National achievement Survey (NAS), NMMSS and Olympiad हेतु गणित के परीक्षा उपयोगी सटीक वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित)
प्रश्न 1 — घड़ी में 10 बजे की स्थिति में दोनों सुइयों के बीच बने कोण व 2 बजे की स्थिति में दोनों सुइयों के बीच बने कोण के बीच संबंध है।
(A) दोनो कोण न्यून कोण है।
(B) दोनो समकोण है।
(C) दोनो अधिक कोण है।
(D) एक न्यून कोण व एक समकोण है।
उत्तर —(A) दोनो कोण न्यून कोण है।
प्रश्न 2 — माचिस की डिब्बी में कोनो व किनारों की संख्या होती है।
(A) 8-8
(B) 12-8
(C) 6-6
(D) 8-12
उत्तर —(D) 8-12
प्रश्न 3 — समकोण का एक तिहाई कोण होता है?
(A) 60°
(B) 45°
(C) 30°
(D) 270°
उत्तर —(C) 30°
प्रश्न 4 — 50 पैसे 2 रूपये का कौन-सा भाग है?
(A) 1/2
(B) 2/3
(C) 3/4
(D) 1/4
उत्तर —(D) 1/4
प्रश्न 5 — 100 सेमी. का 1/4 भाग है।
(A) 20 सेमी
(B) 10 सेमी.
(C) 50 सेमी.
(D) 25 सेमी.
उत्तर —(D) 25 सेमी.
प्रश्न 6 — अरुण एक दिन में 8 घंटे सोता है तो वह दिन का कितना भाग सोता है।
(A) एक चौथाई
(B) दो तिहाई
(C) एक तिहाई
(D) तीन चौथाई
उत्तर —(C) एक तिहाई
प्रश्न 7 — एक किलोग्राम आलू की कीमत 20 रूपये है तो 2 1/2 किलोग्राम आलू की कीमत होगी।
(A) 30 रूपये
(B) 40 रूपये
(C) 50 रूपये
(D) 60 रूपये
उत्तर —(C) 50 रूपये
प्रश्न 8 — एक हाथ ठेले में 100 ईटे रखी हुई है, एक ईट का लगभग वजन 2 किग्रा. 500 ग्राम है। बताईए कि हाथ ठेले में रखी ईटों को कुल वजन कितना होगा?
(A) 225 कि.ग्रा.
(B) 250 कि.ग्रा.
(C) 275 कि.ग्रा.
(D) 200 कि.ग्रा.
उत्तर —(B) 250 कि.ग्रा.
प्रश्न 9 — सुनीता के पास कुछ कंचे है, उसने कंचों के पाँच-पाँच के समूह बनाये, तो पाया कि एक कंचा हर बार बच जाता है. फिर उसने छः-छः के समूह व चार-चार के समूह बनाने की भी कोशिश की परन्तु हर बार एक कंचा बच गया। तो पता लगाइये सुनीता के पास कम से कम कितने कंचे है?
(A) 51
(B) 61
(C) 81
(D) 121
उत्तर —(B) 61
प्रश्न 10 — संख्या 1, 3,6,10........ के बाद अगली संख्या कौन सी होगी?
(A) 16
(B) 17
(C) 15
(D) 20
उत्तर —(C) 15
प्रश्न 11 — निम्न पैटर्न को ध्यान से देखकर अगला पद बताइये।
20A, 25B, 30C, 35D,.....
(A) 40F
(B) 45E
(C) 40E
(D) 45F
उत्तर —(C) 40E
प्रश्न 12 — पैटर्न ABC-DEF-GHI का अगला पद होगा।
(A) JKL
(B) IJK
(C) XYZ
(D) BCD
उत्तर —(A) JKL
प्रश्न 13 — 14+34=20+........ रिक्त स्थान पर कौन सी संख्या आयेगी?
(A) 24
(B) 28
(C) 36
(D) 48
उत्तर —(B) 28
प्रश्न 14 — AZ, BY, CX का अगला पद होगा।
(A) ST
(B) TL
(C) EV
(D) DW
उत्तर —(D) DW
प्रश्न 15 — एक विषम संख्या में एक सम संख्या व एक विषम संख्या जोड़ी जाये तो प्राप्त होनी वाली संख्या होगी।
(A) एक विषम संख्या
(B) एक सम संख्या
(C) सम व विषम संख्या
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर —(B) एक सम संख्या
प्रश्न 16 — पैटर्न 111, 131, 151,........ की अगली दो संख्यायें होगी।
(A) 171-101
(B) 101-121
(C) 113-133
(D) 171-191
उत्तर —(D) 171-191
प्रश्न 17 — घन में कितनी सतह होती है।
(A) 12
(B) 8
(C) 6
(D) 16
उत्तर —(C) 6
प्रश्न 18 — लूडो का पांसा कौन-सी आकृति का उदाहरण है?
(A) घन
(B) घनाभ
(C) बेलन
(D) शंकु
उत्तर —(A) घन
प्रश्न 19 — मिठाई के डिब्बे की आकृति होती है।
(A) घनाकार
(B) घनाभाकार
(C) बेलनाकार
(D) शंक्वाकार
उत्तर —(B) घनाभाकार
प्रश्न 20 — निम्न में से कौन सी वस्तु घनाभाकार नहीं है।
(A) गणित की पुस्तक
(B) ईट
(C) मिठाई का डिब्बा
(D) पानी की बाल्टी
उत्तर —(D) पानी की बाल्टी
प्रश्न 21 — 1 सेमी. 1 मीटर का कौन सा भाग है?
(A) 1/100
(B) 10/100
(C) 1/1000
(D) 100/1000
उत्तर —(A) 1/100
प्रश्न 22 — आपके कम्पास बॉक्स में रखी हुई स्केल (पट्टी) की लम्बाई होती है।
(A) 10 सेमी.
(B) 15 सेमी.
(C) 20 सेमी.
(D) 30 सेमी.
उत्तर —(B) 15 सेमी.
प्रश्न 23 — 1 सेमी. के दसवे भाग को कहते है।
(A) 1 डेका मीटर
(B) 1 डेसीमीटर
(C) 1 मिलीमीटर
(D) 1 मीटर
उत्तर —(C) 1 मिलीमीटर
प्रश्न 24 — 3 मीटर 45 सेमी. का मान सेमी. में होगा।
(A) 0.345 सेमी.
(B) 345 सेमी.
(C) 3.45 सेमी.
(D) 34.50 सेमी.
उत्तर —(B) 345 सेमी.
प्रश्न 25 — माचिस की एक डिब्बी में 50 तीलियाँ है, मोनू 12 माचिस की डिब्बियाँ खरीदता है, तो बताइये मोनू ने कुल कितनी माचिस की तीलियां खरीदी।
(A) 1200 तीलियां
(B) 500 तीलियां
(C) 60 तीलियां
(D) 600 तीलियां
उत्तर —(D) 600 तीलियां
प्रश्न 26 — 30 सेमी. लम्बे एक पतले तार से आयत बनाया गया है। यदि आयत की चौड़ाई 4 सेमी. है, तो उसकी लम्बाई कितनी होगी?
(A) 10 सेमी.
(B) 11 सेमी.
(C) 15 सेमी.
(D) 16 सेमी.
उत्तर —(B) 11 सेमी.
प्रश्न 27 — एक वर्गाकार शतरंज बोर्ड का क्षेत्रफल 400 वर्ग सेमी. है, इस बोर्ड का परिमाप होगा।
(A) 100 सेमी.
(B) 110 सेमी.
(C) 80 सेमी.
(D) 40 सेमी.
उत्तर —(C) 80 सेमी.
प्रश्न 28 — डेविड अपने आयताकार कमरे के फर्श में वर्गाकार टाइले लगाना चाहता है, यदि टाइल्स की भुजा 40 सेमी. तथा कमरे की लम्बाई 6 मीटर व चौड़ाई 4 मीटर है, तो कमरे में कुल कितनी टाइल्स लगेगी?
(A) 1500
(B) 1600
(C) 2000
(D) 150
उत्तर —(D) 150
प्रश्न 29 — संख्या 10184 का बीजांक होगा?
(A) 4
(B) 5
(C) 8
(D) 9
उत्तर —(B) 5
प्रश्न 30 — एक केला 2.50 रूपये का है तो 1 1/2 दर्जन केले कितने रूपये के होंगे?
(A) 30 रूपये
(B) 35 रूपये
(C) 40 रूपये
(D) 45 रूपये
उत्तर —(D) 45 रूपये
हिन्दी भाषा ज्ञान और व्याकरण से संबंधित जानकारियाँ
1. भाषाओं के स्वरूप एवं इनका महत्व
2. व्याकरण और उसके अंग
3. वर्ण विचार― ध्वनियाँ एवं उच्चारण
4. ह्रस्व एवं दीर्घ स्वर
5. व्यंजन वर्ण एवं इनका उच्चारण स्थान
6. अनुनासिक एवं निरनुनासिक स्वर
7. विराम चिन्हों के 20 प्रकार
इन गणित के प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. संख्याओं के प्रकार- प्राकृत, पूर्ण, पूर्णांक, परिमेय
2. भिन्न की समझ
3. विमा या आयाम क्या है? द्विविमीय या द्विआयामी एवं त्रिविमीय या त्रिआयामी वस्तुओं की अवधारणा
4. शून्य का गुणा, शून्यान्त संख्याओं का गुणा, गुण्य, गुणक एवं गुणनफल
5. भाग संक्रिया- भाग के घटक- भाज्य भाजक भागफल और शेष
6. गणित आधारित जादुई पहेलियाँ (पैटर्न)
7. प्रतिशत से प्राप्तांक एवं प्राप्तांकों से प्रतिशत निकालने का सूत्र कैसे बना?
8. टैनग्राम क्या है? इसका आविष्कार एवं विकास
9. गणित- ऐकिक नियम क्या है?
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments