ओलंपियाड प्रतियोगिता (जन शिक्षा केंद्र स्तरीय) प्रश्न पत्र 2024-25 कक्षा 2 एवं 3 गणित के 20 प्रश्नों का हल
प्र-41. रीमा ने नीचे दिए गये फलों को खरीदा
तरबूज़ 🍉 ₹55
पपीता 🥑 ₹38
इन दोनों फलों के लिए रीमा ने कुल कितने रुपये चुकाये होंगे?
(A) 55
(B) 38
(C) 93
(D) 813
उत्तर— (C) 93
प्र-42. मीना के पास ₹ 83 थे। उसने ₹ 55 का एक खिलौना खरीदा अब मीना के पास कितने रुपये बचे है?
(A) 55
(B) 83
(C) 138
(D) 28
उत्तर— (D) 28
प्र-43. मोनू के पास तीन संख्या कार्ड है।
5️⃣ 8️⃣ 3️⃣
इन कार्ड की सहायता से कौन सी दो अंको की सबसे छोटी संख्या बनाई जा सकती है?
(A) 58
(B) 35
(C) 83
(D) 38
उत्तर— (B) 35
प्र-44. संख्या 50 में 5 को कितनी बार शामिल किया गया है?
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 11
उत्तर— (B) 10
प्र-45. संख्या 78 में 7 का स्थानीयमान क्या होगा?
(A) 7
(B) 8
(C) 70
(D) 78
उत्तर— (C) 70
प्र-46. मधु के पास 5-5 रु. के 5 सिक्के हैं। तो मधु के पास कितने रुपये हैं?
(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25
उत्तर— (D) 25
प्र-47. 50, 40, 30, ---------- संख्या क्या होगी? इसी क्रम में अगली संख्या क्या होगी?
(A) 30
(B) 20
(C) 40
(D) 50
उत्तर— (B) 20
प्र-48. वर्ग की आकृक्ति कौन-सी है?
(A) 📐
(B) 🕛
(C) ✉️
(D) 🟨
उत्तर— (D) 🟨
प्र-49. एक आयताकार कागज के एक कोने को चित्रानुसार काटा गया अब बताओ इसके कितने कोने हैं?
📄
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 3
उत्तर— (B) 5
प्र-50. एक बॉल्टी 16 जग पानी से भर जाती है, एक जग में 2 गिलास पानी आता है तो बॉल्टी को भरने के लिए कितने गिलास पानी की आवाश्यकता होगी?
(A) 16 गिलास
(B) 4 गिलास
(C) 18 गिलास
(D) 32 गिलास
उत्तर— (D) 32 गिलास
प्र-51. किस आकृति में कोना नहीं है?
(A) 🌙
(B) 🛑
(C)♦️
(D) ⭕
उत्तर— (D) ⭕
प्र-52. कौन से फल का वजन सबसे अधिक (भारी) है?
तरबूज — 🍉🍈
सेब — 🍎
केला — 🍌
आम — 🥭
(A) तरबूज
(B) सेब
(C) केला
(D) आम
उत्तर— (A) तरबूज
प्र-53. 100 ग्राम के कितने बांटो का वजन मिलकर 500 ग्राम होगा?
🔘 = 100 ग्राम
(A) 🔘
(B) 🔘🔘🔘🔘🔘
(C) 🔘🔘🔘🔘
(D) 🔘🔘🔘
उत्तर— (B) 🔘🔘🔘🔘🔘
प्र-54. नीचे दर्शाए गए फर्श को बनाने के लिए नीचे दी गई किस टाइल्स का प्रयोग किया गया है?
🟦🟪🟦🟦🟪🟦
🟪🟦🟪🟪🟦🟪
🟦🟪🟦🟦🟪🟦
🟦🟪🟦🟦🟪🟦
🟪🟦🟪🟪🟦🟪
🟦🟪🟦🟦🟪🟦
(A)
🟪🟦🟦
🟪🟦🟪
🟦🟪🟦
(B)
🟦🟦🟦
🟪🟦🟪
🟦🟪🟦
(C)
🟪🟦🟦
🟪🟦🟪
🟦🟪🟦
(D)
🟦🟪🟦
🟪🟦🟪
🟦🟪🟦
उत्तर— (D)
🟦🟪🟦
🟪🟦🟪
🟦🟪🟦
प्र-55. नीचे बने कैलेण्डर में दूसरा मंगलवार किस दिनांक को होगा?
सोमवार - 6, 13, 20, 27
मंगलवार - 7, 14, 21, 28
बुधवार - 1, 8, 15, 22, 29
गुरुवार - 2, 9, 16, 23
शुक्रवार - 3, 10, 17, 24
शनिवार - 4, 11, 18, 25
रविवार - 5, 12, 19, 26
(A) 21
(B) 14
(C) 2
(D) 7
उत्तर— (B) 14
प्र-56. घड़ी में कितने बजे हैं?
🕒
(A) 3 बजे
(C) 12 बजे
(B) 12 बजे
(D) 9 बजे
उत्तर— (A) 3 बजे
प्र-57. तालिका में 9 नंबर जूते पहनने वालों की संख्या कितनी है?
जूतों की नाप (नंबर) — पहनने वालों की संख्या
———— 8 ———————— 9 ———
———— 9 ———————— 8 ———
———— 10 ———————— 6 ———
———— 11 ———————— 4 ———
(A) 11
(B)9
(C) 8
(D) 6
उत्तर— (C) 8
प्र-58. 5 रुपये वाले 4 सिक्कों से इनमें से कौन सी वस्तु खरीदी जा सकती है?
(A) 50 रुपये वाली पुस्तक
(B) 28 रुपये वाली गेंद
(C) 19 रुपये वाली कॉपी
(D) 54 रुपये वाला बल्ला
उत्तर— (C) 19 रुपये वाली कॉपी
प्र-59. इनमें से कौन सी वस्तु 8 सेंटीमीटर से कम लंबाई की है?
A——————————
B————————
C—————
D———
(A) A
(B) D
(C) B
(D) C
उत्तर— (B) D
प्र-60. किस मशीन पर रखे आम का बजन सबसे अधिक है?
A 200 ग्राम 🥭, 230 ग्राम 🥭, 380 ग्राम 🥭, 300 ग्राम 🥭
(A) C
(B) B
(C) A
(D) D
उत्तर— (A) C
ओलंपियाड क्विज अंग्रेजी की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. कक्षा 2 English Reader से ओलम्पियाड हेतु प्रश्न
ओलंपियाड क्विज हिन्दी की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. कक्षा 2 एवं 3 हेतु हिंदी ओलंपियाड के लिए 100 प्रश्न
ओलंपियाड क्विज अंग्रेजी कक्षा 2 व 3 की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. 100 प्रश्न अंग्रेजी (वर्ड पावर चैम्पियनशिप) कक्षा 2 व 3
2. अंग्रेजी ओलंपियाड 2023-24 कक्षा 2 व 3 की तैयारी हेतु प्रश्न पत्र
3. अंग्रेजी कक्षा 2 व 3 के लिए ओलंपियाड 2023-24 की तैयारी हेतु प्रश्न पत्र
4. जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा- 2 व 3 मॉडल उत्तर शीट विषय- अंग्रेजी 2022-23
5. मॉडल उत्तर शीट- अंग्रेजी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 2 एवं 3 सत्र 2022-23
7. ओलम्पियाड सत्र 100 प्रश्न अंग्रेजी (वर्ड पावर चैम्पियनशिप) कक्षा 2 व 3
8. ओलंपियाड अभ्यास प्रश्नपत्र अंग्रेजी (वर्ड पावर चैम्पियनशिप) कक्षा 2 व 3
9. ओलम्पियाड 2023-24 अंग्रेजी अभ्यास प्रश्न पत्र (Word power championship) कक्षा 2 व 3
ओलंपियाड क्विज गणित कक्षा 2 व 3 की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. कक्षा 2 व 3 हेतु गणित ओलम्पियाड 100 प्रश्न
ओलंपियाड क्विज 2023-24 की तैयारी हेतु कक्षा 2 व 3 की लिंक्स👇
1. ओलम्पियाड हेतु पुस्तकें एवं कक्षा 2 व 3 पूँछ की पूछ कहानी एवं अभ्यास प्रश्न
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments