कक्षा 5 व 8 का परीक्षा परिणाम होगा घोषित || 13 May ko 3 baje tak
काफी प्रतीक्षा के पश्चात दिनांक 13 मई 2022 को कक्षा पाँचवी का परीक्षा परिणाम घोषित होने जा रहा है। यह परीक्षा परिणाम उक्त दिवस (13 मई) को 3:00 बजे राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट www.rskmp.in पर देखा जा सकता है। उक्त कक्षाओं का परीक्षा परिणाम देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करें।👇
इस 👇 बारे में भी जानें।
1. कैशबुक लिखने का तरीका जानें।
2. खाता बही किसे कहते हैं?
3. स्टॉक (भण्डारण) पंजी कितने प्रकार की होती है?
4. नया स्टॉक रजिस्टर कैसे बनायें?
5. सामग्री प्रभार पंजी कैसे बनाते हैं?
इस 👇 बारे में भी जानें।
1. उधार राशि या उधार सामग्री का उल्लेख कैशबुक में कैसे करें?
2. दाखिल खारिज रजिस्टर का लेखन कैसे करें
जन्मतिथि रजिस्टर के लेखन में ध्यान देने योग्य बातें।
4. विद्यालयों में क्रय की प्रक्रिया क्या है?
5. मुख्यालय त्याग पंजिका - विद्यालय के लिए क्यों आवश्यक है? प्रमुख कॉलम
6. अवकाश लेखा रजिस्टर कैसे तैयार करें?
7. विद्यालय का 'पुस्तक इस्यू रजिस्टर' कैसे तैयार करें
8. एम शिक्षा मित्र के अनुसार विद्यालय में रिकॉर्ड संधारण
आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
लेखक
(Writer)
infosrf.com







