लर्निंग आउटकम मैपिंग का प्रारूप || कक्षा 1 से 8 तक निर्धारित आउटकम्स || Learning Outcomes Mapping Draft
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (NAS) की सफलता हेतु लर्निंग आउटकम की मैपिंग आवश्यक है। यह मैपिंग निर्दिष्ट लर्निंग आउटकम्स का बच्चों की पाठ्यपुस्तक में चिन्हांकन कर योजना तैयार करना है जिससे अध्यापन बेहतर हो सके और बच्चे National Achievement Survey में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। मैपिंग से आशय निश्चित किए गए लर्निंग आउटकम्स का पाठ्यपुस्तक के पाठों में चिह्नांकन करना कि दिया गया लर्निंग आउटकम किस पाठ के किस अंश में निहित है। उसका पृष्ठ क्रमांक अंकित करना होता है।
कक्षा एवं विषयवार लर्निंग आउटकम्स की संख्या–
कक्षा 1 से 8 तक प्रत्येक विषय के लिए आउटकम्स की संख्या निर्धारित की गई है। संख्या किस प्रकार है–
कक्षा- 1
हिन्दी- 14
अंग्रेजी- 14
गणित- 09
कक्षा- 2
हिन्दी- 17
अंग्रेजी- 09
गणित- 07
कक्षा- 3
हिन्दी- 13
अंग्रेजी- 14
गणित- 12
पर्यावरण- 15
कक्षा- 4
हिन्दी- 18
अंग्रेजी- 16
गणित- 13
पर्यावरण- 15
कक्षा- 5
हिन्दी- 17
अंग्रेजी- 16
गणित- 08
पर्यावरण- 13
कक्षा- 6
हिन्दी- 20
अंग्रेजी- 15
संस्कृत- 12
गणित- 18
विज्ञान- 13
सामाजिक विज्ञान- 27
कक्षा- 7
हिन्दी- 21
अंग्रेजी- 19
संस्कृत- 12
गणित- 20
विज्ञान- 16
सामाजिक विज्ञान- 34
कक्षा- 8
हिन्दी- 23
अंग्रेजी- 25
संस्कृत- 12
गणित- 20
विज्ञान- 15
सामाजिक विज्ञान- 39
इस 👇 बारे में भी जानें।
लर्निंग आउटकम्स मैपिंग कैसे करें
लर्निंग आउटकम्स मैपिंग हेतु निर्धारित प्रारूप–
शिक्षक का नाम –........ CRC का नाम–.......
विद्यालय का नाम –...... जन शि.के.– ..........
वि.ख. का नाम – ....... जि.का नाम–..........
विषय ................... कक्षा – ....................
(नीचे कुल 5 खण्डों में जानकारी भरते हुए मैपिंग कार्य पूर्ण करें।)
क्रम सं. || LO code || लर्निंग आउटकम्स || पाठ का नाम व पृष्ठ संख्या || High/Low/Average
मैपिंग कैसे करें? –
उपरोक्त निर्धारित प्रारूप में सर्वप्रथम सामान्य जानकारी को भर लिया जाएगा इसके पश्चात दिए गए खंडों में क्रमशः (i) क्रम संख्या (ii) इसके पश्चात लर्निंग आउटकम का कोड (नीचे लर्निंग आउटकम्स का पीडीएफ डाउनलोड कर कोड देखें) भरें। (iii) लर्निंग आउटकम्स के खंड में लर्निंग आउटकम्स के पीडीएफ से निर्धारित विषय का लर्निंग आउटकम लिखें। (iv) खंड 4 में वर्णित लर्निंग आउटकम बच्चों की पाठ्य पुस्तक (Text book) के किस पाठ में दिया गया है उस पाठ का नाम और व पाठ के पृष्ठ क्रमांक को लिखें। (v) इस खंड में दिया गया पाठ एवं लर्निंग आउटकम बच्चों के स्तर से ऊँचा है तो high लिखें यदि निम्न स्तर का है तो low लिखें या सामान्य है तो average लिखें।
इस 👇 बारे में भी जानें।
Email और Gmail में क्या अन्तर है
इस तरह से रजिस्टर में प्रारूप में सारी जानकारी को भरकर मैपिंग का का कार्य संपादन करें।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें।
इस 👇 बारे में भी जानें।
smc सदस्य संख्या एवं उनका अनुपात
आशा है, उपरोक्त जानकारी शिक्षक साथियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Download the above referenced information
(उपरोक्त सन्दर्भित जानकारी को डाउनलोड करें।)
Click here to downlod
Comments