NMMS परीक्षा 35 प्रश्न (विज्ञान के प्रश्न हल सहित) || NMMS Exams Science Solved Questions
1. वायुमण्डलीय दाब का मापन किया जाता है -
(A) वोल्टमीटर से
(B) बैरोमीटर से
(C) गेल्वेनोमीटर से
(D) थर्मामीटर से
उत्तर - (B) बैरोमीटर से
2. अम्ल और क्षार के मध्य होने वाली अभिक्रिया को कहते हैं -
(A) जल अपघटन
(B) निर्जलन
(C) उदासीनीकरण
(D) आयनीकरण
उत्तर - (C) उदासीनीकरण
3. "चिपको आंदोलन" संबंधित है -
(A) जल संरक्षण से
(B) मृदा संरक्षण से
(C) वन संरक्षण से
(D) वन्य जीव संरक्षण से
उत्तर - (C) वन संरक्षण से
4. 'श्वेत प्रकाश किरण का अपने अवयवी रंगों में विभक्त हो जाने" की घटना को कहते हैं, प्रकाश का -
(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) वर्ण-विक्षेपण
उत्तर - (D) वर्ण-विक्षेपण
5. दन्त विशेषज्ञ द्वारा दाँतों का बड़ा प्रतिबिम्ब देखने के लिए प्रयुक्त किया जाता है -
(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) प्रिज्म
उत्तर - (A) अवतल दर्पण
6. डॉक्टरी थर्मामीटर का तापीय परास है -
(A) 35°C से 42°C
(B) 35°C से 42°F
(C) 35°R से 42°R
(D) 35K से 42 K
उत्तर - (A) 35°C से 42°C
7. स्वस्थ मानव नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी व अधिकतम दूरी क्रमशः होती है -
(A) 25 सेमी. एवं अनन्त
(B) अनन्त एवं 25 सेमी.
(C) 0 (शून्य) सेमी. एवं 25 सेमी.
(D) 25 सेमी. एवं 0 (शून्य) सेमी.
उत्तर - (A) 25 सेमी. एवं अनन्त
8. सरल सूक्ष्मदर्शी से बना प्रतिबिंब होता है -
(A) आभासी व छोटा
(B) वास्तविक व छोटा
(C) वास्तविक व बड़ा
(D) आभासी व बड़ा
उत्तर - (D) आभासी व बड़ा
9. निम्न में चुम्बकीय पदार्थ नहीं है -
(A) जस्ता
(B) लोहा
(C) निकल
(D) कोबाल्ट
उत्तर - (A) जस्ता
10. विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव की खोज की थी -
(A) फ्लेमिंग ने
(B) फैराडे ने
(C) ऐंपियर ने
(D) ऑस्टैंड ने
उत्तर - (D) ऑस्टैंड ने
11. सूर्य अपनी विकिरण ऊर्जा प्राप्त करता है -
(A) नाभिकीय विखण्डन प्रक्रिया से
(B) आयन-विनिमय प्रक्रिया से
(C) प्रकाश-विद्युत प्रक्रिया से
(D) नाभिकीय संलयन प्रक्रिया से
उत्तर - (D) नाभिकीय संलयन प्रक्रिया से
12. कोई कार 40 km/h की चाल से 15 मिनट चलती है, इसके पश्चात् वह 60km/h की चाल से 15 मिनट चलती है। कार द्वारा तय की गई कुल दूरी होगी -
(A) 100km.
(B) 25km.
(C) 15km.
(D) 10km.
उत्तर - (C) 15km.
13. निम्नलिखित में से कौन सा वन उत्पाद नहीं है?
(A) गोंद
(B) प्लाईवुड
(C) सील करने की लाख
(D) कैरोसीन
उत्तर - (D) कैरोसीन
14. अनावेशित हो जाने पर इनमें से कौन से सेल को पुनः आवेशित किया जा सकता है?
(A) वोल्टीय सेल
(B) सीसा संचायक सेल
(C) लेकलांशी सेल
(D) डेनियल सेल
उत्तर - (B) सीसा संचायक सेल
15. पैरामीशियम का प्रचलन अंग है -
(A) कूटपाद
(B) फ्लैजिला
(C) सीलिया
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर - (C) सीलिया
16. कोशिकीय क्रियाओं का नियंत्रण करने वाला अंगक है -
(A) माइटोकॉण्ड्रिया
(B) केन्द्रक
(C) कोशिका झिल्ली
(D) हरितलवक
उत्तर - (B) केन्द्रक
17. केंचुए का श्वसन अंग है -
(A) क्लोम
(B) रंध्र
(C) फेफड़े
(D) त्वचा
उत्तर - (D) त्वचा
18. यूरिया उर्वरक है -
(A) नाइट्रोजनी
(B) स्फुरी
(C) पोटेशिक
(D) संयुक्त
उत्तर - (A) नाइट्रोजनी
19. ब्रायो फाइलम में किस भाग के द्वारा जनन क्रिया होती है -
(A) तना
(B) पत्ती
(C) मूल (जड़)
(D) पुष्प
उत्तर - (B) पत्ती
20. निमोनिया का रोगकारक सूक्ष्मजीव है -
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) प्रोटोजोआ
(D) कवक
उत्तर - (A) जीवाणु
21. रोग का टीका लगाया जाता -
(A) जुकाम
(B) एड्स
(C) मधुमेह
(D) टाइफाइड
उत्तर - (D) टाइफाइड
22. रोहू और कतला है -
(A) जलीय पौधे
(B) मछली के रोग
(C) मछली की जातियाँ
(D) जीवाणु
उत्तर - (C) मछली की जातियाँ
23. दूध में उपस्थित प्रमुख पोषक तत्व है -
(A) आयरन
(B) मैग्नीशियम
(C) कैल्शियम
(D) सोडियम
उत्तर - (C) कैल्शियम
24. "साहिवाल" किसकी नस्ल है -
(A) गाय
(B) भैंस
(C) मुर्गी
(D) बकरी
उत्तर - (A) गाय
25. ध्रुवीय भालू को अत्यधिक ठंडी जलवायु में रहने के लिए कौन सी विशेषताएँ अनुकूलित करती हैं?
(A) श्वेत बाल / फर, त्वचा के नीचे वसा, तीव्र सूँघने की क्षमता
(B) पतली त्वचा, बड़े नेत्र, श्वेत फर
(C) लम्बी पूँछ, मजबूत नाखून, बड़े पंजे
(D) सफेद शरीर, तैरने के लिए पंजे, श्वसन के लिए गिल
उत्तर - (A) श्वेत बाल / फर, त्वचा के नीचे वसा, तीव्र सूँघने की क्षमता
26. जाइलम ऊतक का कार्य है -
(A) जल का अवशोषण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) भोजन का परिवहन
(D) जल का परिवहन
उत्तर - (D) जल का परिवहन
27. एक वयस्क स्वस्थ मनुष्य की हृदय स्पन्दन दर होती है -
(A) 50-60 प्रति मिनट
(B) 90-100 प्रति मिनट
(C) 70-80 प्रति मिनट
(D) 40-50 प्रति मिनट
उत्तर - (C) 70-80 प्रति मिनट
28. गैल्वनीकरण है -
(A) लोहे पर जस्ते की परत
(B) लोहे पर सीसा की परत
(C) जस्ते पर लोहे की परत
(D) लोहे पर पेंट
उत्तर - (A) लोहे पर जस्ते की परत
29. जंग लगने पर लोहा परिवर्तित होता है।
(A) आयरन ऑक्साइड में
(B) लेड ऑक्साइड में
(C) आयरन सल्फाइड में
(D) जिंक ऑक्साइड में
उत्तर - (A) आयरन ऑक्साइड में
30. L.P.G. में पाई जाने वाली मुख्य गैस है -
(A) ब्यूटेन
(B) मीथेन
(C) हाइड्रोजन
(D) ऑक्सीजन
उत्तर - (A) ब्यूटेन
31. "मार्श गैस" कहते हैं -
(A) मीथेन को
(B) इथेन को
(C) प्रोपेन को
(D) ब्यूटेन को
उत्तर - (A) मीथेन को
32. कैल्शियम की संयोजकता है -
(A) + 1
(B) +2
(C) +3
(D) +4
उत्तर - (B) +2
33. भौतिक परिवर्तन का उदाहरण नहीं है -
(A) जल में शक्कर को घोलना
(B) बर्फ का पिघलना
(C) मोम का पिघलना
(D) जंग लगना
उत्तर - (D) जंग लगना
34. फुलेरीन में मूलतः कार्बन परमाणुओं की संख्या हैं -
(A) 30
(B) 20
(C) 50
(D) 60
उत्तर - (D) 60
35. बेकिंग सोडा की प्रकृति है -
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) उदासीन
(D) अम्लीय व क्षारीय दोनों
उत्तर - (B) क्षारीय
NMMS परीक्षा से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न
अंग्रेजी ओलंपियाड से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. अंग्रेजी ओलंपियाड प्राथमिक स्तर 100 प्रश्न हल सहित
2. अंग्रेजी ओलंपियाड - माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 कुल 100 प्रश्न
3. हिन्दी ओलंपियाड 110 प्रश्न कक्षा 6 से 8
4. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 112 प्रश्न (हल सहित)
5. 75 प्रश्न (हल सहित) अंग्रेजी ओलंपियाड कक्षा 2 से 5
6. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 हल सहित प्रश्न
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments