An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



सामान्य ज्ञान ओलम्पियाड 112 प्रश्न (हल सहित) कक्षा 6 से 8 - वर्ष 2022-23 || General Knowledge Olympiad Middle level 112 questions

(1) भारत की पहली बोलती फिल्म कौनसी थी?
(a) पुंडलिक
(b) आलमआरा
(c) हरिशचंद्र
(d) नल दमयंती
उत्तर - (b) आलमआरा

(2) निम्नलिखित में से किस क्षेत्रीय सिनेमा को वालीवुड के रूप में माना जाता है?
(a) पंजाबी
(b) तमिल सिनेमा
(c) मराठी सिनेमा
(d) मलयालम
उत्तर - (b) तमिल सिनेमा

(3) निम्नलिखित में से भारतीय सिनेमा का पितामह कहा जाता है -
(a) धुडीराज गोविन्द फालके
(b) दादा साहेब फाल्के
(c) 'अ' और 'ब' दोनों
(d) मणि से
उत्तर - (c) 'अ' और 'ब' दोनों

(4) भारत में पहली किस विदेशी फिल्म का प्रदर्शन किया गया था?
(a) मैजिक लैप
(b) अरेवल ऑफ दी ट्रेन
(c) लाइफ ऑफ क्राइस्ट
(d) सी बर्थ
उत्तर - (c) लाइफ ऑफ क्राइस्ट

(5) टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले रामायण सीरियल के निर्माता है?
(a) रामानंद सागर
(b) यश चोपड़ा
(c) देव आनंद
(d) राजकपूर
उत्तर - (a) रामानंद सागर

(6) भारत की पहली स्वदेशी रंगीन फिल्म थी -
(a) आलमआरा
(b) पाथेर पांचाली
(c) किसान कन्या
(d) देवदास
उत्तर - (c) किसान कन्या

(7) अंतराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 21 जून
(b) 5 सितम्बर
(c) 24 अक्टूबर
(d) 10 दिसम्बर उत्तर - (a) 21 जून

(8) इनमे से कौन सा सही विकल्प है -
(a) कुचिपुडी - मध्यप्रदेश
(b) कथकली- केरल
(c) भरत नाट्यम्- आंध्रप्रदेश
(d) कथक- तमिलनाडु
उत्तर - (b) कथकली- केरल

(9) एक ही स्थान पर लगने वाले दो महाकुम्भ मेलो के बीच कितना अंतराल होता है -
(a) 6 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 15 वर्ष
उत्तर - (c) 12 वर्ष

(10. कबीर हिन्दी की किस स्थानीय भाषा में लिखते थे?
(a) भोजपुरी
(b) अवधि
(c) ब्रजभाषा
(d) मैथिली
उत्तर - (c) ब्रजभाषा

(11) भारत का राष्ट्रीय नृत्य क्या है?
(a) भरतनाट्यम
(b) कुचिपुड़ी
(c) बीहू
(d) कथकली
उत्तर - (a) भरतनाट्यम

(12) देश का एकमात्र राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ स्थित है?
(a) झाबुआ
(b) इंदौर
(c) ग्वालियर
(d) भोपाल
उत्तर - (d) भोपाल

(13) भारतीय नो सेना में शामिल होने वाली प्रथम भारतीय महिला पायलट क्या नाम था?
(a) शुभांगी सचदेवा
(b) शिवांगी सिंह
(c) अदिती मिश्रा
(d) अलका श्रीवास्तव
उत्तर - (b) शिवांगी सिंह

(14) विश्व प्रकृति संगठन (WNO) की स्थापना कब हुई थी?
(a) 2000
(b) 2010
(c) 2012
(d) 2014
उत्तर - (d) 2014

(15) 22 अप्रैल को मनाए जाने वाले पृथ्वी दिवस की शुरूआत कब हुई थी?
(a) 1960
(b) 1964
(c)1970
(d) 1972
उत्तर - (c)1970

(16) दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए लाई गई योजना का नाम है?
(a) OPERATION FLOOD
(b) DAIRY उद्योग
(c) OPERATION
(d) दुग्ध बढाओ योजना
उत्तर - (a) OPERATION FLOOD

(17) भारत का पहला 24X7 सौर उर्जा संचालित गाँव है?
(a) मोढेरा
(b) अहमदाबाद
(c) भोपाल
(d) जबलपुर
उत्तर - (a) मोढेरा

(18) वर्तमान में वायु सेना में शामिल किये गये नये हेलीकाप्टर का नाम है?
(a) प्रचण्ड
(b) मिग २२
(c) चेतक
(d) चिक
उत्तर - (a) प्रचण्ड

(19) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने "फुटबाल फॉर आल" कार्यक्रम प्रारंभ किया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिसा
(c) पंजाब
d) मप्र
उत्तर - (b) ओडिसा

(20) हाल ही में विश्व कपास दिवस कब मनाया गया है?
(a) 7 अक्टूबर
(b) 10 दिसम्बर
(c) 24 अक्टूबर
(d) 5 सितम्बर
उत्तर - (a) 7 अक्टूबर

(21) हाल ही में विश्व के सबसे बड़े चीनी उत्पादक के रूप में कौन सा देश उभरा है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) जापान
उत्तर - (b) भारत

(22) देश की डिजिटल रूप से पहली साक्षर पंचायत है?
(a) पुल्लाम्पारा - केरल
(b) कन्हीवाडा - म.प्र
(c) आरी - पंजाब
(d) लक्ष्मणगढ़ - राजस्थान
उत्तर - (a) पुल्लाम्पारा - केरल

(23) अंतरिक्ष में शूट करने वाले पहले अभिनेता कौन है?
(a) शाहरूख खान
(b) टाम क्रूज
(c) आमिर खान
(d) अमिताभ बच्चन
उत्तर - (b) टाम क्रूज

(24) हाल ही में कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीते कौन से देश से लाये गए?
(a) नामीबिया
(b) कनाडा
(c) सिंगापुर
(d) चीन
उत्तर - (a) नामीबिया

(25) टेलिविज़न का अविष्कार किसने किया था?
(a) जे जे थामसन
(b) जेम्स गोस्लिंग
(c) जॉन लोगी बेयर्ड
(d) जॉन मूलर
उत्तर - (c) जॉन लोगी बेयर्ड

(26) दुनिया का सबसे छोटा स्टेच्यू कौन सा है?
(a) स्टैच्यू ओफ लिबर्टी
(b) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
(c) स्प्रिंग टेम्पल बुद्धा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (d) इनमें से कोई नहीं

(27) 5G का अर्थ है ?
(a) चौथी पीढ़ी
(b) पाँचवी पीढ़ी
(c) पाँचवा ज्ञान
(d) पाँचवा युग
उत्तर - (b) पाँचवी पीढ़ी

(28) पशु वध निषेध है?
(a) मौलिक अधिकारों में
(b) मौलिक कर्तव्यों में
(c) नीति निदेशक तत्वों में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (c) नीति निदेशक तत्वों में

(29) भारत के कितने बाघ संरक्षित क्षेत्र हैं?
(a) 21
(b) 22
(c) 19
(d) 53
उत्तर - (d) 53

(30) क्षेत्रफल के दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तरप्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
उत्तर - (d) राजस्थान

(31)भारत के रक्षामंत्री कौन है?
(a) अमित शाह
(b) योगी आदित्यनाथ
(c) राजनाथ सिंह
(d) पीयूष गोयल
उत्तर - (c) राजनाथ सिंह

(32) भारत में वाहन चलने हेतु लायसेंस प्राप्त करने की आयु क्या है?
(a) इक्कीस वर्ष
(b) उन्नीस वर्ष
(c) अठारह वर्ष
(d) अठारह वर्ष
उत्तर - (c) अठारह वर्ष

(33) भारतीय रुपये का चिन्ह है -
(a) Rupees
(b) $
(c) £
(d) ₹
उत्तर - (d) ₹

(34) भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद जम्मू कश्मीर से हटाया गया है?
(a) 351
(b) 375
(c) 370
(d) 356
उत्तर - (c) 370

(35) भारत की ब्लू सिटी है?
(a) जोधपुर
b) जयपुर
(c) राजकोट
(d) उदयपुर
उत्तर - (a) जोधपुर

(36) ISRO का मुख्यालय है?
(a) दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) बेंगलुरु
(d) मुंबई
उत्तर - (c) बेंगलुरु

(37) भारत रत्न से पुरस्कृत खिलाड़ी है?
(a) महेंद्र सिंह धोनी
(b) सचिन तेंडुलकर
(c) सौरभ गांगुली
(d) राहुल द्राविड़
उत्तर - (b) सचिन तेंडुलकर

(38) भारत का कौनसा राज्य सबसे अधिक राज्यों की सीमा को स्पर्श करता है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) उत्तरप्रदेश
उत्तर - (a) मध्यप्रदेश

(39) भारत का राष्ट्रीय फल है?
(a) आम
(b) केला
(c) संतरा
(d) अंगूर
उत्तर - (a) आम

(40) नोट बंदी के घोषणा की गयी थी?
(a) 31/12/2016
(b) 08/12/2016
(c) 08/11/2016
(d) 11/11/2016
उत्तर - (c) 08/11/2016

(41) दुनिया का सबसे छोटा पक्षी है?
(a) गौरैया
(b) हमिंग बर्ड
(c) कीवी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (b) हमिंग बर्ड

(42) विश्व का सबसे प्राचीन खेल है?
(a) क्रिकेट
(b) हॉकी
(c) कुश्ती
(d) टेनिस
उत्तर - (c) कुश्ती

(43) चचाई जलप्रपात किस जिले में है?
(a) रीवा
(b) सिवनी
(c) जबलपुर
(d) मंडला
उत्तर - (a) रीवा

(44) मध्यप्रदेश में विद्युत अनुसंधान केंद्र कहाँ है?
(a) जबलपुर
(b) भोपाल
(c) विदिशा
(d) इंदौर
उत्तर - (b) भोपाल

(45) मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था का कौनसा ढाँचा अपनाया गया हैं?
(a) एक स्तरीय
(b) दो स्तरीय
(c) तीन स्तरीय
(d) चार स्तरीय
उत्तर - (c) तीन स्तरीय

(46) मध्यप्रदेश की कौन सी जाति अपने को राजपूत मानती है?
(a) कंवर
(b) कोरकू
(c) बैगो
(d) हलवा
उत्तर - (b) कोरकू

(47) मध्यप्रदेश में कहाँ प्रदेश का पहला पर्यटन नगर बनाया गया है?
(a) शिवपुरी
(b) खंडवा
(c) सिवनी
(d) मन्दसौर
उत्तर - (a) शिवपुरी

(48) मध्यप्रदेश में कितने नगर निगम हैं?
(a) 15
(b) 16
(c) 17
(d) 18
उत्तर - (b) 16

(49) INS विक्रांत किससे संबंधित है?
(a) टैंक
(b) मिसाइल
(c) विमानवाहक
(d) हेलीकॉप्टर
उत्तर - (c) विमानवाहक

(50) "टेल्गो" तेज गति की ट्रेन कौन से देश की कम्पनी द्वारा बनायी गयी है?
(a) स्पैन
(b) जापान
(c) इंग्लैंड
(d) फ्रान्स
उत्तर - (a) स्पैन

(51) इनमें से कौनसा देश QUAD का भाग नहीं है?
(a) USA
(b) भारत
(c) आस्ट्रेलिया
(d) UK
उत्तर - (d) UK

(57) मिसाइलमैन कहा जाता है?
(a) APJ अब्दुल कलाम
(b) सतीश धवन
(c) विक्रम साराभाई
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (a) APJ अब्दुल कलाम

(53) वियतनाम की राजधानी है?
(a) मनीला
(b) दिल्ली
(c) जकार्ता
(d) हनोई
उत्तर - (d) हनोई

(54) कोवीशील्ड वैक्सीन कौनसी कम्पनी ने बनायी है?
(a) कैंडेला
(b) रैनबैक्सी
(c) सीरम इन्स्टिटूट ऑफ़ इंडिया
(d) मॉडर्ना
उत्तर - (c) सीरम इन्स्टिटूट ऑफ़ इंडिया

(55.) क्षेत्रफल की दृष्टि से संसार की सबसे बड़ी झील है?
(a) बाइकल
(b) कैस्पियन सागर
(c) सुपीरियर
(d) विक्टोरिया
उत्तर - (b) कैस्पियन सागर

(56) 2019 में साहित्य का नोबल पुरस्कार किन्हें मिला था?
(a) पीटर हैंड्के
(b) पी एस नाइपाल
(c) ओगाला होकरजक
(d) सोलबोडन माइलोसेविक
उत्तर - (a) पीटर हैंड्के

(57) वर्तमान नौ सेना अध्यक्ष हैं?
(a) विपिन रावत
((b) करमवीर सिंह
(c) मनोज नरवड़े
(d) आर. हरिकुमार
उत्तर - (d) आर. हरिकुमार

(58) BIMSTEC का मुख्यालय कहाँ है?
(a) बैंकाक - थाईलैंड
(b) ढाका - बांग्लादेश
(c) कोलंबो - श्रीलंका
(d) नई दिल्ली - भारत
उत्तर - (b) ढाका - बांग्लादेश

(59) लाल किले मे मुगल असितत्व किसके पतन के साथ समाप्त हुआ।
(a) औरंगजेब
(b) मुहम्मदशाह
(c) शाहआलम
(d) बहादुर शाह जफर
उत्तर - (d) बहादुर शाह जफर

(60) रणजीत सिंह की राजनीतिक राजधानी लाहौर थी। किस नगर को उसकी धार्मिक राजधानी कहा जाता था?
(a) अमृतसर
(b) आनंदपुर साहिब
(c) गुजरांवाला
(d) पेशावर
उत्तर - (a)अमृतसर

(61) नाना साहिब के नाम से कौन प्रसिद्ध था।
(a) बाजीराव प्रथम
(b) बालाजी विश्वनाथ
(c) बालाजी बाजीराव
(d) माधव राव
उत्तर - (c) बालाजी बाजीराव

(62) मराठा राज्य का दूसरा प्रर्वतक किसे कहते है?
(a) राजाराम
(b) बालाजी विश्वनाथ
(c) बाजीराव
(d) बालाजी बाजीराव
उत्तर - (b) बालाजी विश्वनाथ

(63) डच का पहला बेड़ा भारत कब पहुँचा?
(a) 1498
(b) 1510
(c) 1550
(d) 1595
उत्तर - (a) 1498

(64) शिवाजी ने 8 मंत्रियों के परिषद का गठन किया था, उस परिषद का नाम क्या था?
(a) न्याय प्रधान
(b) अष्ट सेना
(c) अष्ट सिध्दि
(d) अष्ट प्रधान
उत्तर - (d) अष्ट प्रधान

(65) चंपानेर की संधि किस वर्ष हुई थी?
(a) 1772
(b) 1775
(c) 1778
(d) 1456
उत्तर - (d) 1456

(66) किस अधिनियम ने दोहरी सरकार की व्यवस्था स्थापित किया?
(a) 1773 का विनियमन अधिनियम
(b) 1813 का चार्टर अधिनियम
(c) पिट्स इंडिया एक्ट 1775
(d) 1833 का चार्टर अधिनियम
उत्तर - (c) पिट्स इंडिया एक्ट 1775

(67) प्रथम विश्व युद्ध के प्रभाव से भारतीय समाज के कौन से दो वर्ग राष्ट्रीय आंदोलन में जुड़े?
(a) हिन्दुल
(b) किसान व व्यापारी
(c) शिक्षित वर्ग
(d) सिपाही
उत्तर - (b) किसान व व्यापारी

(68) भारत में खोजा गया सबसे पुराना शहर था -
(a) हड़प्पा
(b) पंजाब
(c) मोहनजोदड़ो
(d) सिंध
उत्तर - (a) हड़प्पा

(69) धातु से बने सिक्के सबसे पहले प्रकट हुए थे -
(a) हडप्पा सभ्यता में
(b) उत्तर वैदिक का में
(c) बुध्द के काल में
(d) मौर्यों के काल में
उत्तर - (c) बुध्द के काल में

(70) मानव द्वारा प्रयुक्त पहली धातु थी।
(a) ऐल्युमिनियम
(b) कॉपर
(c) आयरन
(d) सिल्वर
उत्तर - (b) कॉपर

(71) प्राचीन भारत में किस वंश ने सर्वाधिक सोने के सिक्के चलाए?
(a) गुप्त
(b) कुषाण
(c) मौर्य
(d) चोल
उत्तर - (a) गुप्त

(72) सिमुक किस वंश का संस्थापक था?
(a) शुंग
(b) सातवाहन
(c) कुषाण
(d) कण्व
उत्तर - (b) सातवाहन

(73) कनिष्क के दरबारी चिकित्सक कौन था?
(a) नागार्जुन
(b) कालिदास
(c) चरक
(d) कण्व
उत्तर - (c) चरक

(74) सुप्रसिद्ध ग्रेनाइट मन्दिर कहाँ हैं?
(a) काशी
(b) बिलासपुर
(c) प्रयागराज
(d) तंजौर
उत्तर - (d) तंजौर

(75) महाबलीपुरम किस वंश का बंदरगाह था?
(a) चोल
(b) पल्लव
(c) चालुक्य
(d) काकतीय
उत्तर - (b) पल्लव

(76) कौनसे राजा बुद्ध और महावीर के समकालीन थे?
(a) अजातशत्रु
(b) नंदिवर्धन
(c) बिम्बिसार
(d) अशोक
उत्तर - (c) बिम्बिसार

(77) विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?
(a) गोपाल
(b) महेन्द्रपाल
(c) धर्मपाल
(d) राजपाल
उत्तर - (c) धर्मपाल

(78) प्रथम विश्व युध्द प्रारम्भ हुआ था।
(a) जुलाई 1914
(b) जुलाई 1918
(c) जुलाई 1924
(d) जुलाई 1998
उत्तर - (a) जुलाई 1914

(79) वास्को डिगामा था।
(a) बस यात्री
(b) नाविक
(c) तीर्थयात्री
(d) वैज्ञानिक
उत्तर - (b) नाविक

(80) संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे -
(a) ट्रम्प
(b) बाइडेन
(c) न्यूयॉर्क
(d) वाशिंगटन
उत्तर - (d) वाशिंगटन

(81) सिंधु घाटी हैं -
(a) चीन में
(b) पाकिस्तान में
(c) बांग्लादेश में
(d) रूस में
उत्तर - (b) पाकिस्तान में

(82) मोनालिसा किसकी रचना की?
(a) लियोनार्डो द विंसी
(b) माइकल एंजेलो
(c) हेगटन
(d) पेट्राक
उत्तर - (a) लियोनार्डो द विंसी

(83) रूस क्रांति के दौरान रूस का सम्राट कौन था?
(a) निकोलस
(b) नीरो
(c) ऑगस्टस
(d) क्कोडिअस
उत्तर - (a) निकोलस

(84) दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता कौन-सी मानी जाती है?
(a) मेसोपोटामिया सभ्यता
(b) मिस्र की सभ्यता
(c) हड़प्पा सभ्यता
(d) सभ्यता
उत्तर - (a) मेसोपोटामिया सभ्यता

(85) इनमें से किसे नील का उपहार कहा जाता है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) इराक
(d) मिस्र
उत्तर - (d) मिस्र

(86) प्राचीन ओलम्पिक खेल पहली बार कब आयोजित किए गए थे?
(a) 776 BC
(b) 780 BC
(c) 790 BC
(d) 800 BC
उत्तर - (a) 776 BC

(87) सौ साल का युध्द किन-किन के बीच लड़ा गया था?
(a) इंग्लैण्ड और फ्रांस
(b) जर्मनी और रूस
(c) अमेरिका और अर्जेंटीना
(d) इंग्लैण्ड और जर्मनी
उत्तर - (a) इंग्लैण्ड और फ्रांस

(88) सर्वप्रथम सौरमंडल के किस ग्रह पर अन्तरिक्ष यान भेजा गया था।
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पत्ति
उत्तर - (c) मंगल

(89) यदि पृथ्वी घूमना बंद कर देती है, तो किस स्थान पर किसी वस्तु के वजन पर सबसे कम असर पड़ेगा?
(a) भू-मध्य रेखा
(b) उत्तरी ध्रुव
(c) कर्क रेखा
(d) मकर रेखा
उत्तर - (b) उत्तरी ध्रुव

(90) 180 डिग्री देशांतर को अन्य किस नाम से जाना जाता है।
(a) आर्कटिक वृत्त
(b) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(c) वृहत वृत
(d) भूमध्य रेखा
उत्तर - (b) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा

(91) यूरोप का सबसे ऊँचा पर्वत कौन-सा हैं?
(a) माउंट एल्ब्रुस
(b) आल्पस
(c) फिन
(d) ब्रम्वाल्ड
उत्तर - (a) माउंट एल्ब्रुस

(92) पृथ्वी के केन्द्र की ओर जाने पर किसी वस्तु का वजन -
(a) बढ़ेगा
(b) कम होगा
(c) समान रहेगा
(d) अनंत हो जाएगा
उत्तर - (b) कम होगा

(93) दक्षिण एशिया में किस देश का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) मालदीव
उत्तर - (a) बांग्लादेश

(94) सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाने पर होगा -
(a) सूर्यग्रहण
(b) चन्द्रग्रहण
(c) चित्रण
(d) अधिग्रहण
उत्तर - (a) सूर्यग्रहण

(95) आप सूर्योदय के समय सूर्य की तरफ मुँह करके दाये हाथ की ओर की और कौन सी दिशा होगी?
(a) पूर्व दिशा
(b) पश्चिम दिशा
(c) उत्तर दिशा
(d) दक्षिण दिशा
उत्तर - (d) दक्षिण दिशा

(96) दालचीनी पेड़ के किस भाग से एकत्र की जाती है।
(a) पत्ते
(b) फल
(c) जड़
(d) छाल
उत्तर - (d) छाल

(97) कहाँ 'भागीरथी' और 'अलकनंदा' मिलकर गंगा बन जाती है।
(a) कर्ण प्रयाग
(b) देव प्रयाग
(c) रूद्रप्रयाग
(d) बनारस
उत्तर - (b) देव प्रयाग

(98) विश्व में किसी देश की प्रधानमंत्री बनने वाली प्रथम महिला कौन थी?
(a) बेनजीर भुट्टो
(b) इंदिरा गांधी
(c) मार्केट येचर
(d) सिरीमाओ भंडारनायके
उत्तर - (d) सिरीमाओ भंडारनायके

(99) भारत में श्वेत क्रांति के जनक के रूप में किसे जाना जाता है?
(a) एम एस स्वामीनाथन
(b) वर्गीज कुरियन
(c) जी एस भल्ला
(d) बलवंत राय मेहता
उत्तर - (b) वर्गीज कुरियन

(100) प्रथम विश्व युद्ध किस महाद्वीप में लड़ा गया था?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) आस्ट्रेलिया
उत्तर - (b) यूरोप

(101) पहला परमाणु बम कहाँ गिराया गया था?
(a) नागासाकी
(b) हिरोशिमा
(c) बीजिंग
(d) वियना
उत्तर - (b) हिरोशिमा

(102) सोवियत संघ का विघटन कब हुआ?
(a) 1990
(b) 1991
(c) 1993
(d) 1994
उत्तर - (b) 1991

(103) हड़प्पा की खोज कब हुई?
(a) 1921
(b) 1923
(c) 1925
(d) 1929
उत्तर - (a) 1921

(104) लोथल कहाँ स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्यप्रदेश
(d) सिक्किम
उत्तर - (b) गुजरात

(105) भारत का नेपोलियन किस शासक को कहा जाता है?
(a) समुद्रगुप्त
(b) चन्द्रगुप्त
(c) अशोक
(d) चन्द्रगम द्वितीय
उत्तर - (a) समुद्रगुप्त

(106) उत्तर भारत में भक्ति आन्दोलन फैलाने वाले मुख्य है?
(a) गुरुनानक
(b) चैतन्य
(c) रामानंद
(d) कबीर
उत्तर - (c) रामानंद

(107) रोमन साम्राज्य में "काले सोने" के नाम से किस वस्तु को जानते थे?
(a) लोहा
(b) कालीमिर्च
(c) कत्था
(d) कालापत्थर
उत्तर - (b) कालीमिर्च

(108) उत्तर भारत में भक्ति आन्दोलन फैलाने वाले प्रमुख थे -
(a) गुरुनानक
(b) चैतन्य
(c) रामानंद
(d) कबीर
उत्तर - (d) कबीर

(109) 'हुमायूँ नामा' के रचनाकार है?
(a) रोशन आरा
(b) अबुल फजल
(c) बदायूँनी
(d) गुलबदन बेगम
उत्तर - (d) गुलबदन बेगम

(110) 'हर्ष चरित' जीवनी किसके बारे में है?
(a) बाणभट्ट
(b) हर्षवर्धन
(c) समुद्रगुप्त
(d) चन्द्रगुप्त
उत्तर - (b) हर्षवर्धन

(111) 'हर्ष चरित' की भाषा है ?
(a) संस्कृत
(b) हिन्दी
(c) चीनी
(d) अवधि
उत्तर - (a) संस्कृत

(112) 'बुद्ध चरित' के रचनाकार हैं?
(a) बुद्ध
(b) कनिष्क
(c) अश्वघोष
(d) बाणभट्ट
उत्तर - (c) अश्वघोष

अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज (प्राथमिक स्तर) से संबंधित वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें
1. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 100 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -1
2. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -2
3. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -3
4. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 75 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -4
5. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 25 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -5
6. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -6
7. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -7
8. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -8
9. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -9
10. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 4th व 5th के लिए 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -10
11. कक्षा 2 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -11
12. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -12
13. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 13
14. कक्षा 2 व 3 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 14
15. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 15
16. प्राइमरी स्तर के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 16

ओलम्पियाड क्विज हेतु विज्ञान विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 1
2. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 02
3. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 03
4. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04
5. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 05
6. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 06

माध्यमिक स्तर ओलम्पियाड क्विज हेतु अंग्रेजी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. अंग्रेजी ओलंपियाड - माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 कुल 100 प्रश्न, भाग -01
2. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 25 प्रश्न हल सहित, भाग -02
3. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 03
4. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04

ओलम्पियाड क्विज हेतु हिन्दी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. हिन्दी ओलंपियाड 110 प्रश्न कक्षा 6 से 8,भाग - 1
2. हिन्दी ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 2
3. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 3
4. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 4

ओलम्पियाड क्विज हेतु गणित विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 हल सहित प्रश्न भाग - 1
2. गणित वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 50 प्रश्न, भाग - 2
3. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) प्रश्न, भाग - 3
4. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 4
5. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 5
6. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 06
7. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 07

8. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 08

ओलम्पियाड क्विज हेतु सामान्य ज्ञान के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 112 प्रश्न (हल सहित), भाग - 1
2. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 2
3. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 3
4. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 4
5. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 5

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Follow us

Catagories

subscribe