
NMMS विज्ञान के प्रश्न (हल सहित) - परीक्षा की तैयारी || NMMS Science (Solved) Questions
1. एक बन्द परिपथ में विद्युत धारा का प्रवाह सामान्यत: होता है -
(A) धन से ऋण विद्युताग्र की ओर
(B) ऋण से धन विद्युताग्र की ओर
(C) धन से धन विद्युताग्र की ओर
(D) ऋण से ऋण विद्युताग्र की ओर
उत्तर - (A) धन से ऋण विद्युताग्र की ओर
2. सौर कुकर से लगभग कितना ताप प्राप्त किया जा सकता है?
(A) 60°C से 80°C तक
(B) 80°C से 100°C तक
(C) 100°C से 120°C तक
(D) 120°C से 140°C तक
उत्तर - (D) 120°C से 140°C तक
3. पीतल किन धातुओं से मिलकर बनता है -
(A) ताँबा और टिन
(B) ताँबा और जिंग
(C) ताँबा और मैंगनीज
(D) ताँबा और लोहा
उत्तर - (B) ताँबा और जिंग
4. ध्वनि की प्रबलता किस पर निर्भर करती है?
(A) दोलन काल
(B) आयाम
(C) आवृत्ति
(D) तारत्व
उत्तर - (B) आयाम
5. अवतल लैंस द्वारा कैसा प्रतिबिंब बनता है?
(A) आभासी व सीधा
(B) वास्तविक व सीधा
(C) आभासी व उल्टा
(D) वास्तविक एवं उल्टा
उत्तर - (A) आभासी व सीधा
6. अनियमित अघुलनशील ठोस वस्तुओं का आयतन सामान्यतया किसके द्वारा मापा जाता है?
(A) तुला द्वारा
(B) मापक बेलन द्वारा
(C) (A) व (B) दोनों के द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (B) मापक बेलन द्वारा
7. गुड़हल के फूलों से तैयार सूचक क्षारीय माध्यम में कौन-सा रंग प्रदर्शित करेगा?
(A) हरा
(B) लाल
(C) गुलाबी
(D) पीला
उत्तर - (A) हरा
8. प्रयोगशाला में ऑक्सीजन गैस बनाने के लिए किस यौगिक MnO2 को की उपस्थिति में गर्म किया जाता है?
(A) SO2
(B) KClO3
(C) CO2
(D) H, SO 4
उत्तर - (B) KClO3
9. चतुष्परमाणविक अणु का उदाहरण है -
(A) HO
(B) HCl
(C) Na O
(D) NH3
उत्तर - (D) NH3
10. कार्बोनेट मूलक की संयोजकता होती है -
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर - (B) 2
11. धुआँ किस तरह के मिश्रण का उदाहरण है?
(A) द्रव में द्रव
(B) ठोस में ठोस
(C) गैस में ठोस
(D) द्रव में ठोस
उत्तर - (C) गैस में ठोस
12. निम्न में से नील हरित शैवाल के लाभ कौन-से हैं?
(A) सभी मिट्टी में नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करते हैं।
(B) जैविक खाद का निर्माण करते हैं।
(C) दोनों (A) और (B)
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर - (C) दोनों (A) और (B)
13. फोटोग्राफिक कैमरे में लगी फिल्म पर किस रसायन की पर्त चढ़ी होती है?
(A) सिल्वर लवण
(B) टिन लवण
(C) एल्युमीनियम लवण
(D) निकिल लवण
उत्तर - (A) सिल्वर लवण
14. पर्यावरण के पति पौधों व जन्तुओं में होने वाले परिवर्तनों को कहते हैं -
(A) विकास
(B) उद्भव
(C) अनुकूलन
(D) परिवर्तन
उत्तर - (C) अनुकूलन
15. भू-भरण किस प्रकार के अपशिष्टों के निस्वारण की विधि है?
(A) ठोस अपशिष्ट
(B) द्रव अपशिष्ट
(C) गैस अपशिष्ट
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर - (A) ठोस अपशिष्ट
16. शरीर की अतिरिक्त शर्करा को ग्लाइकोजन में बदलने का कार्य कौन करता है?
(A) यकृत
(B) वृक्क
(C) त्वचा
(D) फेफड़े
उत्तर - (A) यकृत
17. टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन किस अन्त: स्रावी ग्रंथि द्वारा स्रावित होता है?
(A) पीयूष ग्रंथि
(B) अधिवृक्क
(C) वृषण
(D) अग्नाशय
उत्तर - (C) वृषण
18. कौन-सी बीमारी का कारक एक जीवाणु है?
(A) पोलियो
(B) जलांतक
(C) छोटी माता
(D) टाइफाइड
उत्तर - (D) टाइफाइड
19. घास → कीट → मेढक → साँप
उपरोक्त खाद्य श्रृंखला में साँप है?
(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) द्वितीयक उपभोक्ता
(C) तृतीयक उपभोक्ता
(D) उत्पादक
उत्तर - (C) तृतीयक उपभोक्ता
20. सबसे अच्छा विद्युत सुचालक है -
(A) सोना
(B) ताँबा
(C) चाँदी
(D) एल्युमिनियम
उत्तर - (C) चाँदी
21. LPG का मुख्य तत्व कौन-सा है?
(A) मिथेन
(B) ब्यूटेन
(C) इथेन
(D) प्रोपेन
उत्तर - (C) इथेन
22. आर. एन. ए. में कौन सा नाइट्रोजनी क्षार अनुपस्थित होता है?
(A) एडीनाइन
(B) गुआनिन
(C) थाइमिन
(D) साइटोसिन
उत्तर - (C) थाइमिन
23. एक इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान कितना होता है -
(A) 9.1091 × (10)-28. ग्राम
(B) 1.6725 × (10)-24 ग्राम
(C) 2.8464 × (10)-26 ग्राम
(D) 8.0184 × (10)-28 ग्राम
उत्तर - (A) 9.1091 × (10)-28. ग्राम
24. सही संबंध है -
(A) 1 किलोवॉट घण्टा = 3600J
(B) 1 किलोवॉट घण्टा = 3.6x (10)6J
(C) 1 किलोवॉट घण्टा = 360J
(D) 1 किलोवॉट घण्टा = 36J
उत्तर - (B) 1 किलोवॉट घण्टा = 3.6x (10)6J
25. मेल्पीजीयन केशिकाएँ इनमें से किसके उत्सर्जी अंग है?
(A) फायलम अनेलिडा
(B) फायलम मोलस्सका
(C) फायलम आथ्रोपोडा
(D) फायलम इकानोडर्मेटा
उत्तर - (C) फायलम आथ्रोपोडा
26. निम्न में से किसका उपयोग जल की कठोरता दूर करने के लिये किया जाता है?
(A) CaSO4
(B) CaCO3
(C) Na2 CO3
(D) MgSO4
उत्तर - (C) Na2 CO3
27. कीटभाक्षीक पादप कोटों से क्या प्राप्त करते हैं?
(A) ऊर्जा
(B) नाइट्रोजन
(C) फास्फोरस
(D) पोटेशियम
उत्तर - (B) नाइट्रोजन
28. हीमोग्लोबिन में पाया जाता है -
(A) पोटेशियम
(B) आयरन
(D) मैग्नीशियम
(C) मेगनीज
उत्तर - (B) आयरन
29. इनफ्रासोनिक तरंगों की आवृत्ति होती है -
(A) 20,000 H2 से कम
(B) 20,000 H2 से अधिक
(C) 20H2 से कम
(D) 20H2 से 20,000 H2 के मध्य
उत्तर - (C) 20H2 से कम
30. पूर्व विकसित अंडाशय से बनता है -
(A) बीज
(B) पुंकेसर
(C) स्त्रीकेसर
(D) फल
उत्तर - (D) फल
31. मनुष्य के हृदय में निम्नलिखित में से एस. ए. नोड कहाँ पाया जाता है?
(A) दायें आलिन्द में
(B) दायें निलय में
(C) बायें आलिन्द में
(D) बायें निलय में
उत्तर - (A) दायें आलिन्द में
32. अम्लीय वर्षा में पाये जाते हैं -
(A) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन गैस
(B) फ्लोरीन और क्लोरीन गैस
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड और लेड ऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड
उत्तर - (D) नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड
33. प्रकाश संश्लेषण किस प्रकार की अभिक्रिया है -
(A) अपघटन अभिक्रिया
(B) संयोजन अभिक्रिया
(C) विस्थापन अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (B) संयोजन अभिक्रिया
34. अजेरिडक्टा इंडिका इनमें से किसका वानस्पतिक नाम है -
(A) तुलसी
(B) नीम
(C) आँवला
(D) आम
उत्तर - (B) नीम
35. लौह अयस्क है -
(A) हीमेटाइट
(B) बॉक्साइट
(C) डोलोमाइट
(D) केलेमाइन
उत्तर - (A) हीमेटाइट
अंग्रेजी ओलंपियाड से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. अंग्रेजी ओलंपियाड प्राथमिक स्तर 100 प्रश्न हल सहित
2. अंग्रेजी ओलंपियाड - माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 कुल 100 प्रश्न
3. हिन्दी ओलंपियाड 110 प्रश्न कक्षा 6 से 8
4. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 112 प्रश्न (हल सहित)
5. 75 प्रश्न (हल सहित) अंग्रेजी ओलंपियाड कक्षा 2 से 5
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments