
दीक्षा एप पर निष्ठा (FLN) के पहले दो कोर्स उपलब्ध || Diksha app par FLN ke course uplabdh
कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के लिए निष्ठा (FLN) बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पर आधारित कोर्स शृंखला अब दीक्षा ऐप पर उपलब्ध है।
कोर्स पर जाने हेतु कृपया लिंक पर क्लिक करें -
1. बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन का परिचय
2. दक्षता आधारित शिक्षा की ओर बढ़ना
उक्त दोनों कोर्स कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के साथ ही जिला अधिकारियों, डाइट फेकल्टी, ब्लॉक अधिकारियों सहित सभी जनशिक्षकों के लिए अनिवार्य हैं।
कोर्स से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु -
(1) कोर्स करने हेतु दीक्षा ऐप पर अपने Unique ID (जिसे शिक्षक साथी एमशिक्षा मित्र एप पर उपयोग करते है) से ही Login करें।
(2) उक्त दोनों कोर्स राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्देशित समय-सीमा में पूर्ण करना आवश्यक होगा।
(3) प्रत्येक कोर्स को क्रमानुसार ही पूर्ण करना उचित होगा। प्रथम कोर्स को समझ के साथ पूर्ण करने के बाद ही द्वितीय कोर्स शुरू करना चाहिए।
(4) कोर्स में दी गई पोर्टफ़ोलियो गतिविधियों को पूर्ण करें तथा अपने अन्य शिक्षक साथियों से साझा अवश्य करें।
(5) प्रत्येक कोर्स के अंत में दी गई मूल्यांकन प्रश्नोत्तरी में न्यूनतम 70% अंक प्राप्त होने पर ही डिजिटल प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे। इस हेतु शिक्षक को अधिकतम 3 प्रयास दिए जाएंगे। अतः कोर्स को ध्यानपूर्वक पूर्ण करें एवं प्रश्नोत्तरी को 3 प्रयासों में 70% अंक के साथ ही कंप्लीट कर लें।
(6) सबसे महत्वपूर्ण – प्रत्येक कोर्स की सीख को अपनी कक्षा के बच्चों को सिखाने की दिशा में लेकर जाए।
NAS परीक्षा की तैयारी
NAS परीक्षा हेतु हिन्दी - Class 5 हिन्दी ऐसे हल करें अनुच्छेद एवं नोटिस
उक्त जानकारी प्रशिक्षण कक्ष राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा शिक्षकों के हित में प्रेषित की गई है।
आशा है, उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
R F Temre
rfcompetition.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Brijendra singh
Posted on October 01, 2021 03:10PM
Mai diyea huyea niymo ko palan krtea huea nistha fln ko pura kruga