An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



FLN कक्षा 1 सप्ताह 1 दिवस 1 भाषा भारती (पाठ 2 मेरा घर)

सतत व्यापक मूल्यांकन सत्र 2024 25 हेतु जारी राज्य शिक्षा केंद्र के दिशा निर्देश क्र. / रा.शि.के. / मूल्यांकन/सी सी.ई/2024-25/2609 भोपाल दिनांक 14.6.24 के अनुसार―

वार्षिक मूल्यांकन (कक्षा 5 व 8)

1. राज्य द्वारा आयोजित वार्षिक लिखित परीक्षा कक्षा 5 व 8 में शासकीय शालाओं मान्यता प्राप्त समस्त अशासकीय शालाओं व अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसों में अध्ययनरत विद्यार्थी (SCERT/NCERT कोर्स संचालित करने वाली शालाओं के) सम्मिलित होंगे।

2. वार्षिक लिखित परीक्षा फरवरी / मार्च 2025 में संभावित है जिसकी समय सारिणी एवं निर्देश राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा पृथक से जारी किये जायेंगे।

3. वार्षिक लिखित परीक्षा में विषयवार अधिकतम अंक 60 एव प्रोजेक्ट कार्य हेतु 20 अंक निर्धारित हैं।

4. प्रत्येक विषय में विद्यार्थी द्वारा कोई 2 प्रोजेक्ट कार्य पूर्ण किये जायेंगे। प्रत्येक प्रोजेक्ट हेतु 10 अंक निर्धारित हैं जिसका मूल्यांकन शाला स्तर पर किया जाएगा एवं प्रोजेक्ट कार्य के प्राप्ताकों की प्रविष्टि परीक्षा पोर्टल पर विद्यालय प्रमुख / कक्षा शिक्षक द्वारा की जायेगी।

5. अर्द्धवार्षिक परीक्षा कक्षा 5 व 8 के विद्यार्थियों के विषयवार प्राप्तांकों की प्रविष्टि राज्य द्वारा विकसित परीक्षा पोर्टल में विद्यालय प्रमुख/कक्षा शिक्षक द्वारा की जाएगी। अधिभार की गणना सॉफ्टवेयर द्वारा की जाकर वार्षिक परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा।

6. वार्षिक परीक्षा कक्षा 5 व 8 में विभिन्न घटकों का अधिभार निम्नानुसार होगा― > अर्द्धवार्षिक परीक्षा (लिखित) ― अधिभार 20 अंक
> वार्षिक परीक्षा (लिखित) ― पूर्णांक 60 में से प्राप्तांक
> वार्षिक परीक्षा (प्रोजेक्ट कार्य) ― अधिभार 20 अंक

7. वार्षिक लिखित परीक्षा (बाहय मूल्यांकन) एव प्रोजेक्ट कार्य (आंतरिक मूल्यांकन) में पृथक-पृथक न्यूनतम 33% प्राप्त करना अनिवार्य है। कक्षा-5 व 8 में प्रत्येक विषय के बाह्य एवं आंतरिक मूल्यांकन में न्यूनतम अर्हकारी अंक प्राप्त नहीं करने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षाफल घोषणा के उपरांत अनुत्तीर्ण विषयों में अतिरिक्त शिक्षण प्रदान कर दो माह की कालावधि के भीतर पुनः परीक्षा का अवसर प्रदान किया जाएगा। पुनः परीक्षा में भी अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को उसकी अध्ययनरत कक्षा में ही रोका जाएगा।

वार्षिक परीक्षा (कक्षा-4 से 8) हेतु समेकित ग्रेड का विवरण

grading jankai A+ se E grade tak

1. सह-शैक्षिक एवं व्यक्तिगत सामाजिक गुणों के मूल्यांकन संदर्भित पत्र द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार किया जाए।

2. परीक्षा परिणाम अभिलेख पत्रक प्रत्येक बच्चे के मासिक अर्द्धवार्षिक, वार्षिक मूल्यांकन के प्राप्तांक अनुसार ग्रेड एवं सह-शैक्षिक क्षेत्र सबंधी गतिविधियों में सहभागिता के आधार पर प्राप्त ग्रेड संबंधी समस्त अभिलेख शाला स्तर पर संधारित किए जाए।

3. समग्र प्रगति पत्रक परीक्षा परिणाम अभिलेख पत्रक में दर्शाए अभिलेख अनुसार प्रत्येक बच्चे की प्रगति को समग्र प्रगति पत्रक में अंकित कर विद्यार्थी को वितरित किया जाए। समग्र प्रगति पत्रक पर प्रधानाध्यापक की पदमुद्रा एवं हस्ताक्षर अनिवार्य हैं।

4. पालक शिक्षक बैठक ― दो माह में कम से कम एक बार बच्चों की शैक्षिक प्रगति संह-शैक्षिक व व्यक्तिगत सामाजिक गुणों की स्थिति को पालकों के साथ बैठक करके साझा किया जाए एवं पालकों को छात्र पोर्टफोलियो एवं समग्र प्रगति-पत्रक का अवलोकन कराया जाए।

सतत व्यापक मूल्यांकन संबंधी उपर्युक्तानुसार कार्यवाही शाला स्तर से की जाए एवं प्रत्येक शाला तक इसकी सूचना प्रेषित किया जाना सुनिश्चित हो। इसकी मॉनीटरिंग जिले, विकासखण्ड व जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर सतत् रूप से की जाए। सतत् व्यापक मूल्यांकन सबंधी उपकरण पूर्व वर्षों के अनुसार रहेंगे।

जानकारी का स्रोत ― राज्य शिक्षा केन्द्र का आदेश क्र. / रा.शि.के. / मूल्यांकन/सी सी.ई/2024-25/2609 भोपाल दिनांक 14.6.24 (सतत व्यापक मूल्यांकन)।

इस 👇 बारे में भी जानें।
स्कूल चले हम अभियान 2024-25 की संपूर्ण जानकारी

इस 👇 बारे में भी जानें।
अनुकंपा नियुक्ति दिशा निर्देश एवं आवेदन का प्रारूप

इस 👇 बारे में भी जानें।
विशेष सर्वे अभियान नवभारत साक्षरता कार्यक्रम।

इस 👇 बारे में भी जानें।
स्कूल चलें हम अभियान 2024-25 प्रथम चरण की विस्तृत जानकारी।

इस 👇 बारे में भी जानें।
सत्र जो 2024-25 में प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के अर्धवार्षिक के वार्षिक परीक्षा का प्रारूप

इन गणित के प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. संख्याओं के प्रकार- प्राकृत, पूर्ण, पूर्णांक, परिमेय
2. भिन्न की समझ
3. विमा या आयाम क्या है? द्विविमीय या द्विआयामी एवं त्रिविमीय या त्रिआयामी वस्तुओं की अवधारणा
4. शून्य का गुणा, शून्यान्त संख्याओं का गुणा, गुण्य, गुणक एवं गुणनफल
5. भाग संक्रिया- भाग के घटक- भाज्य भाजक भागफल और शेष
6. गणित आधारित जादुई पहेलियाँ (पैटर्न)
7. प्रतिशत से प्राप्तांक एवं प्राप्तांकों से प्रतिशत निकालने का सूत्र कैसे बना?
8. टैनग्राम क्या है? इसका आविष्कार एवं विकास
9. गणित- ऐकिक नियम क्या है?

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like




"जिसने सूरज चाँद बनाया" कविता (Class 1 भाषा भारती) || शिक्षकों के लिए अध्यापन हेतु मुख्य बिन्दु एवं कार्ययोजना

"जिसने सूरज चाँद बनाया" एक प्रार्थना कविता है और इस कविता को एक प्रार्थना के रूप में ही विद्यार्थियों को याद करवाया जाना चाहिए।

Read more

पाठ 2 'मेरा घर' (कक्षा-1) चित्र के द्वारा परिवार की समझ || छोटे बच्चों के लिए अभ्यास के प्रश्न

कक्षा-1 की भाषा-भारती पाठ्यपुस्तक में पाठ 2 'मेरा घर' दिया गया है। परिवार की समझ के लिए एक चित्र दिया गया है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe