An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



मॉडल आंसर शीट माह मार्च कक्षा- 4 विषय- गणित || Model Answer Sheet Month March Class - 4 Subject - Maths

Model Answer Sheet Month March Class - 4 Subject - Maths

कौशल आधारित लिखित प्रश्न
खण्ड- 'अ'

प्रश्न 1- सही विकल्प चुनकर लिखिए-

(i) संख्या 49 के बाद आता है-

(A) 40
(B) 48
(C) 50
(D) 94

उत्तर- (C) 50

(ii) बुधवार के बाद कौनसा दिन आता है?

(A) गुरूवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) मंगलवार

उत्तर- (A) गुरूवार

(iii) सबसे भारी धातु कौनसा है-

(A) 500 ग्राम
(B) 200 ग्राम
(C) 100 ग्राम
(D) 1 किलोग्राम

उत्तर- (D) 1 किलोग्राम

(iv) गीता के पास दस-दस के 2 नोट हैं उसके पास कुल राशि है-

(A) 10 रुपये
(B) 20 रुपये
(C) 30 रुपये
(D) 40 रुपये

उत्तर- (B) 20 रुपये

(v) मार्च, वर्ष का कौन सा माह है-

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

उत्तर- (C) तीसरा

प्रश्न 2- सही जोड़ी बनाइए-

(i)🔺– आयत

(ii) 🥛– एक मिनट

(iii) ⚪ – त्रिभुज

(iv) 60 सेकेण्ड – बेलन

(v) 🖼️ – वृत्त

उत्तर –

(i)🔺– त्रिभुज

(ii) 🥛– बेलन

(iii) ⚪ – वृत्त

(iv) 60 सेकेण्ड – एक मिनट

(v) 🖼️ – आयत

प्रश्न 3- हल करो-

(i) एक कार में 4 पहिए होते हैं तो 7 कार में कितने पहिए होंगे।

हल- 1 कार = 4पहिया

7कार = 4×7 =28

उत्तर- 28 पहिए

(ii) जोड़िए-

₹ 12.50
+ ₹ 13.50
................
₹ 26.00
...............

प्रश्न 4- हल करो-

(i) दिए गए चित्र में प्रत्येक पंक्ति का जोड़ 10 है खाली बॉक्स में कौन सी संख्या आएगी -

टीप: चित्र नीचे दिया गया है-

उत्तर- 2

(ii) दिए गए चित्र में घड़ी में कितना समय हो रहा है?

टीप: घड़ी का चित्र नीचे दिया गया है।

उत्तर- 2:30

प्रश्न 5- पहाड़ा पूरा कीजिए-

टीप: पहाड़े का चित्र नीचे दिया गया है।

उत्तर - 7, 14, 21, 28, 35, 42, 49, 56, 63, 70, 77, 84

प्रश्न 6- श्याम द्वारा बेचे गए स्कूल यूनिफार्म की संख्या नीचे दिए गए दण्ड आरेख में दर्शायी गई है-

टीप- डण्डआरेख का चित्र नीचे दिया गया है।

(i) मंगलवार को कितनी स्कूल यूनिफार्म बेची गई? 35

(ii) सबसे कम स्कूल यूनिफार्म किस दिन बेची गई?शनिवार

(iii) सोमवार और शुक्रवार में से किस दिन स्कूल यूनिफॉर्म अधिक बेची गई और कितनी? शुक्रवार

(iv) सप्ताह में कुल कितनी स्कूल यूनिफार्म बेची गई? 130

(v) सोमवार को कितनी यूनिफॉर्म बेची गई? 25

font size="6">प्रोजेक्ट कार्य
खण्ड- 'ब'

बच्चे प्रतिदिवस अपने घर में उपयोग होने वाले पानी की खपत की जानकारी निम्न बिंदुओं के आधार पर सारणी में अंकित करें एवं निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दें।

स.क्र. ......कार्य का नाम...............अनुमानित जल की
........(जिसमें जल उपयोग होता है)..... मात्रा ( लीटर में)

01. ........खाना बनाने में .............. 10 लीटर
02..........कपड़ा धोने में .............. 200 लीटर
03. ........ नहाने में .................... 75 लीटर
04. ........ पीने में ...................... 20 लीटर
05. ......... अन्य ........................ 175 लीटर

(i) सबसे ज्यादा जल किस कार्य में उपयोग होता है?

उत्तर:- कपड़ें धोने में

(ii) सबसे कम जल किस कार्य में उपयोग होता है?

उत्तर:- खाना बनाने में

(iii) खाना बनाने में कितना जल उपयोग होता है?

उत्तर:- 10 लीटर

(iv) कपड़े धोने में कितना जल उपयोग होता है?

उत्तर:- 200 लीटर

(v) नहाने में कितना जल उपयोग होता है?

उत्तर:- 175 लीटर

RF competition
IMFOSRF.CIM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

मॉडल आंसर शीट, कक्षा-7, विषय-सामाजिक विज्ञान, माह-मार्च 2021 || Modal Answer Sheet Social SCIENCE

(अ) क्या कारण है कि कृषि अफ्रीका के निवासियों का मुख्य व्यवसाय होते हुए भी यह महाद्वीप कृषि के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है?

उत्तर- अफ्रीका महाद्वीप के निवासियों का मुख्य व्यवसाय कृषि होते हुए भी यह महाद्वीप कृषि के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। इसके कुछ कारण है।

(1) महाद्वीप के कुल क्षेत्रफल में कृषि योग्य भूमि लगभग 10% ही है।
(2) महाद्वीप का अधिकांश भाग मरुस्थलीय, पठारी और एवं वनों से ढका है।
(3) सिंचाई के साधन बहुत सीमित है।
(4) समुद्र तटीय भागों को छोड़कर अधिकांश भूभाग समतल नहीं है।

Read more

मॉडल आंसर शीट, कक्षा 7th विषय-विज्ञान, माह-मार्च || Model Answer Sheet, Science

प्रश्न 1. बूझो साइकिल चलाना सीख रहा था तभी साइकिल अनियंत्रित हो जाने के कारण वह गिर पड़ा और उसे घुटने में चोट लग गई, चोट वाले स्थान से रक्त बहने लगा। कुछ समय बाद उसने देखा कि रक्त का बहना अपने आप रुक गया और चोट वाले स्थान पर गहरे लाल रंग का एक थक्का जम गया। बूझो यह देखकर आश्चर्य चकित है। बूझो के कुछ प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(i) रक्त का बहना रुक गया, इसका क्या कारण हो सकता है?

उत्तर- रक्त का बहना रुक गया इसका कारण रक्त में एक अन्य प्रकार की कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण होता है जिन्हें पट्टिकाणु (प्लेटलेट्स) कहते हैं।

Read more

मॉडल उत्तर पत्रक - विषय - संस्कृत, कक्षा 7th मार्च 2021 || Model Answer Sheet - Subject - Sanskrit

प्रश्न 1 – (अ) "प्राचीनभारतीय-वैज्ञानिकाः" इति पाठ आधारेण प्रश्नानाम् उत्तराणि संस्कृते लिखत्-

(i) शुल्बसूत्रे प्रमेयस्य प्रयोगं कः कृतवान्?

उत्तरम् – शुल्बसूत्रे प्रमेयस्य प्रयोगं बोधायनः कृतवान्।

(ii) महर्षिः पराशरः किम् कृतवान् ?

उत्तरम् – महर्षिः पराशरः 'वृक्षायुर्वेद' ग्रन्थे वनस्पतीनां वर्गीकरणं कृतवान्।

(iii) कः प्रकाशस्य गतिं सम्यक् जानन्ति?

उत्तरम् – आर्यभटः प्रकाशस्य गतिं सम्यक् जानन्ति।

(iv) भास्कराचार्यः किम् प्रतिपादितवान् ?

उत्तरम् – भास्कराचार्यः गुरुत्वाकर्षणसिद्धांतं π (पै) इति गणितचिन्हस्य मानं त्रैराशिक-नियमादीन् प्रतिपादितवान्।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe