CU, BU, VVPAT की त्रुटियों (विफलताओं) का प्रबंधन / मतदान की तैयारी के दौरान - अनुलग्नक 21 की जानकारी
मतदान अधिकारियों द्वारा की गई त्रुटियों का प्रबंधन हेतु सुझाव
मतदान प्रक्रिया के दौरान कुछ आकस्मिकताएँ उत्पन्न हो सकती हैं, जिनके लिए कुछ निश्चित कार्य करने की आवश्यकता होती है, जो इस प्रकार है―
(A) CU तथा BU के सही तरह से काम न करने की स्थिति में
(1) सीयू का स्विच ऑफ कर देना और दोबारा ऑन नहीं करना चाहिए।
(2) ईवीएम तथा वीवीपीएटी के पूरे सेट को अन्य बीयू, सीयू तथा वीवीपीएटी से बदल देना चाहिए।
(3) यदि मशीन बदली जाती हैं तब की स्थिति में मॉक पोल के दौरान नोटा सहित प्रत्येक अभ्यर्थी को केवल एक वोट ही दिया जाना चाहिए।
(4) मॉक पोल के डेटा तथा नए वीवीपैट के ड्रॉप बाक्स से पेपर स्लिप हटा देने के बाद नए ईवीएम सेट से आगे मतदान जारी रखना चाहिए।
(B) CU के प्रदर्शन पट्टी में "Link Error" दिखाए जाने की स्थिति में
(1) जाँच कीजिए कि केबल सही तरह से कनेक्टेड हैं केवल अवलोकन करना चाहिए। (कनेक्टरों को निकालकर दोबारा नहीं जोड़ा जाना चाहिए।)
(2) यदि "Link Error" अभी भी दिखाई दे रहा हो, तो ईवीएम तथा वीवीपीएटी का पूरा सेट बदल देना चाहिए।
(C) Error code-1 Replace Battery दिखाए जाने की स्थिति में
CU को स्विच ऑफ कर देना चाहिए और VVPAT प्रिंटर का पावर पैक बदल देना चाहिए। यह ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी स्थिति में CU को स्विच ऑफ किए बगैर पावर पैक को न बदला जाए। इस प्रकरण में मॉकपोल कराने की आवश्यकता नहीं होती है।
(D) वीवीपैट त्रुटि ( VVPAT Error) 2.1-2.14 प्रदर्शित हो रहा हो तो
यदि किसी प्रकरण में नियंत्रण इकाई (CU) की प्रदर्शन पट्टी पर वीवीपैट त्रुटि ( VVPAT Error) 2.1-2.14 प्रदर्शित हो रहा हो और पीठासीन अधिकारी ने मतपत्र इकाई को बटन दबाकर चालू नहीं किया हो तो नियंत्रण इकाई (CU) को स्विच बंद कर वर्तमान वीवीपैट को नवीन वीवीपैट से प्रतिस्थापित कर दिया जाए। यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि किसी भी स्थिति में नियंत्रण इकाई (CU) का स्विच बंद करे बिना वीवीपैट प्रतिस्थापित न किया जाए। इस प्रकरण / स्थिति में मॉकपोल कराने की आवश्यकता नहीं है।
(E) यदि पेपर स्लिप अलग न हुआ हो
यदि पेपर स्लिप अलग न हुआ हो और पेपर रोल से बाहर झूल रहा हो प्रिंटर बदल दें, परंतु इसे ड्रॉप बॉक्स में गिरने न दें। इसे झूलते रहने दें ताकि बैलेट स्लिप की गणना के समय इसकी गिनती न की जा सके। इस प्रकार की घटना का ब्यौरा निश्चित तौर पर पीठासीन की डायरी में निम्नांकित फॉर्मेट में दर्ज किया जाना चाहिए―
(i) घटना की तारीख व समय।
(ii) VVPAT को बदलने के बाद अपना वोट डालने वाले मतदाता का नाम तथा मतदाता सूची में उसकी भाग संख्या एवं सरल क्रमांक।
(iii) VVPAT को बदलने के बाद मतदाता ने वोट दिया अथवा बिना वोट दिए ही चला गया।
(iv) घटना के पूर्व दिए गए वोटों की संख्या।
(F) यदि मतदाता यह आरोप लगाता है कि प्रिंटर द्वारा उत्पन्न स्लिप में छपा हुआ अभ्यर्थी का नाम / चिन्ह उसके द्वारा जिसके लिए वोट दिया है से भिन्न है
निर्वाचन संचालन नियम (संशोधित) 2013 के नियम 49MA में विहित प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जानी चाहिए।
(1) शिकायतकर्ता से उसके हस्ताक्षर / अंगूठे का निशान लगा हुआ घोषणा पत्र में घोषणा प्राप्त करना चाहिए।
(2) उसी क्षण मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में शिकायतकर्ता के साथ मतदान कोष्ठ की ओर बढ़ना चाहिए।
(3) मतदाता से किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में एक परीक्षण वोट डालने और फॉर्म 17A (रजिस्टर) में उस मतदाता से संबंधित दूसरी प्रविष्टि करने के लिए कहा जाना चाहिए।
(4) ध्यान से देखना चाहिए कि प्रिंटर ने पेपर पर्ची को सही ढंग से मुद्रित किया है अथवा नहीं।
(5) यदि मतदाता की शिकायत सत्य पाई जाती है, तो पीठासीन अधिकारी रिटर्निंग ऑफिसर को तत्काल तथ्यों की रिपोर्ट करना चाहिए तथा मतदान केन्द्र में आगे मतदान रोक देना चाहिए।
(6) यदि मतदाता की शिकायत झूठी पाई जाती है, तो फॉर्म 17A में अभ्यर्थी का नाम व क्रम संख्या, जिसके लिए परीक्षण वोट दिया गया है, का उल्लेख करते हुए मतदाता से संबंधित दूसरी प्रविष्टि के खिलाफ उस प्रभाव पर टिप्पणी करें तथा इस टिप्पणी के सामने हस्ताक्षर / अंगूठे का निशान प्राप्त करें। फॉर्म 17-C के भाग 1 के 5 मदों में ऐसे परीक्षण वोट के संबंध में आवश्यक प्रविष्टियाँ करना चाहिए।
निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी की लिंक्स👇
1. निर्वाचन संबंधित शब्दसंक्षेप उनके पूर्ण नाम एवं हिन्दी में अर्थ
2. डाक मतपत्र क्या है? डाक मतपत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया
3. मतदान सामग्री जिन पर विशेष ध्यान देना चाहिए
4. मॉक पोल के चरण या सही क्रम
5. VVPAT पेपर पर्ची पर त्रुटिपूर्ण मुद्रण (प्रिंट) की दशा के में शिकायत
निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी की लिंक्स👇
1. निर्वाचन संबंधित विशेष परिस्थितियाँ एवं उनका समाधान कैसे करें?
2. विधानसभा निर्वाचन 2023 में हुए बदलाव की जानकारी
3. मतदाताओं के सवाल और हमारे यथोचित जवाब।
4. पीठासीन अधिकारी के कार्य
5. P1, P2 और P3 के मुख्य कार्य
निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी की लिंक्स👇
1. मतदाता के मतदान करने से इंकार की दो परिस्थितियाँ
2. PO3 के सूझबूझ से किये जाने वाले कार्य
3. आपके बूथ पर यदि प्रॉक्सी (प्रतिनिधि मतदाता) है तो उनके द्वारा मतदान कैसे करायें?
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments