An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



प्रधानाध्यापक/प्रधानपाठक को अवकाश हेतु आवेदन पत्र | Application for leave to Head Master

सेवा में,
श्री मान प्रधानपाठक महोदय,
शास. प्राथ. शाला, मिर्चीटोला,
वि. ख. व जिला - सिवनी।
विषय- तीन दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
द्वारा- कक्षा शिक्षक महोदय, कक्षा 5 वीं।
मान्यवर,
विनम्र निवेदन है कि मेरे घर पर मेरे बड़े भाई का विवाह संस्कार का कार्यक्रम है। यह विवाहोत्सव लगभग 3 दिवसों तक चलेगा।
अतः महोदय जी से प्रार्थना है कि मुझे दिनांक 13 अप्रैल 2021 से 15 अप्रैल 2021 तक 3 दिवसों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
उचित विनय सेवा में पेश है।
दिनांक- आपका आज्ञाकारी शिष्य
13 04⁄21 काव्य टेमरे
कक्षा - 5 वीं

प्रिय विद्यार्थियों उपरोक्तानुसार अपने प्रधानपाठक को छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखा जा सकता है। छुट्टी लेने के अलग अलग कारण हो सकते हैं। जैसे- 1.तबीयत खराब होना 2. घर पर कोई कार्यक्रम का होना। 3. कहीं टूर पर जाना आदि। कारण कुछ भी हो सकता है किंतु आवेदन का प्रारूप उक्तानुसार ही रहेगा। केवल आपको विवरण में छुट्टी लेने का कारण बदलना होगा।

आवेदन लेखन का प्रारूप

1. सबसे उपर बायें तरफ लिखें- सेवा में
2. नीचे की पंक्ति से दायीं ओर से प्रधानपाठक को संबोधित करते हुए नीचे की पंक्ति से विद्यालय का नाम लिखें।
3. बायीं ओर से शुरुआत कर विषय लिखें।
4. पुनः अगली पंक्ति से द्वारा लिखकर कक्षा शिक्षककक्षा लिखें।
5. अगली पंक्ति में बायीं ओर मान्यवर या महोदय लिखकर नीचे की पंक्ति से पत्र की शुरुआत करें।
6. पत्र समाप्ति के बाद नीचे की पंक्ति में बायीं ओर दिनांक लिखें एवं दायीं ओर आज्ञाकारी शिष्य लिखकर अपना नाम व कक्षा लिखें।
इस तरह से छुट्टी का आवेदन पत्र लिखा जाता है। नीचे आवेदन पत्र का अंग्रेजी अनुवाद दिया गया है।

To,
Head Master,
G. P. S. Mirchitola,
District - Seoni.
Subject - Application for three days leave.
Through - The class teacher, class 5th.
Respected sir,
It is a humble request that my elder brother's marriage ceremony is being organized at my house. This marriage ceremony will last for about 3 days.
So it is requested to Sir that please grant me leave of 3 days from 13th April 2021 to 15th April 2021.
Date-13-04-2021
your obedient
Kavya Temre
Class - 5th

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. मित्र को पत्र कैसे लिखें?
2. परिचय का पत्र लेखन
3. पिता को पत्र कैसे लिखें?
4. माताजी को पत्र कैसे लिखें? पत्र का प्रारूप
5. प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों हेतु 'गाय' का निबंध लेखन
6. निबंध- मेरी पाठशाला

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)

Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

अनुतान क्या है? अनुतान के उदाहरण एवं प्रकार || हिन्दी भाषा में इसकी महत्ता || Hindi Bhasha and Anutan

अनुतान के प्रयोग से शब्दों या वाक्यों के भिन्न-भिन्न अर्थों की अनुभूति होती है। भाषा में अनुतान क्या होता है? अनुतान के उदाहरण, प्रकार एवं इसकी महत्ता की जानकारी पढ़े।

Read more



'अ' और 'आ' वर्णों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य एवं इनकी विशेषताएँ

अ और आ दोनों स्वर वर्णों का उच्चारण स्थान कण्ठ है अर्थात ये दोनों वर्ण कण्ठ्य वर्ण हैं। इनकी विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दी गई है।

Read more

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी (परिचय) : बौद्धकालीन भारत में विश्वविद्यालय― तक्षशिला, नालंदा, श्री धन्यकटक, ओदंतपुरी विक्रमशिला

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी द्वारा लिखित निबंध : बौद्धकालीन भारत में विश्वविद्यालय― तक्षशिला, नालंदा, श्री धन्यकटक, ओदंतपुरी विक्रमशिला।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe