पर्यावरण ओलम्पियाड 2023-24 कक्षा 4 व 5 अभ्यास 100 प्रश्न || Environmental Study Olympiad
1. थन्नामंडी किस राज्य में स्थित है?
(a) दिल्ली
(b) जम्मू कश्मीर
(c) उत्तराखंड
(d) पंजाब
उत्तर– जम्मू कश्मीर।
2. हमारे देश के समुद्री क्षेत्र में रक्षा करने वाली सेना को क्या कहते हैं?
(a) वायु सेना
(b) थल सेना
(c) अग्नि सेना
(d) जल सेना
उत्तर– जल सेना।
3. किसी भी दुर्घटना के होने पर घायलों को दी जाने वाली आकस्मिक सहायता को कहते हैं–
(a) राहत राशि
(b) मेडिकल इमरजेंसी
(c) स्थायी आवास
(d) आहार
उत्तर– मेडिकल इमरजेंसी।
4. "स्किटपो पुल" गाँव .......... में स्थित है?
(a) लद्दाख
(b) लेह
(c) मणिपुर
(d) मेघालय
उत्तर– लद्दाख।
5. अगर आपके स्कूल में कोई विकलांग बच्चा है, तो वह स्कूल में कैसे प्रवेश करेगा?
(a) चलकर
(b) रैंप एवं व्हीलचेयर द्वारा उठाकर
(c) उठाकर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– ।
6. नौसेना दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 21 दिसंबर
(b) 16 दिसंबर
(c) 4 दिसंबर
(d) 8 दिसंबर
उत्तर– 4 दिसंबर।
7. मेरे कान एवं पैर नहीं होते हैं, मैं पृथ्वी की कंपन से चीजों को पहचान एवं देख पाता हूँ। मेरा नाम है–
(a) साँप
(b) गौरैया
(c) चींटी
(d) चूहा
उत्तर– साँप।
8. गांधी जी की 150वीं वर्षगांठ पर "स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी एवं फर्ज है" समझने के लिए अभियान चलाया गया-
(a) भारत छोड़ो अभियान
(b) साक्षरता अभियान
(c) स्वच्छ भारत अभियान
(d) पढ़ना बढ़ना अभियान
उत्तर– स्वच्छ भारत अभियान।
9. असम के घर जमीन से 8-10 फीट ऊँचे बास एवं लकड़ी से बनाए जाते है, जिसका कारण है-
(a) असम में सर्दी बहुत होती है।
(b) असम में बारिश बहुत होती है।
(c) असम में गर्मी बहुत पड़ती है।
(d) (B) और (C)
उत्तर– असम में बारिश बहुत होती है।
10. पेट दर्द को ठीक करने के लिए किस घरेलू मसाले का उपयोग किया जाता है–
(a) अजवाइन
(b) मिर्ची
(c) मेथी
(d) शक्कर
उत्तर– अजवाइन।
11. पानी एवं स्पर्श से फैलने वाले रोगों को कहते हैं–
(a) संक्रामक रोग
(b) कैंसर
(c) जोड़ों का दर्द
(d) बेरी-बेरी
उत्तर– संक्रामक रोग।
12. पहेली के लिए कुएँ से बाल्टी खींचना आसान होगा–
(a) घिरनी न होने पर
(b) घिरनी (पुल) होने पर
(c) चिकनी सतह से
(d) बिना रस्सी के
उत्तर– घिरनी (पुल) होने पर।
13. पहेली के पिताजी ने गेहूँ की फसल बोई जिसके साथ कुछ पौधे बिना बोए ही उग गए, उन पौधों को कहेंगे-
(a) जड़
(b) तना
(c) खरपतवार
(d) झाड़ी
उत्तर– खरपतवार।
14. बूझो और पहेली का परिवार 10 दिनों के लिए पिकनिक पर जा रहा है वह भोजन के साथ क्या लेकर जाएगा, जो लंबे समय तक खराब न हो-
(a) रोटी
(b) दाल
(c) चावल
(d) अचार एवं मुरब्बा
उत्तर– अचार एवं मुरब्बा।
15. पत्तियों पर पाए जाने वाले ऐसे छोटे-छोटे छिद्र जो वातावरण से ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड का प्रदान करते हैं, वे कहलाते हैं-
(a) फल
(b) रंध्र (स्टोमेटा)
(c) जड़
(d) फूल
उत्तर– रंध्र (स्टोमेटा)।
16. जड़ें पौधों के लिए कार्य करती हैं-
(अ) पौधों को जमीन से बाँधना।
(ब) मृदा से जल एवं लवण को अवशोषित करना।
(स) श्वसन क्रिया करना।
(द) कोई कार्य नहीं करती है।
(a) अ और स
(b) अ, ब और स
(c) स और द
(d) अ और ब
उत्तर– अ और ब।
17. हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए लाभदायक आहार है-
(a) डिब्बा बंद भोजन
(b) बिस्किट, केक, चिप्स
(c) पिज्जा एवं बर्गर
(d) अंकुरित आहार
उत्तर– अंकुरित आहार।
18. पक्षी आसमान में आसानी से उड़ पाते हैं-
(a) उनकी हड्डियाँ खोखली होती हैं।
(b) उनके पंजे बड़े होते हैं।
(c) उनके पंख होते हैं।
(d) कथन (A) और (C) दोनों।
उत्तर– उनके पंख होते हैं।
19. ऐसे जीव जो पेड़ पौधों की पत्तिया भोजन के रूप में खाते हैं एवं अपने समान शिशु को जन्म देते हैं-
(a) शेर
(b) बकरी
(c) चीता
(d) चूहा
उत्तर– बकरी।
20. यदि हमें डॉक्टर खट्टे रसीले फल खाने की सलाह देते हैं, तो हमें रोग है–
(a) रिकेट्स
(b) रतौंधी
(c) स्कर्वी
(d) बेरी-बेरी
उत्तर– स्कर्वी।
21. ऐसा जीव जिसके दांत काटने एवं कुतरने के कारण घिसते एवं हमेशा बढ़ते रहते हैं-
(a) उल्लू
(b) बन्दर
(c) गाय
(d) गिलहरी
उत्तर– गिलहरी।
22. एनीमिया रोग से शरीर के घटक में कमी हो जाती है-
(a) पानी
(b) ऑक्सीजन
(c) हीमोग्लोबिन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर– हीमोग्लोबिन।
23. लौहतत्व की कमी को शरीर में पूर्ति करने के लिए अधिक मात्रा में भोजन में सम्मिलित करना चाहिए-
(a) अधिक नमक
(b) तेल मसाले वाला भोजन
(c) गुड़, आँवला और हरी पत्तेदार सब्जियाँ
(d) डिब्बाबंद खाना
उत्तर– गुड़, आँवला और हरी पत्तेदार सब्जियाँ।
24. समुद्र से प्राकृतिक रूप से नमक प्राप्त करने के लिए समुद्र के किनारे जमीन पर क्यारियाँ बनाकर उसमें समुद्री जल भर दिया जाता है, कुछ दिनों बाद क्यारियों में नमक शेष बचता है। इसका कारण है–
(a) तेज धूप के कारण पानी सूख जाता है एवं नमक के ढेर वहीं रह जाते हैं।
(b) पानी नमक में ही घुल जाता है।
(c) पानी को छानकर अलग किया जाता है।
(d) उपरोक्त में सभी
उत्तर– तेज धूप के कारण पानी सूख जाता है एवं नमक के ढेर वहीं रह जाते हैं।
25. साँप के काटने पर जहर के असर को खत्म करने के लिए दी जाने वाली दवाई, बनाई जाती है-
(a) घरेलू उपायों से
(b) जड़ी बूटियों से
(c) साँप के जहर से
(d) झाड़-फूक से
उत्तर– साँप के जहर से।
26. सूक्ष्म वस्तुओं को देखने के लिए उपयोग किया जाता है–
(a) माइक्रोस्कोप
(b) थर्मामीटर
(c) स्टेथोस्कोप
(d) ग्लोब
उत्तर– माइक्रोस्कोप।
27. भारत का ठंडा रेगिस्तान कहा जाने वाला स्थान-
(a) लदाख
(b) राजस्थान
(c) कश्मीर
(d) मेघालय
उत्तर– लदाख।
28. ऐसा राज्य जहाँ सोयाबीन की फसल सबसे अधिक होती है, इसलिए उसे 'सोयाराज्य' का नाम दिया गया है, वह है–
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्यप्रदेश
(c) गुजरात
(d) उत्तरप्रदेश
उत्तर– मध्यप्रदेश।
29. लोहे से बनी सुई आकार में छोटी होने पर भी पानी में डूब जाती है, जबकि लोहे से बना जहाज पानी पर तैरता रहता है, क्योंकि
(अ) सुई का आकार छोटा होने के कारण क्षेत्रफल कम होता है।
(ब) सुई का क्षेत्रफल कम होने के कारण वह पानी को कम हटा पाती है।
(स) जहाज के द्वारा हटाया गया जल जहाज से अधिक भारी होता है।
(द) सुई का क्षेत्रफल जहाज से अधिक होता है।
(a) कथन (अ) और (ब)
(b) कथन (ब) और (स)
(c) कथन (अ), (ब) और (स)
(d) केवल कथन (द)
उत्तर– कथन (अ) और (ब)
30. पदार्थ की अवस्थाओं में से जो अलग है-
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) काँच
उत्तर– काँच।
31. गुब्बारे में भरी जाने वाली गैस, जिससे गुब्बारा अधिक ऊपर तक जाता है–
(a) हीलियम
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन
उत्तर– हीलियम।
32. बूझो को बुखार आने पर डॉक्टर द्वारा उसकी धड़कन को मापने के लिए उपयोग किया गया उपकरण है-
(a) थर्मामीटर
(b) माइक्रोस्कोप
(c) स्टैथोस्कोप
(d) स्फाइग्नोमैनोमीटर
उत्तर– थर्मामीटर।
33. कुत्तों में विशेष शक्ति है-
(a) देखते
(b) सूँघने
(c) खाने
(d) पीने
उत्तर– सूँघने।
34. मछलियाँ खतरे की चेतावनी एक-दूसरे को देती हैं-
(a) बिजली तरंगों से
(b) ध्वनि तरंगों से
(c) इशारों से
(d) आपस में बोलकर
उत्तर– ध्वनि तरंगों से।
35. हवा में हुए कंपन का अंदाजा लगाना और शिकार की स्थिति का पता करने में बाघ का कौन सा अंग मदद करते हैं-
(a) कान
(b) नाक
(c) मूँछ
(d) आँखें
उत्तर– मूँछ।
36. पक्षी जब दोनों आंखें एक ही चीज में केंद्रित करते हैं, तो-
(a) उनका देखने का दायरा कम होता है
(b) उनका देखने का दायरा बढ़ता है
(c) उन्हें चीजों की दूरी का एहसास होता है
(d) उन्हें सब चीजें एक समान दिखती हैं
उत्तर– उन्हें चीजों की दूरी का एहसास होता है।
37. निम्न में से कौन सा बाजा सूखी लौकी से नहीं बनाया जा सकता है-
(a) बीन
(b) तुंबा
(c) ढोल
(d) खंजरी
उत्तर– ढोल।
38. मैं किसानों का मित्र कहलाता हूँ। किसानों की फसल चूहों से बचाता हूँ। एक त्यौहार पर किसान मेरी पूजा करते हैं-
(a) मेंढक
(b) साँप
(c) नेवला
(d) कुत्ता
उत्तर– साँप।
39. भारत देश में पाए जाने वाले साँपों में से जहरीले साँपों का समूह है–
(a) नाग, करैत, घोड़ा पछाड़
(b) करैत, अजगर, दुबोईया
(c) अजगर, घोड़ा पछाड़, दुबोइया
(d) नापग, दुबोइया, करैत
उत्तर– नापग, दुबोइया, करैत।
40. इनमें से क्या खाने पर पेट में अम्लीयता बढ़ती है और खाना ना पचने की परेशानी होती है?
(a) उबला खाना खाने से
(b) मीठा खाना खाने से
(c) तला-भुना, मसालेदार खाना खाने से
(d) सादा खाना खाने से
उत्तर– तला-भुना, मसालेदार खाना खाने से।
41. उल्टी दस्त होने पर पानी में नमक और चीनी घोलकर पीने को दिया जाता है। क्योंकि-
(a) शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है
(b) शरीर में पानी की मात्रा बढ़ जाती है
(c) शरीर में नमक की मात्रा बढ़ जाती है
(d) शरीर में चीनी की मात्रा बढ़ जाती है
उत्तर– शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है।
42. किस खाद्य पदार्थ के समूह को खाने से चटपटा और खट्टे मीठे का स्वाद का अनुभव होता है?
(a) पपीता, केला, चीकू
(b) गुड़, चीनी, शहद
(c) ब्रेड, रोटी, पूरी
(d) चटनी, नींबू पानी, इमली
उत्तर– चटनी, नींबू पानी, इमली।
43. आम पापड़ बनाकर धूप में सुखाने का कारण-
(a) नमी दूर करने के लिए
(b) खट्टा मीठा बनाने के लिए
(c) पक्षियों के खाने के लिए
(d) स्वादिष्ट बनाने के लिए
उत्तर– नमी दूर करने के लिए।
44. आम से बनने वाली कौन सी खाने की चीज साल भर नहीं रखी जा सकती है-
(a) आम का अचार
(b) आम पापड़
(c) आम की कढ़ी
(d) आम का मुरब्बा
उत्तर– आम की कढ़ी।
45. मामिडी तान्दा किससे बनता है-
(a) आम
(b) केला
(c) सेब
(d) अंगूर
उत्तर– आम।
46. बन्द पैकेट की खाने की वस्तुएँ खरीदते समय आप कैसे जानेंगे कि वह खाने योग्य है या नहीं-
(a) पैकेट की डिजाइन से
(b) पैकेट की कलर से
(c) पैकेट के नाम से
(d) पैकेट पर दी गई जानकारी से
उत्तर– पैकेट पर दी गई जानकारी से।
47. चने को अंकुरित करने के लिए–
(a) कई दिनों तक पानी में डुबोकर रखना चाहिए।
(b) भिगोकर गीले कपड़े में लपेट कर रखना चाहिए।
(c) धोकर धूप में रख देना चाहिए।
(d) उबालकर फ्रिज में रख देना चाहिए।
उत्तर– भिगोकर गीले कपड़े में लपेट कर रखना चाहिए।
48. प्रिया का पौधा मुरझा गया, क्योंकि कुछ पौधे को–
(a) पर्याप्त पानी नहीं मिला
(b) पर्याप्त धूप नहीं मिली
(c) पर्याप्त हवा नहीं मिली
(d) पर्याप्त खाद नहीं मिली
उत्तर– पर्याप्त पानी नहीं मिला।
49. इनमें से 'शिकारी पौधा' है–
(a) कैक्टस
(b) नीपेन्थिस
(c) एलोवेरा
(d) लीची
उत्तर– नीपेन्थिस।
50. घड़सीसर में कितने तालाब एक दूसरे से आपस में जुड़े थे-
(a) 5
(b) 8
(c) 9
(d) 7
उत्तर– 9
51. मृत सागर का पानी होता है-
(a) खट्टा/मीठा
(b) मीठा/नमकीन
(c) नमकीन/कड़वा
(d) खट्टा/कड़वा
उत्तर– नमकीन/कड़वा।
52. स्टील की प्लेट और स्टील की चम्मच पानी में तैरेगी या डूबेगी-
(a) दोनों तैरेगी
(b) दोनों डूब जाएगी
(c) प्लेट डूब जाएगी, चम्मच तैरेगी
(d) प्लेट तैरेगी, चम्मच डूब जाएगी
उत्तर– दोनों डूब जाएगी।
53. पानी में तैरने वाली चीजों के सही समूह को पहचानिए-
(a) स्टील की चम्मच, लोहे की कील, कागज की नाव
(b) कगज की नाव, प्लास्टिक की खाली बोतल, प्लास्टिक की गेंद
(c) स्टील की चम्मच प्लास्टिक की गेंद, प्लास्टिक की खाली बोतल
(d) कागज की नाव, लोहे की कील, प्लास्टिक की गेंद
उत्तर– कगज की नाव, प्लास्टिक की खाली बोतल, प्लास्टिक की गेंद।
54. रजत को डॉक्टर ने खून की जांच कर मलेरिया से ग्रस्त बताया है, इसका कारण है–
(a) एंडीज मच्छर
(b) मकड़ी
(c) मक्खी
(d) मादा एनाफिलीज मच्छर
उत्तर– मादा एनाफिलीज मच्छर।
55. आरती के रक्त की जाँच में हिमोग्लोबिन की कमी पाई गई, उसे कौन सा रोग हुआ?
(a) चेचक
(b) पेचिश
(c) एनीमिया
(d) टायफाइड
उत्तर– एनीमिया।
56. आजकल स्कूल में बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए कौन सा कार्ड बनवाया जाता।
(a) राशन कार्ड
(b) जन्म प्रमाण पत्र
(c) हेल्थ कार्ड
(d) समग्र आईडी
उत्तर– हेल्थ कार्ड।
57. निम्नलिखित में से ग्रुप लीडर की जिम्मेदारी नहीं है-
(a) रुकने के लिए जगह ढूँढना
(b) केवल अपने खाने का इंतजाम करना
(c) साथी के बीमार होने पर उसका ध्यान रखना
(d) पूरे ग्रुप के आगे बढ़ जाने पर ही आगे बढ़ना
उत्तर– केवल अपने खाने का इंतजाम करना।
58. चटदान से उतरने को क्या कहते हैं?
(a) ट्रैकिंग
(b) राफ्टिंग
(c) रैपलिंग
(d) कैंप फायर
उत्तर– ट्रैकिंग।
59. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला हैं-
(a) पी.वी. सिंधु
(b) बछेंद्री पाल
(c) मैरी कॉम
(d) गीता फोगाट
उत्तर– बछेंद्री पाल।
60. सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी है-
(a) ग्राम पंचायत की
(b) प्रशासन की
(c) हम सबकी
(d) चौकीदार की
उत्तर– हम सबकी।
61. श्रीधर ने किले में जिस तोप को देखा वह बनी थी-
(a) पीतल की
(b) काँसे की
(c) ताँबे की
(d) लोहे की
उत्तर– काँसे की।
62. किसी ढलान से पानी का नीचे की ओर बहने का मूल कारण है-
(a) पृथ्वी का घूमना
(b) पृथ्वी का खिंचाव
(c) पृथ्वी का चपटा होना
(d) पृथ्वी का गोल होना
उत्तर– पृथ्वी का खिंचाव।
63. सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में गई थी-
(a) ट्रेन से
(b) हवाई जहाज से
(c) हेलीकॉप्टर से
(d) स्पेसशिप से
उत्तर– स्पेसशिप से।
64. अंतरिक्ष से पृथ्वी दिखाई देती है-
(a) गेंद की तरह
(b) सिक्के की तरह
(c) ग्लोब की तरह
(d) गुब्बारे की तरह
उत्तर– ग्लोब की तरह।
65. वाहनों में किस ईंधन का उपयोग करने से सबसे कम प्रदूषण होगा-
(a) मिट्टी का तेल
(b) पेट्रोल
(c) सी.एन.जी
(d) डीजल
उत्तर– सी.एन.जी।
66. प्रदूषण रहित वाहनों का समूह है-
(a) ट्रक, मोटरसाइकिल, स्कूटर
(b) साइकिल, रिक्शा, घोडागाड़ी
(c) जहाज, कार, ऑटो रिक्शा
(d) बस, कार, रेलगाड़ी
उत्तर– साइकिल, रिक्शा, घोडागाड़ी।
67. पेट्रोल-डीजल का भंडार है-
(a) सीमित
(b) असीमित
(c) कम
(d) अधिक
उत्तर– सीमित।
68. चांगपा भेड़-बकरियों को रखने की जगह को किस नाम से बुलाते हैं?
(a) लेखा
(b) रेबो
(c) टैंट
(d) सराय
उत्तर– लेखा।
69. आपको पहाड़ पर एक टैंट में 2 दिन अकेले रहना हो, तो आप अपने साथ लेकर जाएँगे-
(a) चादर, ठंड के कपड़े, डंडा
(b) बैग, बिस्तर, बिस्किट
(c) पतली दरी सूती कपड़े, रोटी सब्जी
(d) पिंग बैग, गर्म कपड़े, सूखा खाना
उत्तर– पिंग बैग, गर्म कपड़े, सूखा खाना।
70. भूकंप या अन्य आपदा के समय कुत्ते की मदद क्यों लेते हैं?
(a) उसके सूँघने की क्षमता के कारण
(b) उसके देखने की शक्ति के कारण
(c) उसके सुनने की शक्ति के कारण
(d) उसकी वफादारी के कारण
उत्तर– उसके सुनने की शक्ति के कारण।
71. मिजोरम में कितने प्रतिशत लोग जंगलों से जुड़े हैं?
(a) 25%
(b) 40%
(c) 50%
(d) 75%
उत्तर– 75%
72. सूर्यमणि किस आंदोलन से संबंधित थे-
(a) झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन
(b) चिपको आंदोलन
(c) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर– झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन।
73. बाहर का तापमान ठण्डा होने पर मुँह से निकलने वाली हवा होगी-
(a) बाहर के तापमान से ठंडी
(b) बाहर के तापमान से गर्म
(c) बाहर के तापमान से बराबर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर– बाहर के तापमान से गर्म।
74. जलवाष्प पानी की बूँदों में बदल जाएगी-
(a) चिकनी सतह मिलने पर
(b) खुरदरी जगह मिलने पर
(c) गर्म जगह मिलने पर
(d) ठंडी जगह मिलने पर
उत्तर– ठंडी जगह मिलने पर।
75. घरों में वेंटिलेशन (जालियाँ) ऊपर लगाए जाते हैं-
(a) घर को सुंदर बनाने के लिए
(b) ठंडी हवा को बाहर निकालने के लिए
(c) गर्म हवा को निकालने के लिए
(d) घर में पक्षियों को अंदर आने के लिए
उत्तर– गर्म हवा को निकालने के लिए।
76. कुडुक भाषा में जंगल को कहते हैं?
(a) वन
(b) अभ्यारण्य
(c) तोरांग
(d) तुरंग
उत्तर– तोरांग।
77. एक फसल काटने के बाद जमीन को कुछ साल आराम देते हैं, वह खेती है-
(a) मिश्रित खेती
(b) झूम खेती
(c) यांत्रिक खेती
(d) विशिष्ट खेती
उत्तर– झूम खेती।
78. पोलियों से बचाव के लिये कौन सा स्लोगन है-
(a) जिंदगी भर का इलाज
(b) दो बूँद जिंदगी की
(c) जिंदगी के बाद भी
(d) दोबारा जिंदगी न मिलेगी
उत्तर– दो बूँद जिंदगी की।
79. मेंडल ने बगीचे में किन पौधों पर प्रयोग किये?
(a) चना के
(b) मटर के
(c) सोयाबीन के
(d) गेहूँ के
उत्तर– मटर के।
80. कर्ज वसूलने का कार्य करता है-
(a) मुकद्दम
(b) खरीददार
(c) किरायेदार
(d) रिश्तेदार
उत्तर– मुकद्दम।
81. रोजगार की तलाश में कुछ परिवार अपना घर छोड़ दूसरी जगह चले जाते हैं, उसे कहते हैं-
(a) निवास
(b) पलायन
(c) भ्रमण
(d) आवास
उत्तर– पलायन।
82. धनु का परिवार शक्कर के कारखाने के पास खेत में रहता था-
(a) मिट्टी से बने मकान में
(b) गन्ने के सूखे पत्ते और रस निकले गन्नों की झोपड़ी में
(c) सीमेंट से बने मकान में
(d) लकड़ी से बने मकान में
उत्तर– गन्ने के सूखे पत्ते और रस निकले गन्नों की झोपड़ी में।
83. मध्यप्रदेश में सबसे अधिक कौन सी फसल होती हैं-
(a) गेहूँ, बाजरा
(b) गेहूँ, सोयाबीन
(c) मक्का, सरसों
(d) धान, चना
उत्तर– गेहूँ, सोयाबीन।
84. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है-
(a) उमरिया
(b) पचमढ़ी
(c) मण्डला
(d) शिवपुरी
उत्तर– मण्डला।
85. ............. खनिज से पेंसिल की लीड एवं स्लेट बनती है।
(a) ग्रेफाइट
(b) लोहा
(c) बॉक्साइट
(d) मैग्जीन
उत्तर– ग्रेफाइट।
86. सोनू ने चीटियों की कतार के बीच में पेंसिल रखकर उनका रास्ता रोका, तो कुछ चीटियाँ अपनी कतार से अलग चलने लगती है, क्योंकि-
(a) वे रास्ता भटक जाती हैं।
(b) वे घबरा जाती हैं।
(c) उन्हें अपनी साथी चीटियों की गंध नहीं आती है।
(d) ये अपने साथियों को दूढ़ती हैं।
उत्तर– उन्हें अपनी साथी चीटियों की गंध नहीं आती है।
87. कुछ पक्षियों की दृष्टि इतनी तेज होती है कि ये हमसे चार गुना अधिक दूरी से वस्तु को देख पाते हैं। ऐसे पक्षियों का समूह कौन सा है-
(a) मोर, मुर्गा, चील
(b) गिद्ध, कौवा, तोता
(c) चील, बाज, गिद्ध
(d) मोर, बाज, कौआ
उत्तर– चील, बाज, गिद्ध।
88. रात में जागने वाले जानवरों जैसे उल्लू, चमगादड़ आदि को सभी वस्तुओं का रंग दिखाई देता है-
(a) लाल और सफेद रंग
(b) सफेद और काला रंग
(c) लाल और काला रंग
(d) हरा और पीला रंग
उत्तर– सफेद और काला रंग।
89. अपने शरीर से उत्पन्न बिजली तरंगों के द्वारा खतरे की चेतावनी दे कर अपने साथियों को कौन-सा जीव सतर्क करता है?
(a) कुत्ता
(b) मछली
(c) बन्दर
(d) पक्षी
उत्तर– मछली।
90. रात के समय बाघ अपने शिकार की स्थिति का पता करने के लिए अपने शरीर के किस अंग की सहायता लेता है-
(a) कान
(b) नाक
(c) मूँछें
(d) आँखें
उत्तर– मूँछें।
91. यदि किसी मकान या दुकान में आग 🔥 लग जाती है, तो आप इसकी सूचना सबसे पहले किसे देंगे-
(a) पुलिस को
(b) दमकल केन्द्र को
(c) एंबुलेंस को
(d) स्वास्थ्य विभाग को
उत्तर– दमकल केन्द्र को।
92. सर्दियों के दिनों में सामान्यतः हमें घरों में छिपकलियाँ दिखाई नहीं देती हैं, क्योंकि-
(a) उन्हें भोजन नहीं मिल पाता है
(b) थक कर बैठ जाती है
(c) वे शीत निंद्रा में चली जाती हैं
(d) घर के बाहर घूमने निकल जाती हैं।
उत्तर– वे शीत निंद्रा में चली जाती हैं।
93. आपने देखा होगा कि हाथी के कान बहुत बड़े-बड़े होते हैं। हाथी 🐘अपने कानों को बार-बार हिलाता है। वह ऐसा क्यों करता है?
(a) ऐसा करके वह अपने विशालकाय शरीर की गर्मी को कानों के द्वारा बाहर निकालता है तथा शरीर का रक्त संचार भी नियंत्रित करता है।
(b) ऐसा करके वह मक्खियाँ भगाता है।
(c) ऐसा करके वह छोटे जीवों को डराता है।
(d) कानों को बार-बार हिलाना उसकी आदत होती है।
उत्तर– ऐसा करके वह अपने विशालकाय शरीर की गर्मी को कानों के द्वारा बाहर निकालता है तथा शरीर का रक्त संचार भी नियंत्रित करता है।
94. केंचुए को किसान का परम मित्र कहा जाता है, क्योंकि-
(a) वह पक्षियों का भोजन होते हैं।
(b) वह मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाते हैं।
(c) वह दूसरे कीड़ों को मिट्टी के अंदर दवा देते हैं।
(d) वह चुपचाप सोते रहते हैं।
उत्तर– वह मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाते हैं।
95. यदि आपको 'बीन' नामक वाद्य यंत्र बनाना हो, तो आप निम्नलिखित में से किस सामग्री का प्रयोग करेंगे-
(a) बाँस
(b) सूखा कद्दू
(c) सूखी लौकी
(d) प्लास्टिक पाइप
उत्तर– सूखी लौकी।
96. राजू के खेत में साँप को देखकर, वहाँ खड़े लोग उसे मारने का प्रयास करने लगे, तो राजू ने उन्हें साँप को मारने से रोका और कहा कि साँप किसान का मित्र होता है, क्योंकि-
(a) वह किसानों का मनोरंजन करता है।
(b) वह फसल को हानि पहुँचाने वाले चूहों को खाता है।
(c) वह मिट्टी को उपजाऊ बनाता है।
(d) वह किसान को काटता नहीं है।
उत्तर– ।
97. यदि किसी को साँप काट लेता है तो डॉक्टर के आने से पहले प्राथमिक उपचार के लिए आप क्या उपाय करें-
(a) तान्त्रिक के पास ले जाएंगे।
(b) डॉक्टर का इंतजार करेंगे।
(c) काटने वाली जगह के ऊपर-नीचे कपड़े को कस कर बाँधेगें।
(d) काटने की जगह पर कोई दवाई लगा देंगे।
उत्तर– काटने वाली जगह के ऊपर-नीचे कपड़े को कस कर बाँधेगें।
98. मीना जैम लगी ब्रेड को डिब्बे से बाहर निकालना भूल गई थी। एक सप्ताह बाद जब उसने डिब्बा खोला तो देखा कि-
(a) ब्रेड सूख गई थी।
(b) ब्रेड पर शैवाल लग गई थी।
(c) ब्रेड पर बैक्टीरिया लग गए थे।
(d) ब्रेड पर फफूँद लग गई थी।
उत्तर– ब्रेड पर फफूँद लग गई थी।
99. ऊँचे पहाड़ों पर चढ़ते समय पर्वतारोही अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जाते हैं, क्योंकि-
(a) पहाड़ों पर खाना बनाने के लिए
(b) पहाड़ों पर चढ़ते समय साँस लेने के लिए
(c) पहाड़ों पर आग जलाने के लिए
(d) गुब्बारों में हवा भरने के लिए
उत्तर– पहाड़ों पर चढ़ते समय साँस लेने के लिए।
100. रोशनी ने बहुत ही जतन से आम का अचार डाला । उसने आम के छोटे छोटे टुकड़ों को मसाला लगा कर बर्तन में भरकर रख दिया लेकिन अचार खराब हो गया, क्योंकि-
(a) अचार में नमक की मात्रा अधिक थी।
(b) अचार गीले हाथ या चम्मच से निकाला गया था।
(c) बर्तन धातु से बना था।
(d) अचार का बर्तन प्लाष्टिक का नहीं बना था।
उत्तर– अचार गीले हाथ या चम्मच से निकाला गया था।
ओलंपियाड क्विज 2023-24 की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. प्रश्न बैंक से गणित कक्षा 6 के 70 प्रश्न
2. प्रश्न बैंक से गणित कक्षा 6 के 100 प्रश्न
3. 100 प्रश्न वर्ड पावर चैम्पियनशिप कक्षा 2 व 3
4. ओलंपियाड प्रतियोगिता की तैयारी हेतु कक्षा 6 से 8 के लिए विज्ञान के प्रश्न
5. ओलंपियाड प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 हिंदी विशिष्ट 100 प्रश्न
6. ओलंपियाड आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण 27 बिंदु
अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 2023-24 की तैयारी हेतु प्रश्नोत्तरी की लिंक्स👇
1. ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 अभ्यास हेतु 100 प्रश्न
2. ओलम्पियाड सत्र 2023-24 100 प्रश्न कक्षा 2 व 3
3. ओलम्पियाड 2023-24 अंग्रेजी (कक्षा 4 व 5 हेतु अभ्यास प्रश्न पत्र)
4. कक्षा 2 व 3 की तैयारी हेतु ओलंपियाड 2023-24 पत्र पत्र
5. ओलंपियाड 2023-24 कक्षा 2 व 3 की तैयारी हेतु पत्र पत्र
6. कक्षा 2 व 3 के लिए ओलंपियाड 2023-24 की तैयारी हेतु पत्र पत्र
7. कक्षा 2 English Reader से ओलम्पियाड हेतु प्रश्न
8. ओलम्पियाड 2023-24 अंग्रेजी अभ्यास प्रश्न पत्र (Word power championship) कक्षा 2 व 3
9. अंग्रेजी कक्षा 4 व 5 ओलम्पियाड 2023-24 अभ्यास प्रश्न पत्र (Word power championship)
10. ओलम्पियाड परीक्षा 2023-24 कक्षा 6 से 8 विषय गणित तैयारी
मॉडल आंसर शीट ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा 2022-23
1. मॉडल उत्तर शीट- ENGLISH ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
2. मॉडल उत्तर शीट- ENGLISH ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
3. मॉडल उत्तर शीट- सामान्य ज्ञान ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
4. मॉडल उत्तर शीट- अंग्रेजी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 4 एवं 5 सत्र 2022-23
5. मॉडल उत्तर शीट- अंग्रेजी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 2 एवं 3 सत्र 2022-23
6. मॉडल उत्तर शीट- गणित ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
7. मॉडल उत्तर शीट-हिन्दी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज (प्राथमिक स्तर) से संबंधित वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें
1. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 100 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -1
2. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -2
3. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -3
4. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 75 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -4
5. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 25 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -5
6. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -6
7. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -7
8. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -8
9. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -9
10. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 4th व 5th के लिए 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -10
11. कक्षा 2 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -11
12. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -12
13. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 13
14. कक्षा 2 व 3 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 14
15. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 15
16. प्राइमरी स्तर के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 16
17. प्राइमरी स्तर कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 17
18. प्राइमरी स्तर अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 18
19. प्राइमरी स्तर कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 19
20. कक्षा 3 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 20
21. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -21
22. ग्रामर पार्ट प्राइमरी स्तर अंग्रेजी ओलंपियाड वैकल्पिक प्रश्न भाग -22
23. अंग्रेजी रीडर से ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -23
24. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -24
25. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 100 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -25
26. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -26
ओलम्पियाड क्विज हेतु विज्ञान विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 1
2. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 02
3. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 03
4. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04
5. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 05
6. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 06
7. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 07
8. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 08
9. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 09
10. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 10
11. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 11
12. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 12
13. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 13
14. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 25 उत्तर सहित, भाग - 14
15. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 100 उत्तर सहित, भाग - 15
माध्यमिक स्तर ओलम्पियाड क्विज हेतु अंग्रेजी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. अंग्रेजी ओलंपियाड - माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 कुल 100 प्रश्न, भाग -01
2. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 25 प्रश्न हल सहित, भाग -02
3. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 03
4. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04
ओलम्पियाड क्विज हेतु हिन्दी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. हिन्दी ओलंपियाड 110 प्रश्न कक्षा 6 से 8,भाग - 1
2. हिन्दी ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 2
3. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 3
4. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 4
5. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 100 प्रश्न, भाग - 5
ओलम्पियाड क्विज हेतु गणित विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 हल सहित प्रश्न भाग - 1
2. गणित वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 50 प्रश्न, भाग - 2
3. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) प्रश्न, भाग - 3
4. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 4
5. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 5
6. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 06
7. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 07
8. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 08
9. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 09
10. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 10
11. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 11
12. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 12
13. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 13
14. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 14
15. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 15
ओलम्पियाड क्विज हेतु सामान्य ज्ञान के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 112 प्रश्न (हल सहित), भाग - 1
2. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 2
3. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 3
4. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 4
5. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 5
7. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 7
8. ओलम्पियाड 2023-24 पर्यावरण अध्ययन कक्षा 3 से 5 || Olympiad 2023-24 Environmental Studies Class 3 to 5
9. ओलम्पियाड 2023-24 गणित कक्षा 6 से 8 || Olympiad 2023-24 Maths Class 6 to 8
10. English Olympiad 2023-24 Class 6 to 8
ओलम्पियाड क्विज हेतु सामान्य ज्ञान के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. English Olympiad 2023-24 Class 6 to 8
2. Olympiad 2023-24 English Class 6 to 8
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments