An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



मॉडल आंसर शीट मूल्यांकन माह- फरवरी सभी विषय- हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान कक्षा - 7वीं
Model Answer Sheet Evaluation Month - February All Subjects - Hindi, English, Sanskrit, Mathematics, Science, Social Science Class - 7th

विषय - हिन्दी
कौशल आधारित लिखित प्रश्न
खंड- 'अ'

प्रश्न 1:- 'डॉ अब्दुल कलाम के जीवन के प्रेरक प्रसंग' पाठ को पढ़कर लिखिए कि कौन से दो रास्तों में से एक रास्ता चुनकर उन्होंने स्वदेश का मान बढ़ाया।

उत्तर:- डॉक्टर अब्दुल कलाम के पास दो रास्ते थे - पहला रास्ता था- आदर्श पर चलकर स्वदेश सेवा की जाए और दूसरा रास्ता था- धन कमाने के लिए विदेश चला जाए। बहुत सोच विचार करने के पश्चात अंततः अब्दुल कलाम ने पहले रास्ते का चयन कर देशसेवा किया और अपने स्वदेश का मान बढ़ाया।

प्रश्न 2:- निम्नलिखित पंक्तियों का अर्थ लिखिए-

(i) मोसो कहत मोल को लीन्हों

अर्थ :- ( कन्हैया माता यशोदा से शिकायत करते हुए कहते हैं।) बलदाऊ मुझे मूल्य देकर खरीदा गया बताता है।

(ii) मोहन-मुख रिस की ये बातें जसुमति सुन सुन रीझैं।

अर्थ:- बालक कृष्ण के मुख से क्रोध की ये बातें सुनकर, माता यशोदा बहुत अधिक प्रसन्न होती हैं।

प्रश्न 3:- निम्नलिखित शब्द समूह से तत्यम तथा तद्भव शब्दों के जोड़े बनाइये-

चंद्र, आम्र, भौरा, सूरज, दुग्ध, चंदा, आम, भ्रमर, दूध, सूर्य

क्र. .... तत्सम ............................... तद्भव
(i)..... चंद्र ..................................... चंदा
(ii).... आम्र .................................... आम
(iii)...भ्रमर ..................................... भौरा
(iv)....सूर्य ...................................... सूरज
(v)....दुग्ध ....................................... दूध

प्रश्न 4:- निम्नलिखित शब्दों का वाक्य प्रयोग कीजिए-

(i) बलराम

वाक्य :- भगवान कृष्ण के बड़े भाई का नाम बलराम था।

(ii) दुश्मन

वाक्य :- भारत दुश्मन देशों से बहादुरी पूर्वक लड़ता है।

(iii) विचरण

वाक्य :- हमें व्यर्थ ही यहाँ-वहाँ विचरण नहीं करना चाहिए।

(iv) जलपान

वाक्य :- मेहमान जलपान करके ही विदा हुए।

(v) ध्वज

वाक्य:- हमें अपने ध्वज का सदैव सम्मान करना चाहिए।

प्रश्न 5:- 'नीव का पत्थर' पाठ के आधार पर बताइए कि रानी लक्ष्मीबाई ने क्यों कहा कि सैनिकों के लिए शुभ-अशुभ कुछ नहीं होता।

उत्तर:- 'नीव का पत्थर' पाठ में जूही ने रानी लक्ष्मीबाई को जब अशुभ परिणामों की कल्पना न करने को कहा तब रानी लक्ष्मीबाई ने कहा- कि सैनिकों के लिए शुभ और अशुभ कुछ नहीं होता। उसे सब कुछ की कल्पना करनी पड़ती है क्योंकि उसका लक्ष्य शहीद होना ही नहीं, जय पाना भी है। उनका कहना था जय पाना ही सैनिक का लक्ष्य है।

प्रश्न 6:- 'छोटा जादूगर' पाठ के आधार पर बताइये कि आपने जादू या मदारी का कौन-सा खेल देखा है? खेल में क्या देखा अपने शब्दों में लिखिए-

उत्तर:- हमने जादू या मदारी के खेल में बिल्ली के रूठने, भालू मनाने, बंदर के घुड़कनी देने, गुड़िया के ब्याह और गुड्डा दुल्हे के काना निकलने जैसे अभिनय का खेल देखे। जादू में ताश के पत्ते लाल होने, काले होने तथा गले की सूट की डोरी टुकड़े होकर फिर से जुड़ जाने का एवं लट्टू अपने आप नाचने लगने जैसे जादू के खेल को देखा।

प्रोजेक्ट कार्य
(खंड-ब)

प्रश्न 7:- 'अगर नाक न होती' पाठ में नाक से संबंधित मुहावरे हैं उसी प्रकार आप दाँत, कान, मुँह, हाथ, पैर, पीठ, पेट या शरीर के अन्य अंगों में से किसी दो अंगो के चित्र बनाकर या चिपकाकर उन पर 5-5 मुहावरे/कहावतें/ लोकोक्तियां लिखिए-

टीप :- विद्यार्थियों द्वारा शरीर की अंग जैसे मुँह, दाँत, कान, हाथ, पैर, पीठ आदि में से किसी दो के चित्र बनाने पर उनसे संबंधित पाँच पाँच मुहावरे और लोकोक्तियाँ लिखे जाने पर अंक प्रदान किए जाने चाहिए। उदाहरण :-

(अ) मुँह :-

1. मुँह में राम बगल में छुरी।
2. अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना।
3. मुँह ताकना
4. मुँह तोड़ जवाब देना।
5. मुँह की खाना

(ब) आँख :-

1. आँख का तारा
2. आँखों की किरकिरी होना।
3. आँख तरेरना।
4. आँखों में धूल झोंकना।
5. आँखें फेरना।

प्रश्न 8:- दी गई शब्द पहेली को दिए निर्देश के आधार पर भरिए-

टीप : वर्ग पहेली वर्कशीट में देखें।

बाएँ से दाएँ

1. वायु का एक पर्यायवाची होगा – पवन

2. धरती का एक समानार्थी होगा – भूमि

3. फूल के लिए एक पर्यायवाची शब्द होगा – सुमन

4. तन या देह का पर्यायवाची होगा – शरीर

ऊपर से नीचे

1. निर्माण शब्द का विलोम होगा – पतन

2. आँख शब्द का पर्यायवाची होगा – नयन

3. शत्रु का विलोम होगा – मित्र

4. दबाया जाना या कुचलना के लिए एक शब्द होगा – दमन

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

Subject - English
Skill based written questions
Section 'A'

Q. 1:- Choose the correct answer and write (any five)
सही विकल्प चुनकर लिखें।(कोई पाँच)

(a) The opposite gender for 'man' is...........

(i) girl
(ii) lady
(iii) woman

(b) Monali is the ......... girl in the class.

(i) tall
(ii) taller
(iii) tallest

(c) There are bridges on the.................... .

(i) rivers
(ii) buildings
(iii) trees

(d) In the lesson 'The Crowded Train'........... was without a ticket.

(i) the girl
(ii) Vinod
(iii) the T.T.E.

(e) The two merchant were searching their lost camel in........ .

(i) a forest
(ii) a city
(iii) a desert

(f) The Olympic games are held once in every........................years.

(i) six
(ii) four
(iii) ten

(g) The opposite of 'big' is.................

(i) small
(ii) long
(iii) bigger

संकेत :- (a)(iii) woman (b)(iii) tallest (c)(i) rivers (d)(ii) Vinod (e)(iii) a desert (f) (ii) four (g) (i) small

Q. 2:- Fill in the blanks with the correct word from brackets (any five)
कोष्टक में दिए गए शब्दों में से उचित शब्द का प्रयोग कर रिक्त स्थानों की पूर्ति करें।( कोई पाँच)

(a) A.................has seven colours. ...............................( rainbow /raincoat)

(b) My pen is.................... my pocket. .....................................................(in /on)

(c) Rani Laxmi Bai was born on 19 November 1835 in................................. .....................................( Kanpur/ Kashi )

(d) Lohri comes in the months of...... .............................( January / February)

(e) There was ........ milk in the bottle. ............................................( few/ little )

(f) I have been studying........ last two hours. (since/ for )

(g) They..................... playing football. ...................................................( are /is)

संकेत :- (a)rainbow (b)in (c)Kashi (d)January (e)little (f)for (g)are

Q. 3:- Match the rhyming words from column 'A' with column 'B'.
समान ध्वनि वाले शब्दों की जोड़ी बनाएं।

Column 'A'............................Column 'B'

bake ................................. sing
king ................................... pen
cat ..................................... cake
boy ..................................... mat
hen ..................................... joy

संकेत :-

bake ................................ cake
king ................................. sing
cat ................................... mat
boy ................................... joy
hen ................................... pen

Q. 4:- Make new word. (any five)
नये शब्द बनाएं।(कोई पाँच)

(a) re + write = .........................
(b) re + total = ..........................
(c) un + happy =.........................
(d) un + official =........................
(e) wondet + ful =.......................
(f) hope + ful =............................
(g) nice + ly =...............................

संकेत :– rewrite, retotal, unhappy, unofficial, wonderful, hopeful, nicely

Q. 5:- Complete the letter by filling the blanks using the words given below.
नीचे लिखे पत्र को खाली स्थानों की पूर्ति करते हुये पूर्ण करो। शब्द कोष्टक में दिये गये हैं।

( well,Thank,love,regards,gift,04 March,much, hope, dear)

124-Shiv Nagar,
Dhar,
......................,2021
......................Uncle,
I am quite ........... and .......... the same
for you. ....... you for such a nice ....... .
I Liked it very.......... .
Convey my ... to aunt and...to Chhotu.
Yours lovingly
........................
(your name)

संकेत :- सभी ब्लैंक्स हेतु क्रमशः यहाँ शब्द दिए गए हैं।

04 March, dear, well, hope, Thank, gift, much, regards, love

Q. 6:- Rearrange the jumbled letters to form meaningful words. (any five)

(a) lhil - h..........
(b) act - c..........
(c) oogb - g.........
(d) abd - b.........
(e) fier - f..........
(f) ainr - r..........
(g) kys - s.........

संकेत :– hill, cat, good, bad, fire, rain, sky

Project Work
Section 'B'

Q. 7:- (a) Write the name, colour and food habits of the animals found around you. (any five)

S. ...Name of ...... Colour.....Food

No. the animal.....................habits

1. ....... Cow ..........white ...green grass

2.........goat ...........red ...... leaves

3. .... Monkey ......brown .....fruits

4. .....cat..............black ........milk

5. .......dog .........black, red ...meat

(b) Fill in the blank spaces with proper words and then complete the puzzle.

(Take the help from Lesson - 4 Anita feebs Appu.)
नीचे दिए वाक्यों में उपयुक्त शब्द लिखें फिर शब्द पहेली पूर्ण करें 'लेसन 4 अनीता फीड्स अप्पू' की सहायता लें।)

Example :– 1. The banana tree was in Anita's courtyard.

2. Elephants can .......up a whole tree.

3. Anita was very ..................that day.

4. Anita thought that she could never .......on the back of an elephant.

5. Anita's mother wanted to ................... the elephant eating.

संकेत :-
(1) शब्द पहेली वर्कशीट में देखें।

(2) सही शब्द नीचे क्रमशः दिए गए हैं।

2. goble 3. excited 4. balance 5. watch

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

विषय - संस्कृत < br>कौशल आधारित लिखित प्रश्न
खंड- 'अ'

प्रश्न 1 :- (अ) "रक्षाबन्धनम्" इति पाठ-आधारेण प्रश्नानाम् उत्तराणि संस्कृते लिखत-

(i) अस्माकं देशे के-के प्रमुखाः उत्सवाः -

उत्तरम् :- अस्माकं देशे विजयादशमी, दीपावलिः, होलिकोत्सवः, नवरोज्, ईद, वैशाखी, ओणम् रक्षाबंधनम्, मकरसङ्क्रांतिः च प्रमुखाः उत्सवाः।

(ii) रक्षाबन्धनपर्वं कदा भवति?

उत्तरम् :- रक्षाबन्धनपर्वं श्रावणमासस्य पौर्णिमायां भवति।

(iii) के संस्कृतिं प्रकटीकुर्वन्ति?

उत्तरम् :- उत्सवाः समाजस्वभावं संस्कृतिञ्च प्रकटीकुर्वन्ति।

(iv) के वर्षागीतानि गायन्ति नृत्यन्ति च?

उत्तरम्:- लोकगायकाः वर्षागीतानि गायन्ति नृत्यन्ति च।

(ब) " गुरुगोविन्दसिंह " पाठ-अनुसारेण वाक्यनि पूरयत-

(i) गुरुगोविन्दसिंहः सिक्खधर्मस्य प्रवर्तकः।

(ii) गुरुगोविन्दसिंहः वीररसे सहजकविः आसीत्

(iii) 'खालसा' नाम ईश्वरीयदीक्षा

(iv) सज्जनानांरक्षणाय संरक्षणाय दुष्टानां विनाशाय खड्गं गृहीत्वा युद्धं कुरु खड्गस्य जयोsस्तु इति निनादं कुर्वन् बहूनि युद्धानि कृतवान।

प्रश्न 2 :- अधोलिखित गद्यांश पाठित्वा प्रश्नानाम् उत्तराणि संस्कृते लिखत-

एकस्मिन् पर्वते दुर्मुखः नाम महौजस्वी सिंहः वसति स्म। सः च सदैव बहूनां पशूनां वधं करोति स्म। एकदा सर्वे पशवः सिंहस्य समीपम् अगच्छन् अवदन् च मृगेन्द्र! त्वं सदैव पशूनां वधं कथं करोषि ? प्रसीद, वयं स्वयं तव भोजनाय प्रतिदिनम् एकैकं पशुं प्रेषयिष्यामः।

(i) सिंहस्य नाम किम् आसीत्?

उत्तरम् :- सिंहस्य नाम दुर्मुखः आसीत्।

(ii) सिंहः केषां वधं करोति स्म?

उत्तरम् :- सिंहः बहूनां पशूनां वधं करोति स्म।

(iii) के सिंहस्य समीपम् अगच्छन्?

उत्तरम् :- सर्वे पशवः सिंहस्य समीपम् अगच्छन्।

(iv) भोजनाय प्रतिदिनं किं प्रेषयिष्यामः?

उत्तरम् :- भोजनाय प्रतिदिनं एकैकं पशुं प्रेषयिष्यामः।

प्रश्न 3 :- अधोलिखित पद्यांशं पठित्वा प्रश्नानाम् उत्तराणि संस्कृते लिखत-

माता शत्रुः पिता वैरी, येन बालो न पाठितः।
न शोभते सभामध्ये, हंसमध्ये बको यथा।।

(i) येन बालो न पाठितः,सः कीदृशः?

उत्तरम् :- माता शत्रुः पिता वैरी, येन बालो न पाठितः।

(ii) अपाठितः बालः कुत्र न शोभते?

उत्तरम्:- अपाठितः बालः सभामध्ये न शोभते।

(iii) हंसमध्ये कः न शोभते ?

उत्तरम् :- हंसमध्ये बको न शोभते।

(iv) 'पठितः' इति शब्दे धातुः अस्ति?

उत्तरम् :- 'पठितः' इति शब्दे 'पठ्' धातुः अस्ति।

प्रश्न 4 :– स्वपाठ्यपुस्तकात् एकं श्लोकं लिखत्।

टीप :- विद्यार्थियों के द्वारा पाठ्यपुस्तक के किसी भी श्लोक का लेखन करने पर अंक प्रदान की जानी चाहिए। यथा–

उत्तरम् :- कामधेनुगुणा विद्या सर्वदा फलदायिनी।
प्रवासे मातृसदृशी विद्या गुप्तधनं स्मृतम्।।

प्रश्न 5 :– निर्देशानुसारं उत्तरम् लिखत्।

(क) यथा- '13' इति संस्कृत भाषायां भवति – त्रयोदश

(i) '15' इति संस्कृत भाषायां भवति – पञ्चदश

(ii) '20' इति संस्कृत भाषायां भवति – विंशतिः

(ख) सन्धि विच्छेदं कुरूत –

यथा- देवालयः = देव + आलयः

(i) भानूदयः = भानु +उदयः

(ii) सज्जनः = सत्+ जनः

(ग) समासस्य नाम लिखत्–

यथा :- राष्ट्रभक्तः – तत्पुरुष समास

पञ्चवटी – द्विगु समास

प्रश्न 6:- अधोलिखित पदसहाय्येन 'भोपालनगरम्' पाठस्य के चित्रं दृष्ट्वा पंचवाक्यानि संस्कृते लिखत– (सिहः, बालकः, सरोवरः, मकरः, प्राकृतिकं, सौन्दर्यं, जन्तुशाला)

टीप :- (1) चित्र सबसे उपर दिया गया है।

(2) विद्यार्थियों के द्वारा कोई पाँच वाक्य संस्कृत में लिखने पर अंक प्रदान की जानी चाहिए यथा–

1. भोपालनगरम् सरोवराणां नगरम् इति कथ्यते।

2. अस्य नगरस्य प्राकृतिकं सौन्दर्यं दर्शनीयम्।

3. जन्तुशाला दृश्टवा जनाः मुदिताः चकिताः च भवन्ति।

4. बालकः बालिका च मकरं पश्यन्ति।

5. सिंहः वनराजः भवति।

परियोजना कार्यम्
खण्ड 'ब'

प्रश्न 7:- (अ) 'कालबोधः' पाठात् निम्नलिखित बिन्दूनाम् अनुसारं कार्य कुरुत्।

(i) चैत्रदिभारतीयमासानां नाम लेखनम्–

उत्तरम् :- चैत्रः, वैशाखः, ज्येष्ठः, आसाढ़ः,श्रावणः, भाद्रपदः, आश्विनः, कार्तिकः, मार्गशीर्षः, पौषः, माघः, फाल्गुनः।

(ii) भारतीयतिथीनां लेखनम्–

उत्तरम् :- प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पञ्चमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, पूर्णिमा, अमावस्या।

(iii) षड्ऋतुनां लेखनम्–

उत्तरम् :- वसन्तः, ग्रीष्मः, वर्षा, शरद्, हेमन्तः, शिशिरः

(iv) पक्षद्वे चन्द्रस्थितिः वर्णनम्

उत्तरम् :- शुक्लपक्षे पूर्णिमा कृष्णपक्षे अमावस्या भवति। शुक्लपक्षे चन्द्रः क्रमशः वर्धते। कृष्णपक्षे च क्रमशःक्षयं प्रप्नोति।

(v) भारतीय प्रमुख उत्सवानां नामानि–

उत्तरम् :- दीपावलिः, होलिकोत्सवः, रक्षाबंधनम्, दशहरा, मकरसङ्क्रांतिः, वैशाखी, ओणम्

(ब) देशहितायं पाठात् निम्नलिखितं बिन्दु अनुसारं परियोजना कार्यम् कुरूत–

(i) 'बालचरः' संस्थायाः परिचयः –

उत्तरम् :- बालचरः इति बालानाम् एका सेवासंस्था भवति। तस्याः सदस्यः भूत्वा वयं देशसेवां कर्तुं समर्थाः भवामः।

(ii) बालचरोः गणवेशं सहितं चित्रम् –

टीप:- बालचर गणवेश का चित्र बनाने पर विद्यार्थियों को प्रदान की जानी चाहिए।

(iii) बालचरान् कार्याणि

उत्तरम् :- गणवेशधारिणः बालचराः सर्वत्र विचरामः। बालचराः देवालयेषु मेलापकेषु हट्टेषु जनसमूहेषु सामाजिककार्यक्रमेषु भूकम्पादि आपात्कालेषु च उत्साहेन जनानां साहाय्यं कुर्मः।

(iv) बालचरान् प्रतिज्ञाः

उत्तरम् :- प्रथमा तु 'ईश्वरं स्वदेशं प्रति च कर्तव्यपालनं' द्वितीया तावत् 'सर्वेषां सहायता' तृतीया प्रतिज्ञा 'संस्थायाः अनुशासनस्य पालनम्' इति।

(v) सेनानाम् ध्येयवाक्यम् कार्याणि च – जलसेनायाः

'शन्नोवरूणः'

वायुसेनायाः

नभः स्पृशं दीप्तम्

स्थलसेनायाः

सेवा अस्माकं धर्मः

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

विषय -गणित
कौशल आधारित लिखित प्रश्न
खंड- 'अ'

प्रश्न 1:- सही विकल्प चुनकर लिखिए-

(i) किसी शहर का सोमवार का तापमान –10℃ था अगले दिवस तापमान 3℃ वृद्धि हो गई तो उस दिन का तापमान होगा।

(A) –13℃

(B) –7℃

(C) 13℃

(D) 7℃

उत्तर:-(i)(B) –7℃

(ii) रामू के पिता की वर्तमान आयु रामू की आयु के तीन गुने से 8 अधिक है। यदि रामू की वर्तमान आयु x वर्ष है तो इस कथन का व्यंजक रूप होगा-

(A) 8x + 3

(B) 3xघात तीन + 8

(C) xघात तीन +8

(D) 3x + 8

उत्तर:- (ii)(D) 3x + 8

(iii)निम्नलिखित में से कौन सा समकोण त्रिभुज की भुजाओं को दर्शाता है?

(A) 2, 4, 6

(B) 4, 6, 8

(C) 6, 8, 10

(D) 8, 10, 12

उत्तर:-(iii)(C) 6, 8, 10

(iv) दी गई आकृति में छायांकित भाग पूर्ण का कितने प्रतिशत है?

टीप: आकृति नीचे दी गई है।

(A) 25%

(B) 75%

(C) 50%

(D) 100%

उत्तर:-(B) 75%

(v) मैंने इसे 800 में खरीदा→ दुकानदार→ और मैं इसे ₹1000 में बेचता हूँ।

उक्त लेनदेन में मेरा लाभ या हानि % है।

टीप: आकृति नीचे दी गई है।

(A) 25% लाभ

(B) 25% हानि

(C) 20% लाभ

(D) 20% हानि

उत्तर:-(A) 25% लाभ

प्रश्न 2:- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-

(i) 3 × (– 4) को संख्या रेखा पर निरूपित कीजिए-

टीप: संख्या रेखा (जिस पर 3×(–4) को दर्शाया गया है) नीचे दी गई है।

(ii) निम्न लिखित सारणी के अंतिम स्तंभ को पूरा कीजिए-

क्र.सं../समीकरण../चर का मान../बताइए कि

…………...................................समीकरण
…........................................संतुष्ट होता है या
............................................नहीं (हाँ/नहीं)

1. x + 4 = 0 .......x + 4 .........नहीं
2. x + 4 = 0 .......x = –4 ..... हाँ
3. 5y = 25 .........y = 5 ........ हाँ
4. 5y = 25 ........ y = 0 ........ नहीं

(iii) रेनू अपने बगीचे में चार पौधे एक पंक्ति में लगाती है। दो क्रमागत पौधों के बीच की दूरी 3/4 मीटर है। प्रथम एवं अंतिम पौधे के बीच की दूरी ज्ञात कीजिए।

हल :- दिया है – पौधों की संख्या= 4
........... दो पौधों के बीच की दूरी = 3/4 मीटर
पौधा 1 से लेकर 4 तक की दूरी =
3/4×3
= 9/4 मीटर या 2.25 मीटर

(iv) निम्नलिखित कोणों के योग्म में पूरक एवं संपूरक कोणों में वर्गीकरण कर उत्तर हाँ/नहीं में लिखिए-

क्र.सं.... कोण युग्म... पूरक कोण...संपूरक कोण
...............................(हाँ/नहीं).......(हाँ/नहीं)

(i).......63°, 117°......नहीं............ हाँ
(ii)......61°, 29° ..........हाँ...........नहीं
(iii).....36°, 54° .........हाँ............नहीं
(iv).....88°, 92°.........नहीं .............हाँ

(v) दी गई आकृति में कितनी सममिति रेखाएँ हैं? दर्शाइए-

टीप: आकृति नीचे दी गई है।

उत्तर:- सममित रेखाओं की संख्या= दो

प्रश्न 3:- निम्नलिखित प्रश्नों को हल कीजिए-

(i) 20 से छोटी अभाज्य संख्याओं के ऐसे 4 युग्म लिखिए जिसका योग 5 से विभाज्य हो?

उत्तर:- (1) 2, 3
(2) 3, 7
(3) 2, 13
(4) 3, 17

(ii) यदि आपके परिवार में 8 व्यक्तियों के लिए 6 दिन का पर्याप्त खाद्य सामग्री है यदि आपके घर चार मेहमान और आ जाएँ तो यह सामग्री कितने दिनों के लिए पर्याप्त होगा?

हल :- दिया है :– 8 व्यक्ति, 6 दिन
4 व्यक्ति के आ जाने के कारण :– 12 व्यक्ति
ज्ञात करना है:- खाद्य सामग्री चलेगी :– ?
जबकि 8 व्यक्ति खाद्य सामग्री 6 दिन में समाप्त करते हैं।
इसलिए एक व्यक्ति को चलेगी = 8×6
इसलिए 12 व्यक्ति को 6 दिन की खाद सामग्री चलेगी = 8×6 ÷ 12 = 4
उत्तर = 4 दिन

या

8: 12 :: 6 : x
8/12 =6/x
x = (8×6) ÷12
x = 4 उत्तर

प्रश्न 4:- निम्नलिखित प्रश्नों को हल कीजिए-

(i) दो प्रकार की पेटियाँ हैं, जिनमें आम रखे हुए हैं। प्रत्येक बड़ी पेटी में रखें आमों की संख्या 8 छोटी पेटियों में रखे आमों की संख्या से 4 अधिक हैं। यदि बड़ी पेटी में 100 आम है तो प्रत्येक छोटी पेटी में कितने आम होंगे?

हल :- जैसा की प्रश्न में दिया गया है– छोटी पेटियों की संख्या 8 है।
बड़ी पेटी में कुल आम 100 हैं जो कि छोटी पेटियों से 4 अधिक है।
अतः आठों छोटी पेटियों में आमों की संख्या =
100 – 4 = 96
प्रत्येक पेटी में आमों की संख्या = 96÷8 =12
उत्तर = 12 आम

(ii) निम्न आयत चित्र को देखकर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

टीप: आयत चित्र नीचे दिया गया है।

(i) इस आयत चित्र में क्या सूचना दी जा रही है?

उत्तर:- कक्षा 7 में विद्यार्थियों की ऊँचाई के बारे में जानकारी दी जा रही है।

(ii) किस वर्ग में अधिकतम लड़के हैं?

उत्तर:- 135 सेन्टीमीटर वाले (तीसरे) वर्ग में अधिकतम लड़के हैं।

(iii) कितने लड़कों की लंबाई 140 सेंटीमीटर या उससे कम है?

उत्तर:- 10 लड़कों की लंबाई 140 सेंटीमीटर या उससे कम है।

(iv) सबसे कम लड़के की वर्गों में है?

उत्तर:- सबसे कम लड़के 125 सेन्टीमीटर एवं 155 सेन्टीमीटर की वर्गों में है।

(v) कितने लड़कों की लंबाई 145 सेंटीमीटर या उससे अधिक है?

उत्तर :- 6 लड़कों की लंबाई 145 सेंटीमीटर या उससे अधिक है।

(vi) किन किन वर्गों में लड़कों की संख्या बराबर है?

उत्तर :- 125 एवं 155 सेन्टीमीटर एवं 130 एवं 150 सेन्टीमीटर वर्गों में लड़कों की संख्या बराबर है।

प्रश्न 5:- निम्न मापों के कोण बनाइए-

(A) 60°(B) 30° (C) 90° (D) 120° (E) 45°

टीप :- उक्त कोणों की माप के चित्र नीचे दिए गए हैं।

प्रश्न 6:- नीचे दिए गए प्रश्नों को हल कीजिए-

(i) राजू ने एक पुस्तक ₹36.65 की तथा एक पेन ₹5 का खरीदा। यदि उसके पास ₹50 है। तो उसके पास पुस्तक व पेन खरीदने के बाद कितने रुपये शेष रहेंगे?

हल :- दिया है–
पुस्तक की कीमत =₹ 36.65
पेन की कीमत = ₹ 5
पास में कुल रुपए = ₹50
शेष रुपये = 50– 36.65+5
= 50–41.65
= 8.35 उत्तर

(ii) अपने घर के किसी एक दरवाजे का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए-

उत्तर:- घर के दरवाजे अक्सर आयताकार होते हैं।

अतः आयत का क्षेत्रफल = लंबाई × चौड़ाई

संकेत :– विद्यार्थीगण अपने घर की दरवाजे की लंबाई एवं चौड़ाई को माप लें और दोनों में आपस में गुणा करें। जो भी उत्तर होगा वही क्षेत्रफल होगा। वर्ग सेंटीमीटर या मीटर में (जिस मात्रक से आप मापेंगे में) होगा।

प्रोजेक्ट कार्य
खण्ड- 'ब'

विद्यार्थी कम से कम 20 व्यक्तियों (परिवार /रिश्तेदार/ पड़ौसी से उनकी जन्म तिथि पूछकर सारणी को पूरा करें एवं सारणी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।

क्र. परिवार के ........ रिश्ता ...... जन्मतिथि
..... व्यक्तियों का नाम ..............दिन–माह–वर्ष
..... रिश्तेदार का नाम
...... पड़ोसी का नाम

1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10.
11.
12.
13.
14.
15.
16.
17.
18.
19.
20.

टीप :- नीचे उदाहरण के रूप में जन्मतिथि लिखी गई है।

क्र. परिवार के ........ रिश्ता ...... जन्मतिथि
..... व्यक्तियों का नाम ..............दिन–माह–वर्ष
..... रिश्तेदार का नाम
...... पड़ोसी का नाम

1. रामलाल............ दादा ..15/02/1955
2. उर्मिला बाई....... दादी.....02/10/1960
3. रामप्रकाश...... पिता...... 04/03/1972
4. राधिका रानी..... माता....13/09/1975
5. संतोष........... चाचा.......01/06/1974
6. गरिमा बाई...... चाची.....06/11/1977
7. मानसिंह....... चाचा......16/08/1976
8. बिंदिया भाई..... चाची....19/06/1980
9. राजकुमार...... मौसा.....27/11/1971
10. प्रमिला........ मौसी.....28/10/1977
11. गीतांजलि..... कजन .....11/05/2014
12. मोहन........ मामा......18/06/1969
13. रोनू.......... ममेरा भाई....17/03/2001
14. संगीता....... मामी......20/07/1972
15. मंगेश........ ममेरा भाई....22/01/2003
16. सेवक राम..... मामा....25/09/1978
17. दीपिका..... मामी........08/11/1983
18. केशव....... चचेरा भाई....13/12/2005
19. भोला...... चचेरा भाई...07/03/2012
20. सुमन..... स्वयं.............02/04/2008

1.परिवार में सबसे बड़े सदस्य की आयु कितनी है?

उत्तर:- 65 वर्ष

2. किन-किन सदस्यों का जन्म समान माह में हुआ है?

उत्तर:- 3रा – रामप्रकाश, रोनू, भोला
6वाँ – संतोष, बिंदिया, मोहन
9वाँ – राधिका, सेवकराम
10वाँ – उर्मिला, प्रमिला, दीपिका
11वाँ – गरिमा, रामकुमार

3. परिवार के कितने सदस्यों को मत देने का अधिकार है?

उत्तर:- 18 सदस्यों को मत देने का अधिकार है।

4. परिवार में सबसे छोटे सदस्य की आयु कितनी है?

उत्तर:- 7 वर्ष

5. सबसे बड़े सदस्य व सबसे छोटे सदस्य की आयु में कितना अंतर है?

उत्तर:- 58 वर्ष

6. मार्च 2021 को आप अपनी आयु की गणना का पूर्ण वर्षों में लिखें?

उत्तर:- 13 वर्ष

7. कितने सदस्यों की आयु 25 वर्ष से अधिक है?

उत्तर:- 14 सदस्यों आयु 25 वर्ष से अधिक है।

8. कितने सदस्यों की आयु 60 वर्ष से ऊपर है?

उत्तर:- 2 सदस्यों की आयु 60 वर्ष से ऊपर है।

9. कितने सदस्य 18 वर्ष की आयु से कम है?

उत्तर:- 3 सदस्य 18 वर्ष की आयु से कम है।

10. सभी सदस्यों की आयु बढ़ते क्रम में लिखें?

उत्तर:- 66 > 61 > 52 > 49 > 48 > 46 > 45 > 44 > 42 > 41 > 37 > 33 > 28 > 22 > 20 >18 > 16 > 13 > 9 > 7

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

विषय - विज्ञान
कौशल आधारित लिखित प्रश्न
खंड- 'अ'

प्रश्न 1 :– लोहे के एक टुकड़े को खुले में कुछ दिनों तक छोड़ देने पर उस पर एक हल्के भूरे रंग की परत जम जाती है जिसे जंग कहते हैं।बताइए-

(i) क्या जंग की प्रकृति लोहे की प्रकृति से भिन्न होती है?

उत्तर:- हाँ, जंग की प्रकृति लोहे की प्रकृति से भिन्न होती है।

(ii) जंग लगने के लिए किन कारकों की उपस्थिति अनिवार्य है?

उत्तर:- जंग लगने के लिए नमी एवं हवा की उपस्थिति अनिवार्य है।

(iii) जंग लगना कौन-सा परिवर्तन है?

उत्तर:- जंग लगना रासायनिक परिवर्तन है।

(iv) इस प्रकार परिवर्तन को आप अपने दैनिक जीवन में कहाँ-कहाँ देखते हैं। कोई दो उदाहरण लिखिए।

उत्तर:- इस प्रकार परिवर्तन को हम अपने दैनिक जीवन में बहुत से स्थानों पर देखते हैं।

(1) बाहर गृह निर्माण हेतु कई दिनों तक पड़े लोहे में जंग का लगना।

(2) लोहे के खंभों में जंग लगता है जो बिजली के तार हेतु लगाये जाते हैं।

प्रश्न 2.:- नीचे मानव पाचन तंत्र का चित्र दिया गया है, चित्र में निम्नलिखित भागों को नामांकित कीजिए-

(i) मानव शरीर की सबसे लंबी ग्रंथि। – यकृत

(ii) वह अंग जहाँ प्रोटीन का पाचन शुरू होता है। –अग्नाशय

(iii) वह अंग जिसकी आंतरिक भित्ति में दीर्घ रोम पाए जाते हैं। – क्षुद्रांत्र (छोटी आंत)

(iv) वह अंग जहांँ पित्तरस संग्रहित होता है। – पित्ताशय

टीप: मानव पाचन तंत्र का नामांकित चित्र नीचे दिया गया है।

प्रश्न 3:- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(i) नींबू के रस और खाने के सोडे को मिलाने पर उनमें होने वाले परिवर्तनों की सूची बनाइए और अपने अवलोकन के आधार पर बताइए कि यह किस प्रकार का परिवर्तन है?

उत्तर:- जब नींबू के रस में जब खाने का सोडा मिलाया जाता है तो –

(1) बुलबुले बनते हैं।

(2) कार्बन डाइऑक्साइड गैस निकलती है।

– यह एक रासायनिक परिवर्तन है।

(ii) जब हमें नींद आती है या झपकी आती है तो हम जम्हाई क्यों लेते हैं?

उत्तर:- नींद पूरी न होने पर जम्हाई आने लगती है। ऊर्जा की कमी होने पर थकान होती है। इस स्थिति में शरीर में ऊर्जा का संचार करने के लिए ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है, इंसान बड़ा सा मुँह खोल कर ज्यादा से ज्यादा वायु को अंदर लेने के लिए जम्हाई लेता है जिससे अधिक आक्सीजन फेफड़ों में प्रवेश करती है, इसी कारण जम्हाई आती है।

(iii) अपने परिवार के कोई चार सदस्यों की प्रति मिनट नाड़ी स्पंदन दर ज्ञात कीजिए तथा प्राप्त आँकड़ों के आधार पर तालीका पूर्ण कीजिए।

टीप :- विद्यार्थियों के द्वारा यदि अपने परिवार के सदस्यों का नाम लिखकर तालिका पूरी की जाती है तो अंक प्रदान किए जाने चाहिए। यहाँ पर एक उदाहरण प्रस्तुत किया गया है।

क्र. सदस्यों के नाम.... नाड़ी स्पंदन प्रति मिनट

1. रामभरोस ................... 74
2. मंजू ...........................69
3. सरस्वती .......................70
4. मोहन ............................72

प्रश्न 4:- निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(i) रोटी को गीला कर छोड़ दें, 3 दिन बाद होने वाले परिवर्तन लिखिए।

उत्तर:- रोटी को गीला कर छोड़ देने पर उसमें निम्नलिखित परिवर्तन दिखाई देते हैं।

(1) सफेद संंरचना (फफूंद) दिखाई देने लगती है।

(2) दुर्गंध आने लगती है।

(3) सड़न पैदा हो जाती है।

(ii) क्या कारण है कि हमें ग्लूकोस से ऊर्जा तुरंत प्राप्त होती है?

उत्तर:- जब ग्लूकोस सीधे लिया जाता है तो इसके पाचन की आवश्यकता नहीं होती है। ग्लूकोज रक्त में आसानी से अवशोषित हो जाता है और शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है। यह एक सरल शर्करा होती है। जब हम कार्बोहाइड्रेट का सेवन करते हैं, तब वह ग्लूकोज के रूप मे पच जाता है और तुरंत ऊर्जा प्राप्त होती है।

प्रश्न 5:- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(अ) सर्दियों में आपको एक मोटा कंबल तथा एक के ऊपर एक जुड़े दो पतले कंबल दिए गए हैं आप सर्दी से बचने के लिए इनमें से किसका चयन करेंगे और क्यों?

उत्तर:- सर्दियों में यदि हमें एक मोटा कंबल तथा एक के ऊपर एक जुड़े दो पतले कंबल दिए जायें तो हम सर्दी से बचने के लिए इनमें से हम एक के ऊपर एक जुड़े दो पतले कंबलों का चयन करेंगे।
हम ऐसा इसलिए करेंगे क्योंकि दोनों कंबलों के बीच में वायु की एक परत विद्यमान होती है जो कि ऊष्मारोधी का कार्य करती है। दोनों चादरों के मध्य वायु की पतली परत अंदर की ऊष्मा को बाहर विकरित होने से रोकती है जिससे कि अंदर गरमाहट बनी रहती है।

(ब) टिन के दो समान डिब्बे लीजिए, एक के बाहरी पृष्ठ को काला व दूसरे के बाहरी पृष्ठ को सफेद पेंट कीजिए। दोनों डिब्बों को बराबर मात्रा में जल भर कर एक घण्टे के लिए धूप में रख दीजिए। उन में होने वाले परिवर्तन को लिखिए।

उत्तर:- टीन के दोनों डिब्बों में निम्न परिवर्तन हमें देखने को मिलता है।

जिस डिब्बे में के बाहरी पृष्ठ को काला पेंट किया गया है उस डिब्बे का जल अधिक गर्म हुआ है। जबकि जिस डिब्बे के बाहरी परत को सफेद पेंट किया गया है उसका पानी कम गर्म हुआ है। इसका कारण यह है कि गहरे रंग अधिक ऊष्मा को अवशोषित करते हैं जबकि हल्के रंग कम ऊष्मा को अवशोषित करते हैं।

प्रश्न 6:- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(अ) अपने माता-पिता की सहायता से पता कीजिए आलू और गुलाब को किस प्रकार उगाया जाता है। विधि लिखिए।

उत्तर:- आलू उगाने के लिए इसे जमीन में दबाया जाता है। जमीन में दबाने पर आलू में पाए जाने वाली कालिकाएँ जिन्हें की आँख कहा जाता है इसके द्वारा नया पौधा तैयार होता है। गुलाब को उगाने के लिए गुलाब की किसी छोटी सी टहनी से कलम को काटकर नई जगह रोप दिया जाता है। बाद में इससे नया पौधा तैयार हो जाता है।

(ब) रोगी वाहनों पर शब्द 'AMBULANCE' को किस प्रकार लिखा जाता है। कारण सहित उत्तर लिखिए।

उत्तर:- दर्पण में हर सीधा लिखा शब्द उल्टा दिखाई देता है जबकि उल्टा लिखा हुआ शब्द सीधा दिखाई देता है।

रोगी वाहनों पर AMBULANCE उल्टा लिखा जाता है क्योंकि जब एंबुलेंस किसी वाहन के पीछे होती है तो आगे चलने वाले वाहन को साइड मिरर में एंबुलेंस सीधा लिखा हुआ दिखाई देता है जिससे वे शीघ्रता के साथ एंबुलेंस को साइड दे देते हैं जिससे रोगी को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकता है।

प्रोजेक्ट कार्य
खण्ड 'ब'

प्रश्न 7:- (अ) आप एवं आपके द्वारा कुल विद्युत ऊर्जा खपत की गणना करना -

(i) आपके घर में आए प्रतिमाह बिजली बिल एकत्र कर अपने माता-पिता या अभिभावको की सहायता से निम्न तालिका को पूर्ण कीजिए-

टीप :- विद्यार्थियों के द्वारा निम्न तालिका को पूर्ण करने पर अंक प्रदान किये जाने चाहिए। यहाँ पर उदाहरण स्वरूप तालिका भरी हुई है।

क्र./वर्ष 2020/कुल खर्च यूनिट/बिल की कुल राशि

1. जनवरी ....... 35 यूनिट ....... ₹105
2. फरवरी ........ 38 यूनिट ........ ₹120
3. मार्च ........... 40 यूनिट ......... ₹114
4. अप्रैल ......... 45 यूनिट ........ ₹135
5. मई ............. 41 यूनिट ........ ₹123
6. जून............ 44 यूनिट ........ ₹132
7. जुलाई ........ 40 यूनिट ........ ₹120
8. अगस्त .......39 यूनिट ......... ₹117
9. सितंबर .......44 यूनिट ......... ₹132
10. अक्टूबर ....40 यूनिट ......... ₹120
11. नवंबर .......50 यूनिट ......... ₹150
12. दिसंबर ......48 यूनिट ........ ₹144

(ii) आपके व परिवार के द्वारा एक वर्ष में कुल कितनी यूनिट बिजली का उपयोग किया गया?

उत्तर:- हमारे परिवार के द्वारा एक वर्ष में कुल 504 यूनिट बिजली का उपयोग किया गया।

(iii) किन-किन माह में आपके घर में बिजली के बिल की राशि कम आई। राशि कम आने का क्या कारण हो सकता है?

उत्तर:- हमारे घर में बिजली के बिल की राशि जनवरी एवं फरवरी माह में कम आई।
कम आने का कारण हमारे परिवार का बाहर भ्रमण पर जाना हो सकता है जब घर पर बिजली का उपयोग सबसे कम हुआ था।

(iv) आपके घर में विद्युत उपकरणों के संचालित करने के लिए क्या आप अन्य उर्जा स्रोत का उपयोग कर सकते हैं?

उत्तर:- हाँ हम अपने घर पर विद्युत उपकरणों की संचालन करने के लिए सौर ऊर्जा प्लेट का उपयोग कर सकते हैं।

(v) विद्युत ऊर्जा की खपत को कम करने के उपयों की सूची बनाइये।

उत्तर:- (1) कम वाट के बल्ब का प्रयोग करना।

(2) उपयोग न होने की स्थिति में बल्बों को बंद कर देना।

(3) अनावश्यक रूप से चल रहे पंखों को बंद कर देना।

(4) एलईडी बल्ब का ज्यादा प्रयोग करना।

(5) इलेक्ट्रिक इस्त्री के स्थान पर कोयले वाली इस्त्री का प्रयोग करना।

(6) सौर ऊर्जा प्लेट का उपयोग करना।

(ब) एक प्लास्टिक की कंघी लीजिए उसे अपने बालों से रगड़िये तथा पास में कागज के टुकड़े रखकर कंघी को कागज के टुकड़ों के पास लाकर देखिए क्या परिवर्तन दिखाई देता है, परिवर्तन को अपने शब्दों में लिखिए।

उत्तर:- जब हम किसी प्लास्टिक की कंघी को लेकर उसे बालों से रगड़ते हैं और रगड़ने के तुरंत पश्चात किसी कागज के टुकड़े के पास लेकर आते हैं तो कंघी छोटे छोटे कागज के टुकड़ों को अपनी ओर आकर्षित करके चिपका लेती है। ऐसा इसलिए होता है रगड़ने से कंघी विद्युत प्रेरित हो जाती है और किसी भी कागज टुकड़े को या कचरे को अपनी ओर आकर्षित करने लगती है।

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

विषय- सामाजिक विज्ञान
कौशल आधारित लिखित प्रश्न
खण्ड- 'अ'

प्रश्न 1:– निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

टीप: चित्र नीचे दिया गया है।

(अ) ऊपर दिए गए चित्र के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए :-

(i) ओजोन परत का फैलाव किस ऊँचाई तक है?

उत्तर:- ओजोन परत का फैलाव 32 कि.मी. से 80 कि.मी. ऊँचाई तक है।

(ii) हवाई जहाज किस परत तक जा सकते हैं?

उत्तर:- हवाई जहाज समतापमंडल की परत तक जा सकते हैं।

(iii) बादल वर्षा और तूफान आदि की घटनाएँ किस परत में घटित होती है?

उत्तर:- बादल वर्षा और तूफान आदि की घटनाएँ क्षोभमंडल की परत में घटित होती है।

(ब) वायुदाब को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक कौन-कौनसे हैं?

उत्तर:- वायुदाब को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक निम्नलिखित हैं।

(1) समुद्र सतह से ऊँचाई– सागरीय तल पर वायुमंडल का भार सर्वाधिक होता है लेकिन सागरीय सतह से ऊँचाई बढ़ने पर हवा का भार कम होता जाता है।

(2) तापमान – तापमान के बढ़ने पर हवा के फैलने के कारण हवा हल्की होकर ऊपर उठ जाती है जिससे कि वायु का भार कम हो जाता है।

(स) जल समीर एवं थल समीर में अंतर लिखिए?

उत्तर:- दिन के समय स्थल भाग जल की अपेक्षा जल्दी गर्म हो जाता है जिससे वहाँ पर निम्न वायुदाब का क्षेत्र बन जाता है और सागरीय भाग पर उच्च वायुदाब निर्मित हो जाता है जिससे जल से स्थल की ओर हवाएँ चलने लगती हैं जिसे जलसमीर कहा जाता है जबकि रात्रि के समय स्थल भाग ठंडा और जल भाग अधिक गर्म रहता है क्योंकि थल की अपेक्षा जल देर से गर्म होता है और देर से ही ठंडा होता है। थल भाग पर उच्च वायुदाब तथा जल भाग पर निम्न वायुदाब के कारण हवाएँ थल भाग से जल भाग की ओर चलती है जिसे थल समीर कहते हैं।

प्रश्न 2 :- (अ) विधानसभा से संबंधित जानकारी दी गई तालिका में भरीए-

विवरण बिंदु .....जानकारी इस कॉलम में लिखिए

(अ) विधानसभा का कार्यकाल होता है – 5 वर्ष

(ब) विधानसभा के सदस्य को क्या कहा जाता है – विधायक (Member of legislative assembly)

(स) विधानसभा सदस्य बनने के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु है – 25 वर्ष

(द) मध्यप्रदेश विधानसभा सदस्यों की कुल संख्या है – 230

(य) मध्यप्रदेश विधानसभा भवन किस शहर में है – भोपाल

(ब) विधानसभा सदस्य बनने हेतु क्या-क्या अर्हताएँ होना आवश्यक है?

उत्तर:- विधानसभा सदस्य बनने हेतु निम्नलिखित अर्हताएँ होना आवश्यक है।

(1) वह भारत का नागरिक हो।

(2) वह 25 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो।

(3) वह भारत सरकार या किसी राज्य सरकार के अधीन लाभ के पद पर न हो।

(4) दिवालिया अथवा पागल न हो।

प्रश्न 3 :- दिए गए चित्र को पहचानकर प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

टीप: चीत्र नीचे दिया गया है।

(अ) यह ऐतिहासिक इमारत किस शहर में स्थित है?

उत्तर:- यह ऐतिहासिक इमारत दिल्ली शहर में स्थित है।

(ब) इस ऐतिहासिक मीनार का निर्माण किसने कराया था? वह किस वंश का सुल्तान था।

उत्तर:- इस ऐतिहासिक मीनार का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक ने कराया था। वह गुलाम वंश का सुल्तान था।

(स) इल्तुतमिश ने अपनी पुत्री को उत्तराधिकारी क्यों बनाया?

उत्तर:- इल्तुतमिश के पुत्र अयोग्य थे इस कारण उसने अपनी योग्य पुत्री रजिया को अपना उत्तराधिकारी बनाया।

प्रश्न 4 :- (अ) दिए गए चित्रों के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-

टीप: चित्र नीचे दिया गया है।

(i) दीर्घ ज्वार किस स्थिति में आता है?

उत्तर:- जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीध में होते हैं तब दीर्घ ज्वार आता है।

(ii) दीर्घ ज्वार किन-किन तिथियों को आता है?

उत्तर:- दीर्घ ज्वार अमावस्या एवं पूर्णिमा की तिथियों को आता है।

(iii) लघु ज्वार किन-किन तिथियों को आता है?

उत्तर:- लघु ज्वार शुक्ल पक्ष एवं कृष्ण पक्ष की सप्तमी या अष्टमी तिथियों को आता है।

(iv) ज्वार भाटा के कोई दो लाभ बताइए।

उत्तर:- (1) ज्वार के समय उथले बंदरगाहों की गहराई बढ़ जाती है जिससे बड़े बड़े जहाज बंदरगाह तक पहुँच जाते हैं और भाटे के साथ में लौट आते हैं। (2) ज्वारीय शक्ति से जल विद्युत उत्पन्न की जा सकती है।

(ब) दिए गए चित्र के आधार पर जलचक्र का वर्णन कीजिए।

टीप: चित्र नीचे दिया गया है।

उत्तर:- जल के विभिन्न स्रोतों से गर्मी में जल का वाष्पीकरण होता है। जल वाष्प बनकर ऊपर उठकर ठंडी हो जाती है जिससे कि बादल बनते हैं और इन बादलों से जल बूंदों के रूप में वर्षा होने लगती है। वर्षा का जल कुछ अंश भूमि के अन्दर समा जाता है और शेष जल नदी- नाले आदि के माध्यम से महासागरों में पहुँच जाता है। इस प्रकार जल तीनों मंडलों अर्थात जलमंडल से वायुमंडल, वायुमंडल से थल मंडल और थल मंडल से जल मंडल में लगातार आता जाता रहता है। इस तरह पृथ्वी के तीनों मंडलों में जल के आवागमन को जल चक्र कहते हैं।

प्रश्न 5 :- संसद (व्यवस्थापिका) के संबंधित जानकारी दी गई तालिका में भरिए-

विवरण बिंदु ... जानकारी इस कॉलम में लिखिए

उच्च सदन – राज्य सभा

निम्न सदन – लोकसभा

लोकसभा का कार्यकाल – 5 वर्ष

राज्यसभा का कार्यकाल – 6 वर्ष

लोक सभा हेतु निर्धारित सदस्यों की कुलसंख्या – 545

राज्यसभा हेतु निर्धारित सदस्यों की कुल संख्या – 250

लोकसभा सदस्य बनने हेतु न्यूनतम आयु – 25 वर्ष

राज्यसभा सदस्य बनने हेतु न्यूनतम आयु – 30 वर्ष

लोक सभा की बैठकों की अध्यक्षता करते हैं – स्पीकर

राज्य सभा की बैठकों की अध्यक्षता करते रखते हैं – उपराष्ट्रपति

प्रश्न 6 :- निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(अ) खोजी बनो-

(i) इनके शासनकाल में इब्नबतूता नामक यात्री भारत आया था?

उत्तर:- मोहम्मद तुगलक के

(ii) इन्हें 'लौह रक्त' की नीति का सुल्तान कहते हैं?

उत्तर:- बलबन को

(iii) इन्होंने गुलाम वंश की स्थापना की थी?

उत्तर:- कुतुबुद्दीन ऐबक ने

(iv) यह अपने को 'सिकंदर-ए-सानी' कहता था?

उत्तर:- अलाउद्दीन खिलजी

(v) इस शासक को पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर ने पराजित किया था?

उत्तर:- इब्राहिम लोदी को

(ब) मुगल साम्राज्य का वंश वृक्ष(शासनकाल की तिथियों सहित)तैयार कीजिए?

टीप :- मुगल साम्राज्य का वंश वृक्ष (शासनकाल की तिथियों सहित) नीचे चित्र में दिया गया है।

प्रोजेक्ट कार्य
खंड- 'ब'

प्रश्न 7 :- पाठ्यपुस्तक अथवा एटलस की सहायता से दिए गए मानचित्र में संकेत चिन्हों के द्वारा निम्नांकित स्थानों को दर्शाइए-

1. हिमालय व यूराल पर्वत

2. पामीर का पठार

3. गोबी मरुस्थल

4. लाल सागर

5. स्वेज नहर

6. यांग्टिसीक्यांग नदी

7. फिलीपींस द्वीप समूह

8. बाल्कश झील

9. फारस की खाड़ी

10. साइबेरिया का मैदान

टीप: भरा हुआ मानचित्र नीचे दिया गया है।

RF competition
INFOSRF.COM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

  • img

    धीरज सिंह चौहान

    Posted on March 01, 2021 01:03PM

    बहुत अच्छा था

    Reply
  • img

    Ruby singh

    Posted on March 04, 2021 04:03PM

    Hindii ka fardirii k paper

    Reply

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

मॉडल आंसर शीट, कक्षा-7, विषय-सामाजिक विज्ञान, माह-मार्च 2021 || Modal Answer Sheet Social SCIENCE

(अ) क्या कारण है कि कृषि अफ्रीका के निवासियों का मुख्य व्यवसाय होते हुए भी यह महाद्वीप कृषि के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है?

Read more

मॉडल आंसर शीट, कक्षा 7th विषय-विज्ञान, माह-मार्च || Model Answer Sheet, Science

प्रश्न 1. बूझो साइकिल चलाना सीख रहा था तभी साइकिल अनियंत्रित हो जाने के कारण वह गिर पड़ा और उसे घुटने में चोट लग गई, चोट वाले स्थान से रक्त बहने लगा। कुछ समय बाद उसने देखा कि रक्त का बहना अपने आप रुक गया और चोट वाले स्थान पर गहरे लाल रंग का एक थक्का जम गया। बूझो यह देखकर आश्चर्य चकित है। बूझो के कुछ प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

Read more

Follow us

Catagories

subscribe