An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



मतदान सामग्री की जाँच EVM- CU, BU एवं VVPAT में क्या-क्या देखें? || Assembly Election

मतदान से एक दिवस पूर्व या पोलिंग बूथ पर जाने वाले दिन मतदान दल को मतदान संबंधी सभी सामग्री प्रदान की जाएगी जिसकी सूची अनुलग्नक-3 में दी गई है। पोलिंग बूथ पर जाने से पूर्व दल को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि समस्त सामग्री प्राप्त हो गई है।

ईवीएम एवं वीवीपैट की जाँच करना

(I) जाँच करना चाहिए कि मतदान दल को दी गई मतदान मशीन की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और VVPAT वही हैं, जो उस मतदान दल के मतदान केंद्र पर उपयोग हेतु बनी है। इसकी उक्त यूनिटों से संलग्न एड्रेस टैग के संदर्भ में जाँच की जानी चाहिए जैसे कि रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रत्येक ऐसे एड्रेस टैग पर मतदान केन्द्र की संख्या और नाम प्रदर्शित किये जायेंगे।

(II) जाँच करना चाहिए कि कन्ट्रोल यूनिट का कैंडिडेट सेट सेक्शन सम्यक रूप से मुहरबन्द किया गया है और उसके साथ ऐड्रेस टैग मजबूती के साथ संलग्न है।

(III) जाँच करना चाहिए कि कंट्रोल यूनिट में स्थापित बैटरी पूर्णतः कार्यरत है। इसकी पृष्ठ भाग के कक्ष पर उपलब्ध पावर स्विच को 'आन' स्थिति में डालकर जाँच करना चाहिए। उक्त जाँच के पश्चात् पावर स्विच को 'आफ स्थिति' में कर लेना चाहिए।

(IV) यह जाँच लेना चाहिए कि मतदान दल को निर्देशित किया गया है कि वितरण के समय या मॉकपोल के पूर्व VVPAT को किसी भी स्थिति में टेस्ट न किया जाये चूँकि जारी किया गया VVPAT पहले से ही जाँचा परखा है।

(V) जाँच लेना चाहिए कि दल को अपेक्षित संख्या में "बैलेट यूनिटें" दी गई हैं और मतपत्र, उनके प्रत्येक के मतपत्र स्क्रीन के अन्दर सम्यक रूप से लगा दिये गये हैं। मतदान दल को दी जाने वाली बैलेट यूनिटों की संख्या आपके निर्वाचन क्षेत्र में लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या पर निर्भर करेगी।

(VI) M3 बैलेट यूनिट में थंबव्हील स्विच पोजीशन (सेटिंग) की जाँच― थंबव्हील स्विच विंडो बैलेट यूनिट के ऊपर दायीं ओर होता है। ध्यान रखे कि M3 EVM में 24 बैलेट यूनिट्स कन्ट्रोल यूनिट से जुड़ी हो सकती है। यदि अभ्यर्थियों की संख्या 3 से 16 के बीच (NOTA को शामिल करके) है तो केवल एक बैलेट यूनिट प्रदान किया जावेगा और थंबव्हील को रिर्टनिंग ऑफीसर के द्वारा पोजीशन 01 पर सेट किया जायेगा व इसे बैलेट यूनिट के दायें ऊपर विंडो में देखा जा सकेगा। यदि अभ्यर्थियों की संख्या 16 से 32 (NOTA को शामिल करके) के बीच है तो केवल दो बैलेट यूनिट प्रदान किये जायेगें। प्रथम बैलेट यूनिट में, जिसे थंबव्हील्स एक' की स्थिति में सैट किया गया है, में बैलेट पेपर में अभ्यर्थियों का नाम, अभ्यर्थी सूची, सीरियल क्रमांक 1 से 16 तक होगी। दूसरा बैलेट यूनिट, दूसरी बैलेट शीट को प्रदर्शित करेगा जिसमें अभ्यर्थियों का नाम 17 से आगे (और 32 तक NOTA को शामिल करके) होगा तथा इस यूनिट में थंबव्हील पोजीशन 02 पर सेट होगा। इसी प्रकार यदि अभ्यर्थियों की संख्या 33 से 48 (NOTA शामिल करके) के बीच है तो तीन बैलेट यूनिट्स प्रदान की जावेगी। तीसरे बैलेट यूनिट में बैलेट पेपर में अभ्यर्थयों के नाम का सीरियल क्रमांक 33 से आगे (48 तक होगा NOTA को शामिल करके) और इसके थंबव्हील '03' की पेजीशन पर सैट किया जावेगा। चौथी बैलेट यूनिट होगी और यदि उसमें अभ्यर्थियों की संख्या 47 से 64 (NOTA शामिल) करके होती है। चौथे बैलेट में लगाई गई बैलेट शीट पर अभ्यर्थियों के नाम सीरियल क्रमांक 49 से 64 तक प्रदर्शित होगा तथा इसकी थंबव्हील पोजीशन '04' दिखायेगा। यदि पाँच बैलेट यूनिट्स है तो पाँचवा बैलेट लगाये गये बैलेट पेपर में अभ्यर्थयों का सीरियल क्रमांक 65 से आगे (80 NOTA शामिल करके) प्रदर्शित करेगा। तथा इसका थंबव्हील पोजीशन '05' दिखायेगा। इसी प्रकार जब 24 बैलेट यूनिट्स का प्रयोग किया जाता है। उस पर लगी बैलेट शीट पर अभ्यर्थियों का नाम सीरियल क्रमांक 369 से आगे (384 NOTA शामिल करके) प्रदर्शित करके तथा इसका थंबव्हील पोजीशन 24" को दिखायेगा।

(VII) यदि मतदान दल स्लाइड स्विच या थंबव्हील लगाने में कोई विसंगति पायें तो तत्काल अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट / रिर्टनिंग अधिकारी को सूचित करना चाहिए। परन्तु किसी भी परिस्थिति में पीठासीन या दल के मतदान अधिकारी स्लाइड स्विच या थंबव्हील को नहीं छेड़ना चाहिए।

(VIII) मतदान दल को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि बैलेट यूनिट में जो पेपर लगाया गया है वह उचित ढंग से पंक्तिबद्ध हो ताकि प्रत्येक अभ्यर्थी का नाम तथा प्रतीक चिन्ह उसके लैंप तथा बटन की पंक्ति में हों और बैलेट पेपर अभ्यर्थियों के पैनल को विभाजित करने वाली मोटी रेखाएँ बैलेट यूनिट में उनके खाँचे एक पंक्ति में हो।

(IX) जाँच कर लेना चाहिए कि बैलेट यूनिट पर दिखाई देने वाली अभ्यर्थियों की अनावृत नीली बटनों की संख्या अभ्यर्थियों की संख्या के बराबर हो तथा कोई बटन शेष हो तो यह ढकी हुई होनी चाहिए।

(X) जाँच लेना चाहिए कि प्रत्येक बैलेट यूनिट अच्छी तरह से मुहरबंद हो तथा दो स्थानों में दाहिने ऊपरी भाग व दाहिने निचले भाग में रिटर्निंग अधिकारी की सील से सुरक्षित की गई हो, और उस पर एड्रेस टैग मजबूती से लगा हो।

मतदान सामग्री की जाँच करना

(I) जाँच लेना चाहिए कि मतदान दल को दी गई किट में 10 CC की दो शीशियों में प्रत्येक में पर्याप्त मात्रा में अमिट स्याही एवं ब्रश है क्योंकि बाँये हाथ की तर्जनी पर नाखून के टाप से ऊँगली के प्रथम जोड़ के बाटम तक लाइन के रूप में स्याही लगानी है।

(II) जाँच लेना चाहिए कि मतदाता के थंबइम्प्रेशन जो अपने (महिला पुरूष) हस्ताक्षर नहीं कर सकते हैं, के लिए प्रयोग में आने वाले स्टैम्प पैड सूखे न हो।

(III) जाँच लेना चाहिए कि निर्वाचक नामावली के सुसंगत भाग की तीनों प्रतियों (एक साथ आम चुनाव की स्थिति में पाँच प्रतियाँ) पूर्ण और सभी तरह से समान हैं और विशेषत: दल को दी गई सुसंगत भाग उसी क्षेत्र का है जिसके लिए मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है और यह कि उसकी प्रत्येक अनुपूरक सूची सहित सभी प्रकार से पूर्ण है।

(IV) जाँच कर लेना चाहिए कि निर्वाचक नामावली से प्रत्येक वर्किंग प्रति के सभी पृष्ठ पाण्डुलिपि के अनुसार क्रम संख्या 1 के अनुक्रम में संख्यांकित है।

(V) जाँच कर लेना चाहिए कि मतदाताओं की मुद्रित क्रम संख्या को स्याही से या अन्य प्रकार से ठीक नहीं किया गया है। और उनके स्थान पर नये क्रम प्रतिस्थापित नहीं किये गये हैं।

(VI) जाँच कर लेना चाहिए कि निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति (निर्वाचक नामावली की प्रति का उपयोग वोट देने हेतु अनुमति प्राप्त निर्वाचकों के नाम चिन्हित करने हेतु) में डाकमत पत्र जारी करने (जैसे-PB, EDC) के अलावा किसी प्रकार का कोई रिमांक अंकित नहीं होगा। यदि अनुपूरक में कोई विलोपन होगा तो सूची, मूल सूची में पुनः मुद्रित प्रति में संबंधित मतदाता के विवरण बॉक्स में "DELETED" शब्द दिखायेगा।

(VII) जाँच कर लेना चाहिए कि निर्वाचक नामावली में किसी एक AERO तथा एक अन्य अधिकारी के हस्ताक्षर होने चाहिए।

(VIll) जाँच कर लेना चाहिए कि निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति के रूप में उपयोग हेतु मुख्यपृष्ठ के ऊपर रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा स्याही से हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र (अनुलग्नक 4) संलग्न किया जायेगा।

(IX) जाँच कर लेना चाहिए कि निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति के साथ अनुपस्थित, अन्यत्र स्थानांतरित मतदाता यदि कोई हो, की सूची आपको मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को चिन्हित करने में सुविधा की दृष्टि से दी जा रही है।

(X) जाँच कर लेना चाहिए कि दल को उपलब्ध कराये गये निविदत्त मतपत्र उसी निर्वाचन क्षेत्र के है, आपके मतदान केन्द्र के किसी भी दृष्टि से दोषपूर्ण नहीं है। साथ ही यह भी जाँच कर लेना चाहिए कि दल को उपलब्ध कराई गई जानकारी से सरल क्रमांक का मिलान हो।

(XI) जाँच कर लेना चाहिए कि यदि किसी प्रकार से मतदान दल मतदान मशीन या अन्य मतदान सामग्री खराब पाते हैं तो दल को यह कमी तत्काल मतदान मशीन / मतदान सामग्री वितरण अधिकारी या रिटेनिंग ऑफिसर के ध्यान में सुधारात्मक कदम हेतु लाना चाहिए।

(XII) जाँच कर लेना चाहिए कि निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर तथा मतदान अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर के नमूनों की छायाप्रतियाँ दल को दी गई है। मतदान केन्द्र पर यह मतदान दल को अभ्यर्थियों / उसके मतदान अभिकर्ता की नियुक्तिपत्र हेतु हस्ताक्षर की वैधता को सत्यापित करने में सहायक होगा।

(XIII) जाँच कर लेना चाहिए कि मतदान हेतु की जाने वाली तैयारियों के लिए उपरोक्त उल्लेखित दस्तावेजों के अलावा CU-BU-VVPAT के failure / errors (अनुलग्नक 21) के निराकरण के निर्देशों की दो प्रतियों की जाँच करना चाहिए एवं बूथ के लिए प्रदान की गई मतदान सामग्री की भी जाँच करना चाहिए। (अनुलग्नक 3) में दी गई मतदान सामग्री की सूची के अनुसार जाँच होनी चाहिए)

जानकारी का स्रोत― निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु जारी पीपीटी एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज।

निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी की लिंक्स👇
1. निर्वाचन संबंधित शब्दसंक्षेप उनके पूर्ण नाम एवं हिन्दी में अर्थ
2. डाक मतपत्र क्या है? डाक मतपत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया
3. मतदान सामग्री जिन पर विशेष ध्यान देना चाहिए
4. मॉक पोल के चरण या सही क्रम
5. VVPAT पेपर पर्ची पर त्रुटिपूर्ण मुद्रण (प्रिंट) की दशा के में शिकायत

निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी की लिंक्स👇
1. निर्वाचन संबंधित विशेष परिस्थितियाँ एवं उनका समाधान कैसे करें?
2. विधानसभा निर्वाचन 2023 में हुए बदलाव की जानकारी
3. मतदाताओं के सवाल और हमारे यथोचित जवाब।
4. पीठासीन अधिकारी के कार्य
5. P1, P2 और P3 के मुख्य कार्य

निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी की लिंक्स👇
1. मतदाता के मतदान करने से इंकार की दो परिस्थितियाँ
2. PO3 के सूझबूझ से किये जाने वाले कार्य
3. आपके बूथ पर यदि प्रॉक्सी (प्रतिनिधि मतदाता) है तो उनके द्वारा मतदान कैसे करायें?
4. CU, BU, VVPAT की त्रुटियों (विफलताओं) का प्रबंधन / मतदान की तैयारी के दौरान - अनुलग्नक 21 की जानकारी

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

नवीन जानकारी एवं हुए संसोधन ― लोकसभा निर्वाचन 2024 | निर्वाचन कार्य, प्रपत्रों एवं सामग्री से संबंधित जानकारी

इस लेख में लोकसभा निर्वाचन 2024 संपन्न कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी, कर्मचारियों को दिए गए प्रशिक्षण एवं जारी की गई पी पी टी की सार स्वरूप जानकारी यहाँ दी गई है।

Read more

CU, BU, VVPAT की त्रुटियों (विफलताओं) का प्रबंधन / मतदान की तैयारी के दौरान - अनुलग्नक 21 की जानकारी

इस लेख में CU, BU, VVPAT की त्रुटियों (विफलताओं) का प्रबंधन / मतदान की तैयारी के दौरान - अनुलग्नक 21 की जानकारी दी गई हैं।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe