
कक्षा अध्यापक को छुट्टी के लिए आवेदन पत्र || Application for leave to class teacher
प्रश्न - अपने कक्षा अध्यापक को बीमार होने पर 4 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखें।
सेवा में,श्री मान कक्षाध्यापक महोदय,
शासकीय प्राथ./माध्य. शाला, XYZ
(XYZ के स्थान पर अपनी शाला का नाम लिखें।)
विषय– 4 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मुझे गत रात्री से बुखार आ रहा है इसलिए मैं शाला आने में असमर्थ हूँ। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि मुझे दिनांक 20-01-2022 से 23-01-2022 तक चार दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
उचित विनय सेवा में अर्पित।
दिनांक- आपका आज्ञाकारी शिष्य
20-02-22 नाम - ABC
(ABC के स्थान पर विद्यार्थी अपना नाम लिखें।)
कक्षा - कखग
(कखग के स्थान पर विद्यार्थी अपनी कक्षा लिखें।)
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. मित्र को पत्र कैसे लिखें?
2. परिचय का पत्र लेखन
3. पिता को पत्र कैसे लिखें?
4. माताजी को पत्र कैसे लिखें? पत्र का प्रारूप
5. प्रधानपाठक को छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों हेतु 'गाय' का निबंध लेखन
2. निबंध- मेरी पाठशाला
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
other resources Click for related information
Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Comments