An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



हिन्दी ओलम्पियाड 110 प्रश्न (हल सहित) कक्षा 6 से 8 - वर्ष 2022-23 || Hindi Olympiad Middle level 110 questions

1. महात्मा गाँधी के निजी सचिव थे -
(A) महादेव भाई
(B) रायचंद भाई
(C) बाल गंगाधर
(D) मीरा बेन
उत्तर - (A) महादेव भाई

2. .............को गोंड समाज को शिल्पी कहा जाता है।
(A) भामाशाह
(B) संग्राम शाह
(C) दुर्गावती
(D) बिरसा मुण्डा
उत्तर - (D) बिरसा मुण्डा

3. बौद्ध के प्रचार के लिए किसने अपने पुत्र महेन्द्र एवं पुत्री संघमित्रा को श्रीलंका भेजा?
(A) विक्रमादित्य
(B) सम्राट अशोक
(C) चंद्रगुप्त
(D) राजा भोज
उत्तर - (B) सम्राट अशोक

4. "राधा का मुख कमल के समान सुंदर है।" इस वाक्य में उपमेय है?
(A) कमल
(B) सुंदर
(C) समान
(D) राधा का मुख
उत्तर - (D) राधा का मुख

5. सागर वि०वि० का वर्तमान नाम है।
(A) डॉ. राधाकृष्णन वि०वि सागर
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वि. वि० सागर
(C) डॉ. अम्बेडकर विवि सागर
(D) डॉ हरिसिंह गौर वि.वि. सागर
उत्तर - (D) डॉ हरिसिंह गौर वि.वि. सागर

6. गीता में कुल कितने श्लोक हैं?
(A) 151
(B) 700
(C) 365
(D) 200
उत्तर - (B) 700

7. जे. पॉल वाइल्ड लाइफ कजरवेशन पुरस्कार मिला -
(A) अमृता देवी
(B) निहाल चंद्र किया जाता है
(C) सालिम अली
(D) जेसी बोस
उत्तर - (C) सालिम अली

8. लोकमाता के रूप में याद किया जाता है -
(A) मीराबाई
(B) लक्ष्मी बाई
(C) अहिल्याबाई
(D) मदर टेरेसा
उत्तर - (C) अहिल्याबाई

9. महेश्वर नगर बसाया था -
(A) मान्धाता
(B) कालिदास
(C) राजाभोज
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
उत्तर - (A) मान्धाता

10. चंद्र वर्ष होता है -
(A) 365 दिन
(B) 30 दिन
(C) 7 दिन
(D) 354 दिन
उत्तर - (D) 354 दिन

11. गुड़ी का अर्थ है -
(A) गुड़
(B) मिठाई
(C) ध्वज
(D) पुष्प
उत्तर - (C) ध्वज

12. शतावधानी व्यक्ति थे -
(A) लक्ष्मीदास
(B) गोपाल कृष्ण
(C) रायचंद्र भाई
(D) अब्दुला
उत्तर - (C) रायचंद्र भाई

13. विहग वृन्द का आशय है -
(A) पशुओं का समूह
(B) मनुष्य का समूह
(C) पक्षियों का समूह
(D) वृक्षों का समूह
उत्तर - (C) पक्षियों का समूह

14. तानसेन के गुरु थे -
(A) बैजू बावरा
(B) स्वामी हरिदास
(C) मानसिंह
(D) पं. विष्णु
उत्तर - (B) स्वामी हरिदास

15. प्रख्यात सरोद वादक थे -
A अलाउदीन खाँ
(B) कुमार गंधर्व
(C) तानसेन
(D) बिस्मिल्ला खाँ
उत्तर - A अलाउदीन खाँ

16. 'वीर जननी' का पुरस्कार मिला -
(A) टी सुब्रहमण्यम
(B) शारदा बेन
(C) कल्पना चावला
(D) पन्ना धाय
उत्तर - (B) शारदा बेन

17. तुलसीदास की भक्ति ........ की है -
(A) सुखाभाव
(B) दासभाव
(C) मित्रभाव
(D) गुरुभाव
उत्तर - (B) दासभाव

18. किस कवि का सम्बन्ध राजस्थान से था?
(A) सूरदास
(B) तुलसी
(C) मीरा
(D) बिहारी
उत्तर - (C) मीरा

19. धुँआधार जलप्रपात किस नदी के जल के गिरने से बनता -
(A) नर्मदा
(B) गंगा
(C) यमुना
(D) ताप्ती
उत्तर - (A) नर्मदा

20. सतपुड़ा के घने जंगल स्थित है -
(A) उत्तरप्रदेश
(B) आंधप्रदेश
(C) मध्यप्रदेश
(D) बिहार
उत्तर - (C) मध्यप्रदेश

21. पटना शहर का पुराना नाम है -
(A) उज्जयिनी
(B) पाटलिपुत्र
(C) प्रयाग
(D) काशी
उत्तर - (B) पाटलिपुत्र

22. 'भट' शब्द का आशय है -
(A) योद्धा
(B) भटका हुआ
(C) भीष
(D) जिज्ञासु
उत्तर - (A) योद्धा

23. बिरसा मुण्डा का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) झारखण्ड
(D) मध्यप्रदेश
उत्तर - (C) झारखण्ड

24. मुण्डा समाज के आराध्य देव सिंग का अर्थ है -
(A) सिंह
(B) सींग
(C) सूर्य
(D) चन्द्रमा
उत्तर - (C) सूर्य

25. श्री निहाल चंद्र विश्नोई को भारत सरकार ने सम्मानित किया -
(A) पद्मश्री
(B) शौर्य चक
(C) परमवीर चक
(D) वीर चक
उत्तर - (B) शौर्य चक

26. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है -
(A) 28 फरवरी
(B) 22 फरवरी
(C) 26 फरवरी
(D) 12 जनवरी
उत्तर - (A) 28 फरवरी

27. राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है -
(A) 29 अगस्त
(B) 26 अगस्त
(C) 26 फरवरी
(D) 12 जनवरी
उत्तर - (A) 29 अगस्त

28. 'नीलगाय' समास है -
(A) तत्पुरुष समास
(B) कर्मधारय
(C) द्वन्द
(D) बहुब्रीहि समास
उत्तर - (B) कर्मधारय

29. माण्डले जेल को तीर्थ माना है -
(A) भगतसिंह ने
(B) सुभाष चंद्रबोस ने
(C) शास्त्री जी
(D) गाँधी जी ने
उत्तर - (B) सुभाष चंद्रबोस ने

30. हॉकी का जादूगर कहा जाता है -
(A) परगट सिंह
(B) मेजर ध्यानचंद्र
(C) धनराज पिल्लई
(D) अजीत पाल सिंह
उत्तर - (B) मेजर ध्यानचंद्र

31. तुलसीदास के अनुसार संत किसके समान है -
(A) कौआ
(B) बगुला
(C) हंस
(D) कोयल
उत्तर - (C) हंस

32. भारत सरकार ने डॉ रमन को उपाधि देकर सम्मानित किया -
(A) पदमश्री
(B) डॉ आफ साइस
(C) भारत रत्न
(D) पद्म विभूषण
उत्तर - (C) भारत रत्न

33. आग में कूदना का अर्थ है -
(A) आग बुझाना
(B) जान जोखिम में डालना
(C) आग लगाना
(D) आपस में झगड़ा करना
उत्तर - (B) जान जोखिम में डालना

34 मध्यप्रदेश की जीवन रेखा है -
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) नर्मदा
(D) क्षिप्रा
उत्तर - (C) नर्मदा

35. हीरे की खान के लिए विश्व प्रसिद्ध -
(A) सतना
(B) पन्ना
(C) छतरपुर
(D) जबलपुर
उत्तर - (B) पन्ना

36. शिवपुरी में राष्ट्रीय उद्यान है -
(A) जीवाजी
(B) कान्हा किसली
(C) रूखड़
(D) माधव
उत्तर - (D) माधव

38. मिसाइल मैन कहा जाता है -
(A) डॉ कलाम
(B) डॉ. भाभा
(C) डॉ रमन
(D) डॉ. बोस
उत्तर - (A) डॉ कलाम

37. नेहरूजी ने अपनी भस्म बिखेरने की इच्छा व्यक्त थी -
(A) नदियों में
(B) खेतों में
(C) पर्वतों में
(D) समुद्र में
उत्तर - (B) खेतों में

39. पेट में चूहे कूदने का अर्थ है -
(A) भूख लगना
(B) पेट में दर्द होना
(C) बुखार आना
(D) ठंड लगना
उत्तर - (A) भूख लगना

40. हमें जीवों के प्रति भावना रखनी चाहिये -
(A) ईर्ष्या
(B) बदले की
(C) दया
(D) क्रोध
उत्तर - (C) दया

41. 'स्टूल' शब्द है -
(A) तदभव
(B) तत्सम
(C) देशज
(D) विदेशी
उत्तर - (D) विदेशी

42. प्राचीन सभ्यता का प्रतीक रही है -
(A) यमुना
(B) गंगा
(C) चम्बल
(D) कावेरी
उत्तर - (B) गंगा

43. भारत भवन स्थित है -
(A) इन्दौर में
(B) जबलपुर में
(C) दिल्ली में
(D) भोपाल में
उत्तर - (D) भोपाल में

44. 25 दिसंबर को जन्मदिन मनाया जाता है -
(A) शास्त्री जी
(B) ईसा मसीह
(C) गुरू नानक
(D) नेहरू जी
उत्तर - (B) ईसा मसीह

45. अभिज्ञान शाकुन्तलम के रचयिता है -
(A) भूषण
(B) पद्माकर
(C) कालिदास
(D) बाण भट्ट
उत्तर - (C) कालिदास

46. रानी अवतीबाई किस जिले की थी -
(A) सिवनी
(B) छिन्दवाड़ा
(C) मण्डला
(D) जबलपुर
उत्तर - (A) सिवनी

47. भोजन के बाद किया जाने वाला आसन है -
(A) भुजंगासन
(B) ताड़ासन
(C) मण्डूक आसन
(D) वज्रासन
उत्तर - (D) वज्रासन

48. सूर्य नमस्कार में आसन है -
(A) 4
(B) 3
(C) 7
(D) 12
उत्तर - (D) 12

49. श्रीमद भगवगीता में अध्यायों की संख्या है -
(A) 8
(B) 13
(C) 18
(D) 24
उत्तर - (C) 18

50. बिस्मिल के गुरु का नाम था -
(A) मेजिनी
(B) गोविन्द सिंह
(C) महादेव
(D) सोमदेव
उत्तर - (D) सोमदेव

51. रूपये के नये अन्तर्राष्ट्रीय प्रतीक की लिपि है -
(A) द्रविण
(B) बाम्ही
(C) देवनागरी
(D) गुरूमुखी
उत्तर - (C) देवनागरी

52. आजादी के परवाने पर नवयुवकों ने हस्ताक्षर किया -
(A) काली स्याही से
(B) नीली स्याही से
(C) रक्त की स्याही से
(D) पीली स्याही से
उत्तर - (C) रक्त की स्याही से

53. "तुम मुझे खून दो में तुम्हे आजादी दूंगा" नारा था -
(A) गाँधी जी
(B) सुभाष चंद बोस का
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) पं जवाहर लाल नेहरू का
उत्तर - (B) सुभाष चंद बोस का

54. इमली के मसालेदार पानी के केरल मे कहते है -
(A) रसम
(B) साँभर
(C) उत्तपम
(D) चटनी
उत्तर - (A) रसम

55. केरल को भारत का कहते है -
(A) वृन्दावन
(B) चंदनवन
(C) नन्दनवन
(D) पुष्पकवन
उत्तर - (C) नन्दनवन

56. केरल का नृत्य है -
(A) कुचीपुड़ी
(B) भरतनाट्यम
(C) कथकली
(D) भाँगड़ा
उत्तर - (C) कथकली

57. नरेन्द्रनाथ के गुरू का नाम था -
(A) स्वामी हरिदास
(B) स्वामी रामकृष्ण परमहंस
(C) स्वामी वल्लाभाई
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (B) स्वामी रामकृष्ण परमहंस

58. पृथ्वी पर रहने वाले जीव कहलाते है -
(A) नभचर
(B) जलचर
(C) थलचर
(D) उभयचर
उत्तर - (C) थलचर

59. बसंत के स्वागत में गीत गाती है -
(A) मोरनी
(B) तोता
(C) गौरया
(D) कोयल
उत्तर - (D) कोयल

60. मेघ मल्हार राग है -
(A) बिजली को आमंत्रित करने की
(B) बादल को आमंत्रित करने की
(C) हवा को आमंत्रित करने की
(D) आग को आमंत्रित करने की
उत्तर - (B) बादल को आमंत्रित करने की

61. डॉ. भाभा को पी.एच.डी मिली -
(A) 1941
(B) 1947
(C) 1951
(D) 1966
उत्तर - (A) 1941

62. भाभा अणु शक्ति संस्थान स्थित है -
(A) चैन्नई में
(B) बाम्बे में
(C) इंग्लैंड में
(D) जिनेवा में
उत्तर - (B) बाम्बे में

63. महारानी लक्ष्मी बाई की तलवार से घायल होकर भागा था -
(A) लार्ड डलहौजी
(B) लेफ्टिनेंट वाकर
(C) जनरल स्मिथ
(D) ह्यरोज
उत्तर - (B) लेफ्टिनेंट वाकर

64. लक्ष्मीबाई की बचपन की सहेलिया थी -
(A) बरछी ढाल
(B) तोप बन्दूक
(C) तीर कमान
(D) चाकू छुरी
उत्तर - (A) बरछी ढाल

65. बलिदान के समय वीरांगना लक्ष्मीबाई की उम्र थी -
(A) 23 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 24 वर्ष
(D) 25 वर्ष
उत्तर - (A) 23 वर्ष

66. चादर के अनुसार पसारना चाहिए -
(A) बाहें
(B) पैर
(C) मुँह
(D) जीभ
उत्तर - (B) पैर

67. कबीर के अनुसार कल करने वाले कार्य को करना चाहिये -
(A) कल
(B) परसों
(C) कभी नहीं
(D) आज
उत्तर - (D) आज

68. मीरा का कृष्ण के प्रति भाव है -
(A) मित्र का
(B) पति का
(C) पड़ोसी का
(D) पिता का
उत्तर - (B) पति का

69. सम्राट अकबर के नौ रत्नों में से एक थे -
(A) कुमार गंधर्व
(B) अल्लादीन
(C) तानसेन
(D) हरिदास
उत्तर - (C) तानसेन

70. आरोग्य सम्राट कहा गया है -
(A) जल तत्व
(B) वायु तत्व
(C) आकाश तत्व
(D) अग्नि तत्व
उत्तर - (C) आकाश तत्व

71. सूर्य नमस्कार करने से शरीर मे उत्तपन्न होते है -
(A) लाल रक्त कण
(B) श्वेत रक्त कण
(C) क्षार प्रदार्थ
(D) सूक्ष्म प्रदार्थ
उत्तर - (A) लाल रक्त कण

72. हमारा शरीर तत्वों से मिलकर बना है -
(A) एक
(B) तीन
(C) चर
(D) पाँच
उत्तर - (D) पाँच

73. विशेष शब्द में उपसर्ग है -
(A) शेष
(B) विशे
(C) वि
(D) ष
उत्तर - (C) वि

74. संज्ञा सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द को कहते है।
(A) किया
(B) किया विशेषण
(C) विशेषण
(D) संबोधन
उत्तर - (C) विशेषण

75. चीनी दार्शनिक थे -
(A) लुकमान
(B) कन्फ्यूशियस
(C) न्यूटन
(D) डॉ भाभा
उत्तर - (B) कन्फ्यूशियस

76. सूर्य का पर्यायवाची नहीं हैं -
(A) भास्कर
(B) भानू
(C) रवि
(D) मयंक
उत्तर - (D) मयंक

77. सफलता शब्द में 'ता' है -
(A) उपसर्ग
(B) प्रत्यय
(C) किया
(D) सर्वनाम
उत्तर - (B) प्रत्यय

78. उज्जयिनी के सम्राट का नाम था।
(A) कालिदास
(B) विक्रमादित्य
(C) शिवाजी
(D) राजाभोज
उत्तर - (B) विक्रमादित्य

79. "चारुचंद्र की चंचल किरणें" में अलंकार है -
(A) उपमा
(B) यमक
(C) अनुपास
(D) श्लेष
उत्तर - (C) अनुपास

80. हर्ष का विलोम शब्द है -
(A) निंदा
(B) प्रशंसा
(C) विषाद
(D) निराश
उत्तर - (C) विषाद

81. धन का कोष भरे होने पर भी नही हैं -
(A) लालच
(B) संतोष
(C) दया
(D) श्रंगार
उत्तर - (B) संतोष

82. 'अमृत' का पयार्यवाची शब्द है -
(A) जल
(B) पुष्प
(C) सुधा
(D) गगन
उत्तर - (C) सुधा

83. स्वतंत्र का विलोम शब्द है -
(A) पराजय
(B) परतंत्र
(C) विजय
(D) शत्रु
उत्तर - (B) परतंत्र

84. मधुर वचन है -
(A) तीर
(B) नीर
(C) औषधि
(D) क्षार
उत्तर - (C) औषधि

85. घोड़ा बाँधने के स्थान को कहते है -
(A) गोठान
(B) अस्तबल
(C) गौशाला
(D) चारागाह
उत्तर - (B) अस्तबल

86. काव्य की शोभा बढ़ाने वाले शब्द कहलाते हैं -
(A) रस
(B) छन्द
(C) अलंकार
(D) उपसर्ग
उत्तर - (C) अलंकार

87. श्रृंगार रस का स्थायी भाव है -
(A) शोक
(B) क्रोध
(C) भय
(D) रति
उत्तर - (D) रति

88. डॉ चंद्रशेखर वेंकटरमन को नोबल पुरस्कार मिला -
(A) रमण प्रभाव
(B) पृथ्वी मिसाइल
(C) पौधे में संवेदनशील
(D) चेचक वैक्सीन
उत्तर - (A) रमण प्रभाव

89. राष्ट्रीय पर्व है -
(A) रक्षाबंधन दिवस
(B) ईद
(C) गुरुनानक जयंती
(D) गणतंत्र दिवस
उत्तर - (D) गणतंत्र दिवस

90. शुद्ध शब्द चुनिए -
(A) शृंगार
(B) श्रृंगार
(C) सिंगार
(D) श्रंग्यार
उत्तर - (B) श्रृंगार

91. पूर्ण विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है -
(A) वाक्य के अंत में
(B) वाक्य के आरम्भ में
(C) वाक्य के बीच में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (A) वाक्य के अंत में

92. व्यंजन संधि का उदाहरण है -
(A) सुरेश
(B) वागीश
(C) रवीन्द्र
(D) सज्जन
उत्तर - D) सज्जन

93. फूल का पर्यायवाची नहीं है -
(A) पुरूष
(B) सुमन
(C) कुसुम
(D) पुष्प
उत्तर - (A) पुरूष

94. आग में घी डालना मुहावरा का आशय हैं -
(A) हवन करना
(B) दीपक जलाना
(C) कोध को और बढ़ावा देना
(D) आग जलाना
उत्तर - (C) कोध को और बढ़ावा देना

95. रानी कर्मावती ने राखी भेजी थी।
(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) राजा मानसिंह
(D) राणा प्रताप
उत्तर - (B) हुमायूँ

96. त्रिवेन्द्रम का प्रसिद्ध सागर तट है -
(A) कोलकाता
(B) कोवलम
(C) मुम्बई
(D) गोवा
उत्तर - (B) कोवलम

97. विलोम शब्दों की सही जोड़ी नहीं है -
(A) विश्वास अविश्वास
(B) जय-पराजय
(C) सुगम-दुर्गम
(D) धरती समुद्र
उत्तर - (D) धरती समुद्र

98 पंछी तद्भव शब्द है। इसका तत्सम रूप है -
(A) पक्षी
(B) पक्षि
(C) पंच्छी
(D) पन्छी
उत्तर - (A) पक्षी

99- दोहा में चरणों की संख्या होती है -
(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) 12
उत्तर - (B) 4

100. "अगर नाक ना होती" विधा है -
(A) कहानी
(B) निबन्ध
(C) जीवनी
(D) व्यंग्य
उत्तर - (D) व्यंग्य

101. 'आग' का तत्सम शब्द है -
A अगनी
B अग्नि
C अगन
D आगी
उत्तर - B अग्नि

102. औपचारिक पत्र का उदाहरण है -
(A) अवकाश हेतु आवेदन
(B) पिता जी को परीक्षा की जानकारी देना
(C) जन्म दिन पर मित्र को पत्र
(D) पुस्तकें मंगवाने हेतु प्रकाशक को पत्र
उत्तर - (A) अवकाश हेतु आवेदन

103. जहाँ पुत्र या शिशु के प्रति स्नेह भाव का वर्णन हो वहाँ रस होता है -
(A) करुण रस
(B) हास्य रस
(C) अद्भुत रस
(D) वात्सल्य रस
उत्तर - (D) वात्सल्य रस

104 सही शब्द चुनकर लिखें -
(A) समपीति
(B) समरपित
(C) समर्पित
(D) समरपित
उत्तर - (C) समर्पित

105 देशज शब्द का उदाहरण है -
(A) मनोवैज्ञानिक
(B) ब्याह
(C) छोछक
(D) कलर
उत्तर - (C) छोछक

106. जिस समास में एक पद विशेषण और दूसरा विशेष्य होता है उसका नाम है -
(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) द्वन्द
(D) तत्पुरूष
उत्तर - (B) कर्मधारय

107. शरीर का कोई अंग भंग हो का सही अर्थ नहीं है -
(A) अपंग
(B) दिव्यांग
(C) विकलांग
(D) पहलवान उत्तर - (D) पहलवान

108- "टकराने दो सिन्धु हिमाचल सूर्य-चन्द्र अवनी अम्बर" में रस है -
(A) रौद्र रस
(B) वीर रस
(C) श्रृंगार रस
(D) हास्य रस
उत्तर - (B) वीर रस

109- भारत के हृदय प्रदेश कहा जाता है -
(A) उतरप्रदेश
(B) मध्यप्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) पंजाब
उत्तर - (B) मध्यप्रदेश

प्रश्न 110. सोलह मात्राओं वाला छन्द है -
(A) चौपाई
(B) दोहा
(C) रोला
(D) सोरठा
उत्तर - (A) चौपाई

अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज (प्राथमिक स्तर) से संबंधित वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें
1. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 100 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -1
2. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -2
3. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -3
4. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 75 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -4
5. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 25 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -5
6. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -6
7. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -7
8. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -8
9. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -9
10. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 4th व 5th के लिए 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -10
11. कक्षा 2 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -11
12. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -12
13. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 13
14. कक्षा 2 व 3 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 14
15. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 15
16. प्राइमरी स्तर के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 16

ओलम्पियाड क्विज हेतु विज्ञान विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 1
2. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 02
3. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 03
4. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04
5. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 05
6. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 06

माध्यमिक स्तर ओलम्पियाड क्विज हेतु अंग्रेजी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. अंग्रेजी ओलंपियाड - माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 कुल 100 प्रश्न, भाग -01
2. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 25 प्रश्न हल सहित, भाग -02
3. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 03
4. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04

ओलम्पियाड क्विज हेतु हिन्दी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. हिन्दी ओलंपियाड 110 प्रश्न कक्षा 6 से 8,भाग - 1
2. हिन्दी ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 2
3. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 3
4. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 4

ओलम्पियाड क्विज हेतु गणित विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 हल सहित प्रश्न भाग - 1
2. गणित वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 50 प्रश्न, भाग - 2
3. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) प्रश्न, भाग - 3
4. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 4
5. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 5
6. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 06
7. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 07

8. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 08

ओलम्पियाड क्विज हेतु सामान्य ज्ञान के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 112 प्रश्न (हल सहित), भाग - 1
2. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 2
3. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 3
4. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 4
5. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 5

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Follow us

Catagories

subscribe