An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



सत्र 2021 -22 में अप्रैल से जुलाई प्रशिक्षण के प्रमुख बिंदु (Key points of training)

राज्य शिक्षा केंद्र के 1 अप्रैल 2021 के आदेशानुसार सी एम राइज डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत- बुनियादी साक्षरता (Fundamental Literacy) पर आधारित ऑनलाइन प्रशिक्षण के आदेश प्रदान किए गए हैं।
Online training orders based on Fundamental Literacy have been provided under the CM Rise Digital Teacher Training Program as per the order of 1 April 2021 of the State Education Center.

ये प्रशिक्षण अप्रैल से जुलाई माह के बीच संपन्न होंगे। इन प्रशिक्षणों से संबंधित प्रमुख बिंदु नीचे दिए गए हैं।
These trainings will be conducted between April and July. The major points related to these trainings are given below.

(1) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार बच्चों की बुनियादी दक्षताएँ पढ़ना, लिखना एवं संख्यात्मक कौशल प्रमुख घटक है। जिन्हें वर्ष 2025 तक साझा प्रयासों से प्राप्त करना है। इस लक्ष्य की पूर्ति बुनियादी साक्षरता के ऑनलाइन प्रशिक्षणों से हो सकेगी।
According to the National Education Policy 2020 , basic skills of children reading, writing and numeracy skills are the major components. Which is to be achieved by the year 2025 through common efforts. This goal will be met through online literacy training.

(2) बच्चों के बुनियादी कौशल को प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण प्रोग्राम- राज्य शिक्षा केंद्र के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में एफ. एल. एन. Cell के मार्गदर्शन में सहयोगी अशासकीय संस्थाओं के सहयोग से अप्रैल से जुलाई 2021 के दौरान बुनियादी साक्षरता पर आधारित कोर्स की एक डिजिटल श्रृंखला तैयार की गई है।
Training program for acquiring basic skills of children - under the guidance of experts of State Education Center F. L. N. A digital series of courses based on basic literacy has been prepared during April to July 2021. In collaboration with the associate non-governmental organizations under the guidance of Cell .

(3) इन ऑनलाइन कोर्स श्रृंखला के माध्यम से शिक्षक बच्चों में मौखिक भाषा कौशल निर्माण एवं साक्षरता कौशल को बेहतर रूप से सिखाने के लिए मातृभाषा को और बच्चों की घरेलू भाषा की भूमिका, साक्षरता अनुकूल शिक्षण स्थान बनाने के लिए प्रिंट समृद्ध वातावरण की भूमिका एवं बच्चों के पढ़ने के प्रवाह और समझ को विकसित करने की विभिन्न रणनीतियों को जान पाएंगे।
Through these online course series, teachers can use the mother tongue and children's home language to better teach oral language skills building and literacy skills in children, the role of print-rich environment to create literacy-friendly learning spaces and children's reading. To know the various strategies to develop fluency and understanding.

(4) यह कोर्स मध्य प्रदेश राज्य के कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षक साथियों एवं अकादमिक अधिकारियों के लिए तैयार किया गया है, जिसे की समय सीमा में पूर्ण कर अपनी समझ को बेहतर बनाना होगा ताकि बच्चों के अधिगम स्तर में सुधार लाया जा सके।
This course is designed for the teachers and academic officers of the state of Madhya Pradesh, who teach from class 1 to 5, who will have to complete the deadline and improve their understanding so that the learning level of the children can be improved.

(5) प्रशिक्षण हो की लिंक व्हाट्सएप, डीजिलेप समूह के माध्यम से शिक्षकों को प्राप्त होगी। शिक्षक दीक्षा एप पर भी सीधे जाकर इन प्रशिक्षण को प्राप्त कर सकते हैं। सीएम राइज ऑनलाइन प्रशिक्षण का पहला कोर्स 5 अप्रैल को प्राप्त होगा।
Teachers will receive training through the link Whatsapp, DeGilap group. Teachers can also get these training by going directly to the initiation app. The first course of CM Rise online training will be received on April 5.

(6) दीक्षा एप पर पूर्व से जिन शिक्षक साथियों ने अपनी यूनिक आईडी के माध्यम से लॉगिन किया है तो उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है। किंतु दीक्षा एक पर यदि लॉगआउट हो गए हैं या किसी कारणवश दीक्षा एप डिलीट हो चुका है तब दीक्षा ऐप को पुनः डाउनलोड करके लॉगिन कर इन प्रशिक्षणों को पूरा करना होगा।
Teachers who have already logged in through their unique id on the initiation app do not need to register again. But if the deeksha app has been logged out on deeksha one or the deeksha app has been deleted due to any reason then the deeksha app has to be downloaded and logged in to complete these trainings.

(7) केवल प्रशिक्षण को पूर्ण करना ही लक्ष्य नहीं होना चाहिए, अपितु इन परीक्षणों के माध्यम से हम बेहतर अवधारणाओं को ग्रहण करें और उसका प्रयोग प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों में बुनियादी दक्षताओं को स्थापित करने में करें।
The goal should not only be to complete the training, but through these tests, we will acquire better concepts and use it to establish basic competencies in primary level students.

(8) प्रत्येक कोर्स के बाद पोस्ट वर्क होगा। शिक्षकों द्वारा कोर्स पूर्णता के साथ पोस्ट वर्क को भी गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा करना आवश्यक और अनिवार्य होगा।
Each course will be followed by post work . It will be necessary and mandatory for teachers to complete the post work in a quality manner along with course completion.

(9) इन ऑनलाइन प्रशिक्षणों को अकादमिक अधिकारियों को भी प्राप्त करना आवश्यक है ताकि शिक्षकों के साथ संवाद के समय वे अपना अनुभव साझा कर सकें।
These online trainings are also required to be received by the academic authorities so that they can share their experience while interacting with the teachers.

(10) पूर्व प्रशिक्षणों की भाँति इन प्रशिक्षणों में भी प्रत्येक माड्यूल को पूर्ण करने के पश्चात शिक्षकों को पूर्णता प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त होगा। जिन्होंने अपनी यूनिक आईडी के माध्यम से लॉगिन करने के पश्चात और प्रशिक्षण को पूर्ण किये हैं उन्हीं शिक्षकों को प्राप्त हो सकेंगे।
Like the previous trainings, after completing each module in these trainings, the teachers will get the completion certificate online. Only those teachers who have completed the training after login through their unique ID will be able to get it.

(11) इन प्रशिक्षणों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उल्लेखित बुनियादी साक्षरता शिक्षा की महत्ता को देखते हुए अन्य शिक्षक एवं अकादमिक अधिकारी भी पूरा कर सकते हैं ताकि बुनियादी साक्षरता के मूलभूत सिद्धांतों पर अपनी समझ को निखार सकें।
In view of the importance of Basic Literacy Education mentioned in the National Education Policy, these trainings can also be completed by other teachers and academic officers to enhance their understanding on the basic principles of basic literacy.

(12) प्रमुख 6 प्रशिक्षणों में (In the top 6 trainings) –

(i) "सीखने के सिद्धांतों की संक्षिप्त जानकारी" यह कोर्स 5 अप्रैल 2021 को जारी होगा।
"A brief overview of learning principles" This course will be released on 5 April 2021.

(ii) "साक्षरता के सिद्धांत" – यह कोर्स 23 अप्रैल 2021 को जारी होगा।
"Principles of Literacy" - This course will be released on 23 April 2021.

(iii) "मौखिक भाषा विकास-I" – यह कोर्स 13 मई 2021 को जारी होगा।
"Oral Language Development-I" - This course will be released on 13 May 2021.

(iv) "मौखिक भाषा विकास -II" – यह कोर्स 2 जून 2021 को जारी होगा।
"Oral Language Development -II" - This course will be released on 2 June 2021.

(v) "पढ़ने के कौशल का विकास" – यह कोर्स 18 जून 2021 को जारी होगा।
"Development of reading skills" - This course will be released on 18 June 2021.

(vi) "पढ़कर समझना व संबंधित रणनीतियाँ" – यह कोर्स 2 जुलाई 2021 को जारी होगा।
"Reading and Understanding Strategies" - This course will be released on 2 July 2021.

RF competition
INFOSRF.COM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)

Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



Download the above referenced information
(उपरोक्त सन्दर्भित जानकारी को डाउनलोड करें।)
Click here to downlod

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

विद्यार्थियों के प्राप्तांकों (1 से 60 तक) के अधिभार की सूची | अधिभार निकालने का सूत्र | formula to calculate surcharge

इस लेख में विद्यार्थियों के प्राप्तांकों (1 से 60 तक) के अधिभार की सूची दी गई है इसी के साथ अधिभार निकालने के सूत्र की जानकारी दी गई है।

Read more

स्कूलों व शासकीय कार्यालयों में इन 9 नेताओं की तस्वीरें लगाने के पूर्व आदेश || Orders to put up pictures of leaders in schools.

इस लेख में स्कूलों व शासकीय कार्यालयों में इन 9 नेताओं की तस्वीरें लगाने के पूर्व आदेशों की जानकारी दी गई है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe