An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलम्पियाड Quiz 30 प्रश्न (हल सहित) || English Olympiad 30 Questions Class 2nd Year 2022-23

Q. 1 - In which word the sound of 'a' is located?
('A' की ध्वनि किस शब्द में स्थित है?)
(A) Apple
(B) Ant
(C) Arrow
(D) In all above
Ans. - (D) In all above

Q. 2 - What is the hindi meaning of 'crow'?
('Crow' का हिंदी अर्थ क्या है?'')
(A) कोयल
(B) कौआ
(C) कबूतर
(D) कठफोड़वा
Ans. - (B) कौआ

Q. 3 - Which is a fruit?
(कौन सा फल है?)
(A) goat
(B) girl
(C) grapes
(D) gun
Ans. - (C) grapes

Q. 4 - 'झोपड़ी' शब्द के लिए अंग्रेजी शब्द है।
(A) hen
(B) hat
(C) hut
(D) horse
Ans. - (C) hut

Q. 5 - Choose small letter.
(छोटा अक्षर चुनें।)
(A) B
(B) K
(C) f
(D) D
Ans. - (C) f

Q. 6 - Complete the word 'el...phant' with correct letter.
('el...phant' शब्द को सही अक्षर से पूरा कीजिए।)
(A) e
(B) i
(C) u
(D) o
Ans. - (A) e

Q. 7 - In which option the letters are in alphabetical order?
(किस विकल्प में अक्षर वर्णानुक्रम में हैं?)
(A) b, c, f, d, e
(B) g, h, i, j, k
(C) m, l, n,o, p
(D) r, q, s, u, t
Ans. - (B) g, h, i, j, k

Q. 8 - Choose the name of flower from given alternatives.
(दिए गए विकल्पों में से फूल का नाम चुनिए।)
(A) Rose
(B) Mango
(C) Guava
(D) Rise
Ans. - (A) Rose

Q. 9 - Hindi meaning of 'Kite' is ...... .
('Kite' का हिंदी अर्थ है ...... .)
(A) पतंग
(B) पुस्तक
(C) बकरी
(D) बिल्ली
Ans. - (A) पतंग

Q. 10 - Say colour of a 'Cuckoo'.
('कोयल' का रंग बताइए।)
(A) green
(B) black
(C) yellow
(D) red
Ans. - (B) black

Q. 11 - Which letter comes after 'J'.
('J' के बाद कौन सा अक्षर आता है।)
(A) L
(B) M
(C) K
(D) I
Ans. - (C) K

Q. 12 - 'Lion' means.
('Lion' का अर्थ है।)
(A) शेर
(B) चीता
(C) बाज
(D) भालू
Ans. - (A) शेर

Q. 13 - Complete the word '.....ango' with suitable letter.
(उपयुक्त अक्षर से '... ango' शब्द को पूरा कीजिए।)
(A) M
(B) H
(C) T
(D) F
Ans. - (A) M

Q. 14- Which letter comes before 'O'.
('ओ' से पहले कौन सा अक्षर आता है।)
(A) M
(B) N
(C) P
(D) Q
Ans. - (B) N

Q. 15 - Choose correct spelling of our national bird's name?
(हमारे राष्ट्रीय पक्षी के नाम की सही वर्तनी चुनें?)
(A) peecock
(B) picock
(C) peacook
(D) peacock
Ans. - (D) peacock

Q. 16 - At the time of prayer we stand in ..... .
(हम प्रार्थना के समय ..... में खड़े होते हैं।)
(A) queue
(B) circle
(C) here and there
(D) none of these
Ans. - (A) queue

Q. 17 - Which of the following sails on water?
(इनमें से कौन पानी में चलता है?)
(A) Moon
(B) Aeroplane
(C) Ship
(D) Sun
Ans. - (C) Ship

Q. 18 - We see green leaves in a ...... .
(हमें हरी पत्तियाँ …….. में दिखाई देती हैं।)
(A) trees
(B) plants
(C) both above (A) and (B)
(D) None
Ans. - (C) both above (A) and (B)

Q. 19 - Complete the spelling.
'U...brella'
(वर्तनी पूर्ण करें। 'U...brella')
(A) m
(B) n
(C) a
(D) u
Ans. - (A) m

Q. 20 - We see time in the ........ .
(हम .......... में समय देखते हैं।)
(A) timepiece
(B) watch
(C) clock
(D) All above
Ans. - (D) All above

Q. 21 - 'X' for ........... .
('एक्स' फार ........... .)
(A) x-ray
(B) x-mas tree
(C) xylophone
(D) All above
Ans. - (D) All above

Q. 22 - See the picture and coose the name.
(चित्र देखें और नाम चुनें।)
🦓
(A) Zebra
(B) Dog
(C) Horse
(D) Mouse
Ans. - (A) Zebra

Q. 23 - Choose small letter of 'Q'.
('क्यू' का छोटा अक्षर चुनें।)
(A) q
(B) p
(C) t
(D) n
Ans. - (A) q

Q. 24 - Complete the line of your poem 'Bits of paper'
Bits of paper
Bits of paper
Lying on the floor
....... ..... ...... .......
(अपनी कविता 'कागज के टुकड़े' की पंक्ति पूरी करें)
(A) Lying on the floor
(B) Make the place untidy
(C) Pick them up
(D) None of these
Ans. - (A) Lying on the floor

Q. 25 - Choose the correct pair from the following options.
(निम्न विकल्पों में से सही जोड़ी का चुनाव करें।)
(A) Cow - Kid
(B) Dog - Chicks
(C) goat - Calf
(D) Cat - Kitten
Ans. - (D) Cat - Kitten

Q. 26 - See the the picture and choose the name.
🐒
(चित्र देखें और नाम चुनें।)
(A) cat
(B) monkey
(C) hen
(D) goat
Ans. - (B) monkey

Q. 27 - Who ate up whole roti?
(किसने पूरी रोटी खाई?)
(A) Bholu
(B) Kalu
(C) Malu
(D) None of the above
Ans. - (A) Bholu

Q. 28 - Choose the correct oftion to complete the poem 'Hop a little'
Half a little
Jump a ittle
....... ........ .........
('थोड़ा सा उछलो' कविता को पूरा करने के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए)
(A) One two three,
(B) Tap your kner,
(C) Touch your head,
(D) In your bed.
Ans. - (A) One two three,

Q. 29 - Who lives in the water?
(पानी में कौन रहता है?)
(A) cow
(B) dog
(C) fish
(D) goat
Ans. - (C) fish

Q. 30 - Blue is the sea,
Green is the grass,
White are the ...........,
Choose correct word to complete the above stanza. (उपरोक्त पद्यांश को पूरा करने के लिए सही शब्द का चयन कीजिए।)
(A) trees
(B) breeze
(C) clouds
(D) None of the above
Ans. - (C) clouds

अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज (प्राथमिक स्तर) से संबंधित वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें
1. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 100 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -1
2. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -2
3. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -3
4. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 75 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -4
5. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 25 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -5
6. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -6
7. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -7
8. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -8
9. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -9
10. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 4th व 5th के लिए 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -10
11. कक्षा 2 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -11
12. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -12
13. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 13
14. कक्षा 2 व 3 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 14
15. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 15
16. प्राइमरी स्तर के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 16

ओलम्पियाड क्विज हेतु विज्ञान विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 1
2. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 02
3. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 03
4. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04
5. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 05
6. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 06

माध्यमिक स्तर ओलम्पियाड क्विज हेतु अंग्रेजी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. अंग्रेजी ओलंपियाड - माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 कुल 100 प्रश्न, भाग -01
2. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 25 प्रश्न हल सहित, भाग -02
3. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 03
4. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04

ओलम्पियाड क्विज हेतु हिन्दी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. हिन्दी ओलंपियाड 110 प्रश्न कक्षा 6 से 8,भाग - 1
2. हिन्दी ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 2
3. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 3
4. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 4

ओलम्पियाड क्विज हेतु गणित विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 हल सहित प्रश्न भाग - 1
2. गणित वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 50 प्रश्न, भाग - 2
3. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) प्रश्न, भाग - 3
4. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 4
5. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 5
6. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 06
7. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 07

8. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 08

ओलम्पियाड क्विज हेतु सामान्य ज्ञान के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 112 प्रश्न (हल सहित), भाग - 1
2. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 2
3. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 3
4. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 4
5. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 5

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 सामाजिक विज्ञान Modal Answer शीट जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2023-24 || Modal answer sheet Olympiad

जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता सत्र 2023-24 कक्षा 6 से 8 विषय सामाजिक विज्ञान प्रश्न मंच की मॉडल आंसर शीट यहाँ देखें।

Read more

ओलम्पियाड कक्षा 4 व 5 पर्यावरण Modal Answer शीट जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2023-24 || Modal answer sheet Olympiad

जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता सत्र 2023-24 कक्षा 4 एवं 5 हेतु विषय पर्यावरण की मॉडल आंसर शीट यहां देखें।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe