An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



भारत के प्रमुख लौह-इस्पात उद्योग | Major Iron-Steel Industries of India

1. टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी (TISCO)- इसकी शुरुआत सन् 1907 ईस्वी में जमशेदपुर (साकची) में हुई थी। इसकी स्थापना जे. एन. टाटा ने की थी। यह उद्योग स्वर्णरेखा नदी तथा खरकई नदी के संगम पर अवस्थित है। इस उद्योग को गुरुमहिसानी, नोवामुंडी (सिंहभूम) और बादामपहाड़ (ओडिशा) से लौह-अयस्क प्राप्त होता है तथा पश्चिमी बोकारो तथा झरिया से कोयला प्राप्त होता है। इस उद्योग के निकट कोलकाता का बंदरगाह है। यहाँ पर पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा बिहार के श्रमिक रोजगार प्राप्त करते हैं।

1. Tata Iron and Steel Company (TISCO)- It was started in 1907 AD in Jamshedpur (Sakchi). It was established by J. N. Tata did. This industry is situated at the confluence of Swarnarekha River and Kharkai River. This industry receives iron-ore from Gurumahisani, Novamundi (Singhbhum) and Badampahar (Odisha) and Western Bokaro and Jharia coal is obtained from. Close to this industry is the port of Kolkata. Workers from eastern Uttar Pradesh and Bihar get employment here.

2. इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी (IISCO)- इस कंपनी की शुरुआत सन् 1918 पश्चिम बंगाल के बर्नपुर में हुई थी। यह दामोदर नदी के किनारे अवस्थित है। इस उद्योग को रामगढ़, झरिया तथा नूनडीह की खदानों से कोयला, गुहा की खान- सिंहभूम (झारखंड) से लौह अयस्क, पाराघाट से चूना पत्थर तथा जामदा-बाँसपानी (उड़ीसा) से मैंगनीज प्राप्त होता है। इस उद्योग के निकट कोलकाता तथा हल्दिया के पत्तन स्थित हैं। इसे जलविद्युत दामोदर नदी घाटी से प्राप्त होती है। इस उद्योग के प्रमुख उत्पाद कोलकाता-हुगली औद्योगिक प्रदेश में विक्रय किए जाते हैं। इस उद्योग को परिवहन की सुविधा राष्ट्रीय राजमार्ग-2, पूर्वी रेलवे मार्ग तथा दक्षिणी पूर्वी रेलवे मार्ग से प्राप्त होती है।

भौगोलिक जानकारी से संबंधित इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. भारत के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र
2. भारत के उद्योग- स्वतंत्रता प्राप्ति से पहले व बाद में
3. भारत में रसायन उद्योग

2. Indian Iron and Steel Company (IISCO)- This company was started in the year 1918 in Burnpur of West Bengal. It is located on the banks of the Damodar River. This industry gets coal from the mines of Ramgarh, Jharia and Noondih, iron ore from Guha mine- Singhbhum (Jharkhand), limestone from Paraghat and manganese from Jamda-Banspani (Orissa). Close to this industry are the ports of Kolkata and Haldia. It receives hydroelectricity from the Damodar river valley. The major products of this industry are sold in Kolkata-Hooghly Industrial Region. Transport facility to this industry is provided by National Highway-2, Eastern Railway Route and South Eastern Railway Route.

3. विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील लिमिटेड (VISL)- इस उद्योग की स्थापना सन् 1923 में कर्नाटक के शिमोगा ज़िले में की गई थी। यह भद्रा नदी के तट पर अवस्थित है। इस उद्योग को केमानगुंडी खान (बाबा बूदान पहाड़ी क्षेत्र) से लौह अयस्क की प्राप्ति होती है। जोग तथा शरावती परियोजनाओं के अंतर्गत इसे जल विद्युत की प्राप्ति होती है। यह उद्योग कोयला क्षेत्र से बहुत दूरी पर स्थित है।

3. Visvesvaraya Iron and Steel Limited (VISL)- This industry was established in 1923 in Shimoga district of Karnataka. It is situated on the banks of Bhadra River. This industry gets iron ore from the Kemangundi mine (Baba Budan hill area). It gets hydro power under Jog and Sharavati projects. The industry is located at a great distance from the coal field.

4. हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड (HSL) भिलाई- यह उद्योग पूर्व सोवियत संघ के सहयोग से स्थापित किया गया था। सन् 1955 में भारत सरकार तथा पूर्व सोवियत संघ के मध्य भिलाई में स्टील प्लांट स्थापित करने हेतु समझौता हुआ था। इस प्लांट में उत्पादन का कार्य सन् 1959 से प्रारंभ हुआ। इस उद्योग को बोकारो, झरिया तथा कोरबा से कोयला, राजहरा से लौह अयस्क और बालाघाट तथा भंडारा से मैग्नीज प्राप्त होता है। इस उद्योग के निकट विशाखापत्तनम बंदरगाह स्थित है। इस उद्योग को कोलकाता-मुंबई रेलमार्ग की परिवहन सुविधा प्राप्त हुई है।

4. Hindustan Steel Limited (HSL) Bhilai- This industry was established in collaboration with the Former Soviet Union. In 1955, an agreement was signed between the Government of India and the former Soviet Union to establish a steel plant in Bhilai. The production work in this plant started from 1959. This industry receives coal from Bokaro, Jharia and Korba, iron ore from Rajhara and manganese from Balaghat and Bhandara. Visakhapatnam port is located near this industry. This industry has got the transportation facilities of the Kolkata-Mumbai Railroad.

भौगोलिक जानकारी से संबंधित इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. भारत में खनिज उत्पादक राज्य
2. भारत में खनिज उत्पाद
3. भारत में परिवहन

5. हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड (HSL) राउरकेला- यह उद्योग जर्मनी के सहयोग से स्थापित हुआ था। इसकी स्थापना वर्ष 1959 में हुई थी। यह उड़ीसा में शंख तथा कोइल नदियों के संगम पर अवस्थित हैं। इसे कोरबा तथा झरिया से कोयला, तथा बरसुआ से लौह अयस्क प्राप्त होता है। इस उद्योग को हीराकुंड परियोजना के अंतर्गत जल विद्युत की प्राप्ति होती है। इससे हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग से परिवहन की सुविधा प्राप्त हुई है।

5. Hindustan Steel Limited (HSL) Rourkela-This industry was established in collaboration with Germany. It was established in the year 1959. It is situated in Orissa at the confluence of Shankh and Koil rivers. It gets coal from Korba and Jharia, and iron ore from Barsua. This industry receives hydropower under the Hirakud Project . This has facilitated transportation by Howrah-Mumbai railroad

6. हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड (HSL) दुर्गापुर- इस उद्योग की शुरुआत सन् 1959 में हुई थी। यह उद्योग पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में स्थित है। इसे ब्रिटेन के सहयोग से स्थापित किया गया था। इसे झरिया, बराकर तथा रानीगंज की खान से कोयला तथा गुहा खान (सिंहभूम, झारखंड) से लौह अयस्क प्राप्त होता है। इसे दामोदर नदी घाटी परियोजना से जलविद्युत की प्राप्ति होती है। इस उद्योग को कोलकाता-दिल्ली रेल मार्ग की परिवहन सुविधा प्राप्त हुई है।

6. Hindustan Steel Limited (HSL) Durgapur- This industry was started in the year 1959. This industry is located in Vardhman district of West Bengal. It was established in collaboration with Britain. It receives coal from Jharia, Barakar and Raniganj mines and iron ore from Guha mine (Singhbhum, Jharkhand). It receives hydroelectricity from the Damodar River Valley Project. This industry has got the transport facility of Kolkata-Delhi rail route.

विभिन्न संसाधनों से संबंधित इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. भारत में जल संसाधन
2. भारत में जल परियोजनाएँ
3. विश्व की प्रमुख जल संधियाँ

7. बोकारो स्टील प्लांट- इस उद्योग को तत्कालीन सोवियत संघ के सहयोग से स्थापित किया गया था। इसकी शुरुआत सन् 1964 में बोकारो में हुई थी। यह दामोदर नदी के तट पर अवस्थित है। इस उद्योग को झरिया तथा बोकारो से कोयला तथा किरीबुरू से लौह अयस्क प्राप्त होता है। इस उद्योग को दामोदर नदी घाटी परियोजना से जल विद्युत की प्राप्ति होती है।

7. Bokaro Steel Plant-This industry was established in collaboration with the then Soviet Union. It was started in 1964 in Bokaro. It is situated on the banks of Damodar River. This industry gets coal from Jharia and Bokaro and iron ore from Kiriburu. This industry gets hydropower from Damodar River Valley Project.

भौगोलिक जानकारी से संबंधित इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. पृथ्वी की स्थलाकृतियाँ
2. मृदा- एक सामान्य परिचय
3. मृदा अपरदन के कारण एवं बचाव के उपाय
4. 8 जनवरी- 'पृथ्वी घूर्णन दिवस' सामान्य ज्ञान

8. विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र- इस उद्योग के लिए भारत तथा सोवियत संघ के मध्य सन् 1979 में एक समझौता हुआ था। इस उद्योग की स्थापना 1982 में हुई थी। इस उद्योग के निकट विशाखापत्तनम बंदरगाह है। यह भारत का पहला समुद्र तट इस्पात उद्योग है। इससे बैलाडिला की खान से लौह अयस्क प्राप्त होता है। इसे ऊर्जा के लिए कोयला दामोदर घाटीसे मिलता है।

8. Visakhapatnam Steel Plant- An agreement was signed in 1979 between India and Soviet Union for this industry. The industry was established in 1982. Visakhapatnam port is adjacent to this industry. It is India's first beach steel industry. From this iron ore is obtained from Bailadila mine. It gets coal for energy from Damodar Valley.

9. सेलम इस्पात संयंत्र- इस उद्योग की शुरुआत सन् 1982 में हुई थी। यह उद्योग तमिलनाडु के शेवरॉय पहाड़ी (सेलम लौह अयस्क उत्पादन क्षेत्र) में अवस्थित है। इसे लिग्नाइट कोयले की प्राप्ति नेवेली से होती है। इस उद्योग में stainless-steel (स्टेनलेस स्टील) बनाया जाता है।

9. Salem Steel Plant - This industry was started in the year 1982. This industry is located in Shevaroy Hills (Salem Iron Ore Production Area) in Tamil Nadu. It gets lignite coal from Neyveli. stainless-steel is made in this industry.

10. विजयनगर स्टील संयंत्र- यह कर्नाटक के बेल्लारी जिले के होसपेट क्षेत्र में अवस्थित है। यह कारखाना तुंगभद्रा जलाशय के निकट अवस्थित है। इस उद्योग को बाबा बूदान पहाड़ी क्षेत्र, होस्पेट क्षेत्र तथा चिकमंगलूर से लौह अयस्क की प्राप्ति होती है। इसे तुंगभद्रा परियोजना से जल विद्युत की प्राप्ति होती है। इस उद्योग को तेलंगाना के सिंगरेनी खान से कोयला मिलता है।

10. Vijayanagar Steel Plant- It is located in the Hospet Region of Bellary District of Karnataka. This factory is located near Tungabhadra reservoir. This industry receives iron ore from Baba Budan hill region, Hospet area and Chikmagalur. It gets hydro power from Tungabhadra project. This industry gets coal from Singareni mine in Telangana.

भारत की प्रमुख नदियों के अपवाह तंत्र से संबंधित इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. सिंधु नदी का अपवाह तंत्र
2. गंगा नदी का अपवाह तंत्र
3. हिमालय की प्रमुख नदियों से संबंधित परियोजनाएँ
4. प्रायद्वीपीय भारत की प्रमुख नदियों का अपवाह तंत्र
5. भारत की प्रमुख झीलें

आशा है, यह लेख प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी होगा।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

जर्मनी (यूरोप) की भौगोलिक एवं राजनीतिक विशेषताएँ | Geographical And Political Features Of Germany (Europe)

जर्मनी यूरोप महाद्वीप के महत्वपूर्ण देशों में से एक है। इसके उत्तर-पश्चिम में उत्तर सागर स्थित है। जर्मनी के उत्तर-पूर्व में बाल्टिक सागर स्थित है।

Read more

फ्रांस (यूरोप) की भौगोलिक एवं राजनीतिक विशेषताएँ | Geographical And Political Features Of France (Europe)

फ्रांस क्षेत्रफल की दृष्टि से यूरोप महाद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा देश है। यूरोप महाद्वीप का सबसे बड़ा देश रूस है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe