Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण

ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत पेंशनों की स्वीकृति के अधिकार बदले || Change the right of acceptance of pensions under rural areas


ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत पेंशनों की स्वीकृति के अधिकार बदले || Change the right of acceptance of pensions under rural areas

उप शीर्षक:
मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग मंत्रालय, भोपाल दिव्यांग, कल्याणी एवं अविवाहिता पेंशन स्वीकृति के अधिकारों को प्रत्यायोजित करने के सम्बंध में निर्देश जारी किए हैं।

मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल दिनांक 13/05/2022 के आदेश क्रमांक/ 23/PS/ST/2002 दिव्यांग, कल्याणी एवं अविवाहिता पेंशन स्वीकृति के अधिकारों को प्रत्यायोजित करने के सम्बंध में निर्देश जारी किए हैं। निर्देश में जो कहा गया है उसका अक्षरशः विवरण इस प्रकार है-

मध्यप्रदेश शासन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्रालय का पत्र क्रमांक/465/2017/26-2 दिनांक 16 जून, 2017
2. शासन का पत्र क्रमांक /एफ 3-41/2017/26-2 दिनांक 19 दिसम्बर, 2017
3. शासन का पत्र क्रमांक /एफ 3-9/2018/26-2 दिनांक 01/10/2018

विषयांतर्गत संदर्भित पत्रों के क्रम में इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत कल्याणी पेंशन, दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन एवं मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन स्वीकृति के अधिकार ग्राम पंचायतों को दिये गये थे।

उक्त प्रावधानों को संशोधित करते हुए ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत उपरोक्त सभी पेंशनों की स्वीकृति के अधिकार ग्राम पंचायत से वापिस लिये जाते है। अब ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत उक्त सभी पेंशनों की स्वीकृति के अधिकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को ही रहेंगे। ग्राम पंचायतों को सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित किसी भी प्रकार की पेंशन के स्वीकृति के अधिकार अब नहीं रहेंगे। उपरोक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

शासकीय पत्र /आमंत्रण कैसे लिखें? से संबंधित जानकारी को जानें।
1. SMC सदस्यों को बैठक/प्रशिक्षण हेतु आमंत्रण



संबंधित जानकारी नीचे देखें।
(Watch related information below) 👇🏻

Related Image 2

आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
R. F. Tembhre
(Teacher)
infosrf.com

पाठकों की टिप्पणियाॅं (0)

अभी तक किसी पाठक ने कमेंट नहीं किया है, आप अपनी पहली टिप्पणी देने वाले बनें।

Leave a reply

सभी फ़ील्ड आवश्यक हैं। *


NOTE: कम से कम 5 और अधिकतम 100 शब्द। (0 शब्द लिखे गए)

6 - 4 = ?

You may also like

विद्यार्थीगण ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग कैसे करें? | ये 10 तरह के कार्य कर सकते हैं |  सुनहरे अवसर - रचनात्मकता, आत्मविकास और सेवा

विद्यार्थीगण ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग कैसे करें? | ये 10 तरह के कार्य कर सकते हैं | सुनहरे अवसर - रचनात्मकता, आत्मविकास और सेवा

गर्मी की छुट्टियाँ केवल आराम का समय नहीं बल्कि विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धन, कौशल विकास, आत्मअनुशासन और सामाजिक सेवा के माध्यम से सम्पूर्ण व्यक्तित्व निर्माण का एक महत्वपूर्ण अवसर होती हैं—जानिए कैसे करें इसका श्रेष्ठ उपयोग।

Read more

Follow us

Recent post