Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण

गणित ओलंपियाड प्रश्नोत्तरी : कक्षा 6, 7 और 8 के लिए 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित)


गणित ओलंपियाड प्रश्नोत्तरी : कक्षा 6, 7 और 8 के लिए 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित)

उप शीर्षक:
अंकगणित, बीजगणित, ज्यामिति और क्षेत्रमिति पर आधारित, राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड परीक्षा की तैयारी हेतु विशेष संग्रह।
Slug (कॉपी करें):
-6-7-8-100-

प्रतियोगिता वैकल्पिक प्रश्न

नोट - सभी प्रश्नों की उत्तर शीट नीचे देखें।

प्रश्न 1. सबसे छोटी अभाज्य संख्या (Prime Number) कौन सी है?
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3

प्रश्न 2. किसी वृत्त (Circle) का व्यास (Diameter) 14 सेमी है, तो उसकी त्रिज्या (Radius) कितनी होगी?
(A) 28 सेमी
(B) 7 सेमी
(C) 14 सेमी
(D) 3.5 सेमी

प्रश्न 3. 1/4 + 3/4 का मान क्या है?
(A) 4/8
(B) 2/4
(C) 1
(D) 3/16

प्रश्न 4. 4x + 5 = 17 में x का मान क्या होगा?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

प्रश्न 5. एक समकोण त्रिभुज (Right-angled Triangle) में कितने डिग्री का कोण होता है?
(A) 60°
(B) 90°
(C) 180°
(D) 360°

प्रश्न 6. 20 का 30% कितना होता है?
(A) 3
(B) 6
(C) 10
(D) 15

प्रश्न 7. एक वर्ग (Square) का क्षेत्रफल 64 वर्ग सेमी है, तो उसकी भुजा (Side) की लंबाई कितनी होगी?
(A) 4 सेमी
(B) 8 सेमी
(C) 16 सेमी
(D) 32 सेमी

प्रश्न 8. (5²)³ का मान क्या है?
(A) 5⁵
(B) 5⁶
(C) 25³
(D) 125

प्रश्न 9. 0.5 x 0.2 का गुणनफल क्या है?
(A) 1.0
(B) 0.10
(C) 10
(D) 0.01

प्रश्न 10. 4 और 6 का लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) क्या है?
(A) 2
(B) 12
(C) 24
(D) 6

प्रश्न 11. एक आयत (Rectangle) का परिमाप (Perimeter) क्या होगा यदि लंबाई 8 सेमी और चौड़ाई 5 सेमी है?
(A) 13 सेमी
(B) 40 वर्ग सेमी
(C) 26 सेमी
(D) 32 सेमी

प्रश्न 12. वर्गमूल 81 (√81) का मान क्या है?
(A) 8.1
(B) 9
(C) 18
(D) 7

प्रश्न 13. दो पूरक कोणों (Complementary Angles) का योग कितना होता है?
(A) 45°
(B) 90°
(C) 180°
(D) 360°

प्रश्न 14. 4, 6, 8, 10 का माध्य (Mean) क्या है?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9

प्रश्न 15. 500 रुपये पर 10% वार्षिक दर से 2 वर्ष का साधारण ब्याज (Simple Interest) क्या होगा?
(A) 50 रुपये
(B) 100 रुपये
(C) 150 रुपये
(D) 200 रुपये

प्रश्न 16. बीजगणितीय व्यंजक 3x² + 5x - 7 में x² का गुणांक (Coefficient) क्या है?
(A) 5
(B) -7
(C) 3
(D) 3x

प्रश्न 17. 90° से बड़ा, लेकिन 180° से छोटा कोण क्या कहलाता है?
(A) न्यून कोण (Acute Angle)
(B) समकोण (Right Angle)
(C) अधिक कोण (Obtuse Angle)
(D) ऋजु कोण (Straight Angle)

प्रश्न 18. एक समबाहु त्रिभुज (Equilateral Triangle) की सभी भुजाएँ होती हैं:
(A) बराबर
(B) असमान
(C) लंबवत
(D) समानांतर

प्रश्न 19. यदि y = x - 3 और x = 5 है, तो y का मान क्या होगा?
(A) 2
(B) 8
(C) -2
(D) 15

प्रश्न 20. 1 किलोमीटर में कितने मीटर होते हैं?
(A) 100
(B) 500
(C) 1000
(D) 10000

प्रश्न 21. दो भिन्नों 2/3 और 1/2 में कौन-सी भिन्न बड़ी है?
(A) 2/3
(B) 1/2
(C) दोनों बराबर हैं
(D) तुलना नहीं की जा सकती

प्रश्न 22. 12 और 18 का महत्तम समापवर्तक (HCF) क्या है?
(A) 36
(B) 6
(C) 3
(D) 2

प्रश्न 23. 3 + (-5) का मान क्या होगा?
(A) 8
(B) -8
(C) 2
(D) -2

प्रश्न 24. एक चतुर्भुज (Quadrilateral) के आंतरिक कोणों का योग कितना होता है?
(A) 180°
(B) 270°
(C) 360°
(D) 540°

प्रश्न 25. 7 का वर्ग (Square) क्या है?
(A) 14
(B) 49
(C) 77
(D) 343

प्रश्न 26. यदि क्रय मूल्य (Cost Price) 500 रुपये और विक्रय मूल्य (Selling Price) 600 रुपये है, तो लाभ (Profit) कितना होगा?
(A) 50 रुपये
(B) 100 रुपये
(C) 10 रुपये
(D) 500 रुपये

प्रश्न 27. एक घन (Cube) में कितने फलक (Faces) होते हैं?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 12

प्रश्न 28. a x a x a x a को घातांक रूप (Exponential Form) में कैसे लिखेंगे?
(A) 4a
(B) a⁴
(C) a+4
(D) (4a)⁴

प्रश्न 29. 50 मीटर को सेंटीमीटर में बदलिए।
(A) 500 सेमी
(B) 5000 सेमी
(C) 50000 सेमी
(D) 500000 सेमी

प्रश्न 30. 4:5 को प्रतिशत (Percentage) में कैसे व्यक्त करेंगे?
(A) 45%
(B) 80%
(C) 125%
(D) 20%

प्रश्न 31. एक त्रिभुज के तीनों कोणों का योग कितना होता है?
(A) 180°
(B) 90°
(C) 360°
(D) 120°

प्रश्न 32. -15 + (-5) का मान क्या है?
(A) 10
(B) -10
(C) 20
(D) -20

प्रश्न 33. एक समचतुर्भुज (Rhombus) के विकर्ण एक दूसरे को किस कोण पर काटते हैं?
(A) 45°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 120°

प्रश्न 34. 3(x - 2) को सरल कीजिए।
(A) 3x - 2
(B) 3x + 6
(C) 3x - 6
(D) x - 6

प्रश्न 35. 7 का घन (Cube) क्या है?
(A) 49
(B) 14
(C) 343
(D) 21

प्रश्न 36. 0.007 को वैज्ञानिक संकेतन (Standard Form) में लिखिए।
(A) 7 x 10⁻³
(B) 7 x 10³
(C) 0.7 x 10⁻²
(D) 70 x 10⁻⁴

प्रश्न 37. किसी संख्या का 10% यदि 50 है, तो वह संख्या क्या है?
(A) 5
(B) 50
(C) 500
(D) 1000

प्रश्न 38. दो समानांतर रेखाओं (Parallel Lines) को एक तिर्यक रेखा (Transversal) काटने पर बनने वाले संगत कोण (Corresponding Angles) होते हैं:
(A) असमान
(B) बराबर
(C) पूरक
(D) संपूरक

प्रश्न 39. 1/2 और 3/4 का योग क्या है?
(A) 4/6
(B) 5/4
(C) 4/8
(D) 1/4

प्रश्न 40. 1 घंटे में कितने सेकंड होते हैं?
(A) 60
(B) 360
(C) 3600
(D) 6000

प्रश्न 41. x² - y² का गुणनखंड (Factorization) क्या है?
(A) (x-y)(x-y)
(B) (x+y)(x+y)
(C) (x+y)(x-y)
(D) x² - 2xy + y²

प्रश्न 42. एक आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करने का सूत्र क्या है?
(A) 2 (लंबाई + चौड़ाई)
(B) लंबाई $\times$ चौड़ाई
(C) 4 $\times$ भुजा
(D) 1/2 $\times$ आधार $\times$ ऊँचाई

प्रश्न 43. किसी संख्या को शून्य (Zero) से गुणा करने पर क्या प्राप्त होता है?
(A) वही संख्या
(B) 1
(C) 0
(D) अपरिभाषित

प्रश्न 44. 7x + 3x का योग क्या है?
(A) 10
(B) 10x
(C) 21x²
(D) 4x

प्रश्न 45. एक समचतुष्फलक (Pyramid) के आधार पर त्रिभुज है, तो उसमें कितने फलक होंगे?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

प्रश्न 46. संख्या 25 का रोमन अंक (Roman Numeral) क्या है?
(A) XV
(B) XX
(C) XXV
(D) XXX

प्रश्न 47. 64 का घनमूल (Cube Root) क्या है?
(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) 16

प्रश्न 48. दो संपूरक कोणों (Supplementary Angles) का योग कितना होता है?
(A) 90°
(B) 180°
(C) 270°
(D) 360°

प्रश्न 49. -3 का योगात्मक प्रतिलोम (Additive Inverse) क्या है?
(A) 3
(B) -3
(C) 1/3
(D) -1/3

प्रश्न 50. एक वर्ग का परिमाप ज्ञात करने का सूत्र क्या है?
(A) भुजा $\times$ भुजा
(B) 4 $\times$ भुजा
(C) लंबाई $\times$ चौड़ाई
(D) $\pi \text{r}^2$

प्रश्न 51. 120 को अभाज्य गुणनखंडों (Prime Factors) के रूप में लिखिए।
(A) 2 x 3 x 4 x 5
(B) 2³ x 3 x 5
(C) 2² x 3 x 10
(D) 12 x 10

प्रश्न 52. 3² x 3⁵ का मान क्या है?
(A) 3¹⁰
(B) 3⁷
(C) 9⁷
(D) 3³

प्रश्न 53. एक समलंब चतुर्भुज (Trapezium) का क्षेत्रफल ज्ञात करने का सूत्र क्या है? (जहाँ a और b समानांतर भुजाएँ और h ऊँचाई है)
(A) a + b + h
(B) 1/2 (a + b) h
(C) a x h
(D) a x b

प्रश्न 54. 5x² - 2x² को सरल करने पर क्या प्राप्त होगा?
(A) 7x²
(B) 3x²
(C) 3x
(D) 5x⁴

प्रश्न 55. 3 घंटे में मिनटों की संख्या कितनी होगी?
(A) 30
(B) 180
(C) 300
(D) 1800

प्रश्न 56. 20000 का 5% कितना होगा?
(A) 100
(B) 500
(C) 1000
(D) 2000

प्रश्न 57. एक बिंदु से कितनी रेखाएँ खींची जा सकती हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) अनगिनत

प्रश्न 58. सबसे छोटी पूर्ण संख्या (Whole Number) कौन सी है?
(A) 1
(B) 0
(C) 2
(D) -1

प्रश्न 59. 100 का वर्गमूल क्या है?
(A) 1
(B) 10
(C) 100
(D) 1000

प्रश्न 60. 2(x+y) में x=4 और y=1 रखने पर मान क्या होगा?
(A) 5
(B) 10
(C) 8
(D) 24

प्रश्न 61. एक समकोण त्रिभुज में, कर्ण (Hypotenuse) का वर्ग शेष दो भुजाओं के वर्गों के योग के बराबर होता है। यह कौन-सा प्रमेय है?
(A) थेल्स प्रमेय
(B) पाइथागोरस प्रमेय
(C) आधारभूत समानुपातिकता प्रमेय
(D) मध्यबिंदु प्रमेय

प्रश्न 62. 5 का गुणात्मक प्रतिलोम (Multiplicative Inverse) क्या है?
(A) -5
(B) 1/5
(C) 5
(D) 0

प्रश्न 63. 1 लीटर में कितने मिलीलीटर होते हैं?
(A) 100
(B) 500
(C) 1000
(D) 10000

प्रश्न 64. 7, 8, 9, 7, 5 का बहुलक (Mode) क्या है?
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 5

प्रश्न 65. 8 x (-4) का गुणनफल क्या है?
(A) 32
(B) -32
(C) 4
(D) -4

प्रश्न 66. एक शंकु (Cone) का आयतन ज्ञात करने का सूत्र क्या है? (जहाँ r त्रिज्या और h ऊँचाई है)
(A) $\pi \text{r}^2\text{h}$
(B) $\frac{1}{3}\pi \text{r}^2\text{h}$
(C) $2\pi \text{r}(\text{r} + \text{h})$
(D) $4\pi \text{r}^2$

प्रश्न 67. 5(x+y) - 3y को सरल कीजिए।
(A) 5x + 2y
(B) 5x - 2y
(C) 5x + 8y
(D) 5x - 8y

प्रश्न 68. एक सम षट्भुज (Hexagon) में कितनी भुजाएँ होती हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 8

प्रश्न 69. 1 किग्रा में कितने ग्राम होते हैं?
(A) 100
(B) 500
(C) 1000
(D) 10000

प्रश्न 70. 36 और 48 का LCM क्या है?
(A) 12
(B) 144
(C) 36
(D) 48

प्रश्न 71. 99 के बाद अगली अभाज्य संख्या क्या है?
(A) 100
(B) 101
(C) 103
(D) 107

प्रश्न 72. दो बिंदुओं से होकर कितनी रेखाएँ खींची जा सकती हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) अनगिनत
(D) कोई नहीं

प्रश्न 73. 20% को भिन्न (Fraction) के रूप में व्यक्त कीजिए।
(A) 1/20
(B) 2/10
(C) 1/5
(D) 20/10

प्रश्न 74. a और b के बीच का गुणनफल क्या होगा?
(A) a+b
(B) a-b
(C) a/b
(D) ab

प्रश्न 75. यदि 2$\text{}^x = 32$ है, तो x का मान क्या होगा?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

प्रश्न 76. एक आयत का परिमाप ज्ञात करने का सूत्र क्या है?
(A) 2 (लंबाई + चौड़ाई)
(B) लंबाई $\times$ चौड़ाई
(C) 4 $\times$ भुजा
(D) $\pi \text{r}^2$

प्रश्न 77. 60° के कोण का पूरक कोण (Complementary Angle) क्या है?
(A) 30°
(B) 120°
(C) 180°
(D) 90°

प्रश्न 78. यदि क्रय मूल्य 1000 रुपये और लाभ 100 रुपये है, तो विक्रय मूल्य क्या होगा?
(A) 900 रुपये
(B) 1100 रुपये
(C) 100 रुपये
(D) 1000 रुपये

प्रश्न 79. 11 और 10 के वर्गमूल का अंतर क्या है?
(A) $\sqrt{1}$
(B) 1
(C) $\sqrt{21}$
(D) 21

प्रश्न 80. 3x - 1 = 8 में x का मान क्या होगा?
(A) 3
(B) 9
(C) 2
(D) -3

प्रश्न 81. किसी भी सम संख्या (Even Number) को 2 से भाग देने पर शेषफल क्या होगा?
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) -1

प्रश्न 82. एक वृत्त की त्रिज्या 7 सेमी है, तो उसका व्यास कितना होगा?
(A) 7 सेमी
(B) 14 सेमी
(C) 3.5 सेमी
(D) 28 सेमी

प्रश्न 83. 0.75 का भिन्न रूप क्या है?
(A) 3/4
(B) 7/5
(C) 75/10
(D) 1/4

प्रश्न 84. 4 भुजाओं वाले बहुभुज (Polygon) को क्या कहते हैं?
(A) त्रिभुज
(B) पंचभुज
(C) चतुर्भुज
(D) षट्भुज

प्रश्न 85. (-5) x (-2) का गुणनफल क्या है?
(A) -10
(B) 10
(C) -7
(D) 7

प्रश्न 86. एक लीप वर्ष (Leap Year) में कितने दिन होते हैं?
(A) 365
(B) 366
(C) 360
(D) 355

प्रश्न 87. x³ $\div$ x² को सरल कीजिए।
(A) x⁵
(B) x⁶
(C) x
(D) x⁻¹

प्रश्न 88. एक घन का संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल (Total Surface Area of a Cube) का सूत्र क्या है? (जहाँ a भुजा है)
(A) a³
(B) 4a²
(C) 6a²
(D) 3a²

प्रश्न 89. 130° के कोण का संपूरक कोण (Supplementary Angle) क्या है?
(A) 50°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 230°

प्रश्न 90. 3, 5, 7, 9, 11 का माध्यिका (Median) क्या है?
(A) 7
(B) 5
(C) 9
(D) 35

प्रश्न 91. 1000 रुपये के 2% का मान क्या होगा?
(A) 20 रुपये
(B) 2 रुपये
(C) 200 रुपये
(D) 10 रुपये

प्रश्न 92. एक त्रिभुज जिसका प्रत्येक कोण 60° हो, क्या कहलाता है?
(A) विषमबाहु त्रिभुज
(B) समद्विबाहु त्रिभुज
(C) समबाहु त्रिभुज
(D) समकोण त्रिभुज

प्रश्न 93. 2 से बड़ी सबसे छोटी सम अभाज्य संख्या (Even Prime Number) कौन सी है?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) कोई नहीं

प्रश्न 94. 7x + 3y - 2x + 5y को सरल कीजिए।
(A) 5x + 8y
(B) 9x + 8y
(C) 5x - 2y
(D) 9x - 2y

प्रश्न 95. एक वृत्त के केंद्र से परिधि तक की दूरी को क्या कहते हैं?
(A) व्यास (Diameter)
(B) चाप (Arc)
(C) त्रिज्या (Radius)
(D) जीवा (Chord)

प्रश्न 96. 20 - 5 x 2 का मान क्या है? (BODMAS नियम का प्रयोग करें)
(A) 30
(B) 10
(C) 20
(D) 15

प्रश्न 97. 1 घन मीटर (Cubic Meter) में कितने लीटर होते हैं?
(A) 100
(B) 1000
(C) 10000
(D) 100000

प्रश्न 98. 3 और 5 के बीच में कितनी परिमेय संख्याएँ (Rational Numbers) हो सकती हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 100
(D) अनगिनत

प्रश्न 99. a(b+c) का मान क्या है?
(A) ab + c
(B) a+b+c
(C) a/b + c
(D) ab + ac

प्रश्न 100. किसी संख्या की घात (Power) शून्य होने पर उसका मान क्या होता है?
(A) वही संख्या
(B) 0
(C) 1
(D) अपरिभाषित


उत्तर शीट

प्रश्न 1. उत्तर (C)
प्रश्न 2. उत्तर (B)
प्रश्न 3. उत्तर (C)
प्रश्न 4. उत्तर (B)
प्रश्न 5. उत्तर (B)
प्रश्न 6. उत्तर (B)
प्रश्न 7. उत्तर (B)
प्रश्न 8. उत्तर (B)
प्रश्न 9. उत्तर (B)
प्रश्न 10. उत्तर (B)
प्रश्न 11. उत्तर (C)
प्रश्न 12. उत्तर (B)
प्रश्न 13. उत्तर (B)
प्रश्न 14. उत्तर (B)
प्रश्न 15. उत्तर (B)
प्रश्न 16. उत्तर (C)
प्रश्न 17. उत्तर (C)
प्रश्न 18. उत्तर (A)
प्रश्न 19. उत्तर (A)
प्रश्न 20. उत्तर (C)
प्रश्न 21. उत्तर (A)
प्रश्न 22. उत्तर (B)
प्रश्न 23. उत्तर (D)
प्रश्न 24. उत्तर (C)
प्रश्न 25. उत्तर (B)
प्रश्न 26. उत्तर (B)
प्रश्न 27. उत्तर (B)
प्रश्न 28. उत्तर (B)
प्रश्न 29. उत्तर (B)
प्रश्न 30. उत्तर (B)
प्रश्न 31. उत्तर (A)
प्रश्न 32. उत्तर (D)
प्रश्न 33. उत्तर (C)
प्रश्न 34. उत्तर (C)
प्रश्न 35. उत्तर (C)
प्रश्न 36. उत्तर (A)
प्रश्न 37. उत्तर (C)
प्रश्न 38. उत्तर (B)
प्रश्न 39. उत्तर (B)
प्रश्न 40. उत्तर (C)
प्रश्न 41. उत्तर (C)
प्रश्न 42. उत्तर (B)
प्रश्न 43. उत्तर (C)
प्रश्न 44. उत्तर (B)
प्रश्न 45. उत्तर (B)
प्रश्न 46. उत्तर (C)
प्रश्न 47. उत्तर (B)
प्रश्न 48. उत्तर (B)
प्रश्न 49. उत्तर (A)
प्रश्न 50. उत्तर (B)
प्रश्न 51. उत्तर (B)
प्रश्न 52. उत्तर (B)
प्रश्न 53. उत्तर (B)
प्रश्न 54. उत्तर (B)
प्रश्न 55. उत्तर (B)
प्रश्न 56. उत्तर (C)
प्रश्न 57. उत्तर (D)
प्रश्न 58. उत्तर (B)
प्रश्न 59. उत्तर (B)
प्रश्न 60. उत्तर (B)
प्रश्न 61. उत्तर (B)
प्रश्न 62. उत्तर (B)
प्रश्न 63. उत्तर (C)
प्रश्न 64. उत्तर (A)
प्रश्न 65. उत्तर (B)
प्रश्न 66. उत्तर (B)
प्रश्न 67. उत्तर (A)
प्रश्न 68. उत्तर (C)
प्रश्न 69. उत्तर (C)
प्रश्न 70. उत्तर (B)
प्रश्न 71. उत्तर (C)
प्रश्न 72. उत्तर (A)
प्रश्न 73. उत्तर (C)
प्रश्न 74. उत्तर (D)
प्रश्न 75. उत्तर (D)
प्रश्न 76. उत्तर (A)
प्रश्न 77. उत्तर (A)
प्रश्न 78. उत्तर (B)
प्रश्न 79. उत्तर (B)
प्रश्न 80. उत्तर (A)
प्रश्न 81. उत्तर (A)
प्रश्न 82. उत्तर (B)
प्रश्न 83. उत्तर (A)
प्रश्न 84. उत्तर (C)
प्रश्न 85. उत्तर (B)
प्रश्न 86. उत्तर (B)
प्रश्न 87. उत्तर (C)
प्रश्न 88. उत्तर (C)
प्रश्न 89. उत्तर (A)
प्रश्न 90. उत्तर (A)
प्रश्न 91. उत्तर (A)
प्रश्न 92. उत्तर (C)
प्रश्न 93. उत्तर (D)
प्रश्न 94. उत्तर (A)
प्रश्न 95. उत्तर (C)
प्रश्न 96. उत्तर (B)
प्रश्न 97. उत्तर (B)
प्रश्न 98. उत्तर (D)
प्रश्न 99. उत्तर (D)
प्रश्न 100. उत्तर (C)


आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
R. F. Tembhre
(Teacher)
infosrf.com

पाठकों की टिप्पणियाॅं (0)

अभी तक किसी पाठक ने कमेंट नहीं किया है, आप अपनी पहली टिप्पणी देने वाले बनें।

Leave a reply

सभी फ़ील्ड आवश्यक हैं। *


NOTE: कम से कम 5 और अधिकतम 100 शब्द। (0 शब्द लिखे गए)

9 - 6 = ?


अन्य महत्वपूर्ण जानकारी से संबंधित लिंक्स👇🏻

ओलम्पियाड क्विज हेतु कक्षा 6, 7 और 8 हिन्दी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
हिन्दी ओलम्पियाड प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी : कक्षा 6, 7 और 8 के लिए 100 महत्त्वपूर्ण वैकल्पिक प्रश्न

ओलम्पियाड क्विज हेतु कक्षा 6 गणित विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. प्रश्न बैंक से गणित कक्षा 6 के 70 प्रश्न
2. प्रश्न बैंक से गणित कक्षा 6 के 100 प्रश्न

नोट — निम्नलिखित लिंक्स कक्षा 7 एवं 8 में भी दी गई हैं।

ओलम्पियाड क्विज हेतु आवश्यक निर्देश
ओलंपियाड आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण 27 बिंदु

ओलम्पियाड क्विज हेतु हिन्दी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. ओलंपियाड प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 हिंदी विशिष्ट 100 प्रश्न
2. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (कक्षा 6 से 8 माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 4
3. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (कक्षा 6 से 8माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 3
4. हिन्दी ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 2
5. हिन्दी ओलंपियाड 110 प्रश्न कक्षा 6 से 8,भाग - 1
6. मॉडल उत्तर शीट-हिन्दी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
7. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (कक्षा 6 से 8 माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 100 प्रश्न, भाग - 5

ओलम्पियाड क्विज हेतु अंग्रेजी विषय (माध्यमिक स्तर) के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. Olympiad 2023-24 English Class 6 to 8
2. English Olympiad 2023-24 Class 6 to 8
3. अंग्रेजी ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 अभ्यास हेतु 100 प्रश्न
4. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8, 25 प्रश्न हल सहित, भाग -02
5. अंग्रेजी ओलंपियाड - माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 कुल 100 प्रश्न, भाग -01
6. English Olympiad 2023-24 Class 6 to 8
7. मॉडल उत्तर शीट- ENGLISH ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
8. अंग्रेजी ओलंपियाड कक्षा 6 से 8 माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04
9. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8, 50 उत्तर सहित, भाग - 03

ओलम्पियाड क्विज हेतु गणित विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा - 6th से 8th मॉडल उत्तर शीट विषय- गणित 2022-23
2. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 13
3. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 12
4. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 4
5. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) प्रश्न, भाग - 3
6. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 हल सहित प्रश्न भाग - 1

ओलम्पियाड क्विज हेतु गणित विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. ओलम्पियाड 2023-24 गणित कक्षा 6 से 8 || Olympiad 2023-24 Maths Class 6 to 8
2. ओलम्पियाड परीक्षा 2023-24 कक्षा 6 से 8 विषय गणित तैयारी
3. मॉडल उत्तर शीट- गणित ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
4. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 15
5. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 14
6. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 11
7. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 10
8. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 09
9. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 08
10. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 07
11. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 06
12. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 5
13. गणित वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 50 प्रश्न, भाग - 2

ओलम्पियाड क्विज हेतु विज्ञान विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा - 6th से 8th मॉडल उत्तर शीट विषय- विज्ञान 2022-23
2. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 100 उत्तर सहित, भाग - 15
3. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 12

ओलम्पियाड क्विज हेतु विज्ञान विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. ओलंपियाड प्रतियोगिता की तैयारी हेतु कक्षा 6 से 8 के लिए विज्ञान के प्रश्न
2. जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा उत्तर शीट- विज्ञान ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
3. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 25 उत्तर सहित, भाग - 14
4. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 13
5. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 11
6. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 10
7. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 09
8. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 08
9. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 07
10. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 06
11. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 05
12. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04
13. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 03
14. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 02
15. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 1

ओलम्पियाड क्विज हेतु सामान्य ज्ञान (प्रश्न मंच)
1. कक्षा 6 से 8 सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 112 प्रश्न (हल सहित), भाग - 1
2. कक्षा 6 से 8 हेतु प्रश्न मंच की तैयारी हेतु 100 प्रश्न
3. कक्षा 6 से 8 सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 7

ओलम्पियाड क्विज हेतु सामान्य ज्ञान (प्रश्न मंच)
1. ओलंपियाड प्रतियोगिता प्रश्नमंच कक्षा 6 से 8 हेतु 50 प्रश्न
2. कक्षा 6 से 8 हेतु प्रश्न मंच (सामाजिक विज्ञान) की तैयारी हेतु 100 प्रश्न
3. प्रश्न मंच कक्षा 6 से 8 ओलंपियाड प्रतियोगिता हंड्रेड क्वेश्चंस
4. जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा - 6th से 8th मॉडल उत्तर शीट विषय- प्रश्नमंच 2022-23
5. मॉडल उत्तर शीट- सामान्य ज्ञान ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
6. कक्षा 6 से 8 सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 6
7. कक्षा 6 से 8 सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 5
8. कक्षा 6 से 8 सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 4
9. कक्षा 6 से 8 सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 3
10. कक्षा 6 से 8 सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 2

ओलम्पियाड क्विज हेतु विद्यालय लाइब्रेरी की पुस्तकों से अभ्यास
1. ओलम्पियाड rsk द्वारा निर्धारित कक्षा 6 से 8 हेतु सभी 8 लाइब्रेरी पुस्तकों की कहानियाँ व प्रश्न
2. RSK निर्धारित पुस्तक "माफ नहीं करने वाला बंदर" कहानी व अभ्यास प्रश्नकक्षा 6 से 8

You may also like

कक्षा 6 से 8 ओलम्पियाड प्रतियोगिता जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय प्रश्न-पत्र 2025-26 :  उत्तर शीट

कक्षा 6 से 8 ओलम्पियाड प्रतियोगिता जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय प्रश्न-पत्र 2025-26 : उत्तर शीट

कक्षा 6, 7 और 8 के छात्रों के लिए हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान के 120 महत्वपूर्ण प्रश्नों का हल सहित संग्रह।

Read more
ओलम्पियाड प्रतियोगिता जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय प्रश्न-पत्र 2025-26 : कक्षा 2 और 3 के लिए हल प्रश्नपत्र

ओलम्पियाड प्रतियोगिता जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय प्रश्न-पत्र 2025-26 : कक्षा 2 और 3 के लिए हल प्रश्नपत्र

जनशिक्षा केंद्र स्तरीय संयुक्त प्रश्न-पत्र (60 प्रश्न) का पूर्ण हल और परीक्षा निर्देश

Read more
ओलम्पियाड प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 ​सामान्य विज्ञान के 50 महत्वपूर्ण वैकल्पिक प्रश्न (MCQs (उत्तर सहित)

ओलम्पियाड प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 ​सामान्य विज्ञान के 50 महत्वपूर्ण वैकल्पिक प्रश्न (MCQs (उत्तर सहित)

​जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान के कक्षा 6 से 8 ओलम्पियाड प्रतियोगिता तैयारी के लिए वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी (उत्तर सहित)

Read more

Follow us

Recent post