मूंग दाल वितरण कार्यक्रम में शिक्षकों की भूमिका एवं दायित्व || Mungdal Vitran Karyakram
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के अंतर्गत 'मूंग दाल वितरण कार्यक्रम' में शिक्षकों की क्या भूमिका हो सकती है? इस बारे में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जिला एवं जनपद शिक्षा केन्द्र सिवनी के पत्रों में दी गई जानकारी के अनुसार शिक्षकों के दायित्व के सम्बन्ध में जानकारी दी गई है।
1. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम) अन्तर्गत नगरीय क्षेत्र की शालाओं के विद्यार्थियों को भोजन पकाने की राशि के समतुल्य मूंग वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ नगरीय/शहरी दिनांक 17 मई को एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क मूंग वितरण का शुभारम्भ दिनाक 18 मई को होना है।
2. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की लक्षित प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को समारोहपूर्वक निर्धारित बैग में साबुत मूंग वितरण का शुभारम्भ किया जाना है।
3. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के कर कमलों से प्रतीक स्वरूप 10 से 15 छात्र-छात्राओं को "मूंग मय बैग" का वितरण कराया जाना है, उसके पश्चात शेष बचे छात्र-छात्राओं को पात्रता अनुसार उचित मूल्य की दुकान से मूंग वितरण निर्देशानुसार किया जाना है।
4. कार्यक्रम में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के शाला प्रबन्धन समिति के सदस्यों, मदर रोस्टर अन्तर्गत सम्बंधित माताओं, अंत्योदय कार्डधारियों, उचित मूल्य दुकान की सतर्कता समिति के सदस्यगण, गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों को आमन्त्रित किया जाना है।
5. मूंग वितरण कार्यक्रम का स्थानीय समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाना है।
6. मूंगदाल वितरण कार्यक्रम की पृथक-पृथक दलों से पर्यवेक्षण एवं Monitoring होगी और यह सुनिश्चित होगा कि साबुत मूंग प्रदान की जाकर मात्रा एवं उचित गुणवत्ता बनी रहे।
7. जन शिक्षकों को मूंग दाल वितरण कार्यक्रम के लिये जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
8. जनशिक्षा केन्द्र के अंतर्गत आने वाली शालाओं से तीन स्तरीय कार्यक्रम (जिला / विकासखण्ड / ग्राम पंचायत) हेतु 15 छात्र-छात्राओं के नाम अलग-अलग देकर जनशिक्षक एवं सम्बंधित शाला के एक शिक्षक के साथ उपस्थित होकर वितरण कार्य में सहयोग करना होगा।
9. मूंग दाल वितरण कार्यक्रम में शाला की एस.एम.सी. के अध्यक्ष एवं सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी।
10. शिक्षकों को अपने जन शिक्षा केंद्र स्तर के जन शिक्षकों एवं जनपद शिक्षा केंद्र स्तर की टीम से सतत रूप से संपर्क में रहना होगा ताकि समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित हो सके।
टीप - नीचे दिए गए वीडियो का अवलोकन करें। जिसमें विस्तार के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, भोपाल मध्य प्रदेश का पत्र, जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी एवं जनपद शिक्षा केन्द्र सिवनी के पत्रों की जानकारी दी गई है।
परिशिष्ट-अ
(ऑफलाइन मूंग वितरण हेतु टोकन का प्रारूप)
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत थैली सहित मूंग का विवरण-
1 छात्र छात्रा का नाम ------- कक्षा ------
2 पालक का नाम -----------
3 स्कूल का नाम -------- पता --------
4 मूंग की पात्रता (किग्रा.) ----------
परिवार समग्र आईडी ----------
5 संबंधित उचित मूल्य की दुकान का नाम ---
पता --------------
6 जारी दिनांक ------------
छात्र छात्रा के हस्ताक्षर
----------------
टोकन जारी करने वाले
शिक्षक का नाम हस्ताक्षर (मय सील)
--------------------------
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. कर्मचारियों/शिक्षकों के सेवा काल की प्रमुख तिथियाँ
2. मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017" के नियम किन कर्मचारियों पर लागू नहीं होते।
3. मप्र राज्य कर्मचारी गृहभाड़ा भत्ते की दरें।
4. शासकीय पत्रों एवं राजकाज में प्रयुक्त कठिन पारिभाषिक शब्दों के अर्थ
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Comments