विज्ञान ओलम्पियाड प्रतियोगिता : कक्षा 6, 7 और 8 के लिए 50 महत्वपूर्ण वैकल्पिक प्रश्न
प्रतियोगिता वैकल्पिक प्रश्न
नोट - सभी प्रश्नों की उत्तर शीट नीचे देखें।
प्रश्न 1. पौधों में भोजन बनाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(A) श्वसन
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) पोषण
प्रश्न 2. किस ग्रह को "लाल ग्रह" के नाम से जाना जाता है?
(A) शुक्र
(B) मंगल
(C) बृहस्पति
(D) शनि
प्रश्न 3. ध्वनि की तीव्रता को मापने की इकाई क्या है?
(A) जूल
(B) डेसिबल
(C) एम्पीयर
(D) वोल्ट
प्रश्न 4. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है?
(A) अग्नाशय
(B) थायरॉइड
(C) यकृत (Liver)
(D) पिट्यूटरी
प्रश्न 5. एक लोहे की कील को जंग लगने से बचाने के लिए उस पर किस धातु की परत चढ़ाई जाती है?
(A) तांबा
(B) चांदी
(C) जस्ता (Zinc)
(D) एल्युमीनियम
प्रश्न 6. थर्मामीटर में किस धातु का प्रयोग किया जाता है?
(A) लोहा
(B) पारा (Mercury)
(C) चांदी
(D) सोना
प्रश्न 7. पृथ्वी की सतह पर अधिकांश जल किस रूप में मौजूद है?
(A) भूजल
(B) महासागर और सागर
(C) नदियाँ और झीलें
(D) वायुमंडलीय जलवाष्प
प्रश्न 8. विटामिन 'C' की कमी से कौन सा रोग होता है?
(A) रिकेट्स
(B) बेरी-बेरी
(C) स्कर्वी
(D) रतौंधी
प्रश्न 9. बल (Force) का SI मात्रक क्या है?
(A) वाट
(B) पास्कल
(C) न्यूटन
(D) जूल
प्रश्न 10. पौधे किस प्रक्रिया से अतिरिक्त जल को बाहर निकालते हैं?
(A) श्वसन
(B) अंकुरण
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) वाष्पोत्सर्जन (Transpiration)
प्रश्न 11. भूकंप को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(A) बैरोमीटर
(B) सिस्मोग्राफ
(C) एमीटर
(D) कैलोरीमीटर
प्रश्न 12. वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में कौन सी गैस पाई जाती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) आर्गन
प्रश्न 13. विद्युत धारा (Electric Current) की इकाई क्या है?
(A) ओम
(B) एम्पीयर
(C) वोल्ट
(D) वाट
प्रश्न 14. वह कौन सा एकमात्र पक्षी है जो पीछे की ओर उड़ सकता है?
(A) उल्लू
(B) गौरैया
(C) हमिंगबर्ड
(D) कबूतर
प्रश्न 15. धातुओं का वह गुण जिसके कारण उन्हें पतली चादरों में पीटा जा सकता है, क्या कहलाता है?
(A) तन्यता (Ductility)
(B) आघातवर्धनीयता (Malleability)
(C) चालकता
(D) ध्वानिक
प्रश्न 16. कौन सा ईंधन जीवाश्म ईंधन (Fossil Fuel) नहीं है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) प्राकृतिक गैस
(D) सौर ऊर्जा
प्रश्न 17. प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में लगभग कितना समय लगता है?
(A) 2 मिनट
(B) 8 मिनट 20 सेकंड
(C) 15 मिनट
(D) 1 घंटा
प्रश्न 18. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का कुचालक (Insulator) है?
(A) तांबा
(B) लोहा
(C) लकड़ी
(D) चांदी
प्रश्न 19. किस प्रक्रिया द्वारा जल वाष्प (Water Vapour) तरल जल (Liquid Water) में बदल जाता है?
(A) वाष्पीकरण
(B) संघनन (Condensation)
(C) हिमीकरण
(D) गलन
प्रश्न 20. नींबू और संतरे जैसे खट्टे फलों में कौन सा अम्ल (Acid) पाया जाता है?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) सिट्रिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
प्रश्न 21. शरीर का कौन सा अंग रक्त को पंप करता है?
(A) फेफड़े
(B) गुर्दे
(C) हृदय
(D) यकृत
प्रश्न 22. किस वैज्ञानिक ने गुरुत्वाकर्षण (Gravity) के नियम की खोज की?
(A) अल्बर्ट आइंस्टीन
(B) थॉमस एडिसन
(C) आइजैक न्यूटन
(D) गैलीलियो गैलीली
प्रश्न 23. पौधे अपना पोषक तत्व मुख्य रूप से कहाँ से प्राप्त करते हैं?
(A) हवा
(B) जल
(C) मिट्टी
(D) सूर्य का प्रकाश
प्रश्न 24. चुम्बक के कितने ध्रुव (Poles) होते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
प्रश्न 25. ओज़ोन परत (Ozone Layer) हमें किस हानिकारक विकिरण से बचाती है?
(A) इन्फ्रारेड विकिरण
(B) पराबैंगनी विकिरण (Ultraviolet)
(C) माइक्रोवेव विकिरण
(D) एक्स-रे
प्रश्न 26. सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
(A) मंगल
(B) बुध (Mercury)
(C) शुक्र
(D) पृथ्वी
प्रश्न 27. भोजन नली (Food Pipe) को किस नाम से जाना जाता है?
(A) श्वासनली
(B) ग्रसिका (Esophagus)
(C) छोटी आंत
(D) बड़ी आंत
प्रश्न 28. निम्नलिखित में से कौन सा एक अक्षय ऊर्जा स्रोत (Renewable Energy Source) है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) परमाणु ऊर्जा
(D) पवन ऊर्जा
प्रश्न 29. सिरका (Vinegar) में कौन सा अम्ल मौजूद होता है?
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) नाइट्रिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) फार्मिक अम्ल
प्रश्न 30. पानी को शुद्ध करने की सबसे सामान्य विधि कौन सी है?
(A) निस्पंदन
(B) क्लोरीनीकरण
(C) आसवन
(D) अवसादन
प्रश्न 31. किस जानवर को "रेगिस्तान का जहाज" कहा जाता है?
(A) घोड़ा
(B) ऊँट
(C) हाथी
(D) शेर
प्रश्न 32. जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करता है, तो उसके मुड़ने की घटना क्या कहलाती है?
(A) परावर्तन (Reflection)
(B) अपवर्तन (Refraction)
(C) प्रकीर्णन
(D) विवर्तन
प्रश्न 33. आग बुझाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन
प्रश्न 34. पौधों का हरा रंग किस वर्णक (Pigment) के कारण होता है?
(A) हीमोग्लोबिन
(B) क्लोरोफिल (Chlorophyll)
(C) कैरोटीन
(D) लाइकोपीन
प्रश्न 35. कौन सी गैस सूर्य की हानिकारक किरणों से पृथ्वी को एक सुरक्षा कवच प्रदान करती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) ओज़ोन
(D) मीथेन
प्रश्न 36. रसोई गैस (LPG) का मुख्य घटक क्या है?
(A) मीथेन
(B) ब्यूटेन और प्रोपेन
(C) इथेन
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
प्रश्न 37. एक सामान्य वयस्क व्यक्ति का हृदय एक मिनट में लगभग कितनी बार धड़कता है?
(A) 50 बार
(B) 72 बार
(C) 100 बार
(D) 120 बार
प्रश्न 38. अंतरिक्ष में जाने वाला पहला भारतीय कौन था?
(A) कल्पना चावला
(B) राकेश शर्मा
(C) सुनीता विलियम्स
(D) विक्रम साराभाई
प्रश्न 39. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ विद्युत का सुचालक (Good Conductor) नहीं है?
(A) चांदी
(B) तांबा
(C) ग्रेफाइट
(D) प्लास्टिक
प्रश्न 40. दालें किसका अच्छा स्रोत हैं?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) वसा
(C) प्रोटीन
(D) विटामिन
प्रश्न 41. उस प्रक्रिया का नाम बताइए जिसके द्वारा ठोस सीधे गैस में बदल जाता है?
(A) वाष्पीकरण
(B) संघनन
(C) ऊर्ध्वपातन (Sublimation)
(D) गलन
प्रश्न 42. किस रक्त समूह को "सार्वभौमिक दाता" (Universal Donor) कहा जाता है?
(A) रक्त समूह A
(B) रक्त समूह B
(C) रक्त समूह O
(D) रक्त समूह AB
प्रश्न 43. दाब (Pressure) का SI मात्रक क्या है?
(A) जूल
(B) न्यूटन
(C) पास्कल
(D) वाट
प्रश्न 44. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा अपशिष्ट जल (Wastewater) को साफ किया जाता है, क्या कहलाती है?
(A) वर्षा जल संचयन
(B) जल शोधन (Water Purification)
(C) वाष्पीकरण
(D) निर्जलीकरण
प्रश्न 45. हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह (Moon) कौन सा है?
(A) चंद्रमा
(B) टाइटन
(C) गेनीमेड (Ganymede)
(D) फोबोस
प्रश्न 46. जब किसी वस्तु पर बल लगाने पर विस्थापन (Displacement) होता है, तो उसे क्या कहते हैं?
(A) शक्ति
(B) ऊर्जा
(C) कार्य (Work)
(D) संवेग
प्रश्न 47. 'हैबर विधि' का उपयोग किसके उत्पादन में किया जाता है?
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) अमोनिया
(C) क्लोरीन
(D) नमक
प्रश्न 48. एक स्वस्थ मानव आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी (Minimum Distance for Clear Vision) कितनी है?
(A) 10 सेंटीमीटर
(B) 15 सेंटीमीटर
(C) 20 सेंटीमीटर
(D) 25 सेंटीमीटर
प्रश्न 49. हवा की गति मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(A) बैरोमीटर
(B) लैक्टोमीटर
(C) एनिमोमीटर
(D) हाइड्रोमीटर
प्रश्न 50. पौधे, जो मृत और सड़ी हुई सामग्री पर निर्भर करते हैं, कहलाते हैं:
(A) परजीवी
(B) स्वपोषी
(C) मृतोपजीवी (Saprotrophs)
(D) सहजीवी
उत्तर शीट
प्रश्न 1. उत्तर (B)
प्रश्न 2. उत्तर (B)
प्रश्न 3. उत्तर (B)
प्रश्न 4. उत्तर (C)
प्रश्न 5. उत्तर (C)
प्रश्न 6. उत्तर (B)
प्रश्न 7. उत्तर (B)
प्रश्न 8. उत्तर (C)
प्रश्न 9. उत्तर (C)
प्रश्न 10. उत्तर (D)
प्रश्न 11. उत्तर (B)
प्रश्न 12. उत्तर (C)
प्रश्न 13. उत्तर (B)
प्रश्न 14. उत्तर (C)
प्रश्न 15. उत्तर (B)
प्रश्न 16. उत्तर (D)
प्रश्न 17. उत्तर (B)
प्रश्न 18. उत्तर (C)
प्रश्न 19. उत्तर (B)
प्रश्न 20. उत्तर (B)
प्रश्न 21. उत्तर (C)
प्रश्न 22. उत्तर (C)
प्रश्न 23. उत्तर (C)
प्रश्न 24. उत्तर (B)
प्रश्न 25. उत्तर (B)
प्रश्न 26. उत्तर (B)
प्रश्न 27. उत्तर (B)
प्रश्न 28. उत्तर (D)
प्रश्न 29. उत्तर (C)
प्रश्न 30. उत्तर (B)
प्रश्न 31. उत्तर (B)
प्रश्न 32. उत्तर (B)
प्रश्न 33. उत्तर (C)
प्रश्न 34. उत्तर (B)
प्रश्न 35. उत्तर (C)
प्रश्न 36. उत्तर (B)
प्रश्न 37. उत्तर (B)
प्रश्न 38. उत्तर (B)
प्रश्न 39. उत्तर (D)
प्रश्न 40. उत्तर (C)
प्रश्न 41. उत्तर (C)
प्रश्न 42. उत्तर (C)
प्रश्न 43. उत्तर (C)
प्रश्न 44. उत्तर (B)
प्रश्न 45. उत्तर (C)
प्रश्न 46. उत्तर (C)
प्रश्न 47. उत्तर (B)
प्रश्न 48. उत्तर (D)
प्रश्न 49. उत्तर (C)
प्रश्न 50. उत्तर (C)
आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
R. F. Tembhre
(Teacher)
infosrf.com
पाठकों की टिप्पणियाॅं (0)
Leave a reply
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी से संबंधित लिंक्स👇🏻
ओलम्पियाड क्विज हेतु कक्षा 6, 7 और 8 हिन्दी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. हिन्दी ओलम्पियाड प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी : कक्षा 6, 7 और 8 के लिए 100 महत्त्वपूर्ण वैकल्पिक प्रश्न
2. हिन्दी ओलम्पियाड 2025-26 (कक्षा 6, 7 व 8) हिंदी व्याकरण MCQ : 100 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (उत्तर सहित)
3. हिन्दी ओलम्पियाड 2025-26 कक्षा 6 से 8 के लिए हिन्दी व्याकरण आधारित MCQ 100 प्रश्न
4. हिन्दी ओलम्पियाड प्रतियोगिता अलंकार आधारित 50 वैकल्पिक प्रश्न
5. कारक रचना (हिन्दी व्याकरण) पर आधारित 50 वैकल्पिक प्रश्न (ओलम्पियाड प्रतियोगिता कक्षा 6, 7, 8 हेतु)
ओलम्पियाड क्विज हेतु कक्षा 6 गणित विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. प्रश्न बैंक से गणित कक्षा 6 के 70 प्रश्न
2. प्रश्न बैंक से गणित कक्षा 6 के 100 प्रश्न
ओलम्पियाड क्विज हेतु आवश्यक निर्देश
ओलंपियाड आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण 27 बिंदु
ओलम्पियाड क्विज हेतु हिन्दी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. ओलंपियाड प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 हिंदी विशिष्ट 100 प्रश्न
2. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (कक्षा 6 से 8 माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 4
3. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (कक्षा 6 से 8माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 3
4. हिन्दी ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 2
5. हिन्दी ओलंपियाड 110 प्रश्न कक्षा 6 से 8,भाग - 1
6. मॉडल उत्तर शीट-हिन्दी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
7. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (कक्षा 6 से 8 माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 100 प्रश्न, भाग - 5
ओलम्पियाड क्विज हेतु अंग्रेजी विषय (माध्यमिक स्तर) के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. Olympiad 2023-24 English Class 6 to 8
2. English Olympiad 2023-24 Class 6 to 8
3. अंग्रेजी ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 अभ्यास हेतु 100 प्रश्न
4. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8, 25 प्रश्न हल सहित, भाग -02
5. अंग्रेजी ओलंपियाड - माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 कुल 100 प्रश्न, भाग -01
6. English Olympiad 2023-24 Class 6 to 8
7. मॉडल उत्तर शीट- ENGLISH ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
8. अंग्रेजी ओलंपियाड कक्षा 6 से 8 माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04
9. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8, 50 उत्तर सहित, भाग - 03
ओलम्पियाड क्विज हेतु गणित विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा - 6th से 8th मॉडल उत्तर शीट विषय- गणित 2022-23
2. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 13
3. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 12
4. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 4
5. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) प्रश्न, भाग - 3
6. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 हल सहित प्रश्न भाग - 1
ओलम्पियाड क्विज हेतु गणित विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. ओलम्पियाड 2023-24 गणित कक्षा 6 से 8 || Olympiad 2023-24 Maths Class 6 to 8
2. ओलम्पियाड परीक्षा 2023-24 कक्षा 6 से 8 विषय गणित तैयारी
3. मॉडल उत्तर शीट- गणित ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
4. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 15
5. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 14
6. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 11
7. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 10
8. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 09
9. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 08
10. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 07
11. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 06
12. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 5
13. गणित वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 50 प्रश्न, भाग - 2
ओलम्पियाड क्विज हेतु विज्ञान विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा - 6th से 8th मॉडल उत्तर शीट विषय- विज्ञान 2022-23
2. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 100 उत्तर सहित, भाग - 15
3. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 12
ओलम्पियाड क्विज हेतु विज्ञान विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. ओलंपियाड प्रतियोगिता की तैयारी हेतु कक्षा 6 से 8 के लिए विज्ञान के प्रश्न
2. जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा उत्तर शीट- विज्ञान ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
3. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 25 उत्तर सहित, भाग - 14
4. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 13
5. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 11
6. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 10
7. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 09
8. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 08
9. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 07
10. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 06
11. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 05
12. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04
13. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 03
14. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 02
15. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 1
ओलम्पियाड क्विज हेतु सामान्य ज्ञान (प्रश्न मंच)
1. कक्षा 6 से 8 सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 112 प्रश्न (हल सहित), भाग - 1
2. कक्षा 6 से 8 हेतु प्रश्न मंच की तैयारी हेतु 100 प्रश्न
3. कक्षा 6 से 8 सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 7
ओलम्पियाड क्विज हेतु सामान्य ज्ञान (प्रश्न मंच)
1. ओलंपियाड प्रतियोगिता प्रश्नमंच कक्षा 6 से 8 हेतु 50 प्रश्न
2. कक्षा 6 से 8 हेतु प्रश्न मंच (सामाजिक विज्ञान) की तैयारी हेतु 100 प्रश्न
3. प्रश्न मंच कक्षा 6 से 8 ओलंपियाड प्रतियोगिता हंड्रेड क्वेश्चंस
4. जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा - 6th से 8th मॉडल उत्तर शीट विषय- प्रश्नमंच 2022-23
5. मॉडल उत्तर शीट- सामान्य ज्ञान ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
6. कक्षा 6 से 8 सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 6
7. कक्षा 6 से 8 सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 5
8. कक्षा 6 से 8 सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 4
9. कक्षा 6 से 8 सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 3
10. कक्षा 6 से 8 सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 2
ओलम्पियाड क्विज हेतु विद्यालय लाइब्रेरी की पुस्तकों से अभ्यास
1. ओलम्पियाड rsk द्वारा निर्धारित कक्षा 6 से 8 हेतु सभी 8 लाइब्रेरी पुस्तकों की कहानियाँ व प्रश्न
2. RSK निर्धारित पुस्तक "माफ नहीं करने वाला बंदर" कहानी व अभ्यास प्रश्नकक्षा 6 से 8


