NMMSS, Olympiad and NAS हेतु हिन्दी गद्यांश के परीक्षा उपयोगी प्रश्न | वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित) परीक्षाओं की तैयारी हेतु सटीक प्रश्नोत्तरी
शिबोई सांत्रा
बात लगभग 750 वर्ष पुरानी है। 1245 ईस्वी में नरसिंह देव नामक एक राजा था। एक दिन राजा ने कल्पना की कि एक ऐसा मंदिर हो जो सागर के तट पर हो, उसके द्वार और सीढियों को सागर की लहरें धोती रहें। सूर्योदय होने पर सूर्य की पहली किरण मंदिर के गर्भगृह में स्थित देवता के चरणों का स्पर्श करे।
अनेक शिल्पी आए और चले गए लेकिन कोई भी राजा की कल्पना के अनुसार मंदिर का निर्माण नहीं कर सका। उसी समय राजा को शिवोई सांत्रा नाम के शिल्पी के विषय में सूचना मिली। शिबोई अनेक भव्य मंदिरों का निर्माण करके पूरे ओडिशा में प्रसिद्ध हो गया था। राजा ने शिबोई को सम्मान के लिए अपने दरबार में बुलवाया। मंदिर का विवरण जानकर शिबोई कुछ परेशान - सा हो गया। उसने राजा से कुछ समय के लिए प्रतीक्षा करने की प्रार्थना की। एक दिन शिबोई समुद्र के तट पर घूमने गया और थककर वहीं रेत पर सो गया।
प्रश्न 1. राजा ने सम्मान के लिए दरबार में बुलाया-
(A) नरसिंह देव को
(B) शिबोई को
(C) शिल्पी को
(D) देवता को
उत्तर― (C) शिल्पी को
प्रश्न 2. कोई भी शिल्पी राजा की कल्पना का नहीं बना पाए-
(A) महल
(B) विद्यालय
(C) मंदिर
(D) गिरिजाघर
उत्तर― (C) मंदिर
प्रश्न 3. सूर्य की पहली किरण स्पर्श करे-
(A) देवता के हाथों को
(B) देवता के चरणों को
(C) देवता के सिर को
(D) देवता के बालों को
उत्तर― (B) देवता के चरणों को
प्रश्न 4. सागर तट पर थककर कौन सो गया?
(A) राजा
(B) शिबोई
(C) नरसिंह देव
(D) शिल्पी
उत्तर― (B) शिबोई
प्रश्न 5. शिबोई शिल्पी के रूप मैं कहाँ बहुत प्रसिद्ध हुआ?
(A) प. बंगाल मैं
(B) कैनटिक में
(C) विहार में
(D) ओडिशा में
उत्तर― (D) ओडिशा में
ब्रेल लिपि
दृष्टिहीन बच्चे एक विशेष लिपि द्वारा पढ़ते-लिखते हैं। इस लिपि को ब्रेल लिपि कहते हैं। इसके आविष्कारक फ्रांस के लुई ब्रेल थे। उनका जन्म पेरिस के निकट एक कस्वे में दिनाँक 4 जनवरी 1809 को हुआ था। दो-तीन वर्ष की आयु में एक नुकीले औजार से आँख में चोट लग जाने के कारण धीरे-धीरे उनकी दृष्टि जाती रही और एक दिन वे दृष्टिहीन हो गए लेकिन लुई ने हार नहीं मानी और किसी न किसी तरह ज्ञान प्राप्त करने में लगे रहे। अपने बीस वर्ष के परिश्रम तथा लगन से उन्होंने इस लिपि का आविष्कार किया। उन्हीं के नाम पर इसे ब्रेल लिपि कहा जाता है। इस लिपि का आविष्कार कर लुई ने दृष्टिहीन व्यक्तियों पर बड़ा उपकार किया है और उनके अंधकारमय जीवन में प्रकाश की किरणें बिखेर दी हैं।
प्रश्न 1. 'हार' शब्द का पर्यायवाची होगा-
(A) विजय
(B) पराजय
(C) जय
(D) अजय
उत्तर― (B) पराजय
प्रश्न 2. ब्रेल लिपि से पढ़ते हैं-
(A) धनहीन बच्चे
(B) बलहीन बच्चे
(C) दृष्टिहीन बच्चे
(D) अस्थिहीन बच्चे
उत्तर― (C) दृष्टिहीन बच्चे
प्रश्न 3. लुई की आँख में चोट लगी थी-
(A) नुकीले तार से
(B) नुकीली सुई से
(C) नुकीली कील से
(D) नुकीले औजार से
उत्तर― (D) नुकीले औजार से
प्रश्न 4. ब्रेल का जन्म किस देश में हुआ ?
(A) लंदन
(B) पेरिस
(C) फ्रांस
(D) अमेरिका
उत्तर― (B) पेरिस
प्रश्न 5. बीस वर्षों के बाद लुई को सफलता मिली-
(A) रॉकेट बनाने में
(B) कम्प्यूटर बनाने में
(C) ब्रेल लिपि बनाने में
(D) बल्ब बनाने में
उत्तर― (C) ब्रेल लिपि बनाने में
गुलिवर
मेरा नाम गुलिवर है मैं एक नाविक था और लम्बी-लम्बी समुद्री यात्राएँ करता था । एक बार दक्षिणी सागर से पूर्वी द्वीप समूह की ओर जाते हुए हमारा जहाज एक तूफान में फँस गया और एक चट्टान से टकराकर चकनाचूर हो गया सौभाग्य से मेरे हाथ में जहाज का टूटा हुआ लकड़ी का एक फट्टा आ गया और मैं उस फट्टे पर बैठ गया। कई दिन तक यूँ ही मैं फट्टे पर बैठकर तैरता रहा। फिर मुझे एक द्वीप दिखाई दिया। मेरी खुशी का ठिकाना न रहा। मैं धीरे-धीरे तैरते हुए किनारे पर आ गया और वहीं लेट गया। बाद में पता चला कि यह लिलिपुट द्वीप है। मैं बहुत थका हुआ था, इसलिए मुझे लेटते ही नींद आ गई। जब मेरी आँखें खुली तो मैंने अपने आप को पतले-पतले धागों में बँधा पाया। तभी मुझे अपनी छाती पर कुछ हलचल महसूस हुई। मैंने सिर उठाकर देखा तो बहुत छोटे-छोटे मानव मेरे ऊपर चढ़े हुए थे। मैं जोर से चिल्ला उठा, कौन हो तुम ? मेरे चिल्लाते ही वे लोग लुढ़कते-पुढ़कते और चीखते-चिल्लाते मेरे ऊपर से कूद-कूदकर भागने लगे।
प्रश्न 1. जहाज तूफान में फँस गया था-
(A) गुलीवर का
(B) ड्रायवर का
(C) राजा का
(D) सेना का
उत्तर― (A) गुलीवर का
प्रश्न 2. जहाज किससे टकराकर चकनाचूर हुआ-
(A) सागर से
(B) चट्टान से
(C) लहरों से
(D) तूफान से
उत्तर― (B) चट्टान से
प्रश्न 3. नाविक कई दिनों तक तैरता रहा-
(A) नाव में बैठकर
(B) जहाज में बैठकर
(C) फट्टे पर बैठकर
(D) चद्दर पर बैठकर
उत्तर― (C) फट्टे पर बैठकर
प्रश्न 4. लिलिपुट में रहने वाले लोग थे-
(A) बहुत लम्बे
(B) बहुत मोटे
(C) बहुत बड़े
(D) बहुत छोटे
उत्तर― (D) बहुत छोटे
प्रश्न 5. जब गुलीवर जागा तो पाया कि वह है-
(A) किसी द्वीप पर
(B) किसी समुद्र में
(C) किसी वन में
(D) किसी पहाड़ पर
उत्तर― (A) किसी द्वीप पर
चिम्पाजी
चिम्पाजी मनुष्यों के निकटतम जीविट रिश्तेदारों में से एक है। यह एक स्तनपोषी जीव है। जो अफ्रीका के घने जंगलों में पाया जाता है। इसकी आकृति मनुष्य से मिलती है। इसकी चार टाँगे होती हैं। यह अपनी पिछली दो टाँगों का प्रयोग चलने में तथा अगली दो टाँगों का प्रयोग भुजाओं के रूप में करता है। इसकी भुजाएँ बहुत शक्तिशाली होती हैं। इनकी सहायता से यह पेड़ों पर झूल सकता है। इसके दाँत मनुष्य के दाँत से थेड़े बड़े होते हैं। यह अपनी आँखों से चारों तरफ देख सकता है। इसके कान लम्बे तथा रंग काला होता है। इसके चेहरे के चारों ओर का भाग सफेद होता है। इसकी पूछ नहीं होती है। खड़े होने पर इसकी लम्बाई पाँच या साढ़े पाँच फुट होती है तथा औसत आयु लगभग 35 से 40 वर्ष होती है।
प्रश्न 1. चिम्पांजी की भुजाएँ होती हैं-
(A) कमजोर
(B) पतली
(C) मोटी
(D) मजबूत
उत्तर― (D) मजबूत
प्रश्न 2. किसकी पूँछ नहीं होती ?
(A) हाथी की
(B) गाय की
(C) चिम्पाजी की
(D) भेड़िया की
उत्तर― (C) चिम्पाजी की
प्रश्न 3. चिम्पाजी पेड़ों पर झूल सकता है-
(A) कंधों के सहारे
(B) दाँतों के सहारे
(C) पैरों के सहारे
(D) बाहों के सहारे
उत्तर― (D) बाहों के सहारे
प्रश्न 4. 'जीवित' शब्द का विलोम होगा-
(A) सुप्त
(B) मृत
(C) रोगी
(D) मरण
उत्तर― (B) मृत
प्रश्न 5. चिम्पाजी किसका करीबी रिश्तेदार है-
(A) पालतू जानवरों का
(B) जंगली जानवरों का
(C) पक्षियों का
(D) मनुष्यों का
उत्तर― (D) मनुष्यों का
कोणार्क
कोणार्क का सूर्य मंदिर अपने आप में कला और कौशल का एक अदभुत नमूना है। जिस समय यह बना था, तब समुद्र की तेज लहरें इस मंदिर के द्वार और सीढियों की धुलाई करती थीं। अब समुद्र इस मंदिर से दो किलोमीटर दूर खिसक गया है। कोणार्क मंदिर सूर्य भगवान् के रथ के आकार का मंदिर है। बारह महीनों के प्रतीक 12 जोड़ी अलंकृत महाचक्र इस मंदिर रूपी रथ में बने हुए हैं। प्रत्येक महाचक्र (पहिए) की ऊँचाई लगभग 3 मीटर है। सूर्य के सात अश्वों के परिचायक रूप में यहाँ भी सात विशाल घोड़ों की मूर्तियाँ हैं। वास्तव में सूर्य के सात घोड़े उसकी किरणों के सात रंगों के प्रतीक हैं। सूर्य के ये सात घोड़े सात दिनों का स्मरण कराते हैं। पहियों में बनी आठ तीलियाँ दिन के आठ पहरों की प्रतीक हैं।
प्रश्न 1. सूर्य के रथ के सात घोड़े उसकी किरणों के-
(A) सात कलाओं के प्रतीक हैं।
(B) बारह महीनों के प्रतीक है
(C) सात दिनों के प्रतीक है
(D) सात रंगों के प्रतीक है
उत्तर― (D) सात रंगों के प्रतीक है
प्रश्न 2. अनुच्छेद में किसके बारे में बताया गया ?
(A) बारह महीनों के बारे में
(B) सात रंगों के बारे में
(C) कोणार्क के राजा के बारे में
(D) सात घोड़ों के बारे में
उत्तर― (D) सात घोड़ों के बारे में
प्रश्न 3. रत्नाकर किसका पर्यायवाची है?
(A) नदी का
(B) समुद्र का
(C) चन्द्रमा का
(D) पहाड़ का
उत्तर― (B) समुद्र का
प्रश्न 4. समुद्र की तेज लहरें किस मंद्र की सीढ़ी धोती हैं?
(A) सोमनाथ मंदिर की
(B) सूर्य मंदिर की
(C) शिव मंदिर की
(D) राम मंदिर की
उत्तर― (B) सूर्य मंदिर की
प्रश्न 5. एक दिन में कितने पहर होते हैं?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) आठ
(D) चार
उत्तर― (C) आठ
दीपावली
दिए गए वाक्यों को सार्थक वाक्य बनाते हुए सही कीजिए-
1. जलाते पर दीप है दीपावली ।
2. का रंगों त्यौहार है होली ।
3. है पर्व दशहरा पावन हमारा।
4. राजा का बसन्त ऋतुओं है।
5. आती बाद ईद रमजान है के ।
प्रश्न 1. जलाते पर दीप है दीपावली से सार्थक वाक्य होगा-
(A) पर दीपावली है जलाते दीपा।
(B) दीप पर जलाते हैं दीपावली
(C) दीपावली पर है जलाते दीप ।
(D) दीपावली पर दीप जलाते हैं।
उत्तर― (D) दीपावली पर दीप जलाते हैं।
प्रश्न 2. का रंगों त्यौहार है होली का सही वाक्य होगा-
(A) रंगों का है त्यौहार होली ।
(B) रंगों का होली है त्यौहार ।
(C) होली रंगों का त्यौहार है।
(D) होली त्यौहार है रंगों का।
उत्तर― (C) होली रंगों का त्यौहार है।
प्रश्न 3. 'है पर्व दशहरा पावन हमारा' का सही वाक्य होगा-
(A) पावन पर्व है हमारा दशहरा ।
(B) पावन दशहरा है पर्व हमारा ।
(C) दशहरा हमारा है पावन पर्व।
(D) दशहरा हमारा पावन पर्व है।
उत्तर― (D) दशहरा हमारा पावन पर्व है।
प्रश्न 4. 'राजा का बसन्त ऋतुओं है का' सार्थक वाक्य है-
(A) राजा है ऋतुओं का बसन्त ।
(B) बसन्त ऋतुओं का राजा है।
(C) बसन्त है ऋतुओं का राजा का।
(D) राजा है ऋतुओं बसन्त का द्य
उत्तर― (B) बसन्त ऋतुओं का राजा है।
प्रश्न 5. 'आती बाद ईद रमजान है के' का सही वाक्य होगा-
(A) रमजान के बाद ईद आती है।
(B) ईद के बाद रमजान है आते ।
(C) रमजान आती है ईद के बाद
(D) ईद है आती रमजान बाद के ।
उत्तर― (A) रमजान के बाद ईद आती है।
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments