लर्निंग आउटकम की मैपिंग कैसे करें | How to map learning outcomes
कक्षा 1 से 8 तक विद्यार्थियों के अध्यापन को बेहतर एवं सुनियोजित बनाने के लिए लर्निंग आउटकम्स मैपिंग आवश्यक है।
क्या है लर्निंग आउटकम मैपिंग–
मैपिंग शब्द का सामान्य अर्थ मानचित्रण करना, प्रति चित्रण करना या नक्शा तैयार करना होता है। किंतु यहाँ लर्निंग आउटकम्स मैपिंग का आशय मानचित्रण करने या नक्शा तैयार करने से नहीं अपितु बच्चों की पाठ्य पुस्तक के पाठों का भली-भाँति अध्ययन करके पाठ के महत्त्वपूर्ण बिंदुओं एवं अभ्यास का अध्ययन कर मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा पूर्व में प्रदाय की गई लर्निंग आउटकम आधारित टीचर हैंडबुक में दी गई नौ खंडों की जानकारी का अध्ययन करते हुए बच्चों की पाठ्य पुस्तकों (Textbook) के पाठ से जोड़ते हुए ऐसी योजना तैयार करना जिससे कि शिक्षक द्वारा कक्षा में जाने पर पाठ की मूल बात या अवधारणा का प्रस्तुतीकरण बेहतर तरीके से हो सके और विद्यार्थीगण अर्थ को भलीभाँति बेहतर ढंग से समझ सके।
इस 👇 बारे में भी जानें।
1. smc गठन हेतु पालकों को आमंत्रण सह सूचना कैसे भेंजें
2. एसएमसी गठन की तिथियाँ चेंज
लर्निंग आउटकम्स मैपिंग के लिए क्या-क्या आवश्यक है–
लर्निंग आउटकम्स मैपिंग के लिए 3 वस्तुओं की आवश्यकता होगी–
(i) टीचर हैंडबुक (Learning Outcomes Based Teacher Handbook)
(ii) बच्चों के निर्धारित पाठ्यपुस्तक (Textbook) कक्षा – 1से 8
(iii) शिक्षक डायरी / पाठयोजना डायरी
इस 👇 बारे में भी जानें।
smc सदस्य संख्या एवं उनका अनुपात
मैपिंग हेतु क्या करना होगा?
लर्निंग आउटकम्स मैपिंग में किसी तरह की ऑनलाइन फीडिंग या मानचित्रण नहीं करना है। बल्कि ऐसी पाठ योजना तैयार करना है जिसमें पाठ्य पुस्तक में दिए गए पाठ और उसके अभ्यास का भली-भाँति अध्ययन करके लर्निंग आउटकम बैस्ड टीचर हैंडबुक की लर्निंग आउटकम्स का मिलान करते हुए योजना तैयार करना की जा सके। पाठ्यपुस्तक के किस पृष्ठ पर पाठ दिया गया है और अभ्यास का प्रश्न किस पृष्ठ पर दिया गया है। टीचर हैंडबुक के किस पृष्ठ पर लर्निंग आउटकम्स संदर्भित पाठ के लिए दिए गए हैं। ये सब डायरी में नोट करके उपयुक्त पाठ योजना तैयार करनी है, ताकि अध्यापन बेहतर तरीके से हो सके। जानकारी लगभग निम्नानुसार तैयार करनी होगी।
जैसे– क्र., कक्षा, विषय, पाठ का नाम, प्रकरण, टेक्स्ट बुक का पृष्ठ क्रमांक, टीचर हैण्डबुक का पृष्ठ क्रमांक, विशेष
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें।
इस 👇 बारे में भी जानें।
smc गठन हेतु वंचित एवं कमजोर वर्ग के परिवार
आशा है, उपरोक्त जानकारी शिक्षक साथियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Mohammad Shabbir
Posted on September 11, 2021 05:09AM
धनà¥à¤¯à¤µà¤¾à¤¦!
Deva monbe
Posted on October 28, 2021 01:10AM
Question ke solve