंधित जिले की डाईट को प्रेषित की जायेगी उसके उपरांत ही शिक्षकों के खातों में डाईट से राशि अतरित की जायेगी। जिन जिलों में डाईट नहीं है वहाँ पर जिला शिक्षा केन्द्र उपरोक्त कार्य संपादित करने को दिशा निर्देश में कहा गया है।

NAS परीक्षा की तैयारी
NAS परीक्षा हेतु हिन्दी - Class 5 हिन्दी ऐसे हल करें अनुच्छेद एवं नोटिस

[इ] निष्ठा FLN 3.0 ऑनलाईन शिक्षक प्रशिक्षण समय-सारिणी 2020-21

पाठ्यक्रम की अवधि– 1 से 31 अक्टूबर 2021
पाठ्यक्रम विवरण– कोर्स 1– बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मिशन से परिचय (Introduction to FLN Mission)
कोर्स 2– दक्षता आधरित शिक्षा की ओर बढ़ना (Shifting Towards Competency Based Education)

पाठ्यक्रम की अवधि– 1 से 30 नवंबर 2021
पाठ्यक्रम विवरण– कोर्स 3– बच्चे कैसे सीखते हैं ? (Understanding Learner: How Children Learn ?)
कोर्स 4– विद्या प्रवेश और बालवाटिका पर समझ (Understanding Vidya Pravesh and Balvatika)

पाठ्यक्रम की अवधि–1 से 31 दिसंबर 2021
पाठ्यक्रम विवरण– कोर्स 5– बुनियादी भाषा एवं साक्षरता (Foundation Language and Literacy)
कोर्स 6– बुनियादी संख्या ज्ञान

(Foundation Numeracy)

पाठ्यक्रम की अवधि– 1 से 31 जनवरी 2021
पाठ्यक्रम विवरण– कोर्स 7– सीखने का आकलन (Learning Assessment)
कोर्स 8– FLN लिए अभिभावकों व समुदाय की भागीदारी। (Involvement of Parents and Community for FLN)

पाठ्यक्रम की अवधि– 1 से 28 फरवरी 2022
पाठ्यक्रम विवरण– कोर्स 9– टीचिंग, लर्निंग और असेसमेंट में आईसीटी का प्रयोग। (ICT in Teaching, Learning and Assessment)
कोर्स 10– प्रारंभिक वर्षों में बहुभाषी शिक्षण। (Multilingual Teaching in Foundational Years)

पाठ्यक्रम की अवधि– 1 से 31 मार्च 2022
पाठ्यक्रम विवरण– कोर्स 11– FLN के लिए स्कूल लीडरशिप का सुदृढीकरण: अवधारणाएँ (School Leadership Strengthening for FLN:) और अनुप्रयोग।
कोर्स 12– खिलौना आधारित शिक्षा शास्त्र। (Toy Based Pedagogy)

इस 👇 बारे में भी जानें।
विद्यालय Udise कैसे भरें

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें इसके अलावा राज्य शिक्षा केंद्र के दिशा निर्देश को डाउनलोड करें।
आशा है, उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
R F Temre
rfcompetition.com

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

other resources Click for related information

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)

Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



Download the above referenced information
(उपरोक्त सन्दर्भित जानकारी को डाउनलोड करें।)
Click here to downlod

  • Share on :

Comments

  • img

    Mamta Kothari

    Posted on October 05, 2021 10:10AM

    Nice programme suggested by NCERT

    Reply

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

APAAR ID के सम्बंध में महत्वपूर्ण दो बिन्दु | 9 व 10 दिसंबर 2024 को "मेगा अपार दिवस" मनाया जायेगा

इस लेख में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा पत्र जारी पत्र जिसमें Automated Permanent Academic Account Registry (APAAR) ID के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी है का विवरण दिया गया है।

Read more

परीवीक्षा अवधि में शासकीय सेवकों को संतान पालन अवकाश की पात्रता के संदर्भ में वित्त विभाग का पत्र

इस भाग में परीवीक्षा अवधि में शासकीय सेवकों को संतान पालन अवकाश की पात्रता के संदर्भ में वित्त विभाग का पत्र के बारे में जानकारी दी गई है।

Read more

विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी मेले के लिए ये हैं पालनार्थ आवश्यक दिशानिर्देश

इस लेख में विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी मेले के लिए ये हैं पालनार्थ आवश्यक दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe