An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



प्रतिभापर्व बुकलेट - कक्षा पांचवी विषय-अंग्रेजी - हल करने हेतु महत्वपूर्ण है संकेत।
Pratibhava Booklet - Class V - English, Important hints to solve

Skill Based Questions (कौशल आधारित प्रश्न)

Q. 1 :- Choose the correct option and write. (any two)

(a) The rhyming ward for the 'sing' is............

(i) wing
(ii) sang
(iii) sung
(iv) rung
(b) The opposite of 'day' is ..............

(i)evening
(ii) morning
(iii) night
(iv) afternoon
(c) Diwali is celebrated in the month of.............

(i) Chaitra
(ii) Kartik
(iii) Shravan
(iv) Vaishakh
(d) The ................... is the national bird of India.

(i) pigeon
(ii) crow
(iii)eagle
(iv) peacock
नोट :-उक्त सभी प्रश्नों के सही उत्तर वाले विकल्प नीचे भिन्न क्रम में हैं, जिन्हें हिंदी में लिखा गया है।आप किन्हीं दो प्रश्नों के लिए हिन्दी से समझते हुए अंग्रेजी शब्द वाले विकल्प का चयन करें।

उत्तर :- (चारों प्रश्नों के लिए सही विकल्प)
कार्तिक/विंग/पीकॉक/नाइट

Q. 2 :- Fill in the blanks using suitable words given in brackets. (any two)

(i) The.......... is in Delhi. (Taj Mahal/ Red Fort)

(ii) There are twenty............ in the class. (bench/ benches)

(iii) .............. is a part of a computer. (cat/mouse)

(iv) Friday comes after.......... (Thursday/ Saturday)

नोट :-उक्त सभी रिक्त स्थान पूर्ति प्रश्नों के सही उत्तर नीचे भिन्न क्रम में हैं, जिन्हें हिंदी में लिखा गया है। आप किन्हीं दो ब्लैंक्स के लिए हिन्दी से समझते हुए अंग्रेजी शब्द वाले उत्तर का चयन करें।

उत्तर :- (सही विकल्प चारों प्रश्नों के लिए)
थर्सडे/रेडफोर्ड/बेन्चेस/माउस

Q.3 :- Give one word. (any two)

(i) One who teaches is a
t...................

(ii) One who drives a car is a
d................

(iii) One who flies an aeroplane is a
p..............

(iv) One who treats patient is a
d...................

नोट :-उक्त सभी कथनों के लिए सही उत्तर नीचे भिन्न क्रम में हैं, जिन्हें हिंदी में लिखा गया है। आप किन्हीं दो शब्दों के लिए हिन्दी से समझते हुए अंग्रेजी शब्द वाले उत्तर का चयन करें।

उत्तर:- (चारों प्रश्नों के लिए उत्तर हैं)
टीचर/डॉक्टर/पायलट/ड्राइवर

Q.4:- Match the opposites.

(i) open – unhappy
(ii) come – short
(iii) happy – close
(iv) long – go
नोट :-उक्त सभी जोड़ियों के लिए सही जोड़ियाँँ नीचे हिंदी में दी गयी है। आप हिन्दी से समझते हुए अंग्रेजी शब्द वाली जोड़ियाँँ बनायें।

उत्तर :- ओपन-क्लोज, लांग-शार्ट, कम-गो, हैप्पी-अनहैप्पी

Q.5 :- Rearrange the letters to make meaningful words. (any two)

(i) rete - t........
(ii) ookb - b........
(iii) ibrd - b........
(iv) ioln - l.........
नोट :-उक्त सभी शब्दों के लिए सही उत्तर नीचे भिन्न क्रम में हैं, किन्हीं दो शब्दों के लिए सही उत्तर का चयन करें।

उत्तर :- (चारों शब्दों के लिए मीनिंगफुल शब्द हैं।)
lion/book/tree/bird

Q.6 :- Read the poem "The Little Plant" of your text book.

In the heart of a seed
Buried deep, so deep
A dear little plant lay fast asleep.
"Wake", said the sunshine
"And creep to the light."
"Wake", said the voice
Of the raindrops bright.
The little plant heard,
And it rose to see
What the wonderful outside world
might be.

Now answer the following questions.

1. Give the rhyming words for-

light ---------------------------
sea ----------------------------

नोट :-उक्त दोनों शब्दों के लिए सही उत्तर नीचे हिंदी में लिखे हुए है। आप हिन्दी से समझते हुए अंग्रेजी शब्दों का चयन करें।

उत्तर :- ब्राइट/बी

2. Complete the lines.

In the ------------------------------
Buried -----------------------------

नोट :- उक्त दोनों अपूर्ण लाइनों के लिए नीचे उत्तर हेतु आगे के शब्द दिए गए हैं आप उत्तर का चयन कर सकते हैं।)

उत्तर :- heart of a seed /deep so deep

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

Project Work

Q.7:- (a) Draw and colour any four things (objects) found in your home.
Write their names.

(i) ⚱️

(ii) 🍯

(iii) 🥃

(iv) 🏺

नोट :-उक्त प्रश्न के उत्तर में घर में अवस्थित चीजों में से किन्हीं चार चीजों के नाम अंग्रेजी में लिखकर चित्र बनाते हुए रंग भरे।)

यहाँ उदाहरण रूप में कुछ वस्तुओं के नाम जैसे- bucket, glass, chair, clock, plate, bottle, television,box, khat, bulb, door आदि बताये गये हैं किन्हीं चार का चित्र बनाकर नाम लिखेंं।
Q. 7 :- Look at pictures of trees and complete the sentences about them using the words given in brackets (any two)

(I) (leaves, tall, brushing, neem)

1. I am a 'neem' tree.
2. I grow very -----------.
3. My twigs are used for..........teeth.
4. My .............taste bitter.
नोट :- उक्त चारों ब्लैंक्स में से किन्हीं दो के लिए उत्तरों का चयन करें।)

उत्तर :- (चारों ब्लैंक्स के लिए उत्तर हिन्दी में लिखे हैं समझते हुए अंग्रेजी के शब्द खाली स्थानों में भरें।)
नीम, टाल, ब्रसिंग,लीव्स

(II) (tall, big, fruit, coconut)

1. I am a -------------tree. 2. I grow very----------------.
3. My fruits are called------------.
4. Sweets are made of my----------.

नोट :-किन्हीं दो ब्लैंक्स के लिए उत्तर का चयन करें।)

उत्तर :- (चारों ब्लैंक्स हेतु उत्तर हिन्दी में दिये गये हैं समझते हुए अंग्रेजी शब्द खाली स्थानों में भरें)
बिग, टाल, कोकोनट, फ्रुट्स

(टीप :- इन दोनों प्रश्नों को अंग्रेजी रीडर के पृष्ठ क्रमांक 18 पर देख सकते हैं।

RF competition
INFOSRF.COM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

100 वर्णो से अधिक न लिखे (Atmost 100 characters . Special characters not allowed )

You may also like

मॉडल आंसर शीट, कक्षा-7, विषय-सामाजिक विज्ञान, माह-मार्च 2021 || Modal Answer Sheet Social SCIENCE

(अ) क्या कारण है कि कृषि अफ्रीका के निवासियों का मुख्य व्यवसाय होते हुए भी यह महाद्वीप कृषि के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है?

उत्तर- अफ्रीका महाद्वीप के निवासियों का मुख्य व्यवसाय कृषि होते हुए भी यह महाद्वीप कृषि के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। इसके कुछ कारण है।

(1) महाद्वीप के कुल क्षेत्रफल में कृषि योग्य भूमि लगभग 10% ही है।
(2) महाद्वीप का अधिकांश भाग मरुस्थलीय, पठारी और एवं वनों से ढका है।
(3) सिंचाई के साधन बहुत सीमित है।
(4) समुद्र तटीय भागों को छोड़कर अधिकांश भूभाग समतल नहीं है।

Read more

मॉडल आंसर शीट, कक्षा 7th विषय-विज्ञान, माह-मार्च || Model Answer Sheet, Science

प्रश्न 1. बूझो साइकिल चलाना सीख रहा था तभी साइकिल अनियंत्रित हो जाने के कारण वह गिर पड़ा और उसे घुटने में चोट लग गई, चोट वाले स्थान से रक्त बहने लगा। कुछ समय बाद उसने देखा कि रक्त का बहना अपने आप रुक गया और चोट वाले स्थान पर गहरे लाल रंग का एक थक्का जम गया। बूझो यह देखकर आश्चर्य चकित है। बूझो के कुछ प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(i) रक्त का बहना रुक गया, इसका क्या कारण हो सकता है?

उत्तर- रक्त का बहना रुक गया इसका कारण रक्त में एक अन्य प्रकार की कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण होता है जिन्हें पट्टिकाणु (प्लेटलेट्स) कहते हैं।

Read more

मॉडल उत्तर पत्रक - विषय - संस्कृत, कक्षा 7th मार्च 2021 || Model Answer Sheet - Subject - Sanskrit

प्रश्न 1 – (अ) "प्राचीनभारतीय-वैज्ञानिकाः" इति पाठ आधारेण प्रश्नानाम् उत्तराणि संस्कृते लिखत्-

(i) शुल्बसूत्रे प्रमेयस्य प्रयोगं कः कृतवान्?

उत्तरम् – शुल्बसूत्रे प्रमेयस्य प्रयोगं बोधायनः कृतवान्।

(ii) महर्षिः पराशरः किम् कृतवान् ?

उत्तरम् – महर्षिः पराशरः 'वृक्षायुर्वेद' ग्रन्थे वनस्पतीनां वर्गीकरणं कृतवान्।

(iii) कः प्रकाशस्य गतिं सम्यक् जानन्ति?

उत्तरम् – आर्यभटः प्रकाशस्य गतिं सम्यक् जानन्ति।

(iv) भास्कराचार्यः किम् प्रतिपादितवान् ?

उत्तरम् – भास्कराचार्यः गुरुत्वाकर्षणसिद्धांतं π (पै) इति गणितचिन्हस्य मानं त्रैराशिक-नियमादीन् प्रतिपादितवान्।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe