An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



आष्टा के प्रसिद्ध माता महाकाली मंदिर - सिवनी जिले की ऐतिहासिक धरोहर | Ashta's famous temple of Mata Mahakali

सिवनी जिले के बरघाट तहसील के ग्राम आष्टा में 13 वीं सदी में निर्मित प्राचीन मंदिर जिनमें माता महाकाली का मंदिर पूरे देश व प्रदेश में विख्यात है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि इनका निर्माण देवताओं द्वारा एक रात में ही हुआ था और सुबह हो जाने पर मंदिर का निर्माण रुक गया इसलिए शेष मंदिरों का निर्माण कार्य अधूरा ही रह गया किंतु इतिहासकारों के अनुसार 13 वीं सदी में देवगिरी के यदुवंशी राजा रामचंद्र और महादेव के मंत्री हिमाद्री के द्वारा पूरे विदर्भ क्षेत्र में 100 से अधिक मंदिरों का निर्माण कराया गया था इनमें से 8 मंदिर इस ग्राम में बनाए गए थे इसीलिए इस गाँव का नाम आष्टा पड़ा।

Ancient temple built in 13th century in Village Ashta of Barghat tehsil of Seoni district b>The temple of Mata Mahakali is famous all over the country and the state. It is believed about this temple that they were built by the gods in one night and after dawn the construction of the temple stopped, so the construction work of the remaining temples remained incomplete but according to historians in the 13th century Devagiri by Yaduvanshi Raja Ramchandra and Mahadev minister Himadri in the entire Vidarbha region more than 100 Temples were built, out of which 8 temples were built in this village, hence the name of this village Ashta.

Aashta mahakali mandir

मंत्री हिमाद्री द्वारा जिस विशेष शैली में इन मंदिरों का निर्माण कराया गया। उनके नाम पर इस स्थापत्य शैली को हिमादपंथी शैली कहा जाता है। वर्तमान में केवल दो मंदिर अपने मूल स्वरूप में हैं यद्यपि इनकी शिखर की शिलायें गिर गई हैं। एक मंदिर का जीर्णोद्धार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा किया जाना प्रस्तावित है किंतु यह कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है।

The special style in which these temples were built by the minister Himadri. This architectural style is called Himadpanthi style after his name. At present, only two temples are in their original form, although the rocks of their shikhara have fallen. A temple is proposed to be renovated by the Archaeological Survey of India, but this work has not started.

हमने मंदिर परिसर मैं निर्मित 8 मंदिरों के अवशेषों को खोजने का प्रयास किया हमने पाया कि परिसर के मुख्य द्वार के निकट एक मंदिर अपने मूल रूप में विद्यमान है जिसका जीर्णोद्धार प्रस्तावित है।

We tried to find the ruins of 8 temples built in the temple complex. We found a temple in its original form near the main entrance of the complex, which is proposed to be renovated.

इसी मंदिर के दाएँ ओर जो मंडपनुमा भग्नावशेष है वह भी किसी समय मंदिर ही रहा होगा आगे और खोज करने पर परिसर के पूर्व दिशा के दाएँ कोने में एक मंदिर के अवशेष पाए गए जहाँ मंदिर का फाउंडेशन स्पष्ट दिखाई देता है।

The pavilion-shaped ruins on the right side of the same temple must have been a temple at some point of time, on further exploration, the remains of a temple were found in the right corner of the east side of the complex, where the temple was located. Foundation is clearly visible.

इस 👇 बारे में भी जानें।
मोगली की कहानी- मोगली लैण्ड सिवनी

परिसर की पूर्व दिशा में बीचों-बीच एक विशाल आकार के मंदिर का फाउंडेशन है जो कि सबसे ऊँचा है पाया गया है। इस मंदिर के कुछ स्तंभ अभी भी खड़े हैं शेष भाग ध्वस्त हो चुके हैं। इसी मंदिर की बाहरी उत्तरी दीवार से लगकर माता महाकाली की सिद्ध प्रतिमा विराजमान है। दूर-दूर से माता महाकाली के दर्शन करने के लिए भक्तों का आना हमेशा होते रहता है। यहाँ चैत्र एवं शारदीय नवरात्र में भक्तों की भारी भीड़ होती है।जहाँ पर माता के जवारे और हजारों की संख्या में कलश स्थापना की जाती है इस प्रयोजन के लिए परिसर के पूर्व की ओर बाहर एक अलग भवन का निर्माण किया गया है।

In the middle of the east side of the complex is the foundation of a huge temple, which is the tallest. Some pillars of this temple are still standing, the remaining parts have been demolished. The Siddha statue of Mata Mahakali sits adjacent to the outer northern wall of this temple. Devotees always keep coming from far and wide to have darshan of Mata Mahakali. There is a huge crowd of devotees during Chaitra and Shardiya Navratri. A separate building has been constructed on the east side of the complex for this purpose, where Mata's Jawaras and thousands of Kalash are established.

Aashta ke Mahakali Mandir

माता महाकाली के मंदिर के सामने एक छोटे आकार का मंदिर अपने मूल स्वरूप में विद्यमान है, लेकिन शिखर की कुछ शिलाएँ गिर चुकी हैं।इस मंदिर में शिवलिंग और भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित है। केवल यही मंदिर पश्चिम मुखी है शेष सभी मंदिर पूर्व मुखी रहे होंगे, ऐसे प्रमाण देखने पर मिलते हैं।

In front of the temple of Mata Mahakali a small temple exists in its original form, but some of the shikhara rocks have fallen. in this temple Shivling and Idol of Lord Shiva and Mata Parvati are installed. Only this temple is West facing, all other temples must have been facing east, such evidence is found on seeing it.

इस प्रकार पाँच मंदिरों के अवशेष स्पष्ट दिखाई देते हैं। परिसर के दक्षिण पश्चिम कोने पर जहाँ दो नंदी की भग्नावशेष प्रतिमा दिखाई देती है, इसे हम छठा मंदिर मान सकते हैं। शेष दो मंदिर का स्थान (अवशेष) स्पष्ट दिखाई नहीं देते हैं।

Thus the remains of five temples are clearly visible. On the south-west corner of the complex where ruined images of two Nandi are visible, we can consider this as the sixth temple. The location of the remaining two temples are not clearly visible.

इस 👇 बारे में भी जानें।
1. सूर्य नमस्कार और इसकी 12 स्थितियाँ

जनश्रुति के अनुसार देवताओं द्वारा इन मंदिरों का निर्माण एक ही रात में किया गया किंतु बुद्धिजीवियों का मानना है की मुगल काल में हजारों मंदिरों को तोड़ा गया उनमें आष्टा के मंदिर भी रहे होंगे।

According to popular belief, these temples were built by the Gods in a single night, but intellectuals believe that in Mughal period thousands of temples were demolished in them. Temples must have been there too.

इस प्रकार सिवनी जिले के आष्टा ग्राम के यह मंदिर विद्यार्थियों, शोधार्थियों, इतिहासकारों, पुरातत्वविदों के लिए आकर्षण का विषय तो है ही, साथ ही प्रदेश के लाखों सनातन धर्मावलंबियों के लिए आस्था और श्रद्धा का केंद्र भी हैं।

Thus this temple of Ashta village of Seoni district is not only a matter of attraction for students, researchers, historians, archaeologists, as well as lakhs of Sanatan religious people of the state are also the center of faith and reverence.

इस 👇 प्रकरण के बारे में भी पढ़ें।
भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची

आष्टा के महाकाली मंदिर की विस्तार से जानकारी के लिए नीचे दिये गए वीडियो को अवश्य देखें।

For detail information of Ashta's Mahakali Temple, must watch the video given below.

आशा है, यह जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
धन्यवाद।
R.N. Patle
infosrf.com

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)

Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like




आष्टा के प्रसिद्ध माता महाकाली मंदिर - सिवनी जिले की ऐतिहासिक धरोहर | Ashta's famous temple of Mata Mahakali

सिवनी जिले की बरघाट तहसील के ग्राम आष्टा में 13 वीं सदी में निर्मित प्राचीन मंदिर जिनमें महाकाली का मंदिर पूरे देश व प्रदेश में विख्यात है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe