अलग-अलग कारणों को लेकर विद्यार्थियों द्वारा लिखे जाने वाले अवकाश हेतु आवेदन पत्र || Application for Leave
विभिन्न कारणों से विद्यार्थी यदि शाला नहीं आते हैं तब वे किस-किस तरह से आवेदन लिख सकते हैं। नीचे उदाहरण दिये गए हैं।
1. स्वास्थ्य खराब होने पर
सेवा में,
श्रीमान प्रधान पाठक महोदय,
शास. प्राथ./ माध्य. शाला ----
द्वारा - अध्यापक महोदय, कक्षा -----
विषय - 3 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि गत रात्रि से मेरी तबीयत अचानक खराब हो जाने के कारण मैं शाला आने में असमर्थ हूँ। अतः मुझे आज दिनाँक 24 मार्च 2022 से 26 मार्च 2022 तक 3 दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
उचित विनय सेवा में अर्पित।
दिनांक -24.03.22 आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम -------
कक्षा ------
2. शादी (विवाह) में सम्मिलित होने पर
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
शास. प्राथ./माध्य. शाला, ----
द्वारा - कक्षा अध्यापक महोदय, कक्षा ----
विषय - 2 दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र।
मान्यवर,
सनम्र निवेदन है कि मेरे बड़े भाई का विवाह दिनांक 24 मार्च 2022 को संपन्न होना है। मुझे मेरे भाई के विवाह समारोह में शामिल होना है। अतः दिनांक 24 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 तक 2 दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
उचित विनय सेवा में पेश है।
दिनांक - 24.03.22 आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम -----
कक्षा ----
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. मित्र को पत्र कैसे लिखें?
2. परिचय का पत्र लेखन
3. पिता को पत्र कैसे लिखें?
4. माताजी को पत्र कैसे लिखें? पत्र का प्रारूप
5. प्रधानपाठक को छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
6. कक्षाध्यापक को छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
3. बाहर जाने पर
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
शास. प्राथ./माध्य./हाई स्कूल,---
द्वारा - कक्षा शिक्षक महोदय, कक्षा ---
विषय - एक दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
मान्यवर,
निवेदन है कि मुझे मेरे माता-पिता के साथ अपने दूर संबंधियों के गाँव जाना है। मैं कल वापस आ जाऊंगा। अतः आज दिनाँक 24 मार्च 2022 को 1 दिन का दिन की छुट्टी देने की कृपा करें।
उचित विनय सेवा में पेश है।
दिनांक 24.03.22 आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम ------
कक्षा -------
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों हेतु 'गाय' का निबंध लेखन
2. निबंध- मेरी पाठशाला
4. घर पर आवश्यक कार्य आ जाने पर
सेवा में,
श्रीमान प्रधान पाठक महोदय,
शासकीय प्राथ./माध्य. शाला -----
द्वारा - कक्षा शिक्षक महोदय, कक्षा ----
विषय - 1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मेरे घर पर अचानक आवश्यक कार्य आज आने के कारण आज दिनांक 24 मार्च 2022 को विद्यालय आने में असमर्थ हूँ। अतः महोदय से करबद्ध प्रार्थना है कि उक्त दिवस को 1 दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
उचित विनय सेवा में पेश है।
दिनांक 24. 03. 22 आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम ------
कक्षा -----
शासकीय पत्र /आमंत्रण कैसे लिखें? से संबंधित जानकारी को जानें।
1. SMC सदस्यों को बैठक/प्रशिक्षण हेतु आमंत्रण
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments