
यदि आपको लगता है P3 के कार्य बहुत आसान हैं! तो ये बात जान लें। Assembly Election
हमें ऐसा प्रतीत होता है कि तृतीय मतदान अधिकारी (PO3) के कर्तव्य बहुत आसान हैं, परन्तु ऐसा नहीं है। निर्वाचन होने पर निर्वाचन की सफलता PO3 की सतर्कता एवं सूझबूझ पर निर्भर है। PO3 की सावधानी से ही त्रुटि न होने से बचाव हो सकता है।
क्या-क्या निर्भर करता है PO3 पर
मतदाता की बारी अनुसार मतदान करना सुनिश्चित कराना― PO3 का कार्य केवल "बैलेट बटन" दबाकर वोटिंग मशीन को सक्रिय (active) करना ही नहीं है बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि मतदाता को दी गई पर्ची में अंकित क्रमांक के अनुसार अपनी बारी आने पर मतदान कर सकें।
मतदाता का मतदान कक्ष में जाकर मतदान करना सुनिश्चित कराना― उन्हें यह भी ध्यान रखना होगा कि मतदाता सही मतदान कक्ष में जाकर मतदान करता है। यदि किसी कारणवश मतदाता नहीं समझ पाता कि उसे कहाँ जाना है। और क्या करना है, तो यह इन अधिकारियों का कर्तव्य है कि सुनिश्चित करें कि मतदाता सही प्रक्रिया अपनाएँ।
मतदान के प्रथम घंटे में विशेष रूप से ज्यादा सतर्क रहना― विशेषतः मतदान के प्रथम घंटे में जब अधिक भीड़ हो तो शांतिपूर्वक यह देखें कि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। समय मिलने पर या प्रत्येक घंटे के मतदान के पश्चात् कुल डाले गये मत एवं कुल मतदाता जो कि मतदाता रजिस्टर में दर्शाये गये हैं तथा दोनों कंट्रोल यूनिट में दर्शित संख्या का मिलान करें।
इस तरह मतदान अधिकारी क्रमांक 3 की सतर्कता एवं सूझबूझ से ही निर्विघ्न और शांतिपूर्ण मतदान होना सुनिश्चित होता है।
जानकारी का स्रोत― निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु जारी पीपीटी एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज।
निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी की लिंक्स👇
1. निर्वाचन संबंधित शब्दसंक्षेप उनके पूर्ण नाम एवं हिन्दी में अर्थ
2. डाक मतपत्र क्या है? डाक मतपत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया
3. मतदान सामग्री जिन पर विशेष ध्यान देना चाहिए
4. मॉक पोल के चरण या सही क्रम
5. VVPAT पेपर पर्ची पर त्रुटिपूर्ण मुद्रण (प्रिंट) की दशा के में शिकायत
6. निर्वाचन संबंधित विशेष परिस्थितियाँ एवं उनका समाधान कैसे करें?
7. विधानसभा निर्वाचन 2023 में हुए बदलाव की जानकारी
8. मतदाताओं के सवाल और हमारे यथोचित जवाब।
9. पीठासीन अधिकारी के कार्य
10. P1, P2 और P3 के मुख्य कार्य
11. मतदाता के मतदान करने से इंकार की दो परिस्थितियाँ
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments