An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



प्रतिभापर्व कक्षा-4 अंग्रेजी प्रश्नपत्र हल करने हेतु संकेत
(Hints for solving Pratibhaparva Class-4 English question paper)

(A) Skill Based Written Questions

■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

Question 1:- Choose the correct option and write. (any two)

(a) The Narmada is the name of a................

(i) hill
(ii) river
(iii) pond
(iv) star

(b) The opposite of 'fat' is..............

(i) thin
(ii) big
(iii) small
(iv) large

(c) Ratty was the name of the.............
(Lesson-4 Chi Chi The Baby Bird)

(i) rat
(ii) bird
(iii) cat
(iv) boy

(d) Pappu went to ................
(Lesson 3 Appu and Anu)

(i) school
(ii) market
(iii) Garden
(iv) house

संकेत :- सभी सही विकल्पों को हिन्दी में दिया गया है। आपको किन्हीं दो के लिए सही उत्तर का चयन करना है।

उत्तर :- रिवर, थिन, रैट, मारकेट

Question 2:- Fill in the blanks choosing the correct word from the given options. (any two)

(a) The Taj Mahal is made of .............. marble.
(white/black) (b) An Elephant is a ..................... animal.
(big/small)

(c) The Earth is round like an.............. (orange/apple)

(d) The moon shines at................. (night/day)

संकेत :- खाली स्थान में भरने के लिए यहाँ पर सही उत्तरों को हिंदी में लिखा गया है, आप किन्हीं दो रिक्त स्थानों के लिए शब्दों का चयन करें।

उत्तर - व्हाइट, बिग, आरेंज, नाइट

Question 3:- Match the columns.

..........A------------------------- B

(i) monkey ................... den
(ii) lion .........................stable
(iii) cow........................ trees
(iv) horse .....................shed

संकेत :- सभी सही जोड़ियों को हिंदी में मिलान करके बताया गया है और यहाँ सभी का क्रम बदलकर लिखा गया है। आपको सही मिलान करके लिखना है।

सही जोड़ियाँ

काऊ – शेड
लायन – डेन
हार्स – स्टेबल
मंकी – ट्रीज

Question 4:- Write the name of the following pictures. (any two)

( Note :- The pictures are given below)

(a)...........................
(b) .........................
(c) ..........................
(d) .........................

संकेत :- सभी चित्रों के नाम हिंदी में लिखे गए हैं आपको अंग्रेजी बनाकर नाम लिखने हैं।

उत्तर :- काइट, बनाना, मैंगो, चेयर

Question 5 :- Write four lines of the poem, The Moon (Lesson 2) of your textbook.

------------------------------
------------------------------
------------------------------
------------------------------

संकेत:- इंग्लिश रीडर बुक के लेसन 2 'द मून' जोकि पृष्ठ क्रमांक 10 पर दिया गया है। इस कविता की कोई भी चार पंक्तियाँ अंग्रेजी में दी गई जगह में लिखें।

Question 6:- Look at the pictures. Rearrange the letters and write the words. (any two)

( Note :- Pictures are given below)

(a) aelf

.

.

.

.

.

(b) labl

.

.

.

.

.

(c)ishf

.

.

.

.

(d) eret

.

.

.

.

.

संकेत :- चित्रों को देखने पर चित्र क्रमशः पत्ती, गेंद, मछली और पेड़ के हैं। इनके लिए अंग्रेजी में शब्द लिखना है। वर्ण अंग्रेजी के वर्ण विपरीत क्रम में जमे हुए हैं उन्हें सही क्रम में जमायें। यहाँ चित्रों के लिए हिंदी में नाम लिखे गए हैं-

लीफ leaf, बाल ball, फिश fish, ट्री tree

...................Project Work..................

Question 7 :- (a) Draw pictures of any four vegetables and colour them.

(i)

.

.

.

.

.

(ii)

.

.

.

.

.

(iii)

.

.

.

.

.

.

(iv)

.

.

.

.

.

.

(b)Draw pictures of any four birds and write their names also.

(i)

.

.

.

.

(ii)

.

.

.

.

(iii)

.

.

.

.

(iv)

संकेत :- प्रोजेक्ट वर्क के प्रश्न क्रमांक 7 में त्रुटि है। इसे आप सुधार कर ही हल करें। प्रश्न में हिंदी में कुछ और लिखा गया है, जबकि हिंदी अनुवाद कुछ और बता रहा है। अतः आपको किन्ही चार vegetables अर्थात सब्जियों के चित्र बनाकर उनके नाम लिखने हैं। इसी तरह से किन्हीं चार birds अर्थात पक्षियों के चित्र बनाकर उनके नाम लिखने हैं। नीचे दिए गए चार बॉक्स में ही चित्र बनाते हुए नीचे नाम लिखना है।

RF competition
INFOSRF.COM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)

Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

मॉडल आंसर शीट, कक्षा-7, विषय-सामाजिक विज्ञान, माह-मार्च 2021 || Modal Answer Sheet Social SCIENCE

(अ) क्या कारण है कि कृषि अफ्रीका के निवासियों का मुख्य व्यवसाय होते हुए भी यह महाद्वीप कृषि के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है?

उत्तर- अफ्रीका महाद्वीप के निवासियों का मुख्य व्यवसाय कृषि होते हुए भी यह महाद्वीप कृषि के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। इसके कुछ कारण है।

(1) महाद्वीप के कुल क्षेत्रफल में कृषि योग्य भूमि लगभग 10% ही है।
(2) महाद्वीप का अधिकांश भाग मरुस्थलीय, पठारी और एवं वनों से ढका है।
(3) सिंचाई के साधन बहुत सीमित है।
(4) समुद्र तटीय भागों को छोड़कर अधिकांश भूभाग समतल नहीं है।

Read more

मॉडल आंसर शीट, कक्षा 7th विषय-विज्ञान, माह-मार्च || Model Answer Sheet, Science

प्रश्न 1. बूझो साइकिल चलाना सीख रहा था तभी साइकिल अनियंत्रित हो जाने के कारण वह गिर पड़ा और उसे घुटने में चोट लग गई, चोट वाले स्थान से रक्त बहने लगा। कुछ समय बाद उसने देखा कि रक्त का बहना अपने आप रुक गया और चोट वाले स्थान पर गहरे लाल रंग का एक थक्का जम गया। बूझो यह देखकर आश्चर्य चकित है। बूझो के कुछ प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(i) रक्त का बहना रुक गया, इसका क्या कारण हो सकता है?

उत्तर- रक्त का बहना रुक गया इसका कारण रक्त में एक अन्य प्रकार की कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण होता है जिन्हें पट्टिकाणु (प्लेटलेट्स) कहते हैं।

Read more

मॉडल उत्तर पत्रक - विषय - संस्कृत, कक्षा 7th मार्च 2021 || Model Answer Sheet - Subject - Sanskrit

प्रश्न 1 – (अ) "प्राचीनभारतीय-वैज्ञानिकाः" इति पाठ आधारेण प्रश्नानाम् उत्तराणि संस्कृते लिखत्-

(i) शुल्बसूत्रे प्रमेयस्य प्रयोगं कः कृतवान्?

उत्तरम् – शुल्बसूत्रे प्रमेयस्य प्रयोगं बोधायनः कृतवान्।

(ii) महर्षिः पराशरः किम् कृतवान् ?

उत्तरम् – महर्षिः पराशरः 'वृक्षायुर्वेद' ग्रन्थे वनस्पतीनां वर्गीकरणं कृतवान्।

(iii) कः प्रकाशस्य गतिं सम्यक् जानन्ति?

उत्तरम् – आर्यभटः प्रकाशस्य गतिं सम्यक् जानन्ति।

(iv) भास्कराचार्यः किम् प्रतिपादितवान् ?

उत्तरम् – भास्कराचार्यः गुरुत्वाकर्षणसिद्धांतं π (पै) इति गणितचिन्हस्य मानं त्रैराशिक-नियमादीन् प्रतिपादितवान्।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe